19 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️संत प्रेमानंद महाराज ने फिर शुरु की पदयात्रा, हजारों भक्त रहे मौजूद, रंगोली बनाकर किया गया स्वागत।

➡️वृंदावन में ब्रजवासियों के आग्रह और ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा माफी मांगने के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रि कालीन पदयात्रा शुरु कर दी है। संत प्रेमानंद महाराज उसी रास्ते से पदयात्रा करते हुए निकले जिससे वह 6 फरवरी से पहले निकलते थे। संत प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा शुरु की तो भक्तों के चेहरे पर खुशी छा गई और उन्होंने रंगोली बनाकर स्वागत किया।

➡️4 फरवरी को ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी का विरोध किया तो कुछ लोगों ने कहा कि यह उनकी पदयात्रा का विरोध है। मामला बढ़ा तो संत प्रेमानंद महाराज ने 6 फरवरी से अपनी पदयात्रा स्थगित कर दी। जिसके बाद वह श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रात 2 बजे की बजाय सुबह 4 बजे पदयात्रा की जगह गाड़ी से केली कुंज आश्रम जाने लगे। इसके लिए उन्होंने अपना रास्ता भी बदल दिया था।

📰✍️बोर्ड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी सहन, सभी अधिकारी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें, डीएम।

➡️ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा जनपद में नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सभी केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल प्रभारी की बैठक हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च तक सम्पन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी ‌। उन्होंने बताया जनपद में 110 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी जनपद स्तर पर कंट्रोल रुम के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

➡️जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा कराए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। यह परीक्षा केवल छात्र/छात्राओं की नहीं बल्कि हम सभी की भी है कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्रा, एसपी सिटी शंकर प्रसाद उपस्थित रहे।

📰✍️शिवरात्रि से पहले डीएम ने अधिकारियों के साथ रामघाट में की तैयारियों की समीक्षा, समय से पहले व्यवस्था पूरी करने के दिए निर्देश।

➡️ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा रामघाट में गंगा घाट पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभागवार की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। रुट प्लान के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि वाहनों के लिए चिह्नित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराया जाए। पार्किंग स्थल पर प्रकाश आदि व्यवस्था समय से कर ली जाए। आने जाने वाले मार्गो पर संकेतक भी लगाए जाए। कावंड़ियों से अतिरिक्त कोई अन्य वाहन नहीं आए इसके लिए रूट डायवर्जन कराया जाए। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। गंगा घाट पर श्रद्धालु गहरे जल में नहीं जाने पाए ।

➡️गोताखोर, नाव, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र आदि व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। महिला श्रद्धालुओं के लिए घाट चेंजिंग हेतु पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रुम बनाये जाए। गंगा घाट एवं मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था करायी जाए। विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए जेनरेटर भी उपलब्ध रखे। मेले के दौरान साफ सफाई हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकर की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्रा, सीएमओ, उप जिलाधिकारी,  सीओ डिबाई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️प्रेम विवाह के बाद नवयुगल को जान का खतरा, वीडियो वायरल कर परिवार पर लगाए आरोप।

➡️खुर्जा क्षेत्र में एक नवविवाहित युगल ने प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंग का खतरा जताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। युवती ने वीडियो में आरोप लगाया है उसके परिवार वाले लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इन दोनों का कहना है खुर्जा नगर पुलिस से मदद मांगने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवती ने वीडियो में स्पष्ट कहा है कि भविष्य में अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उसका परिवार और पुलिस जिम्मेदार होंगे। यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है।

➡️मामले में सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नवविवाहित जोड़े की तरफ से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह मामला ऑनर किलिंग के खतरे का एक और उदाहरण है जो समाज में अभी भी मौजूद इस गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है।

📰✍️अनूपशहर में स्कूल जाते समय नाबालिग छात्रा से रेप का प्रयास; परचून दुकान संचालक पर छात्रा जबरन दुकान में खींचकर रेप का प्रयास करने का आरोप।

➡️ परिवार का दावा, स्कूल प्रबंधन के लोगों ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।‌ पिता की मौत के बाद आर्मी से रिटायर्ड चाचा कर रहा था। 12 वर्षीय भतीजी की परवरिश। मामला दो अलग अलग समुदायों से जुड़ा होने से एक्शन में आई पुलिस।

📰✍️छतारी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन; एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल 42 दो पहिया, 5 चार पहिया वाहनों की ₹4.60 लाख में हुई नीलामी ।

📰✍️थाना अनूपशहर क्षेत्र के गाँव लक्ष्मपुर के आम के बाग में पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटका मिला शव

➡️ मृतक की रामपुर निवासी रामगोपाल के रूप में हुई पहचान, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का माना जा रहा है मामला। मृतक रामगोपाल अपनी ससुराल में रहकर लगभग 5 साल से कर रहा था मजदूरी का काम। मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम।

📰✍️खुर्जा में अवैध कॉलोनी पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप।

➡️टीम ने जंक्शन रोड पर टेना गोसपुर में राजू की और फरीद की 14 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माणों को किया ध्वस्त, बिन तारों के लगाए गए खंभे भी उखाड़े।

📰✍️ किशोरी का अपहरण कर रेप के आरोपी दीपक शर्मा पुत्र ऋषिपाल शर्मा निवासी ग्राम कमौना थाना छतारी को 10 वर्ष के कठोर कारावास व ₹ 35,000 के अर्थदण्ड की सजा।

➡️छतारी थाने में 2017 में इस मामले में हुई थी FIR दर्ज। स्पेशल पोक्सो एक्ट कोर्ट बुलन्दशहर के न्यायधीश तरुण कुमार सिंह ने सुनाई सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️क्या शिवरात्रि के बाद भी लगा रहेगा महाकुंभ का मेला? प्रयागराज के डीएम ने कर दिया क्लियर… बताई आखिरी डेट।

➡️ महाकुंभ मेले की समय सीमा बढ़ाए जाने की अफवाह का प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांडड़ ने खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है और महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। निर्धारित तिथि के अनुसार 26 फरवरी को ही होगा समापन।

📰✍️उन्नाव में तेज रफ्तार बुलेरो ने महिला दरोगा समेत चार को टक्कर मारकर किया घायल।

➡️ सदर कोतवाली में हरदोई पुल के पास तेज रफ्तार बुलेरो ने महिला दरोगा मालती देवी सहित चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे सभी घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। लोगों के मुताबिक बुलेरो चालक तेजऔर लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी घायलों की हालत नाजुक बनी  है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।कोतवाली प्रभारी ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी वाहन और चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

📰✍️उन्नाव जेल में महाकुंभ का पवित्र संगम का जल पहुंचा, जेल में बंदियों को कराया गया पवित्र स्नान।

➡️ जिला कारागार में अनूठी पहल हुई जहां पर बंदियों को महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान कराया गया। यह आयोजन कारागार मंत्री और महानिदेशक कारागार की अनुमति से संपन्न हुआ। जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्र ने प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लाकर कारागार के पानी के टैंक में मिलाया। इस वर्ष 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ को विशेष महत्व दिया जाता है। मान्यता है कि त्रिवेणी संगम का एक बूंद जल भी किसी जलस्रोत में मिलने से वह पवित्र हो जाता है।

➡️स्नान के दौरान जेल में आध्यात्मिक माहौल बन गया जहां बंदियों ने गंगा मैया, हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। उन्होने इसे अपने जीवन का यादगार क्षण बताया और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कारागार महानिदेशक पी. वी. रमाशास्त्री के मार्गदर्शन में यह आयोजित किया गया। यह पहल जेल सुधार और बंदियों के मानसिक व आध्यात्मिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं ।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर लगा प्रतिबंध, हेमंत सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन।

➡️ झारखंड सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

📰✍️कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, शोपियां में प्रेशर कुकर में IED बरामद; सुरक्षाबल सतर्क।

➡️ दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां में सुरक्षाबल ने एक प्रेशर कुकर आईईडी बरामद की है। वहीं, जिला पुलवामा के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी मिली है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: