19 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर में घने कोहरे की दस्तक, कोहरे और धुंध की चादर से ढका बुलंदशहर।

➡️कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, तापमान भी गिरा। ठिठुरन, कोहरा और कम विजिबलिटी से आमजन की बढ़ी परेशानी। सड़कों पर बिछी धुंध की चादर, सड़कों पर 50 मीटर से कम हुई विजिबलिटी।

📰✍️बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के ठंडी पियाऊ के पास NH-91 पर घने कोहरे में टकराये एक दर्जन वाहन।

➡️हाईवे पर रोडवेज बस, कार, ट्रक आपस में टकराये। घना कोहरा बताया जा रहा है हादसे की मुख्य वजह। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री बताए जा रहे हैं घायल। हाईवे पर गैस सिलेंडर लदा ट्रक भी टकराया। मौके पर पुलिस बल राहत बचाव कार्य में जुटा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

📰✍️ अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने पर हंगामा; वकीलों की भीड़ ने पुलिस कस्टडी से वकील को छुड़ाया

➡️ पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ता थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने का आरोप, हथकड़ी लगाकर वकील को कोर्ट में पेश करने का आरोप। वकीलों ने सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट के बाहर किया हंगामा। देर शाम तक वकीलों ने एसपी सिटी के ऑफिस के बाहर भी किया हंगामा। अधिवक्ताओं की पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग।

📰✍️भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रिंग रोड की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

➡️ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रतीक्षा पांडे को सौंपा जिसमें बताया कि बुलंदशहर नगर को जाम से निजात दिलाने हेतु रिंग रोड की आवश्यकता है। रिंग रोड बनने से शहर में जाम की स्थिति में सुधार आएगा। ज्ञापन देने वालों में युगल गोस्वामी, रमन शर्मा, मुकेश लोर, माजिद गाजी, रईस अब्बासी, आकाश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सतवीर सिंह, राजकुमार सैनी, प्रवेश शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, डा.जिशान, अरुण गिरी मौजूद रहे।

📰✍️पंजाब नेशनल बैंक की मंडल इकाई की कार्यकारिणी की बैठक होटल ब्लू मून में हुई; आनंद कुमार द्विवेदी को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष।

➡️ बैठक की अध्यक्षता ब्रजेश सिंह (चेयरमैन) ने की। मुख्य अतिथि तरुण लोधी सहायक महामन्त्री उत्तर प्रदेश रहे। साथ ही पीएनबीएसए महिला कन्वीनर मिस स्वाति विशिष्ट अतिथि रहीं। सभा में हरेंद्र सिंह छेत्री सचिव, पिंकी रानी कोषाध्यक्ष, अतुल कुमार यादव संगठन सचिव, अश्विनी कुमार चौधरी उपाध्यक्ष मिस दीपा महिला कन्वीनर एवं आनंद कुमार द्विवेदी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। हरेंद्र सिंह छेत्री ने आनंद कुमार द्विवेदी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया और सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को स्वीकार किया । आनंद कुमार द्विवेदी नए अध्यक्ष चुन लिए गए । बैठक में बैंक अधिकारियों की दिक्कतों और आगामी 26 और 27 दिसंबर की स्ट्राइक को सफल बनाने का संकल्प लिया। जिसका आहवान बैंक अधिकारियों के हितों को ध्यान रखते हुए किया है साथ मंडल इकाई को और मजबूत करने रणनीति बनाई।

📰✍️पहासू ब्लाक के गांव अज़ीज़बाद में आवारा गौवंशो ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर किया हमला।

➡️ छुट्टा गौवंश बने आम आदमी की जान के दुश्मन, हमले से दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल। शिकायत के बाद भी सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गौवंश।

📰✍️भारत को सेना एक बार फिर से बंग्लादेश भेजनी चाहिए जिससे हिंदुओं पर अत्याचार रुके- तोगड़िया।

➡️गुलावठी में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री नीरज सैनी के नेतृत्व मे स्वागत किया गया। मीडिया से वार्ता में डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुओं की जनसंख्या गंभीर स्थिति में है। उन्होंने कहा बांग्लादेश अगर हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने में कामयाब नहीं हो पाए तो भारत की सेना को एक बार फिर से बांग्लादेश भेजने की तैयारी करनी चाहिए। दुनिया में कहीं भी हिन्दू का अपमान होता है तो भारत सरकार की जिम्मेदारी है। उनके मानवाधिकार की चिंता करें।

➡️उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और तोगड़िया अब एक हैं हममें कोई मतभेद नहीं है और जो इस मुगालते में हैं कि कोई मतभेद है वो होश में आ जाएं। प्रयागराज में एक बार फिर कुंभ आ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा रैन बसेरा बनाए जाएंगे और उसमें रुकने वाले हर श्रद्धालु को सभी सुविधाएं मिलेंगी। 15 जगहों पर भंडारा कर करोड़ों लोगों को खाना, एक लाख कंबलों का वितरण करेंगे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में अलमारी कारखाने की टेम्प्रेरी लिफ्ट गिरने से मालिक समेत तीन लोग घायल।

➡️ लिसाड़ी गेट में शालीमार गार्डन में अलमारी बनाने के कारखाने में लगी टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से कारखाना मालिक और दो कारीगर घायल हो गए। लिफ्ट गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक कारीगर की हालत गंभीर है। शालीमार गार्डन में मोहम्मद शाकिर की दो मंजिल की बिल्डिंग में सेफ अलमारी बनाने का कारखाना है। शाकिर ने कारखाने में ऊपरी मंजिल से सामान उतारने और चढ़ाने के लिए टेंपरेरी लिफ्ट लगाई हुई है। बताते हैं कि मालिक शाकिर कारीगरों के साथ ऊपरी मंजिल से लिफ्ट के जरिए समान उतार रहा था। तभी लिफ्ट का बेरिंग टूट गया। धड़ाम से लिफ्ट गिर गई।

📰✍️संभल में दूध लेकर आ रहे वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।

➡️दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने दूध लेकर घर लौट रहे सत्यपाल सिंह राणा को रोका जैसे ही उनकी स्कूटी रुकी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल अवस्था में अधिवक्ता की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मौत हो गई। घटना संभल की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव कनेटा की है। वकील का घर कलेक्ट्रेट दफ्तर से 200 मीटर दूरी पर है। वकील सुबह दूध लेने निकले थे और रास्ते में उन पर हमला किया गया। मामला शादी में हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

📰✍️अलीगढ़ में 49 साल पुराना शिव मंदिर मिला, लोगों ने मंदिर खुलवाया और कराई साफ-सफाई।

➡️ सराय रहमान में एक 49 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर सालों से बंद पड़ा था और इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। सराय रहमान में जब मंदिर होने की सूचना हिंदू संगठनों को मिली तो हिंदूवादी संगठनों के समर्थक मौके पर पहुंच गए और मंदिर खोलने की मांग शुरु कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। और मंदिर के दरवाजे खुलवाए। इसके बाद लोगों ने मौके पर मंदिर की साफ सफाई की और यहां पर पूजा अर्चना शुरु कर दी। बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मंदिर की साफ सफाई करके उसे खुलवा दिया गया है। आमजनों से अपील की गई है कि वह शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कठुआ में घर में आग लगने पर दम घुटने से छह लोगों की मौत।

➡️जम्मू-कश्मीर के कठुआ के शिव नगर में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृत डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना के घर में देर रात आग लग गई। दम घुटने से घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई। इनमें बच्चे शामिल हैं। जबकि चार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं।

📰✍️मिनी स्कर्ट और कटी फटी जींस पहनकर बांके बिहारी नहीं आएं, श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन की अपील।

➡️ बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया है। इसके लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश वाले रास्तों पर बैनर लगाए गए हैं। इसमें लिखा है सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। छोटे कपड़े, हॉफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर नहीं आएं। मंदिर में साड़ी, सूट, पैंट-शर्ट जैसे मर्यादित कपड़े पहनकर ही आएं। यह धर्म स्थल है, पर्यटक स्थल नहीं, बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की नजर गेट नंबर-3 की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे एक बैनर पर गई। मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए इस बैनर पर विनम्र अपील लिखी थी। लिखा था कि यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं। मंदिर प्रबंधन ने चमड़े की बेल्ट भी नहीं पहनकर आने की अपील की है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: