चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सिकंदराबाद में सुनी फरियाद, 57 में मात्र 3 का निस्तारण।

➡️ जनपद की तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, हालांकि मौके पर शिकायतों का नाममात्र ही निस्तारण हो सका। जिलाधिकारी के समक्ष सिकंदराबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 57 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें मौके पर 3 शिकायत का निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संतोष कुमार, सीओ उपस्थित रहे।



📰✍️ नाबालिक किशोरी का अपहरण कर हत्या के आरोपी नरेश से पुलिस की मुठभेड़; थाना अनूपशहर कोतवाली और स्वाट टीम ने आरोपी नरेश को किया गिरफ्तार।
➡️ मुठभेड़ के दौरान आरोपी की टांग में लगी पुलिस की गोली, घायल आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती। आरोपी ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर कर दी थी हत्या, खेत से बाइक पर बैठा कर ले गया था आरोपी, आम के बाग में मिला था किशोरी का शव।

📰✍️अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार आरोपियों को सिकंदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक बरामद।

➡️ सीओ पूर्णिमा सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश, संदीप, प्रीतम और धर्मवीर शामिल हैं। दिनेश पर 17, संदीप पर 18, प्रीतम पर 4 और धर्मवीर पर 3 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी डिमांड के अनुसार बाइक चोरी करते थे और चोरी की बाइक को 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के संजय ज्वेलर्स से दो नाबालिक लड़कों ने फोन पर मांगी 20 लाख रुपए की रंगदारी, मैसेज के माध्यम से दी धमकी।
➡️ धमकी और फोन आने पर संजय ज्वेलर्स ने अहमदगढ़ थाना पुलिस से की शिकायत। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले नाबालिग दो बच्चों को किया गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में बताया गया दोनों नाबालिग बच्चे संजय ज्वेलर्स के हैं रिश्तेदार।

📰✍️ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उठाकर थाने में बैठाया; सीज फायर को लेकर सवाल उठाना और सड़को पर उतरना आप के प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा को पड़ा भारी, 5 आप कार्यकर्ताओं सहित पुलिस ने पकड़ा। सीओ ऋजुल कुमार ने बताया कि बिना अनुमति के सड़को पर उतर यातायात बंधित कर रहे थे आप कार्यकर्ता।

📰✍️ कलश होटल में आयोजित हुआ भारत विकास परिषद समर्पण का अधिष्ठापन समारोह, जलज बंसल बने अध्यक्ष।

➡️ प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जलज बंसल, सचिव आशुतोष गर्ग, वित्सचिव अंशुल अग्रवाल एवं महिला सहभागिता अंशु जिंदल को शपथ दिलाकर नए सत्र का कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल, प्रांतीय वितसचिव प्रवेश गुप्ता एवं उपाध्यक्ष महिला सहभागिता तरुणा शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही 7 नवीन सदस्यों को शपथ दिलाकर समर्पण परिवार का हिस्सा बनाया गया। रजनीश सिंघल द्वारा मंच संचालन किया गया। तीन नए विकास मित्र विजय कुमार अग्रवाल, सुशील जिंदल एवं अभिनव अग्रवाल बनाए गए। संयोजक विजय कुमार अग्रवाल तथा सुशील जिंदल के साथ रजनीश, दीपक, लोकेश, जय, गौरव, अमन, नवीन, योगेश, अर्पित, जय प्रकाश, गौरव शर्मा, सुमित, शोभित, तुषार, कपिल, अमित, आकाश, मनीष एवं नरेश आदि मौजूद रहे।

📰✍️हवाई हमलों से बचाव का छात्र छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण।

➡️ मसीही कन्या विद्यालय में छात्राओं, प्रधानाचार्य, शिक्षकों की उपस्थिति में हवाई हमले से बचाव का प्रशिक्षण अनुराधा सिंह, उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, नरौरा द्वारा दिया गया। इसी प्रकार सरस्वती शिशु मन्दिर नरौरा में छात्र छात्राओं, प्रधानाचार्य, उपस्थित शिक्षकों को एवं राजकीय कन्या विद्यालय नरौरा में भी हवाई हमले से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।

📰✍️अधिवक्ता हरेन्द्र भाटी पर जानलेवा हमला, गला घोंटकर हत्या का प्रयास, सहयोगी अधिवक्ताओं ने बचाया।
➡️ कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही किया हमला, आरोपी पक्ष से अधिवक्ता का चल रहा है कोर्ट में मुकदमा, एसएसपी ने कैलाशपुरी निवासी अधिवक्ता हरेन्द्र भाटी की शिकायत पर ककोड थाना क्षेत्र वैर बादशाहपुर निवासी हरपाल सिंह, निक्की और गौरव पर दर्ज कराई एफआईआर ।

📰✍️ पशु सेवा: श्री राधा माधव सत्संग मण्डल ने की भैरों सेवा, खिलाया दूध और ब्रेड।

➡️ सेवा में विनोद गुप्ता, अमित गोयल, ध्रुव गोयल, पीयूष गोयल एवं ऋषि अग्रवाल का रहा विशेष सहयोग। कामना मित्तल, जतिन गांधी, नीतीश, इशू मित्तल, मोहित सिंघल, विनोद गुप्ता ने आर्थिक योगदान दिया।

📰✍️ दहेज के लिए पत्नी की हत्या के दोषी पति गफ्फार खां पुत्र जलीस निवासी नागलिया नारायणपुर को 7 साल कैद और ₹1000 जुर्माने की सजा।
➡️ससुर जलीस को भी सुनाई 3 वर्ष के कारावास की सजा, हालांकि ससुर को परिवीक्षा पर रिहा कर दिया गया। 2018 में इस मामले में खुर्जा कोतवाली में दर्ज हुई थी FIR, ADJ/FTC कोर्ट के न्यायाधीश शिवानंद ने सुनाई सजा।

📰✍️बुलंदशहर के ऊपर कोट पहुंचे शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास, लोगों ने किया स्वागत।

➡️ बुलंदशहर में एक मजलिस को ख़िताब करने के लिए आये थे शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास। वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल पर बोले शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास, पार्लियामेंट के अंदर और पार्लियामेंट के बाहर अपनी आवाज़ बुलंद की लेकिन फिर भी किया गया नज़रंदाज़। उन्होंने कहा कि लोक सभा व राज्य सभा मे भी वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ की थी आवाज़ बुलंद, सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला देश की सुप्रीम कोर्ट पर है पूरा भरोसा वहां होगा इंसाफ।

📰✍️भाजपा कार्यालय पर अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

➡️ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर रहे एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ने किया। 21 मई से 31 में तक चलाई जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया 152 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक मीनाक्षी सिंह, चंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, संतोष बाल्मीकि, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा, जिला मंत्री कमल मकवाना, भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, हितेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती कराया।
➡️सहारनपुर में छुटमलपुर के भैसराऊ में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भोजन करने के बाद कई छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। छात्राओं को उल्टी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. आजम ने प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। विद्यालय की वॉर्डन अमिता सिंह बीमार छात्राओं दीपिका, अनिका और आयुसी को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंची और भर्ती कराया। वहीं पलक, सांझी, नाविका, पूजा, इकरा, वंदना सहित कई छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद वापस विद्यालय भेज दिया गया।
➡️बीमार छात्राओं ने बताया कि भोजन में दुर्गंध थी और स्वाद भी खराब लग रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल स्टाफ से की लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। विद्यालय में बच्चों की देखभाल और भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं लेकिन इस बार मामला गंभीर है। परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

📰✍️कौशांबी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ट्रक चालक की हत्या लूट का आरोपी संतोष धराशाई।

➡️ पुलिस के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू धराशाई हो गया है। संतोष और उसके दो साथियों पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट का आरोप था। कौशांबी पुलिस के अनुसार संतोष हाइवे पर इस लूटपाट किया करता था। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज थे। एसपी राजेश कुमार ने बताया कोखराज क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्टिका गाड़ी में कुछ लोग हैं और उनके बीच डीलिंग चल रही है। एक ट्रेलर भी खड़ा है जिसमे माल लदा हुआ है। उसको बेचने की बात चल रही है। संतोष ने पिस्टल से पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। गनीमत थी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जिन्हें गोलियां लगीं उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश संतोष उर्फ राजू को गोली लगी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई जहां उसकी मौत हो गई। इस वारदात में संतोष के दो अन्य साथी शामिल थे।

📰✍️जौनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में गोतस्कर सलमान को किया धराशाई, एक सिपाही शहीद।
➡️ गोतस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में एक गो-तस्कर मारा गया है जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं मुठभेड़ में एक महिला पुलिसकर्मी घायल हुई हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर मारा गया। मारे गए अपराधी की पहचान सलमान के रुप में हुई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान नरेन्द्र और गोलू यादव नामक दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली में नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पन्द्रह पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा।
➡️ आम आदमी पार्टी के 15 निगम पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। सभी ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। पार्षदों ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर नगर निगम को ठीक से ना चला पाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा जनता से किए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। पार्षदों ने नई पार्टी का ऐलान करते हुए कहा उनकी पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा और मुकेश गोयल को पार्टी का मुखिया चुना गया है।

📰✍️न्यूयॉर्क में पुल से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 19 लोग घायल; 4 की हालत गंभीर।

➡️ मेक्सिकन नेवी का जहाज अचानक नदी पर बने पुल से जा टकराया। इस घटना से कई लोगों की जान खतरे में आ गई। शिप और ब्रिज की टक्कर से 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत काफी गंभीर है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇