18 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️भूमाफियाओं के लिए वरदान बनी कीटनाशक दवाएं, पेड़ों को सुखा कर काट रहे अवैध कॉलोनियां।

➡️ जनपद में हरे भरे पेड़ों को विभागीय लापरवाही से धड़ल्ले से काटा जा रहा है और अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं वन मंत्री ने भी इस पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जनपद में भूमाफिया हरे भरे बागानों को नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे पेड़ सूख जाते हैं और जमीन कॉलोनी काटने लायक बन जाती है।

➡️मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का जनपद बुलंदशहर में असर नहीं दिख रहा है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल सैकड़ों हरे-भरे बागानों को रातोंरात इलेक्ट्रॉनिक आरी से काटकर साफ कर दिया जाता है। ताजा मामला सदर तहसील के अकबरपुर गांव का है जहां उद्यान विभाग और वन विभाग की लापरवाही से आम के पेड़ों को अनुपयोगी बताकर काट दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने अवैध कटान पर रोक लगाई है और अब मामला शासन तक पहुंच चुका है। सूत्रों के मुताबिक डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने जांच कमेटी बना दी है।

📰✍️ फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई दो दर्जन छात्राएं; नरसेना क्षेत्र गांव बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की करीब दो दर्जन छात्राओं की फूड पॉइजनिंग के चलते बिगड़ी हालत।

➡️ जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना से दिल्ली टूर पर गई थी छात्राएं, रास्ते में किसी ढाबे पर खाना खाने से हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार। छात्राओं को उपचार के लिए सीएचसी स्याना में कराया गया भर्ती। सूचना पाकर एसडीएम व विद्यालय का स्टाफ मौके पर पहुंचे।

📰✍️थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के शेखपेन में गैंगस्टर के मकान और दुकान कुर्क; जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर सरफराज की 12 लाख 47 हजार की चल अचल संपत्ति को किया गया कुर्क।

➡️ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत गैंगस्टर सरफराज की सम्पत्ति को किया गया कुर्क। गिरोह बनाकर असामाजिक क्रियाकलापों से गैंगस्टर सरफराज ने अवैध रूप से अर्जित की थी लाखो की सम्पत्ति। पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा गैंगस्टर सरफराज की सम्पत्ति को किया गया कुर्क। गैंगस्टर सरफराज पर लूट व हत्या जैसे डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमें हैं दर्ज।

📰✍️ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा से पूर्व तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

➡️परीक्षा को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए जनपद स्तरीय कंट्रोल रुम का डीएम श्रीमती श्रुति ने निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्रों पर निगरानी हेतु बनाई कंप्यूटर टेबल पर जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक टेबल पर सम्बन्धित परीक्षा केंद्र पर कितने कक्षों में परीक्षा होगी, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों की सूची आदि संबंधित जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। सुनिश्चित कराया जाए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु प्राप्त हुए प्रश्न पत्रों को रखने हेतु बनाए गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार उपस्थित रहे।

📰✍️पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सराय छबीला की इकाई का अभिनंदन समारोह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना ने कहा व्यापारी एकजुट होकर संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहे, एकता में ही शक्ति है।

➡️ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि सुनील रामा और नरेश गोयल रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सचिन गोयल, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष कपिल गोयल, नगर महामंत्री विशाल रस्तोगी कोषाध्यक्ष अभय चंद्र जिला उपाध्यक्ष अजय गोयल, सुमित मित्तल, नवीन बंसल, सराय छबीला इकाई से डॉ घनश्याम, अतुल सुनील  इमामुद्दीन विष्णु, सुरेंद्र, देवेश, राजेंद्र , वीरेंद्र, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।

📰✍️गुलावटी पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान

➡️ गुलावटी पुलिस ने शिकारपुर से भटककर गुलावठी आए मासूम को उसके परिजनों को सौंपा, खोए बेटा पाकर परिवार में लौटी खुशियां।

📰✍️सिकंदराबाद पुलिस ने 890 ग्राम गांजे के साथ तस्कर नौशाद को किया गिरफ्तार।

➡️ सिकंदराबाद का रहने वाला है नौशाद उर्फ अक्षय पुत्र इकराम। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा में मादक पदार्थ तस्करी के तकरीबन 20 मामले है दर्ज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में गैस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया।

➡️ किदवई नगर में रात गौशाला चौराहे पर स्थित एक गैस गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में फायर सर्विस की यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची।दल ने अपनी सूझबूझ और कुशल कार्यवाही से आग पर काबू पा लिया। गैस गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर रखे थे। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

📰✍️महाकुंभ में 14 बच्चों ने लिया जन्म, महिलाएं प्रेग्नेंसी के आखिरी समय आईं संगम नहाने।

➡️ महाकुंभ अनोखे संयोग के कारण ऐतिहासिक बन गया है। इस महापर्व में एक महीने में 14 नवजातों का जन्म हुआ। इनमें 8 बेटे और 6 बेटियां हैं। सभी शिशुओं का जन्म सामान्य हुआ। किसी को सर्जरी की जरुरत नहीं पड़ी। बच्चों के नाम भी धार्मिक नामों पर रखे गए हैं। कुंभ, गंगा, यमुना और नंदी जैसे नाम दिए गए हैं।

➡️सभी महिलाएं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में महाकुंभ स्नान के लिए आई थीं। सभी बच्चों का जन्म महाकुंभ मेले में में बनाए गए 100 बिस्तर के सेंट्रल हॉस्पिटल में हुआ है। यहां पर आईसीयू से लेकर डिलीवरी रुम तक की हाईटेक व्यवस्था है। सबसे पहले बच्चे का जन्म 29 दिसंबर 2024 को मेले की तैयारियों के दौरान हुआ था।

📰✍️नोएडा में हर्ष फायरिंग ने ली एक मासूम की जान, आरोपी दूल्हे का दोस्त फरार।

➡️ देर रात यहां पर हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे का दोस्त बग्घी पर खड़े होकर फायरिंग कर रहा था। बच्चा छज्जे पर बारात देख रहा था। परिवार के लोग वीडियो बना रहे थे तभी गोली बच्चे के सिर में लग गई। बच्चा फर्श पर गिर पड़ा। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सेक्टर-41 में करीब साढ़े 10 बजे हुई। फिलहाल आरोपी फरार है।

➡️डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया बलबीर सिंह के यहां बारात आई थी। रात साढ़े 10 बजे बग्घी में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ बैठा था। बैंड बाजा की धुन पर बाराती नाच रहे थे। पास के मकान में रहने वाले विकास के परिवार के लोग बारात का वीडियो बना रहे थे। अंश भी वहीं छज्जे पर खड़ा था। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त हैप्पी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और हवा में गोली चला दी। गोली सीधे अंश के सिर पर लगी । सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त, धारा 370 से लेकर राम मंदिर तक से रहा नाता।

➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। अगले सीईसी के तौर पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

📰✍️बिहार के 2.78 लाख किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की राशि।

➡️ पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होने वाली है। बिहार के लगभग 81 लाख किसानों को 164 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि 2.78 लाख किसान ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण सम्मान निधि से वंचित रह जाएंगे।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: