चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️दिल्ली-NCR में बेहद खराब हालात, हवा हुई ‘जहरीली’; कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी।

➡️ दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच रहा है। मंगलवार को दिल्ली और पूरे एनसीआर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 और 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं।

📰✍️जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, यमुनापुरम स्टेडियम में डीएम और कप्तान ने किया शुभारंभ।

➡️ ध्वजारोहण और मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। परिषदीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को पूर्ण सुचिता व पारदर्शिता के साथ खेल भावना को बढ़ाने की शपथ दिलाई और स्काउट गाइड कैंपों का निरीक्षण किया गया।

➡️प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ में शिवम स्याना ब्लॉक से, 100 मीटर दौड़ में बुलंदशहर ब्लॉक से मोहम्मद शाद, 200 मीटर दौड़ में बुलंदशहर ब्लॉक से अमन और 400 मीटर दौड़ में जहांगीराबाद ब्लॉक से करण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे और समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों ने किया सड़कों पर कब्जा; संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का चक्का जाम।
➡️ किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर और किसान। रोड की एक लाइन पूरी तरह से यातायात बाधित। जाम से जूझ रहा शहर, आम आदमी को हो रही परेशानी।

📰✍️कप्तान ने अधीनस्थों के साथ की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य पर किया सम्मानित।

➡️एसएसपी श्लोक कुमार ने देर रात्रि पुलिस लाइन सभागार में अपराध-नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, क्रिसमस व नया साल, महिला उत्पीड़न, वांछितों की गिरफ्तारी की अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा की । जनपद बुलन्दशहर में महिला शक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गये। बैठक में सभी एसपी, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

📰✍️पेंशनर दिवस पर डीएम ने कहा शिकायतों का समय से करें निस्तारण।

➡️ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर दिवस में शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पेंशनरों की विभागीय समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करे जिससे पेंशनरों को पूर्ण लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार यादव उपस्थित रहे।

📰✍️रैनेसा स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बच्चों ने मचाई धूम।

➡️ रैनेसां स्कूल ने अपने 25 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें बचपन की पुनर्यात्रा थ्रिल -ए- थोन और बचपन रीलोडेड के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ रैंनेसा गौट टैलेंट से किया गया जिसमें कनन, गौनिशा तथा कृति की कविताओं ने खूब तालियां बटोरीं। विनीत के गीत, ज़ोहा, जाग्रति एवं दृष्टि के गीतों ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। शार्क टैंक की प्रस्तुति ने व्यापार जगत की जानकारी से रूबरू कराया। तान्या के समूह ने ‘लपेटे में नेताजी’ एवं आदित्य भारद्वाज के समूह के साथ लक्ष्य, मानविक, विराट, पुष्कर, जकी ने स्टैंडिंग कामेडी से दर्शकों को हंसाया। दक्ष के एकल नृत्य, समूह नृत्य में दक्षिण भारतीय नृत्य तथा ‘मेरे- ढोलना, महिमा ग्रुप,अनन्या ग्रुप, एंजल ग्रुप तथा नविका ग्रुप ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य अशोक माथुर उपप्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल के साथ शिक्षक, कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस 25 वर्षीय उपलब्धि के उत्सव में मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा तथा प्रशासक वरुण कौशिक भी उपस्थित रहे।

📰✍️पहासू में सड़क हादसा; एक शख्स की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
➡️ हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुआ फरार। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती।

📰✍️स्याना में टेंपो की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत।

➡️ बाइक पर सवार कांस्टेबल को टेंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांस्टेबल घायल हो गया और उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल रविकांत निवासी बिजनौर का रहने वाला था और आगरा में ड्यूटी पर था। घटना के समय वह बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर रोड पर जा रहा था एक तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने उसे टक्कर मार दी।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में शेख अताउल को गिरफ्तार किया।
➡️अताउल बांग्लादेश बॉर्डर पर वेस्ट बंगाल का निवासी है। फिलहाल दिल्ली के शाहीनबाग में रहता है। इसने वीडियो में एक नेता पर देशभर में मस्जिद गिरवाने का आरोप लगाते हुए लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था।

📰✍️फतेहपुर, यूपी में 7वीं क्लास के छात्र ने अपने क्लासमेट की मां का किया कत्ल।
➡️ दरअसल, दोनों छात्रों का झगड़ा हुआ। एक छात्र की मां ने दूसरे छात्र को रोककर पूछ लिया कि मेरे बेटे से झगड़ा क्यों किया? इसी बात पर आरोपी ने प्याज काटने वाले चाकू से कत्ल कर दिया।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बुजुर्ग दंपति ने 44 साल बाद लिया तलाक, पति ने जमीन बेचकर 3 करोड़ में किया समझौता।

➡️ करनाल में तलाक का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक दंपति ने जीवन के 7वें दशक में तलाक लिया है। दोनों ने अपनी 44 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया है और पति ने 3 करोड़ रुपये सेटलमेंट के तौर पर 73 साल की महिला को दिए हैं। जीवन के अंतिम पड़ाव में चल रहे बुजुर्ग दंपति ने 18 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अलगाव का फैसला लिया है। 70 साल के पति का कहना था कि उनकी 73 वर्षीय पत्नी मानसिक क्रूरता करती है और वह उससे तंग आ चुके हैं। यहां 11 साल मुकदमा चलने के बाद उन्हें तलाक मिला है और पत्नी को गुजारे के लिए 3 करोड़ रुपये की रकम देने के बाद वह रिश्ते से अलग हो गए हैं।

📰✍️उदयपुर में सास की मौत के सदमे में बहू ने तोड़ा दम, शव से लिपटकर रोते-रोते बेहोश हुई।

➡️ सास बहू का एक दूसरे के प्रति गहरा लगाव था। खेरवाड़ा के पंडयावाड़ा गांव की रहने वाली भूरी बाई की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। घरवाले सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। सास का शव देखते ही बहू उषा उससे लिपटकर रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो गई।
घरवालों ने उसे संभाला और होश नहीं आने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने दम तोड़ दिया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇