17 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ औचक निरीक्षण करने खुर्जा के जटिया अस्पताल पहुंचे डीएम और एसएसपी, मचा हड़कंप।

➡️जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्लोक कुमार के साथ खुर्जा के जटिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओटी, ओपीडी, फायर सिस्टम, जन औषधि केंद्र आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम खुर्जा, सीओ खुर्जा व अस्पताल के सीएमस भी मौजूद रहे।

📰✍️ई-रिक्शा पर तमाम कोशिशों के बाद भी अंकुश लगाने में विभागीय अधिकारी नाकाम।

➡️ शहर में ई-रिक्शा बने हैं बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो के लिए खतरा। तमाम कोशिशों के बाद भी संबंधित अधिकारी इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। जहां एक तरफ इनसे शहर की सड़कें जाम से सुबह से शाम तक हांफती रहती है वहीं इनको चलाने वाले अधिकांश नाबालिग होते हैं जो बहुत तेज स्पीड पर दौड़ते हैं और सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है।

➡️अभी कुछ दिन पहले इनके रुट निर्धारित किए गए मगर कोई असर नहीं दिख रहा है किसी भी सड़क पर किसी भी चौराहे पर इनकी लंबी कतार लगी मिल जाएगी और अन्य वाहनों को साइड तक नहीं मिल पाती हैं। सबसे अधिक स्थिति जिला अस्पताल के गेट पर देखी जा सकती है जहां पर हर समय तीस चालीस ई-रिक्शा सड़कों पर खड़ी रहती है और सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है वहीं अंसारी रोड चौराहा हो या नदी पुल हो या बस स्टैंड हो या काला आम सभी जगह लाइन लगाकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं। ई-रिक्शा चले अच्छी बात है मगर नियमों के तहत क्योंकि अधिकांश ई-रिक्शा नाबालिग चला रहे हैं तो बुजुर्ग चलाते हुए दिखाई दे जाएंगे। इनकी आंखों की जांच भी नहीं होती है और ना डीएल चैक किया जाता है और तेज रफ्तार से चलाने के कारण आम जनता को हादसे का शिकार होना पड़ता है ‌।

📰✍️कृषि यंत्र घोटाले में एफआईआर दर्ज, सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी और दस्तावेजों में गड़बड़ी की धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर।

➡️ ठेले खोमचे वालों को किसान बनाकर कागजों में मुहैया करा दिए गए बेलर्स। कृषि विभाग में तैनात एक कर्मचारी समेत कृषि यंत्र वितरक 4 फर्मों पर दर्ज कराई गई एफआईआर। कम्पनियों ने 209 बेलर्स की सप्लाई किसानों को दर्शाई, जबकि महज़ 59 किसानों के पास बेलर्स पहुंचे। कृषि यंत्रीकरण स्कीम की आड़ में की गई करोड़ों रुपये का करप्शन। करोड़ों रुपये की सब्सिडी डकार गए कृषि उपकरण वितरक फर्म औऱ कृषि विभाग के अधिकारी। डिबाई और खुर्जा की 4 फर्मों को दी गई थी कृषि यंत्रीकरण स्कीम के तहत बेलर्स वितरण की जिम्मेदारी।

📰✍️अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मौजपुर में महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

➡️ नीम के पेड़ की छाया को लेकर शुरू हुआ था विवाद, आरोपी के घर तक जाती है पीड़ित के घर में लगे नीम के पेड़ की छाया, लाठी डंडों से लैस दबंगों ने की पीड़ित पक्ष की महिलाओं से मारपीट।

📰✍️गायत्री परिवार का चार दिवसीय समारोह शुरु, पुष्प वर्षा कर जगह जगह हुआ स्वागत।

➡️ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बुलंदशहर में आयोजित विशाल शोभा यात्रा में सम्मिलित मातृ शक्तियों का पुष्प वर्षा के साथ किया गया। गायत्री परिवार के चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित यह यात्रा कलश होटल से शुरु होकर शहर के प्रमुख मार्गों शहीद चौक, काला आम चौराहा, मोती बाग, डिप्टी गंज, अम्बर सिनेमा रोड, अंसारी रोड, रोडवेज बस स्टैंड, और डीएवी फ्लाईओवर होते हुए गायत्री संस्कार पीठ पर समाप्त हुई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश सिर पर धारण कर सम्मिलित हुईं।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल।

➡️वायरल वीडियो में तीन युवक जमीन पर गिराकर युवक के साथ कर रहे हैं मारपीट, वायरल वीडियो खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव का बताया जा रहा है।

📰✍️ शिकारपुर क्षेत्र में बीमारी से पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की मौत।

➡️छतारी क्षेत्र के गांव चौढेरा निवासी ममता कुमारी जो पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर आगरा जिले में तैनात थीं, उनका बीमारी के चलते निधन हो गया। ममता कुमारी अलीगढ़ जनपद के गांव नगला जुझार की रहने वाली थी और 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी। 2012 में उनकी शादी गांव चौढेरा निवासी पुलिसकर्मी राधेश्याम से हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी आगरा में तैनात थे। पिछले कुछ समय से ममता कुमारी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी के जिला कन्नौज में ANM छात्रा रिंकी की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या, 3 सस्पेंड।

➡️ छात्रा के पिता ने 8 सितंबर को अरुण उर्फ ब्रजेश के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़-मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। 12 नवंबर को ये वारदात हो गई। लापरवाही में थाना प्रभारी सहित 3 सस्पेंड हुए।

📰✍️झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा में मृतक छात्रों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि, सीएम योगी ने की घोषणा।

➡️ मृतक नौनिहाल के परिजनों को पांच लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार सहायता, सीएम ने दिए आदेश। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग के हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।

📰✍️बिजनौर में तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मारी, टेम्पो खाई में गिरने से हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, दो घायल

➡️ बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के बाईपास रोड पर सुबह दो बजे तेज़ रफ़्तार कार ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल है। दो लोग गंभीर घायल है। मृतक सभी टेंपो में सवार होकर अपने घर गांव तिवड़ी जा रहे थे। घटना थाना धामपुर के नेशनल हाइवे 74 के फायर स्टेशन के पास की है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चीन में 21 साल के छात्र ने मचाया कोहराम, 8 लोगों को चाकू मार उतारा मौत के घाट।

➡️चीन के पूर्वी शहर वुशी में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां 21 वर्षीय छात्र ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देते हुए आठ लोगों की जान ले ली और 17 अन्य को घायल कर दिया।

📰✍️मणिपुर के जिरीबाम में तीन शव मिलने के बाद बवाल, भीड़ ने मंत्रियों-विधायकों के आवास पर बोला धावा, कर्फ्यू लागू।

➡️मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने दो मंत्रियों और तीन विधायकों के आवासों पर धावा बोला।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: