17 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ कल एक बार फिर अचानक बिगड़ मौसम, दिल्ली नोएडा सहित बुलंदशहर में आई तेज आंधी तूफान और बारिश।

➡️ दिल्ली नोएडा से होते हुए आंधी तूफान ने बुलंदशहर में किया प्रवेश, नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर गिरे सैकड़ो पेड़, दिनभर पड़ी चिलचिलाती धूप ने लोगों के छुड़ाए पसीने, शाम को आया आंधी तूफान और बारिश ने दिलाई गर्मी से कुछ राहत। आम की फसल को भारी नुकसान।

📰✍️ दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर खराब मौसम का जबरदस्त असर, 14 अंतरराष्ट्रीय समेत 42 उड़ानों में देरी; 14 रद्द।

➡️ आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को खराब मौसम और अन्य परिचालन कारणों से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। दिनभर में कुल 42 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 14 उड़ानों को रद करना पड़ा। इनमें एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल है।

📰✍️जनपद पुलिस ने 167 गुम और खोए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे।

➡️ जनपद पुलिस ने  लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सर्विलांस टीम ने सिर्फ एक सप्ताह में चोरी और गुम हुए 167 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इन फोन की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस कार्रवाई से उन लोगों के चेहरे की मायूसी गायब हो गई जिनके फोन थे। पुलिस ने इनके मालिकों को इन्हें लौटा दिया जिस पर इनके मालिकों द्वारा बुलंदशहर पुलिस का धन्यवाद दिया गया।

➡️एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने एक सप्ताह अभियान पर काम किया कि जिनके भी मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए हैं उन्हें उनके मालिकों को वापस कराए जाए। इस अभियान में सर्विलांस समेत विभिन्न थानों की टीमों को लगाया गया। इस अभियान में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक दो नहीं 30 लाख रुपए की कीमत के 167 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले और इन मोबाइलों को कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने इनके मालिकों को सौंप दिया।

📰✍️ शहर में मुख्यालय पर स्थित जर्जर तीन सड़कों से आम जनता को जल्द ही मिल सकती है राहत; कालाआम से भूड़ , स्याना अड्डे और डीएवी तिराहे की सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने की मिली स्वीकृति।

➡️ अब लोक निर्माण विभाग ने तीनों सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जिस पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कालाआम से स्याना अड्डा जाने वाली सड़क काफी जर्जर है। लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने इस सड़क का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया तो यह करीब नौ करोड़ रुपये बना। जबकि नगर पालिका को 40 लाख रुपये तक का निर्माण कराने का ही अधिकार है। ऐसे में शहर की तीनों प्रमुख सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने के लिए नगर पालिका ने पत्र लिखा था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने शासन से इसके लिए स्वीकृति मांगी थी।

📰✍️गोशाला पर नहीं है ध्यान, निरीक्षण में खुली कलई।

➡️ जनपद में गोशालाओं की स्थिति काफी बदतर है हालत यह है कि गोशाला में गोवंश के रखरखाव, खाने-पीने और सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है इतना ही नहीं गोशाला में देखभाल करने वाले और जिम्मेदारी निभाने वालों को जानकारी तक नहीं है। अभी कुछ दिन पहले डीएम के निर्देश पर जनपद में गोशालाओ का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकांश जगहों पर स्थिति बदतर मिली जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम न्यायिक भरत राम ने भोखेड़ा गांव में गोशाला का निरीक्षण किया जहां पर चार सौ गोवंश पाए गए। उन्होंने वहां पर मिली अव्यवस्था पर नाराजगी जताई और पन्द्रह दिन के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए।

📰✍️जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सभी नगर निकायों के ईओ के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस, सेवाओं को ऑनलाइन करने पर दिया जोर।

➡️ डीएम ने वीसी करते हुए ई नगर सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं जैसे- ऑनलाइन प्रोपर्टी टैक्स कलेक्शन, ऑनलाइन भवन नामांतरण, ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस, ऑनलाइन वाटर एवं सीवर कनेक्शन आदि सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि 30 जून तक सभी नगर निकायों में ई नगर सेवा पोर्टल पर सभी सेवाओं को ऑनलाइन कराया जाए।

📰✍️ककोड़ क्षेत्र के गांव दस्तूरा में दहेज की खातिर नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहर देकर मारने का आरोप।

➡️मृतका की पहचान रजनी के रुप में हुई है। उसकी शादी इसी साल 22 फरवरी को हुई थी। मृतका के पिता प्रकाश सिंह ने बताया शादी में पर्याप्त दहेज दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वाले कार, नकदी और अन्य सामान की मांग कर रहे थे। रजनी ने इस बारे में अपने पिता को बताया था। प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि उनकी बेटी को जहर दिया गया है। वो तुरंत ससुराल पहुंचे जहां रजनी बेहोश मिली और ससुराल वाले फरार थे। उन्होंने रजनी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सीओ पूर्णिमा सिंह के अनुसार शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️खुर्जा में वैद्य यज्ञदत्त शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित हुआ अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का स्थापना दिवस।

➡️ समारोह की अध्यक्षता पद्मभूषण, पद्मश्री राजवैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ने की और डॉ. योगीराज मिश्रा ने संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर राकेश शर्मा, पद्मश्री राजवैद्य देवेंद्र त्रिगुणा और प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की स्थापना और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। पद्मश्री देवेंद्र त्रिगुणा ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी आयुर्वेद पर चर्चा करते हैं। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर आयुर्वेद की पढ़ाई करने की अपील की। मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बताया आयुर्वेद में 60,000 प्रकाशन हैं। अब इसका अलग मंत्रालय भी है।

➡️वैद्य ब्रज भूषण शर्मा ने संस्थान के संविधान और नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन आपसी तालमेल और समर्पण से आगे बढ़ता है। प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में डाक्टर शिवकुमार शर्मा, वैद्य हितेश कौशिक, डाक्टर अजय खन्ना आदि उपस्थित रहे।

📰✍️पुलिस लाइन में हुई साप्ताहिक परेड, SSP दिनेश सिंह ने ली सलामी।

➡️ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिसकर्मियों का टर्न आउट, थाना पुलिस के दंगा नियंत्रण यंत्रों, रेस्पॉन्स टाइम, शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना आदि किया चैक।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह को पार्टी से निकाला।

➡️ बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निकाल दिया गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने लेटर जारी करते हुए कहा बब्बन सिंह ने पार्टी की छवि धूमिल की है। बब्बन सिंह अश्लील वीडियो सामने आने के बाद चौतरफा घिर गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। उधर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने भाजपा नेता बब्बन सिंह पर FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने एसपी बलिया को लेटर लिखा है।

📰✍️मृतक आश्रित में नौकरी के नाम पर रिश्वत लेते हुए सहारनपुर में पकड़ा गया बाबू।

➡️ एंटी करप्शन टीम ने स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया शाखा में तैनात एक बड़े बाबू राकेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू एक मृतक महिला कर्मचारी की बेटी को आश्रित कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर चार वर्षों से परेशान कर रहा था और 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जानकारी के मुताबिक नवादा तिवाया निवासी शशिबाला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं। करीब चार साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। शशिबाला की दो बेटियां हैं और उनकी मौत के बाद मृतक आश्रित के तहत एक बेटी को नौकरी मिलनी थी। आरोप है कि बाबू राकेश कुमार नौकरी के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था और बिना रिश्वत के फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था। मृतका के पति मनोज कुमार ने परेशान होकर एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एक ट्रैप प्लान किया। तय योजना के तहत जैसे ही मनोज कुमार ने आरोपी बाबू राकेश कुमार को 10 हजार रुपये दिए टीम ने तुरंत उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

📰✍️प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ से छात्र की मौत, मुकदमा दर्ज।

➡️ टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। उसी स्कूल में सेकेंड क्लास में पढ़ने वाले छात्र के भाई ने बताया मेरा भाई रो रहा था। दो टीचर उसे मेरे क्लास में लेकर आईं और बेंच पर बैठा दिया। भाई ने रोना बंद नहीं किया तो एक टीचर ने भाई के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। भाई का सिर बेंच में टकरा गया। वह जमीन पर गिर गया। उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा। भाई ने टीचर से पानी मांगा। मगर किसी ने उसे पानी नहीं दिया। करीब 10 मिनट तक भाई पानी मांगता रहा फिर एक दम से चुप हो गया। एक टीचर ने भाई को हिलाया जब वह कुछ नहीं बोला तो टीचर भागकर बाहर गईं। मेरे घर वालों को फोन कर बुलाया। मम्मी-पापा भाई को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर दो महिला टीचर पर केस दर्ज किया गया है। घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र की है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️‘पिछले 48 घंटे में 6 आतंकी किए ढेर’, त्राल और शोपियां एनकाउंटर पर सेना और पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡️ जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया। आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में दो सफल ऑपरेशन किए गए जिनमें केलार (शोपियां) और त्राल में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए।

📰✍️नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन करियर में पहली बार फेंका 90 मीटर भाला।

➡️ नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में मेंस की भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर की बाधा को पार कर लिया है। अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर के शानदार थ्रो ने नीरज को बढ़त दिला दी।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: