17 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️अवैध वाहनों के खिलाफ एआरटीओ राजीव बंसल का अभियान जारी, डंफर सीज, कई पर जुर्माना लगाया।

➡️जनपद में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान में एक डम्पर बंद किया गया। जिस पर 170320 रुपये जुर्माना लगाया गया तथा दूसरे जनपद से लाकर ईंट बेचने वाले एक ट्रैक्टर को जक्शन रोड चौकी खुर्जा में बंद किया गया, जिस पर 99300 रुपये जुर्माना लगाया गया। साथ ही साथ 5 ई-रिक्शा को बिना पेपर संचालित पाये जाने पर थाना खुर्जा सिटी में बंद किया गया तथा 3 अन्य वाहन विना पेपर संचालित पाये जाने पर बंद किया गया। जिन पर 98100 रुपये जुर्माना लगाया गया।

Ad

📰✍️ गुमशुदा की तलाश: यह लड़का दिनांक 15.4.2025 को घर से स्कूल के लिए गया था जो अभी तक घर नहीं पहुंचा है। अगर किसी को यह बच्चा नजर आए तो तुरंत इन कांटेक्ट नंबरों 6398976217 / 8394965363 पर संपर्क करें। सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव अरनिया कमालपुर निवासी, बच्चे का नाम विशाल, पिता का नाम जसवीर सिंह, ग्राम कमालपुर केशव माधव स्कूल में पढ़ने के लिए गया था थाना ककोड़।

📰✍️ शहर की नुमाइश रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास में अंबेडकर जयंती के दिन गुंडागर्दी; छात्रावास में घुस कार सवार 15-20 दबंगों ने दलित छात्रों पर लाठी डंडों और पत्थरों से किया हमला, शोर मचाने पर फरार हुए हमलावर, वार्डन ने दर्ज कराई एफआईआर।

📰✍️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्य चन्द्र भूषण मित्तल को मिला जिला को-कार्डिनेटर का दायित्व।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ की शाखा को विगत वर्ष में किए गए कार्यों पर प्रांतीय नेतृत्व ने चन्द्र भूषण मित्तल को श्रेष्ठ अध्यक्ष, उत्तम शाखा का सचिव विकास ग्रोवर और सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष का अनिल बंसल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्य चन्द्र भूषण मित्तल को प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल और महासचिव मुक्ता अग्रवाल ने इस बार जिला को कार्डिनेटर का दायित्व सौंपा है। चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि वो जनपद की सभी शाखाओं को एकसमान रुप से लेकर चलेंगे और अच्छा कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कहा कि जिला टीम का एकमात्र उद्देश्य यहीं होगा कि प्रांत मे जनपद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

📰✍️ईडी द्वारा चार्जशीट पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

➡️ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस को फर्जी बताया और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया । ज्ञापन में राष्ट्रपति से ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट वापिस लेने और दोषी ईडी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, मुनीर अकबर, शकील अहमद, ज्ञानेंद्र राघव, साजिद चौधरी, डॉ इरफान, नईम मंसूरी, सचिन वशिष्ठ, हर्षवर्धन बाल्मिकी, आदर्श देव शर्मा, किशन चौधरी, शिवनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।

📰✍️विश्व कला दिवस पर जिला प्रदर्शनी में पहली बार हुआ चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन।

➡️विश्व कला दिवस पर जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल में पहली बार चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के एक दर्जन से अधिक कलाकारों की 200 पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। तुलिका एक कदम कला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ सुनील सिंह ने किया। मुख्य अतिथि विधायक अनिल शर्मा एवं भाजपा महिला जिलाध्यक्ष शशि शर्मा मौजूद रहीं। फाउंडेशन की संचालिका साक्षी राघव ने बताया कि लियोनार्डो की जयंती को विश्व कला दिवस के रुप में मनाया जाता है। कहा कि कला के माध्यम से हम कैनवास पर रेखाओं का संयोजन करके किसी को भी अपनी बात समझा सकते हैं। प्रदर्शनी में साक्षी राघव, साक्षी शर्मा, चांशु, दीविषा, डॉ. ममता गोयल, ग्रेसी, वंशिका, मेघा गौड, गीता रानी, दीप्ति सिंघल, आशुतोष जौहरी, खुशी, रिदम रावत आदि कलाकारों की पेंटिंग को खूब पसंद किया गया।

📰✍️शिवसेना ने स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला।

➡️मुख्यालय पर शिवसेना द्वारा स्कूलों में हो रही ड्रेस किताबों जूते में कमीशन खोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । काला आम चौराहे से शिवसेना कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे । मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । इस अवसर पर राजकुमार गिरी, सर्वेश राणा जिलाध्यक्ष, अरुण लोधी, पवन चौधरी, मधु शर्मा, नीलम देवी, नरेश सिसोदिया, अशोक कुमार, उषा राजपूत, रानी देवी आदि उपस्थित रहे।

📰✍️सलेमपुर पुलिस ने ग्राम आजमपुर दरियापुर में शीशम के हरे पेड़ काट रहे 3 युवकों किया गिरफ्तार।

➡️मुनेश पुत्र जयप्रकाश निवासी आजमपुर दरियापुर, कालू पुत्र पप्पू निवासी पारौली, रिक्की पुत्र कुंवर पाल गिरी निवासी सलेमपुर के खिलाफ दर्ज हुई FIR।

📰✍️ खुर्जा क्षेत्र में सौंदा हबीबपुर गांव में द्वार पर लगा अम्बेडकर का झंडा गायब होने पर दलितों ने किया हंगामा

➡️असामाजिक तत्व द्वारा झंडा उतारे जाने की आशंका, CO ने मामले में कार्रवाई का आश्वाशन दे प्रदर्शनकारियों को किया शांत। हंगामे के कारण आस पास के थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा।

📰✍️दहेज के लिए आरती की फांसी लगा हत्या करने के दोषी पति को सजा

➡️ दोषी पति पंकज पुत्र जयप्रकाश निवासी ज्ञानलोक कॉलोनी सिकन्द्राबाद को 7 वर्ष के सश्रम कारावास व 4,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई, 2020 में सिकंद्राबाद कोतवाली में दर्ज हुई थी FIR, ADJ 12 गोपाल ने सुनाई सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गाजियाबाद में कैंसर से जूझ रहे कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दी।

➡️ नंदग्राम क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी कुलदीप त्यागी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले पत्नी अंशु त्यागी की हत्या की और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। कुलदीप ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उन्होंने लिखा उन्हें कैंसर है। इलाज का खर्च बहुत ज्यादा है जिसे वह वहन नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी लिखा कि पत्नी के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। इसलिए उन्होंने पत्नी को भी साथ ले जाने का फैसला किया। डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह के अनुसार घटना के समय दंपति के दो बच्चे और कुलदीप के पिता भी घर पर मौजूद थे। कुलदीप के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं।

📰✍️यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, लखनऊ-मुरादाबाद ट्रैक पर इंजन से टकराया लकड़ी का बड़ा टुकड़ा।

➡️ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है। ताजा मामला लखनऊ जिले का है। बुधवार को लखनऊ-मुरादाबाद रेल ट्रैक पर रहीमाबाद के पास रेल इंजन से लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा टकराया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुजफ्फरपुर में आग से मची तबाही, कई झुग्गियां जली, चार बच्चों सहित पांच की मौत।

➡️बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बस्ती के 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई बच्चे लापता है। घटना बरियारपुर के रामपुर मनी पंचायत की है। बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी इलाके में फैल गई।‌डीएम ने आग लगने से 4 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर एसडीएम को भेजा है। मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। ग्रामीण राकेश ने बताया जब आग लगी तो थाने को सूचना दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अग्निशमन की टीम जब मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। एक साथ चार बच्चों और एक शख्स की झुलसने से मौत हो गई है।

📰✍️दुपट्टे से गला घोंटा, बाइक पर लाश लेकर घूमते रहे… रील बनाने पर रोका तो पति को उतारा मौत के घाट; बॉयफ्रेंड ने भी दिया साथ।

➡️हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। 25 मार्च को रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ इस अपने पति की हत्या को अंजाम दिया था। जिसके बाद उन्होंने बस अड्डे के पास एक नाले में प्रवीण का शव फेंक दिया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: