चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 13 नवंबर को होगा मतदान और 23 नवंबर को होगी मतगणना।
➡️ 10 सीटों पर होना था उपचुनाव, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा का न्यायालय में चल रहा है मामला, इसलिए वहां नहीं होगा उपचुनाव, न्यायालय का मामला निपटाने के बाद मिल्कीपुर सीट पर भी होगा चुनाव। नौ विधानसभा सीटों में गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भी है शामिल।

📰✍️शिकारपुर के गांव खखूड़ा रहमापुर पहुंचे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, पंचायत भवन पर चौपाल करते हुए ग्रामीणो से की पराली ना जलाने की अपील।

➡️कहा, कोई भी किसान पराली या फसल अवशेष नहीं जलाए। स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चो के माध्यम से पराली नहीं जलाने के लिए रैली निकालकर जागरुक किया जाए। ग्राम प्रधान एवं राशन वितरण का कार्य कर रही समूह की महिलाओं से भी किसानों को जागरुक करने के निर्देश दिए। यदि इसके बाद भी कोई पराली या फसल अवशेष जलाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर जुर्माना एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दीपक पाल, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

📰✍️ दीपावली से पहले खुर्जा में पुलिस-प्रशासनिक टीम की बड़ी कार्रवाई, गांव मुंडाखेड़ा स्थित एक मकान से करीब 10 लाख रुपए कीमत की आतिशबाज़ी सामग्री बरामद।
➡️एक मकान में मिला अवैध पटाखों का ज़ख़ीरा, मौके पर पहुंचे एसडीएम दुर्गेश सिंह ने सभी सामान जब्त करवाकर संबंधित अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश। कार्रवाई के दौरान सीओ भास्कर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर आदि रहे मौजूद। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा में की कार्रवाई।

📰✍️ 9 साल बाद आया दहेज हत्या का फैसला; हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास और 22500-22500 रुपए के अर्थदंड का लगा जुर्माना।
➡️ कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पचौता निवासी हत्यारे पति सुभाष और सास सिधारी ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर अपनी पत्नी/ पुत्रवधू ममता की साल 2015 में आग लगाकर कर दी थी हत्या।

📰✍️स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसौड़ा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल।
➡️ दोनों तरफ से चले लाठी डंडे और धारदार हथियारों के बीच दोनों तरफ से महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया, दोनों ही तरफ से तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️ हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास, साथ ही 30-30 हजार रूपए के अर्थदंड से भी किया गया दंडित।
➡️ डिबाई क्षेत्र के गांव नगला तलवार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी यज्ञवीर और नेमपाल, दोनों ने साल 2017 में अपने ही गांव के रौदास सिंह की कर दी थी हत्या।

📰✍️पहासू थाना क्षेत्र के बनेल गांव में बकरी चराने गई महिला को दबंग ने गन्ने से पीटा, महिला घायल।
➡️ खेत में बकरी घुसने से नाराज था दबंग, घायल महिला का सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज। पीड़िता ने अपने बेटे सूरज के साथ थाने पहुंचकर दी तहरीर।

📰✍️चोला पुलिस ने छह लाख रुपए की अवैध आतिशबाज़ी सहित असलम को पकड़ा, आरोपी से छोटा हाथी भी बरामद।

➡️ थाना चोला पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोला फलाईओवर के पास से एक व्यक्ति को 49 कार्टून गत्ता अवैध पटाखों एवं एक छोटा हाथी सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त असलम निवासी हापुड़ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए पटाखो को ले जा रहा था। बरामद किए गए पटाखों की कीमत लगभग छह लाख रुपए है।

📰✍️ जयप्रकाश गुप्ता बने औरंगाबाद में अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के नगर अध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष ललित अग्रवाल को मिली जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी।

➡️अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल के निर्देशन पर आज बुलन्दशहर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल ने औरंगाबाद निवासी जयप्रकाश गुप्ता को औरंगाबाद का नगराध्यक्ष एवं पूर्व नगराध्यक्ष ललित अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वैश्य वन्धूओं ने नवनियुक्तियों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मुख्यमंत्री योगी से मिला बहराइच हिंसा में मृतक राम गोपाल का परिवार; योगी से परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग।
➡️सीएम के आगे हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाते हुए राम गोपाल के पिता रोने लगे। उनके साथ आई उनकी पत्नी और बहू ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।

📰✍️गाजियाबाद के मुरादनगर में गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग से फैक्ट्री में रखा सभी सामान जलकर राख।

➡️ देर रात लगी आग में विकराल रूप की किया धारण, करीब एक घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास स्थित है गत्ता फैक्ट्री। मोदीनगर के फायर स्टेशन आफिसर अमित चौधरी ने बताया कि पहले कबाड़ में आग लगी थी। इसके बाद आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। दमकल विभाग ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।

📰✍️ गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर पर पथराव करने वालों पर हो कार्यवाही, गाजियाबाद के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मिलकर की ठोस कार्यवाही की मांग।

➡️ साथ ही भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से 13 अक्टूबर को डासना देवी मंदिर पर पंचायत करने जा रहे लोगों से हुई पुलिसिया बर्बरता की शिकायत भी की।

📰✍️अमेठी में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन युवकों की मौत।
➡️जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज रोड के पास हुआ हादसा, तीनों शादी कार्ड बांटकर घर आ रहे थे। शंकर गंज गांव के रहने वाले बनारसी लाल के बेटे किशन की शादी 17 नवंबर को है। भाई अमित अपने दोस्त आकाश और रिश्तेदार राजकुमार के साथ कार्ड बांटकर घर आ रहा था। ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ केरल में वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार।

➡️केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिया टिकट, यह प्रियंका गांधी का होगा पहला लोकसभा चुनाव। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना था और वायनाड छोड़ी थी।

📰✍️महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित, 23 नवंबर को होगी काउंटिंग।
➡️ महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना; वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇