16 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ काशी में मार्कंडेय घाट से शूलटंकेश्वर तक लाखों दीप सजाकर देवताओं का स्वागत, देव दीपावली पर जगमगाई काशी।

➡️ वाराणसी में गंगा के 84 घाटों पर देव दीपावली का आयोजन धूमधाम से हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 90 करोड़ की लागत से बने नमो घाट का उद्घाटन किया और दीप जलाकर पर्व का शुभारंभ किया। हजारों दीपों से घाटों मंदिरों और तालाबों को सजाया गया।

📰✍️विद्युत विभाग के एसई ने अपनी लापरवाही का ठीकरा दो जेई पर फोड़ा, जेई संघ का आरोप जांच रिपोर्ट बिल्कुल फर्जी, निष्पक्ष जांच की मांग।

➡️ निलंबित अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि – उनके खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही तथा उसके पीछे अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार द्वारा की गई जांच बिल्कुल फर्जी है, जो केवल और केवल मेरे अनुसूचित जाति से होने के कारण मुझे उत्पीड़ित करने के लिए किया गया है।

📰✍️वायु प्रदूषण और कोहरे से हो रही है आम जनता को परेशानी; कोहरा और धुंध बढ़ने से सांस, खांसी व आंखों में जलन के मरीजों की संख्या में वृद्धि; अस्पतालों में उपचार कराने के लिए मरीजों की लगी लाइन।

➡️वायु प्रदूषण बढ़ने पर जिले के लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी व गले में खराश और खांसी की समस्या बनी हुई हैं। पिछले दिनों वायु प्रदूषण का स्तर कम होने पर मरीजों को कुछ राहत मिली थी। पिछले तीन दिनों से छाया कोहरा और एक्यूआई में बढ़ोतरी होने का सिलसिला बना हुआ है। ऐसे में अस्थमा, टीबी के रोगियों को काफी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण बढ़ने व मौसम बदलने से सांस, खांसी व आंखों में जलन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

📰✍️कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ किया गंगा स्नान, गंगा घाटों पर सुरक्षा टीम तैनात रहीं।

➡️ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अनूपशहर, आहार, सियाना में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है और इस दिन गंगा घाटों पर भारी भीड़ रहती हैं। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट सहित बबस्टर गंज घाट, बाबा मस्तराम घाट, गंगा पुल और कच्चे घाटों पर गंगा स्नान किया और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। इस दिन देव दीपावली का आयोजन भी किया जाता है जिससे धरती पर भगवान के आशीर्वाद से वातावरण रोशन हो उठता है।

📰✍️शहर में होर्डिंग्स फ्लेक्स लगाने से पहले नगर पालिका में निर्धारित शुल्क अवश्य मालूम करें, कहीं आपसे कई गुना चार्ज तो नहीं लिया जा रहा है।

➡️ नगर पालिका परिषद बुलंदशहर क्षेत्र में होर्डिंग्स फ्लेक्स लगाने पर चार श्रेणी रखी गई है पहली श्रेणी में काला आम क्षेत्र है जहां पर दो हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर एक साल के लिए शुल्क निर्धारित है। श्रेणी दो में अंसारी रोड क्षेत्र है जहां पर प्रति वर्ग मीटर बारह सौ रुपए प्रति साल है और श्रेणी तीन में शहर का अन्य क्षेत्र है जहां पर प्रति वर्ग मीटर एक हजार रुपए साल का शुल्क निर्धारित है।

➡️यह जानकारी पत्रकार चन्द्र भूषण मित्तल द्वारा नगर पालिका परिषद बुलंदशहर से मांगी आरटीआई में सामने आई है। बताते हैं कि नगर पालिका परिषद द्वारा निर्धारित दरों से अधिक शुल्क लिया जा रहा था। साथ ही होर्डिंग्स फ्लेक्स राजनीतिक, धार्मिक, सरकारी या सामाजिक कार्यों के लिए लगाए जा रहे हैं तो उन पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

📰✍️बुलंदशहर के रामघाट में आयोजित जागरण में पहुंची हास्य कलाकार सोमा राठौर, दर्शकों को जमकर लगवाए ठहाके।

➡️भाभी जी घर पर हैं सीरियल की अम्मा और अंगूरी की सास बुलंदशहर में रामघाट गंगा तट पर देवी मां के जागरण में पहुंची और भक्ति रस में डूबकर जमकर नृत्य किया। हास्य सीरियलों के डायलॉग सुनाकर लोगों को खूब हंसाया। जागरण में पहुंची टीवी कलाकार रोमा राठौर ने पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया। हर वर्ष टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के लेखक मनोज संतोषी देवी मां का जागरण कराते हैं।

📰✍️ 2 वर्ष से फरार हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को थाना गुलावठी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला पीर खां का रहने वाला है शातिर अपराधी चंद पुत्र नूर इलाही, अभियुक्त के खिलाफ 20 से अधिक मामले हैं दर्ज, थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने किया गिरफ्तार।

📰✍️थाना अरनिया पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर आटो (थ्री व्हीलर) चोरी का किया खुलासा; 2 शातिर चोरों को चोरी किये गये आटो और मोबाईल फोन सहित किया गिरफ्तार।

➡️ 13 नवंबर को ऑटो चालक का ऑटो और उसका मोबाइल फोन लेकर हो गए थे दोनों फरार, अरनिया क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों आरोपी रिंकू चौहान और बंटी, थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने किया गिरफ्तार।

📰✍️थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी किये गये 22,000/- रुपये अथक परिश्रम कर वापस करायें गये।

➡️ सिकंदराबाद के काजीवाड़ा स्थित मस्जिद वाली गली निवासी आमरीन के साथ हुई थी फोन पे के माध्यम से ₹22000 की ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क की टीम ने ठगी किए हुए पैसे कराए वापस।

📰✍️थाना अरनिया पुलिस द्वारा ट्यूबवेल से मोटर तार चोरी करने वाले गिरोह के 5 शातिर सदस्य गिरफ्तार।

➡️ अलीगढ़ के रहने वाले हैं पांचो शातिर चोर। कब्जे से 15.8 किलोग्राम तांबे का तार, मोटर के पार्ट्स, 10,200/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल रेडी व 2 अवैध चाकू आदि बरामद।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️झांसी में बड़ा हादसा, मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, हादसे में 10 बच्चों की मौत।

➡️ मेडिकल कॉलेज के एनआईसीसीयू वार्ड में देर रात आग लगने से हादसे मे 10 बच्चों की मौत हो गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

📰✍️योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी, नंदी के बेटे का फोटो लगाकर किया था मैसेज।

➡️इलाहाबाद में साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए। व्हाट्सएप डीपी पर नंदी के बेटे की तस्वीर लगाए ठग ने मैसेज भेजा मैं जरुरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह नया नंबर है तुरंत पैसे भेजो। अकाउंटेंट ने तुरंत बताए तीन खातों में पैसे भेज दिए। भेद खुलने पर सनसनी मच गई। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी की वारदात बुधवार को हुई। मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया। डीपी नंदी के बेटे की लगी हुई थी।

➡️इसके बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक खलबली मची। ठगी की सूचना साइबर सेल थाना पुलिस को बुधवार रात 11:30 बजे दी गई। मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के कारण आला पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। साइबर पुलिस रातभर जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल खंगालने में जुटी रही।

📰✍️अयोध्या में कार और ट्रेवलर की भिड़ंत में लैब टेक्नीशियन और दो मेडिकल छात्राओं की मौत, 13 घायल।

➡️ टक्कर में कार सवार लैब टेक्नीशियन और मेडिकल की दो छात्राओं की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हुसैन निवासी देवरिया, रचना निवासी कन्नौज और उपासना सिंह कन्नौज के तौर पर हुई हैं। रचना और उपासना मेडिकल छात्रा थीं। हादसे में कार सवार दो छात्राओं और पिकअप सवार 13 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। हादसा कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर हुआ।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️इतिहास में किसी अभियुक्त पर अब तक का सबसे अनोखा इनाम घोषित, पुलिस ने बना दिया चवन्नी छाप, आरोपी पर घोषित किया 25 पैसे का इनाम।

➡️ भरतपुर पुलिस ने खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। उसके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं। भरतपुर जिला पुलिस ने एक आपराधिक केस में वांडेट आरोपी पर इनाम घोषित किया है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह इनाम कोई हजारों या लाखों रुपये का नहीं है बल्कि महज ’25’ पैसे का है। इनाम की इस राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब चलन में ही नहीं है।

📰 मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप, रोकी गई सेवाएं।

➡️ बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में लगी आग के चलते मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: