चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सुबह तड़के अनूपशहर रोड पर जहांगीराबाद के पास हाईवे पर ट्रक और मजदूरों से भरे डीसीएम का एक्सीडेंट; हादसे में डीसीएम चालक और एक महिला समेत समेत तीन की मौत, 31 घायल।

➡️ मजदूरों से भरा हुआ था डीसीएम कैंटर, हादसे के बाद मची चीख पुखार। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। एक्सीडेंट में 3 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 31 लोग घायल हुए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 27 लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया, 4 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। शाहजहांपुर – हरदोई के रहने वाले हैं सभी मजदूर। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार।

📰✍️ हादसे की सूचना पर दौड़े डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह; जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी।

➡️ दोनों ने घायलों से भी वार्ता करते हुए हादसे की बारे में जानकारी ली। सीएमएस को निर्देशित किया गया कि घायलों का अच्छी प्रकार से उपचार कराया जाए। इस दौरान एसपी देहात तेजवीर सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की बाइट 👇



📰✍️ एडीएम डॉक्टर प्रशांत कुमार का तबादला, प्रमोद पाण्डेय होंगे बुलंदशहर के नए एडीएम प्रशासन।
➡️ एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार का तबादला एडीएम वित्त महाराजगंज के पद पर हुआ हैं उनके स्थान पर प्रमोद कुमार पाण्डेय लखनऊ से आ रहे हैं। एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार ने जनपद में अपनी लगभग पोने चार साल की तैनाती में आम जनता की समस्यायों का प्रमुखता से समाधान कराया वहीं विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार अपनी कार्यशैली से आम जनता में लोकप्रिय रहे।

📰✍️ गुरुवार को सीएम योगी की तबादला एक्सप्रेस में कुल 51 पीसीएस अफसर के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट 👇


📰✍️ अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर शिकंजा, कई वाहन सीज, 14 लाख का जुर्माना।
➡️ निजी वाहन से व्यावसायिक कार्य किए जाने पर तीन दिवसीय अभियान जनपद में शुरु हो गया। पहले दिन दो बस, एक ऑटो रिक्शा एवं आठ निजी कार को सीज किया गया। साथ ही नरौरा में 14 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया। इन सभी पर एआरटीओ प्रवर्तन ने 14.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया परिवहन आयुक्त ने निजी वाहनों के व्यावसायिक कार्य किए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

📰✍️सट्टेबाज पुष्पेंद्र पर प्रशासन ने कसा शिकंजा; खानपुर क्षेत्र के गांव ढकरोली में अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति व अवैध तरीके से अर्जित किए गए रुपए को किया कुर्क।
➡️ गैंगस्टर एक्ट के 14 (1) के तहत बैंक खाता में फ्रिज एवं जमीन सहित करीब कुल संपत्ति 93 लाख 23 हजार रुपए को पुलिस व प्रशासन द्वारा किया गया कुर्क। सट्टेबाज पुष्पेंद्र गिरोह बनाकर गांव में खिलाता था लोगों को सट्टा, पुष्पेंद्र के चार बैंक खातों में पाया गया था करीब 70 लाख रुपया, पुष्पेंद्र पर बताए जा रहे हैं पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज। गैंगस्टर पुष्पेंद्र भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर सट्टे बाजी में उतार कर उनकी जमीन पर करता था कब्जा।

📰✍️शिकारपुर के गांव तय्यबपुर में बड़े स्तर पर गेहूं की जमाखोरी का भंडाफोड़, प्रशासन ने पकड़ा 12 हज़ार बोरा गेहूं।
➡️ गांव में अलग अलग अहाते बनाकर स्टोर किये हुए थे 12 हज़ार गेहूं के बोरे। जांच में धंधेबाज छिपा रहा था गेहूं के गोदाम, सर्च ऑपरेशन में आमने आये गेहूं से भरे 6 गोदाम। घरों के कमरों को भी धंधेबाज ने बनाया हुआ था गोदाम, स्टॉक लिमिट से ज्यादा निकला गेहूं, प्रशासन एक एक बोरे को गोदाम से बाहर निकाल काउंटिंग में जुटा। एसडीएम शिकारपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और मंडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

📰✍️कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर फूंका मध्यप्रदेश के मंत्री का पुतला।

➡️ भारतीय सेना की जाबांज कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में बर्खास्त करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की कांग्रेसियों ने देश, सेना और नारी का अपमान करने वाले मंत्री को निष्कासित करने और मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की।
➡️ इस दौरान शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, डॉ एसडी शर्मा, नाफे अंसारी, मुनीर अकबर, नईम मंसूरी, इसराइल गहलोत, किशन सिंह चौधरी, आशु कुरैशी, देव शर्मा, आरिफ कुरैशी, कैफ़ी फैसल, धर्मेंद्र महावर, मुन्ना ठाकुर, खुशनसीब चौधरी, राहुल शर्मा, दिलासा अहमद, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।

📰✍️ खुर्जा की नेमताबाद गंग नहर में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव; पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा, 10 दिन पुराना बताया जा रहा है शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस।

📰✍️ नशे के सौदागर वाहिद उर्फ लंगडा पुत्र मजीद को 10 साल की कैद और 1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा; शेखपेन खुर्जा का रहने वाला है आरोपी, ADJ 4 बुलंदशहर ने की सजा मुकर्रर।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बांके बिहारी को भक्त ने भेंट की डॉलर की माला, कनाडा के भक्त ने की सेवा, माला में लगाए अमेरिकी डॉलर।

➡️वृंदावन में बांके बिहारी जी को भक्त अपने अपने तरीके से रिझाने का प्रयास करते हैं। कान्हा के बाल स्वरुप में विराजमान भगवान बांके बिहारी को कोई पोशाक भेंट करता है कोई आभूषण कोई उनके लिए आकर्षक फूल बंगला बनवाता है तो कोई उनके लिए तरह तरह के व्यंजन बनवा कर भोग लगाता है। ऐसे ही एक कनाडा के रहने वाले भक्त ने उनको अमरीकी डॉलर से बनी माला भेंट की है। बांके बिहारी जी के कनाडा में बसे एक भक्त ने बांके बिहारी जी की सेवा अमेरिकन डॉलर बनवा कर उनको अर्पित कर की। भक्त ने मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी को यह डॉलर से बनी माला भेंट की। इसके बाद गोस्वामी ने यह माला भगवान बांके बिहारी जी को धारण कराई।
➡️भक्त की इच्छा थी भगवान बांके बिहारी डॉलर से बनी माला धारण करें। इसके बाद उन्होंने डेढ़ सौ डॉलर दिए जिससे वृंदावन में माला बनवाई गई। माला बनने के बाद इसको भगवान को धारण कराया गया। आशीष गोस्वामी ने बताया कि बांके बिहारी भाव के भगवान हैं। भक्त का जैसा भाव होता है वह उसी तरह से उनको लाड़ लड़ाता है।

📰✍️बागपत में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या।
➡️ देर शाम सिरसली गांव में ग्राम प्रधान की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। जबकि पास बैठे एक युवक को भी गोली लगी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर एसपी कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान की हत्या की गई है। बताते हैं कि प्रधान धर्मेंद्र उर्फ धर्मा शाम टेम्पो स्टैंड के पास कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें ग्राम प्रधान को कई गोली लगी, जबकि उसके पास बैठे विनित के हाथ में गोली लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

📰✍️फिरोजाबाद में वाटर पार्क में बच्चे की पानी में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी।
➡️ सिरसागंज में वनखन्डेश्वर रोड स्थित ए के वाटर पार्क में अम्बेडकर नगर सिरसागंज निवासी 12 वर्षीय आदित्य की स्विमिंग पूल में नहाने समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वाटर पार्क के कर्मचारी बच्चे को अपनी गाड़ी में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां शव को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वाटर पार्क में भी ताला लगाकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार और एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया। मृतक के पिता रंजीत ने थाना सिरसागंज में वाटर पार्क के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारत में जोर पकड़ रहा तुर्किये और अजरबैजान का बहिष्कार, 30 फीसदी भारतीय पर्यटकों ने रद्द की बुकिंग।

➡️ वर्तमान में भारतीय पर्यटक इन दोनों देशों के लिए नई बुकिंग कराना तो दूर पहले से की गई बुकिंग को भी रद करा रहे हैं। टूरिस्ट कंपनियां भी नई बुकिंग नहीं ले रही हैं। ईजमाईट्रिप के अनुसार तुर्किये की 22 प्रतिशत और अजरबैजान की 30 प्रतिशत बुकिंग रद हो चुकी हैं।

📰✍️RJD के दबंग नेता और पूर्व MLA को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पूर्व मंत्री की हत्या मामले में उम्रकैद बरकरार।

➡️सुप्रीम कोर्ट ने RJD नेता और पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला को पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में दी गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। अदालत ने मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया।