16 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ 18 जनवरी तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां; बुलंदशहर जिले में बेसिक, माध्यमिक, सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक 18 जनवरी 2025 तक बढ़े अवकाश।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल, निरीक्षण करते हुए महिलाओं की सुनी शिकायतें, जिला कारागार में बंद महिला बंदियों से भी मिलीं।

➡️ डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने महिला कल्याण से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में महिला कल्याण से सम्बन्धित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों की देखभाल व सहायता राशि, बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्य पूर्ण करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की गुणवत्तापूर्ण देखभाल कर शिक्षित बनाने व महिलाओं को जागरुक करने हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए ।

➡️उन्होंने ग्रामों में महिलाओं की कमेटी गठित कर महिला सशक्तीकरण हेतु जागरुकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया तथा बंदी महिलाओं को सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्था एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया और केंद्रीय विद्यालय में महिला शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️आवारा गोवंश को पकड़ने में नाकाम हैं विभागीय अधिकारी, सड़कों पर चलना मुश्किल।

➡️ जनपद में आवारा गोवंशों के कारण जहां किसान फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं वहीं मुख्यालय पर भी आवारा पशुओं के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती हैं। लोगों का कहना है कि आवारा गोवंश न केवल फसलों को नष्ट कर रहे हैं बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं।

➡️भले ही संबंधित अधिकारियों का दावा है सड़कों पर आवारा पशु नहीं हैं लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। अधिकारी सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यालय पर अंसारी रोड चौराहा के पास पुरानी जेल के पीछे सुबह के समय मंदिर के पास आधा दर्जन से अधिक गौवंश घंटों खड़े रहते हैं जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत होती हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही आवारा गोवंशो को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए मगर यहां पर इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है।

📰✍️जहांगीराबाद में बदमाशों ने सर्राफ की दुकान से लूटी चांदी।

➡️ शाम आहार रोड स्थित दिव्यांश ज्वेलर्स में तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम देते हुए दुकान से करीब 2 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के दौरान जब दुकान मालिक पवन कुमार ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने चतुराई से अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश किया और फिर हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

📰✍️ डिबाई स्थित बेलोन मंदिर समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, डीएम ने दिए सुधार के निर्देश।

➡️ बैठक में आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था हेतु धनराशि का उपयोग किया जाए। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु धर्मशाला, शौचालय, पेयजल आदि आवश्यकता अनुसार व्यवस्था कराए। साफ सफाई की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। मंदिर के नाम पर दर्ज भूमि को सुरक्षित कराया जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ, डीडीओ, उप जिलाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️खुर्जा के धन सिंह हत्याकांड में 30 साल बाद दोषी को उम्र कैद की हुई सजा।

➡️दोषी पप्पू उर्फ प्रेमदत्त शर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी मुरारीनगर थाना खुर्जा को उम्र कैद और ₹20000 अर्थदंड की सुनाई गई सजा, साल 1994 में हुए हत्याकांड में ADJ खुर्जा दिलीप सचान ने सुनाई सजा।

📰✍️खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के हाइवे 34 के अग्रवाल पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई मोटरसाइकिल; बाइक सवार चाचा भतीजे की पुल से नीचे गिरकर दर्दनाक मौत।

➡️ थाना खुर्जा देहात स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे बुलंदशहर के टांडा निवासी सलीम व जान मोहम्मद। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम द्वारा पशु चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

➡️ कब्जे से 55,000/- रुपये नकद (चोरी किये गये पशु को बेचकर प्राप्त किये हुए) व चोरी की घटना मे प्रयुक्त ईको गाडी बरामद।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से कई वाहन भिड़े; सड़क हादसे में करीब 100 बकरों की मौत।

📰✍️प्रयागराज में एप्पल को–फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ से अचानक लौटी वापस

➡️वो 10 दिन के लिए यहां आईं थी, लेकिन 3 दिन में ही वापस चली गईं। लॉरेन पॉवेल को एलर्जी की दिक्कत हो गई थी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अदानी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी होगी बंद

➡️कंपनी फाउंडर ने की इसकी घोषणा। इस कंपनी की रिसर्च रिपोर्टों ने अदानी, इकान सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था।

📰✍️जोधपुर सेंट्रल जेल से रेपिस्ट आसाराम के जमानत पर बाहर आने की खुशी में सेवादारों ने आतिशबाजी की।

➡️सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है। गुजरात और राजस्थान के 2 रेप केस में वो उम्रकैद की सजा काट रहा है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: