16 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भयंकर भीड़ के चलते मची अफरा तफरी,‌ कई यात्रियों के बेहोश होने की खबर।

➡️दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ आने वाली 2 ट्रेनें लेट हुईं। इस वजह से स्टेशन पर भीड़ ज्यादा हो गई। सफोकेशन से कई महिलाएं बेहोश हो गईं। सूत्रों के अनुसार– नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहोश हुए यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हादसे में यात्रियों के मरने की भी आ रही है खबर।

📰✍️सिफारिशों के चलते अटकी भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची; 15 जनवरी तक आनी थी सूची, अब तक इंतजार जारी।

➡️ मंत्री, विधायक और नेताओं की सिफारिशों से फंसी प्रक्रिया। 50 से ज्यादा जिलों में विवाद, नाम कटने पर कई जिलों में बगावत के संकेत। सूत्रों के मुताबिक 1-2 दिन में जारी हो सकती है सूची।

📰✍️ ऐतिहासिक जिला प्रदर्शनी की कार्यकारिणी समिति में हुआ फेरबदल, डीएम ने नए सदस्यों को किया शामिल।

➡️जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला प्रदर्शनी श्रुति ने नई कार्यकारिणी में ठाकुर सुनील सिंह, मुकुल शर्मा, चन्द्र भूषण मित्तल, सरदार हरप्रीत सिंह हनी, छवि गर्ग, डाक्टर हितेश कौशिक, प्रशांत जौहरी और दीपू गर्ग को नामित किया है।

📰✍️पहासू में लूट; बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने की पशु व्यापारियों से 15.72 लाख की लूट।

➡️घटना नगला सारंगपुर और भैयापुर के बीच की है। पशु व्यापारी नदीम और फरहम अपनी अल्टो कार से पेठ करने के लिए गंगा पार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कार को ओवरटेक किया और पिस्टल की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पहासू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

📰✍️ प्रखर पांडे बुलंदशहर के बने सीओ; यूपी के 51 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती, प्रखर पाण्डे बुलंदशहर के सीओ बनाए गए।

📰✍️जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम रुठा में युवक ने मासूम बच्ची को पीटा, परिवार को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज।

➡️ बच्ची खेत से आलू ले जा रही थी तो युवक ने उसे रोका और बेरहमी से पीटा। पीड़िता की मां रुपवती ने एसडीएम अनूपशहर को दिए पत्र में बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी देविका को चप्पलों से पीटा। इतना ही नहीं आरोपी बाद में पीड़िता के घर पहुंचा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

📰✍️खुर्जा में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि; एस.एम.जे.ई.सी. इंटर कॉलेज तिराहा पर पुलवामा शहीद स्मारक पर ईको फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

➡️ पुलवामा शहीद स्मारक का अनावरण विधायक टीम में राम अवतार सिंह, सुरेश शर्मा, बब्बू प्रधान, खुर्जा चैयरमेन अंजना सिंघल, एडवोकेट रंजना सिंह, राहुल सिंह, मधु कुमार सिंह राणा, नवीन राजपूत, राम दिवाकर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रोडक्शन चैयरमेन विपिन सिसोदिया की उपस्थिति में संचालन प्रताप सिंह धनौलिया ने किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गाने व कविताओं के माध्यम से शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, साधना अग्रवाल, लक्ष्मी कनोडिया, शाकुल तायल, अभिषेक गोस्वामी, निमेश चौधरी, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

📰✍️रेनेसां स्कूल के तीन छात्र जेईई-मेंस में चयनित।

➡️ जेईई मेंस 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें रैनेसा स्कूल बुलंदशहर के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। रैनेसा स्कूल के लक्ष्य विक्रम नंदा ने 92.5, विशाल यादव ने 92.3, मयंक अग्रवाल ने 90.5 परसेंटाइल प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक, प्रधानाचार्य अशोक माथुर तथा उप-प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल ने बच्चों को उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के भटपुरा कट पर अनियन्त्रित मारुती कार ने बाइक सवार में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत।

➡️ तेज सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी गफूर गाड़ी के रूप में हुई है मृतक की पहचान। ग्रामीणों में आक्रोश एक्सीडेंट के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस। सीओ सिकंदराबाद ने ग्रामीणों को समझाकर खुलवाया जाम।

📰✍️बीबीनगर थाना क्षेत्र के सठला रोड पर बालाजी मंदिर के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल के साथ खाई में पड़ा मिला युवक का शव

➡️ परिजनों ने बीबीनगर स्याना हाईवे  को जाम कर लगाया हत्या करने का आरोप। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, सीओ सहित मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

📰✍️ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनिहारों वाला कुआ निवासी गैंगस्टर रहीश को संगठित अपराध करने पर 2 वर्ष के कारावास व 5000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा।

➡️ 14 साल पहले 2011 में अरनिया थाने पर हुआ था मामला दर्ज, एडीजे-08/स्पेशल गैंगस्टर एक्ट कोर्ट बुलन्दशहर के न्यायधीश चन्द्र विजय श्रीनेत ने मुकर्रर की सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अचानक ताजमहल पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, एक घंटे किया दीदार।

➡️ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अचानक ताजमहल पहुंच गए। उनके पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। बाहरी लोगों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। केवल ऋषि सुनक उनकी फैमिली और डेलिगेशन को ही अंदर जाने दिया गया। ऋषि सुनक शनिवार को पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति, सास सुधा मूर्ति और 2 बेटियों के साथ आगरा पहुंचे। उनका ताजमहल देखने का कार्यक्रम था। लेकिन वह परिवार के साथ ताजमहल पहुंच गए। कार्ट में बैठकर उन्होंने ताजमहल घूमा। एक घंटे ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल की सुंदरता की तारीफ की। यहां सनसेट का नजारा देखा। ताज कैंपस में मौजूद टूरिस्टों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। विजिटर बुक पर लिखा कभी नहीं भूलने वाली यात्रा।

📰✍️प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद होने से अनेक दुकानदारों का कारोबार चौपट, बोले अब लोग इस तरफ नहीं आते।

➡️ संत प्रेमानंद महाराज बीते नौ दिन से पदयात्रा पर नहीं निकल रहे हैं। श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी से लेकर प्रेमानंद जी के आश्रम तक दो किमी लंबे रास्ते पर अब पहले जैसी रौनक नहीं है। बताते हैं पहले यहां हजारों लोग उनके दर्शन के लिए जिस रास्ते पर खड़े होते थे। वहां पर काफी छोटी-छोटी दुकानें लगती थीं। प्रेमानंद महाराज की तस्वीर, धार्मिक साहित्य, फूल, कंठी-माला बेचकर लोग अपने परिवार चलाते थे। अब दुकानें कम हो गई हैं।

➡️अब भी कुछ दुकानदार हैं जो हर रोज अपनी दुकान सजा रहे हैं जैसे पहले लगाते थे। सड़क पर रंगोली भी सज रही है। इस उम्मीद में कि एक दिन प्रेमानंद जी फिर पदयात्रा शुरु करेंगे। पुणे से आए शुभम ने कहा हम प्रेमानंद जी महाराज की एक झलक देखने आए थे। मगर अब वह पैदल जाते नहीं हैं। इसलिए यही पर बैठे हैं।

📰✍️महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर, हादसे में कार सवार दस लोगों की मौत।

➡️प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर देर रात छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार दस लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 लोग घायल हैं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

➡️बताते हैं कि हादसा प्रयागराज मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं का एक दल बोलेरो से संगम स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था जबकि बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी। दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों में बस में सवार लोग शामिल हैं। सभी मृतक कोरबा के रहने वाले बताए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर को रात में नींद की झपकी आई जिस कारण तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

📰✍️लखनऊ में सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को घर से उठा ले गई लखनऊ पुलि; धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष, अखिलेश के घर फोर्स बढ़ी, बैरिकेडिंग करते हुए अलग-अलग स्थान पर RAF तैनात की गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मध्यप्रदेश के श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक रुक गई सांसें, डीजे पर डांस करने के कुछ मिनट बाद बिगड़ी थी तबीयत।

➡️ श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक सांसें थम गईं। वह घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। वहां पर परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद गिर पड़ा। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। मौत से पहले दूल्हे ने घोड़ी उतरकर बरातियों के साथ जमकर डांस भी किया और फिर घोड़ी पर सवार होकर बारात आगे जाने लगी। दुल्हन सज-धजकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे के आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था।

📰✍️विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप को झटका, एमसीडी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल।

➡️ उन्होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान दिल्ली नगर निगम की पार्षद अनिता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर सिंह भाजपा में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष सचदेवा ने पटका पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: