चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जनपद बुलंदशहर के लोकप्रिय एसएसपी श्लोक कुमार का हुआ ट्रांसफर; दिनेश कुमार सिंह होंगे बुलंदशहर के नए एसएसपी।

➡️ बाराबंकी से ट्रांसफर होकर दिनेश कुमार सिंह आ रहे हैं बुलंदशहर। वहीं श्लोक कुमार का इसी पद पर मथुरा हुआ ट्रांसफर। इससे पहले करीब 3 साल तक बुलंदशहर के डीएम रहे सीपी सिंह का भी मथुरा के डीएम के पद पर हुआ था ट्रांसफर। कुल 11 आईपीएस अफसर के हुए ट्रांसफर।
नीलाब्जा चौधरी बने एडीजी सीआईडी।
अजय कुमार मिश्रा बने आईजी रेंज प्रयागराज।
जे रविंद्र गौड़ बने पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद।
दीपक कुमार बने पुलिस कमिश्नर आगरा।
प्रेम कुमार गौतम बने आईजी एटीएस लखनऊ।
शैलेश कुमार पांडे बने डीआईजी आगरा रेंज।
श्लोक कुमार बने एसएसपी मथुरा।
दिनेश कुमार सिंह बने एसएसपी बुलंदशहर।
प्रेमचंद बने सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ।
अर्पित विजयवर्गीय बने एसपी बाराबंकी।
सूरज कुमार राय बने एसपी बागपत।



📰✍️जिला प्रदर्शनी में समापन से पहले ही ओपन स्टेज ठेकेदार का सामान खोलकर ले जाना चर्चा में।
➡️ इस बार जिला प्रदर्शनी में लगे ओपन स्टेज शुरू से चर्चा में हैं। एक सप्ताह बाद कमियों पर नोटिस जारी किया गया और ठेकेदार ने कहा भविष्य में गलती नहीं होगी मगर कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। ओपन स्टेज पर हुई अधिकांश नाइट में साउंड सिस्टम निम्न स्तर का रहा और अब ओपन स्टेज पर लगे सामान को समापन से पहले ही ठेकेदार ने हटवा दिया। जिसे लेकर चर्चा है कि आखिर ठेकेदार ने समापन से पहले क्यों सामान हटवाया जबकि वर्क आर्डर में समापन तक 15 अप्रैल तक लिखा है। कल जिला प्रदर्शनी में हुए एक कार्यक्रम में अधिकारियों ने नाराजगी जताई फिर भी कोई सुधार नहीं होना चर्चा में है। प्रमुख मंत्री ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। कहा वर्क ऑर्डर 15 अप्रैल तक का है। इससे पूर्व सामान को हटाना गलत है।

📰✍️90 लाख रुपए खर्च कर हुई पांच बड़ी नाइट, पास के लिए भटकती रही जनता, साउंड सिस्टम भी सही नहीं।
➡️ जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर इस बार पांच बड़ी नाइट का आयोजन किया गया जिनमें नब्बे लाख रुपए खर्च किए गए और व्यवस्था के नाम पर खर्च अलग हुआ। वहीं पूरी जिला प्रदर्शनी में होने वाले सभी कार्यक्रमों का बजट इससे कहीं कम हैं। जिला प्रदर्शनी से जुड़े सदस्यों का कहना है कि भले ही बड़ी नाइट कराई गई मगर इस बार आजीवन सदस्यों को दूर दूर तक पास नहीं भेजे गए पहले सभी आजीवन, संरक्षक और संगठनों को पास पहुंचाए जाते थे।
➡️इस बार ममता शर्मा, काका, अमित मिश्रा, ज्योति नूरन, बी प्राक नाइट पर नब्बे लाख रुपए खर्च किए गए हैं वहीं ओपन स्टेज पर साउंड सिस्टम सही नहीं होने से आवाज साफ नहीं सुनी जा रही थी और इसमें आम जनता पास के लिए इधर से उधर घूमती रही। आखिर इस बार ऐसा क्यों हुआ यही सवाल आम जनता मालूम कर रही है। जबकि इतने बजट में पूरी जिला प्रदर्शनी का आयोजन हो जाता साथ ही नाइट भी शानदार होती। फिलहाल जिला प्रदर्शनी को हर बार भव्य बनाने का दावा किया जाता है और सिर्फ बैठक तक सीमित रह जाता है।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ की नई टीम का हुआ गठन, प्रांतीय महासचिव ने दिलाई शपथ।

➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अधिष्ठापन समारोह में प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल ने अनिल बंसल को अध्यक्ष, विकास ग्रोवर को सचिव, राजपाल सिंह वर्मा को कोषाध्यक्ष और मेघा जालान को उपाध्यक्ष महिला सहभागिता पद की शपथ दिलाई। भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का अधिष्ठापन समारोह दिल्ली रोड स्थित होटल ब्लू मून में हुआ। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल और प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल की उपस्थिति रही।

➡️इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने विगत वर्ष में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं सचिव विकास ग्रोवर ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में जिला महिला प्रमुख आश्री अग्रवाल ने सभी को जिला स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों ने शाखा में नए सदस्य अंकित मित्तल और ललित सिंहल को शपथ दिलाई।
➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के लिए इस वर्ष कमल किशोर गोयल, प्रदीप शर्मा को संरक्षक, नितिन सचदेवा, मेघा जालान, सुमन शर्मा, सतेन्द्र अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल को उपाध्यक्ष, सोनू बृजवासी, नीरज तायल, सीमा गुप्ता, नमन गर्ग, गोपाल बंसल को उपसचिव, राधा सिंह को संगठन सचिव, कपिल अग्रवाल, गोपाल मित्तल, सरदार हरप्रीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया।कार्यक्रम का संचालन चन्द्र भूषण मित्तल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में लोकेश बंसल, राजेश गुप्ता, चित्रा मित्तल, नेहा तायल, मीनू राठौर, मधु बंसल, कल्पना बंसल, प्राची अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह, श्वेता सचदेवा, तेजस्वी मित्तल, प्रेरणा सिंघल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

📰✍️ऊंचागांव में सीएचसी पर नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत, सीएमओ ने जांच टीम बैठाई।
➡️नरसेना क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर निवासी अर्जुन की पत्नी मोन्टी देवी को रात प्रसव पीड़ा तो परिजन सीएचसी ऊंचागांव लेकर पहुंचे। स्टाफ नर्स महिला को लेबर रुम में अकेला छोड़कर अपने कमरे में आराम करने चली गई। जब प्रसव पीड़ा बढ़ी तो परिजन नर्स को बुलाने गए। नर्स ने अभद्र व्यवहार किया और देर से पहुंची। इतना ही नहीं नर्स ने बाहर से दवा मंगवाने के नाम पर परिजनों ने रुपए भी वसूलने का आरोप लगाया गया है। परिजनों का आरोप है नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। इसके बाद नर्स ने बच्चे को जहांगीराबाद के चाइल्ड अस्पताल में भर्ती करवाने का दबाव बनाया। परिजनों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। सीएचसी प्रभारी डॉ. सोवीर सिंह ने बताया स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️गुलावठी तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत।
➡️ गांव पितुबांस की पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विक्रम सिंह की मौत हो गई। साथी दीपक की हालत गंभीर है। दोनों अगौता के गांव लुहारली के रहने वाले हैं। वो सिकंद्राबाद से अपने गांव लौट रहे थे। घटना बराल मार्ग पर हुई। जहां पर घायल विक्रम को मेरठ अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी संतोष देवी ने पुलिस को कार का नंबर दिया है। उनकी शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।

📰✍️ककोड़ क्षेत्र में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव।

➡️ थाना ककोड़ के गांव बिघेपुर स्थित बाग में विवाहिता और युवक के पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान हसनपुर निवासी सपना (पत्नी बच्चूसिंह) और मनीष (पुत्र सोहनलाल) के रुप में हुई। घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब बाग में काम करने वाला कर्मचारी वहां पहुंचा।मौके पर पहुंची पुलिस नेमामले की जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव के अनुसार शव कोतवाली ककोड़ क्षेत्र के बीछठ-बिगहपुर मार्ग पर आम के पेड़ से मिले हैं। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

📰✍️ममफोर्ड क्लब के प्रमोद मांगलिक बने उपाध्यक्ष, पवन चौधरी सचिव।
➡️ मोती बाग पर स्थित ममफोर्ड क्लब के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट पवन चौधरी सचिव और सीए प्रमोद मांगलिक उपाध्यक्ष चुने गए। दोनो ही पदाधिकारियों की जीत पर शुभचिंतकों ने फूल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया।

📰✍️गेहूं काट रही महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, तेंदुए की आशंका।
➡️ नरसेना निवासी राजकुमारी पत्नी सौराज खेत में कट रही थी गेहूं। इस दौरान जंगली जानवर ने महिला के चेहरे पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती। परिजन जता रहे तेंदुए के हमले के आशंका, घटना के बाद महिला बेहोश। तेंदुए के हमले के शोर से भयभीत हुए ग्रामीण, क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रहा है तेंदुए का शोर, वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची जांच में जुटी।

📰✍️इनर व्हील क्लब ऑफ़ बुलंदशहर शाइन ने मोहनकुटी स्थित वृद्ध आश्रम में गर्मी में राहत के लिए दिए पांच पंखे।

➡️ वहां रहने वाले बुजुर्गों के लिए फल एवं ठंडाई भी दी तथा वहां स्थित गौशाला में गायों को केले खिलाकर गौ सेवा की। इस प्रोजेक्ट में क्लब अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, सचिव भारती गोविल, रीना अग्रवाल तथा एकता चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बहराइच में डबल डेकर बस की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़े, हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत।

➡️ दोपहर बहराइच-गोंडा मार्ग पर डबल डेकर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें टेंपो सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए ।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे । सीएम ने हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर कटेल चौराहे के पास हुआ। टेंपो ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की इसी दौरान सामने से आ रही डबल डेकर बस से उसकी टक्कर हो गई। जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता अमजद, मरियम, अलीम, फहद और मुन्नी की मौत हो चुकी थी।

📰✍️आगरा में करंट से झुलसे बालक को बचाया मगर खुद की चली गई जान।

➡️ आगरा में फतेहाबाद क्षेत्र के निबोहरा में खेत के किनारे लगे कंटीले तारों में प्रवाहित करंट से चिपके बालक को छुड़ाने में विजेंद्र ने अपनी जान दे दी। बालक अस्पताल में भर्ती है। विजेंद्र परिवार के बाबा चंदन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद घर लौट रहा था। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। लटूरी सिंह का बेटा विजेंद्र अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव से बाहर गया था। शाम साढ़े चार बजे लौटते समय रास्ते में धर्मजीत सिंह के खेत में प्रदीप पुत्र बच्चू सिंह करंट की चपेट में आकर चीखता दिखा। विजेंद्र ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए प्रदीप को बचाने के लिए उसे हाथों से खींचना शुरु कर दिया।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️वीक डे में भी नहीं लगा जाट की कमाई पर ब्रेक।

➡️ सनी देओल स्टारर फिल्म जाट इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसे में वीक डे में भी जाट ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाला कलेक्शन किया है, जिसके आंकड़ों ने हर किसी को चौंका दिया है।

📰✍️सफदरजंग में इलाज करवाने वालों के लिए खुशखबरी, 800 करोड़ की लागत से बनेगा मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर।

➡️ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सालों के इंतजार के बाद 800 करोड़ रुपये की लागत से एक हजार बेड का मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर बनेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सेंटर के बनने से महिलाओं और बच्चों को बेहतर इलाज मिलेगा बाल रोग के लिए 650 बेड होंगे। यह प्रोजेक्ट करीब तीन साल में पूरा होगा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇