15 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️भूमि पैमाईश मामले में लापरवाही पर चार अफसरों पर गिरी गाज, योगी सरकार ने एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को किया सस्पेंड, वर्तमान में एक पीसीएस अफसर बुलंदशहर में है तैनात।

➡️ इन चारों अफ़सरों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल किया था। वर्तमान में सभी अलग अलग जिलों में तैनात हैं। रिपोर्ट के आधार पर अब इन चारों अफसरों आईएएस धनश्याम सिंह अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, पीसीएस अरुण कुमार सिंह एडीएम बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेणु एसडीएम बुलन्दशहर को दोषी पाया गया और उसी आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

📰✍️UPPSC ने दो शिफ्ट, दो परीक्षा का फैसला वापस लिया; प्रयागराज में 4 दिन से 10 हजार छात्र  कर रहे थे आंदोलन, टाली गई RO-ARO परीक्षा, बुलंदशहर के छात्रों ने सरकार का आभार किया व्यक्त।

➡️पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का लिया निर्णय। पहले इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन आयोग द्वारा सैद्धान्तिक विचार के बाद, इसे पूर्व की भाँति एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के लिए जनपद के प्रतियोगी छात्रों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।

📰✍️बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल के सामने दुर्गापुरम कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान के दरवाजे का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर किया हाथ साफ।

➡️ निर्माणधीन मकान से चोरों ने मकान फिटिंग का तार और लाखों रुपए के हार्डवेयर के सामान किया चोरी। मकान मालिक योगेंद्र सिंह द्वारा आज सुबह निर्माणधीन मकान पर पहुंचकर चला चोरी का पता। पीड़ित मकान मालिक ने घटना की जानकारी निकाल कोतवाली पुलिस को दी

📰✍️ लक्ष्मी हॉस्पिटल में आठवीं पुण्यतिथि पर लक्ष्मी शर्मा को याद करते हुए दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

➡️ शहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की सेवा प्रदान कर रहे लक्ष्मी हॉस्पिटल की संस्थापक लक्ष्मी शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए जनपद की सामाजिक, व्यापारिक, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आयुर्वेदिक चिकित्सक डाक्टर शिवकुमार शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने चौदह साल पहले जनपद में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का सपना देखा और उसे उनके पुत्र डाक्टर यतेंद्र शर्मा और पुत्रवधू डाक्टर रीना शर्मा ने डाक्टर राहुल गुप्ता के साथ मिलकर शुरु किया। आज उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर लक्ष्मी हॉस्पिटल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनपद के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

📰✍️मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनाओं में खराब स्थिति वाले विभागों को डीएम ने दिए सुधार लाने के निर्देश।

➡️कहा किसी भी दशा में डैश बोर्ड पर विभाग की खराब स्थिति प्रदर्शित न हो, उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभागों में संचालित योजनाओं, कार्यक्रम का लाभ आम जन तक समयबद्ध, गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढंग से मिलने के संबंध में डैशबोर्ड के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागों की योजनाओं में अधिकारियों के योगदान के आधार पर रेंकिंग दी जाती है। इसलिए सभी विभाग शासन की योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाए। यदि इसके उपरांत भी किसी विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं डैश बोर्ड पर रैंकिंग खराब श्रेणी में आती हैं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️बाल दिवस पर बच्चों को चाकलेट का भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने किया वितरण।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने बाल दिवस पर तीन सौ बच्चों को स्कूलों में चाकलेट का वितरण किया।
भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है और भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ हर साल बाल दिवस पर बच्चों को चाकलेट वितरण करती आ रही है।
सचिव विकास ग्रोवर और कोषाध्यक्ष अनिल बंसल ने कहा कि बाल दिवस को भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा छात्र वंदन दिवस के रुप में मनाया जाता है। चाकलेट मिलने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में संजय शर्मा, दीप्ति सिंह, अंकित बंसल, सोनू बृजवासी, तरुण गोयल ने बच्चों को चाकलेट वितरण में सहयोग किया।

📰✍️कप्तान श्लोक कुमार ने किया शिकारपुर सर्किल के थानों का अर्दली रुम।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना शिकारपुर में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये और शिकारपुर सर्किल के समस्त विवेचकों का अर्दली रुम किया‌। जिसमें थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी शिकारपुर, सलेमपुर, पहासू व अहमदगढ़ मौजूद रहे।

📰✍️बाल दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग बुलन्दशहर व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर द्वारा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के सहयोग से डायट आडिटोरियम में बाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

➡️कार्यक्रम की शुरुआत बीएसए व उप प्राचार्य द्वारा सरस्वती व पं० नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कला प्रतियोगिता व दीपावली के अवसर पर आयोजित दीप सज्जा एवं कार्ड बनाना प्रतियोगिता के विजेताओं को उप प्राचार्य डायट श्रीमती विमलेश विजयश्री  व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० लक्ष्मी कान्त पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र व शैक्षिक किट देकर सम्मानित किया गया।

➡️मंच संचालन अनिता त्यागी द्वारा किया गया व प्रार्थना प्रबंध डायट प्रवक्ता डा० मीनाक्षी व आयोजन सहयोग डा० ललित यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बादल तेवतिया,  दीप्ति सिंह, जोगेन्द्र पाल सिंह, ललित कुमार, भारती मांगलिक, प्रीति चौधरी, सलीम अख्तर उपस्थित रहे।

📰✍️बीबीनगर क्षेत्र के स्याना रोड कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बेकाबू  ट्रक ने युवक को बुरी तरह रौंदा,‌ हालत गंभीर।

➡️ कस्बा बीबीनगर निवासी राहुल पुत्र बीर सिंह घर का सामान लेने निकला था, तभी स्याना रोड पर जा रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर किया रेफर।

📰✍️जहांगीराबाद में महिला की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत, उसके आंगन में ही पेड़ पर लटका मिला शव।

➡️ मोहल्ला न्यू पाठक निवासी बब्बू की पुत्री मुनेश का नरसेना के मोहम्मदपुर बरवाला निवासी प्रदीप के साथ एक साल पहले हुआ था विवाह। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल, पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे, महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️देव दीपावली के लिए सजकर तैयार हो रही काशी।

➡️देव दीपावली के लिए भगवान शिव की नगरी काशी सजकर तैयार हो चुकी है। इस बार देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में इस दिन गंगा के घाटों पर असंख्य दीप जलाए जाते हैं और घाटों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है।

📰✍️गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग, धुआं उठते ही मची चीख-पुकार, बस में बैठे 15 बच्चों को बचाया गया।

➡️सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही बस में धुआं उठते देख ड्राइवर ने बस को रोक दिया। आनन फानन में बच्चों को नीचे उतारा। जहां बस को आग की लपटों ने घेर लिया। फायर विभाग को सूचना दी गई। एफएसओ फायर की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस पूरी तरह से चल गई। गनीमत रही कि बच्चों को पहले ही उतार लिया गया था। सीएफओ ने बताया आग मदर्स ग्लोबल स्कूल प्रीत विहार दिल्ली की वातानुकूलित बस संख्या UP16CT9688 में लगी है। बस में ड्राइवर के अलावा 16 बच्चे बैठे थे। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया और बस पूरी तरह से जल गई।

📰✍️चलती ट्रेन में बदमाशों ने सहारनपुर में की लूट, विरोध करने पर चार यात्रियों को चाकू मारकर किया घायल।

➡️ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच में चलती ट्रेन में बदमाशों ने आधा दर्जन यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए और विरोध पर बदमाशों ने चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाश जगाधरी स्टेशन से अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़े थे। शोर मचाने पर बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मध्य प्रदेश के रायसेन में चलती बाइक पर दरोगा को पड़ा दिल का दौरा, अचानक गिरे, हुई मौत।

➡️सब इंस्पेक्टर का नाम सुभाष सिंह है। वह उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रहने वाले थे। सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह बाइक में पेट्रोल डलवाकर पेट्रोल पंप से निकल रहे थे कि कुछ ही दूरी पर जाते ही तभी बाइक को साइड में लगाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान नीचे गिर पड़ते हैं।

📰✍️इंदौर में पहाड़ से स्कूल तक नंगे पैर आते थे स्कूली बच्चे, पांच दोस्तों ने पूरे स्कूल के लिए खरीद लिए जूते और मौजे।

➡️ महू के समीप ग्रामीण क्षेत्र पांजरिया के सरकारी स्कूल में ज्यादातर बच्चे नंगे पैर स्कूल आते हैं। उनका गांव पहाड़ी वाले हिस्से पर है और स्कूल ढलान पर चप्पल पहन कर उनके लिए पहाड़ी चढ़ना-उतरना आसान नहीं रहता और अच्छे जूते खरीद नहीं पाते । ऐसे में इंदौर के पांच दोस्तों को यह बात पता चली तो उन्होंने बाल दिवस को स्कूली बच्चों को अनूठा उपहार देने का फैसला लिया और स्टॉफ की मदद से 70 से ज्यादा स्कूली बच्चों के पैरों के नाप मंगवाए और जूते और मौजे खरीदकर स्कूल में चुपचाप दे आए। ठंड के दिन शुरु होने से पहले जूते-मौजे पहनकर स्कूली बच्चे मुस्कुराते हुए स्कूल पहुंचे। इंदौर निवासी दीपक विभाकर नाईक अपने दोस्तों का एक वाट्सअप ग्रुप बना रखा है। थोड़ी ही देर में उनके दोस्त दीप मंदवानी, मनोज झिरीवाला, स्मिता मुकादम, बलराम हुंदलानी, फिरोज बड़नगर वाला स्कूली बच्चों को जूते दिलाने के लिए तैयार हो गए और फिर बाल दिवस पर बच्चों के पास उनका उपहार पहुंच गया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: