15 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ यूपी में अब मिलावटखोरों और नकली दवा विक्रेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब, चौराहों पर लगेंगे पोस्टर, मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद चौराहों पर लगेंगे मिलावटखोरों और नकली दवा कारोबारियों के सचित्र होर्डिंग्स,‌ तैयारियों में जुटे संबंधित विभाग।

📰✍️नगर क्षेत्र के ग्यारह नालों की सफाई देखने हेतु डीएम ने लगाए दो डिप्टी कलेक्टर सहित पांच अफसर

➡️ टीम को चिन्हित 11 नालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बारिश से पहले पानी की निकासी के लिए शासन ने इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश पर डीएम ने अधिकारियों को अलग-अलग नालों की जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि नालों का निरीक्षण करते हुए जल निकासी, नालों में गंदगी और अन्य बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट दी जाए।

📰✍️कहीं आप तो नहीं पी रहे बीते वर्ष की शराब? शराब की दुकानों पर पुराने स्टॉक की शराब बेचने का चौकाने वाला खुलासा।

➡️शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम की रेड में देसी शराब की दुकान से पकड़ी गई वर्ष 2024-25 की शराब। आबकारी विभाग ने दुकान की निलंबित, अनुज्ञापी व सेल्समैन पर दर्ज कराई गई एफआईआर। पुराने स्टॉक के खुलासे के बाद विजिलेंस द्वारा भी करीब 200 दुकानों पर की गई छापेमारी। नए सत्र में शराब का पुराना स्टॉक बेचने पर है शासन ने लगाई हुई है पाबंदी। बुलंदशहर के जैनपुर स्थित देसी शराब की दुकान पर बेची जा रही थी पुरानी शराब।

➡️बुलंदशहर में 53 दुकानों को बिना पॉश मशीनों के शराब बेचने की बात आई सामने। सदर आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता द्वारा तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई। बिना पॉश मशीन के शराब बेचने वाली दुकानों से वसूला गया 2-2 हज़ार का जुर्माना।

📰✍️ सिकंदराबाद में ककोड़ रोड पर ADM न्यायिक भरत राम यादव की गाड़ी से टकराई नील गाय, बाल बाल बचे ADM न्यायिक।

➡️ भोंखेड़ा से गोशाला का निरीक्षण करके बुलंदशहर लौट रहे थे ADM न्यायिक। हादसे में चालक हुआ चोटिल, गाड़ी हुई क्षति ग्रस्त। नीलगाय के कारण हादसे का शिकार हुई अपर जिला अधिकारी न्यायिक की सरकारी गाड़ी।

📰✍️खुर्जा में अवैध कॉलोनियों पर चला BKDA का बुलडोजर, मचा हड़कंप।

➡️ जवाहर खेड़ा खुर्जा में अनिल, सुधीर ठाकुर व सूरज सिंह द्वारा 8 बीघा भूमि में और सुनहैरा में संदीप मित्तल एवं रवि मित्तल द्वारा लगभग 75 बीघा भूमि में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों की प्लाटिंग, नींव और रास्तों को किया ध्वस्त।

📰✍️जनपद में निर्माणाधीन चार निर्माण परियोजनाओं के कार्य लंबित होने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की समीक्षा।

➡️ लोनिवि विभाग द्वारा सड़क निर्माण के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सुधांशु उपस्थित रहे।

📰✍️ समाज सेवा; फल व सब्जी विक्रेताओं को किए छाते वितरित।

➡️ इनरव्हील क्लब ऑफ बुलंदशहर शाइन द्वारा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को धूप और बारिश से बचाव के लिए बड़े छाते दिए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, क्लब सचिव भारती गोविल, अरुणा गर्ग आदि उपस्थित रहे ।

📰✍️कल खुर्जा के वैद्य यज्ञ दत्त शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में मनाया जाएगा अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का स्थापना दिवस।

➡️ कार्यक्रम के संबंध मे एक होटल में एक प्रेस वार्ता में प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की स्थापना नासिक मे गोदावरी नदी के तट पर सन 1907 में वैद्य शंकर दा जी पदे शास्त्री द्वारा हुई थी।कार्यक्रम में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता पद्मश्री वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि एनसीआईएसएम के एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वैद्य राकेश शर्मा, आयुष महानिदेशक मानवेंद्र सिंह, आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर के रामचंद्र रेड्डी होंगे, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉक्टर अखिलेश वर्मा होंगे। इस दौरान कॉलेज प्रांगण में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

📰✍️सलेमपुर के डबल मर्डर केस में 2 भाइयों को उम्रकैद, जुर्माना भी लगा।

➡️ दुर्गेश और उसके भाई तुषार पुत्रगण स्वः किशन गोपाल कैलावन को हुई उम्र कैद की सजा मुकर्रर, दुर्गेश को 1.75 लाख व तुषार शर्मा को 1.55 लाख रुपये जुर्माना की भी सुनाई सजा। वर्ष 2022 में कैलावन के भूपेंद्र और जगदीश की हत्या के मामले में सलेमपुर थाने में दर्ज हुई थी FIR।

📰✍️युवक के नहर में डूबने का मामला, 20 घंटे बाद भी सुराग न लगने से नाराज़ लोगों ने जाम किया रोड।

➡️कल मुंडाखेड़ा नहर में नहाते समय डूबा था खुर्जा का तोतागढ़ी निवासी 22 वर्षीय विकास। युवक के गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों संग मुंडाखेड़ा मार्ग जाम कर किया हंगामा। खुर्जा कोतवाल व नायब तहसीलदार ने परिजन को समझाकर किया शांत, जाम खुलवाया गया। एनडीआरएफ की टीम भी युवक की कर रही है खोज, युवक की लगातार तलाश जारी।

📰✍️अरनिया में मुनि गांव के पेट्रोल पंप के पास खड़े पिकअप में तेज रफ्तार बस ने पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में युवक की मौत।

➡️हादसे में पिकअप में बैठे आगरा के गांव थापी निवासी विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर अरनिया पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️खालसा स्कूल में मौहम्मद साद ने इंटर और वैभव ने हाईस्कूल में टाप किया।

➡️स्कूल की 12वीं कक्षा में छात्र मौ. साद ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मौ. आलिम व गुरनीत कौर ने 94 प्रतिशत अंक तथा 10वीं कक्षा में छात्र वेभव बालियान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर खुशी माथुर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उपप्रधानाचार्य संदीप कुमार सिंह ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष सरदार जोगेन्दर सिंह, सरदार हरबंस सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार इकबाल सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️छेडछाड व मारपीट करने के चार दोषियों को सजा; सोनू पुत्र मजनू, राजकुमार पुत्र कन्हैया, कुलदीप पुत्र रामचन्द्र व छोटी पत्नी राजकुमार निवासीगण पौथ औरंगाबाद को 4-4 वर्ष का कारावास और अर्थदंड की सजा हुई मुकर्रर। 2018 में औरंगाबाद थाने में दर्ज हुए इस मामले में ADJ/FTC-2 कोर्ट के न्यायाधीश ने सुनाई सजा


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत।

➡️आज सुबह चलती बस में किसान पथ पर भीषण आग लग गई और चंद मिनटों में आग ने बस को चपेट में ले लिया। हादसे के समय यात्री सो रहे थे। आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चे, एक महिला और पुरुष के मरने की बात सामने आई है। सभी मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में सुबह पोने पांच बजे किसान पथ पर आग लग गई। मृतकों में लक्ष्मी, सोनी, देवराज व साक्षी शामिल हैं। एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन उससे पहले ही बस जल गई थी।

📰✍️मेरठ में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कप्तान ने इंस्पेक्टर और दरोगा को किया सस्पेंड।

➡️आखिर क्यों नहीं सुधर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस, आए दिन शिकायतों पर हो रहा है एक्शन। अब मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हुए बंदूक छोड़ने के लिए ढाईहजार रुपए मांगने वाले मवाना थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव और सठला चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। इन दोनों ने लाइसेंसी बंदूक छोड़ने के नाम पर रुपए मांगे। किसी तरह शिकायत एसएसपी, डीआईजी तक पहुंची। एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव और सठला चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए है। यदि रकम लेने की पुष्टि हुई तो उनके खिलाफ भ्रष्टचार का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

📰✍️मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेले की डीएम और एसएसपी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।

➡️ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्था और तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गोवर्धन में 4 जुलाई से 11 जुलाई तक लगने वाले गुरु पूर्णिमा (मुड़िया पूर्णिमा) मेला की प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मेला मथुरा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाये, परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी को छनवा कर डलवाए। वॉच टावर, पार्किंग, पार्किंग में रैंप, पुलिस चौकी, बैरियर एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि का कार्य समय से पूरा किया जाए।प्राधिकरण सचिव को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर स्थित स्ट्रीट लाइट को संचालित कराए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️IAF ने एयरस्ट्राइक से पहले पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को कर दिया था जाम, भारत की टेक्नोलॉजी से चीन भी हैरान।

➡️ भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर सवाल उठने लगे थे। दरअसल पाकिस्तान ने अपना एयर डिफेंस चीन से खरीदा है। पीआईबी ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि चीन में बने इस एयर डिफेंस को भारतीय वायु सेना ने स्ट्राइक के दौरान जाम और बाइपास कर दिया था।

📰✍️रोहतक में दर्दनाक हादसा, सीवर में गिरे बेटे को बचाने उतरे पिता और भाई; तीनों की मौत।

➡️ रोहतक के गढ़ी माजरा गांव में सीवरेज मैनहोल में गिरने से एक रिटायर्ड फौजी और उसके दो बेटों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: