चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सावन के पहले सोमवार को हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा समूचा जिला; शिव मंदिरों पर पुलिस बल रहा तैनात, दिनभर जिले में कावड़ मार्गों और मंदिरों पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

➡️ शिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, सिटी के राजराजेश्वर मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, काली मंदिर, माता मंदिर आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन। हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा पूरा जनपद, लाइन में लगकर भक्तों ने किए दर्शन।

➡️ सुरक्षा की दृष्टि से दिनभर पुलिस अधिकारियों ने मार्गो का किया निरीक्षण; एसएसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे कोतवाली देहात स्थित महालिंगेश्वर मंदिर, एसपी देहात ने आहार क्षेत्र स्थित अंबकेश्वर मंदिर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा।


📰✍️ बीती शाम सिकंदराबाद में दो सड़क हादसों में पांच लोग घायल; पलटी बस और नाले में गिरी कार।
➡️ गांव पीरवियावनी में हुआ पहला हादसा, ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में सिकंदराबाद से गुलावठी की जा रही बस पलटी, हादसे में तीन लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर। वहीं, दूसरे हादसे में खुर्जा सिकंदराबाद रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल्स कोल्ड स्टोर के सामने बनी पुलिया पर अनियंत्रित होकर नाले में गिरी स्विफ्ट कार, राहगीरों ने कार में सवार दोनों यात्रियों को निकाला बाहर।

📰✍️बीती रात गुलावठी में सैदपुर फ्लाईओवर के पास पुलिस-स्वाट टीम से मुठभेड़ में ₹15,000 का इनामिया आसिफ (मेरठ) घायल, साथी राशिद (हापुड़) संग गिरफ्तार- तमंचा, चाकू, बाइक बरामद- 18 संगीन केसों में वांछित था आसिफ।

➡️आरोपियों ने 30 दिसंबर 2023 को को गुलावठी के मोहल्ला शराफत उल्ला में दुकान और 19 जनवरी2024 को मोहल्ला रामनगर में घर का ताला तोड़कर नकदी की थी चोरी। बदमाशों के कब्जे से 315 बोर तमंचा, कारतूस, चाकू व पल्सर बाइक हुई बरामद। गिरफ्तार बदमाश आसिफ गुलावठी, कोतवाली देहात, सिकंदराबाद, खानपुर, दादरी, सूरजपुर, बिसरख, इकोटेक-3, हाफिजपुर (हापुड़) में 18 संगीन मुकदमों में है वांछित, जिनमें डकैती, लूट, चोरी, फायरिंग, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट हैं शामिल। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुनीता मलिक, स्वाट प्रभारी पम्मी चौधरी समेत कुल 19 पुलिसकर्मी रहे शामिल।


📰✍️ सिटी के ऊपरकोट स्थित मदरसे कास्मिया अरबिया इस्लामिया में हज ई-सुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ, 31 जुलाई तक भरें जाएंगे फ़ार्म।

➡️ जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने किया शुभारंभ, हज यात्रा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 7 जुलाई से भरे जा रहे है जिसकी अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। नई हज पॉलिसी ने इस वर्ष आजमीने-हज को मिनी हज यात्रा की दी है सौगात,
10 हजार सीटें की हैं आरक्षित।

📰✍️ रामघाट में ड्यूटी पर तैनात दरोगा से दो दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट; की गला दबाने की कोशिश, फाड़ी वर्दी, 25 के खिलाफ केस दर्ज।
➡️ रविवार रात करीब 9:00 उप निरीक्षक संजीव कुमार पर चार गाड़ियों में सवार होकर आए दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया हमला, हमलावरों ने खुद को बताया किसान यूनियन का पदाधिकारी, मारपीट के मामले में भाकियू कार्यकर्ता पंकज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से खफा थे कार्यकर्ता, मामले में 15 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज।


📰✍️“जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” थीम पर 16 से 22 जुलाई तक जनपद में भूजल सप्ताह का होगा आयोजन, CDO ने 20+ विभागों को दिए निर्देश।
➡️अभियान में स्कूल, कॉलेज, नगर निकाय और सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने को कहा गया है। शहर से गांव तक पोस्टर-बैनर, रैली, जन भागीदारी, तालाबों और जल निकायों के पुनर्जीवन, चेकडैम निर्माण व भूजल संरक्षण गतिविधियां होंगी। लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता होंगे नोडल अधिकारी। सभी गतिविधियों की रिपोर्ट 25 जुलाई तक विकास भवन, कमरा नं. 337 में करनी होगी जमा।

📰✍️कलेक्ट्रेट में डीएम श्रुति ने मासिक बैठक में राजस्व वसूली, वाद निस्तारण और शिकायतों पर दिए सख्त निर्देश; एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार समेत अधिकारी रहे मौजूद।

➡️बैठक में स्टांप, रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी आदि विभागों की जांची गई प्रगति। सभी तहसीलदारों को वसूली शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार कराने, 3 साल से पुराने वादों के मैरिट आधारित निस्तारण, फार्मर रजिस्ट्री में अड़चन वाले किसानों की सूची मंगवाने व सभी सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के दिए सख्त निर्देश। इस दौरान ADM अभिषेक सिंह, ADM प्रमोद पांडेय, ADM (न्यायिक) भरत राम, सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह समेत सभी SDM व तहसीलदार रहे मौजूद।

📰✍️ककोड़ में दस्तूरा चौकी के पास ट्रांसफार्मर चोर गैंग से पुलिस- स्वाट टीम की मुठभेड़, दो बदमाश भूरा (खुर्जा) व साबुद्दीन (सिकंदराबाद) घायल, नाजिम-गुड्डू समेत चार गिरफ्तार, असलहा- तांबा- कार- बाइक बरामद।

➡️ गिरफ्तारी में थाना ककोड़ प्रभारी कवीश कुमार व स्वाट प्रभारी राहुल चौधरी समेत कुल 20 पुलिसकर्मी रहे शामिल। गिरफ्तार आरोपियों ने 3 जुलाई को ककोड़ के मानसरोवर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर से की थी तांबा-तेल की चोरी की। चारों के खिलाफ बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर व अमरोहा में कुल 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें विद्युत चोरी, लूट, चोरी, गैंग एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि हैं शामिल। कब्जे से 2 तमंचे, 6 कारतूस, 1 लाल कार, 1 काली अपाचे बाइक, 25 किलो तांबे की प्लेटें व उपकरण बरामद।

📰✍️ 5 साल बाद मिला पीड़िता को न्याय; गैंगरेप के दो दुष्कर्मी नगला ढक निवासी मोनू-पिंटू को 20-20 साल की सजा, ₹7000-₹7000 जुर्माना।
➡️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवती से नगला ढक गांव के मोनू पुत्र चरण सिंह और पिंटू पुत्र तेजप्रकाश ने 2020 में किया था गैंगरेप। मॉनिटरिंग सेल प्रभारी यशपाल सिंह, अभियोजक ध्रुव कुमार वर्मा, पैरोकार सतीश और कोर्ट महोरी अजीत की सशक्त पैरवी के चलते एडीजे/एफटीसी-3 अदालत बुलंदशहर ने दोनों अभियुक्तों को सुनाई सजा, पांच गवाहों के साक्ष्य से दोष हुआ सिद्ध। बुलंदशहर पुलिस की इस सफलता को न्याय की जीत और प्रभावी अभियोजन की मिसाल माना जा रहा है।

📰✍️ओबीसी युवाओं के लिए मौका! O लेवल और CCC कंप्यूटर ट्रेनिंग हेतु 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई।
➡️बुलंदशहर में OBC के 12वीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों से 14 जून से 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन मांगे गए हैं आवेदन। आवेदन backwardwelfareup.gov.in और obccomputertraining.upsdc.gov.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन में कोई त्रुटिपूर्ण, फर्जी या गलत दस्तावेज मिलने पर संबंधित संस्था/प्रशिक्षार्थी होगा जिम्मेदार और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को ऐसे आवेदन निरस्त करने का अधिकार होगा।

📰✍️ सावन के पहले सोमवार को भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में किया महादेव का रुद्राभिषेक; पंडित हरेन्द्र शर्मा ने पूजा अर्चना के साथ विधी विधान के साथ रुद्राभिषेक कराया संपन्न। इस दौरान सुनील वाधवा, सोनी वाधवा, अनिल बंसल, चन्द्र भूषण मित्तल, दिव्या अरोरा आदि सदस्यों ने भोले बाबा का आशीर्वाद किया प्राप्त।


📰✍️शिकारपुर ब्लॉक स्थित बी-पेक्स बिलसूरी में मनाया गया 44वां नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) स्थापना दिवस; “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत के साथ पर्यावरण और मातृत्व का संदेश।
➡️जिला विकास प्रबंधक आशीष कुमार ने अभियान की दी जानकारी। कार्यक्रम में एलडीएम धीरज झा, जिला सहकारी बैंक के सीईओ अनिल कुमार, एनआरएलएम के सौरभ सिंह, AROH फाउंडेशन व बिलसूरी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर पर भड़की कांग्रेस, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रदर्शन कर योगी सरकार के खिलाफ जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

➡️कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ वाराणसी में दर्ज एफआईआर के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, की एफआईआर तत्काल निरस्त करने की मांग। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने एफआईआर करने की घटना को बताया शर्मनाक। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रवि लोधी, प्रशांत बाल्मिकी, सुभाष गांधी, शिवकुमार शर्मा लालनेर, मनीष चतुर्वेदी, साजिद गाजी, नईम मंसूरी, मिंटू चौधरी, मुनीर अकबर, आदर्श देव शर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, सचिन वशिष्ठ, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, नरेंद्र चौधरी, सगीर अहमद, राजेंद्र प्रजापति, अब्दुल रहीम मंसूरी, तारिक गाजी, आस मोहम्मद, राजेंद्र जाटव, विमलेश बाल्मिकी, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आगरा में महिलाओं ने भाजपा नेता को घर में घुसकर पीटा; पत्नी के सामने कॉलर पकड़कर उसे खींचते हुए लाईं बाहर, फिर बरसाए चप्पल और थप्पड़।
➡️आरोप है कि भाजपा नेता आनंद शर्मा ने अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे थे। महिला कार्यकर्ताओं ने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद महिलाएं भाजपा बूथ अध्यक्ष आनंद शर्मा के घर पहुंच गईं और पिटाई कर दी।

📰✍️अलीगढ़ में टीआर गर्ल्स कॉलेज में बीएससी की छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला, गंभीर घायल।
➡️ छात्रा को सुबह उसका भाई कॉलेज छोड़कर गया था, जिसके बाद दो आरोपियों ने कॉलेज के अंदर उस पर हमला किया। छात्रा को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

📰✍️मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने मुठभेड़ में पचास हजार के ईनामी बदमाश शाहरुख पठान को किया धराशाई।
➡️ छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुर चौराहे के पास जंगल में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में धराशाई हुआ संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर 50 हजार का इनामी शाहरुख पठान, यूपी एसटीएफ और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल व दो रिवाल्वर बरामद किए है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर।

➡️ जालंधर में दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद निधन हो गया। 114 वर्षीय फौजा सिंह पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के किनारे सैर कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

📰✍️IND vs ENG: नहीं काम आई रवींद्र जडेजा की लड़ाई, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत को दी पटखनी, सीरीज में बनाई बढ़त।

➡️ भारतीय क्रिकेट टीम के पास लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने का शानदार मौका था। हालांकि मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज ढेर होते चले गए और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।