चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर: महिला थाने में तैनात 2016 बैच की महिला कांस्टेबल शशि ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे एसएसपी सहित आला अधिकारी।
➡️ सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, शव के पास से बरामद हुआ है सुसाइड नोट, जिसमें डिप्रेशन का किया गया है जिक्र कहा कोई नहीं है जिम्मेदार।
➡️ सूर्यनगर में एक किराए के मकान में रहती थी महिला सिपाही, मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार जब किसी निमंत्रण के लिए आए तो लटका मिला शशि का शव। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

📰✍️ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मृतक/वृद्ध वारिसान से संबंधित शस्त्र लाइसेंस के 15 आवेदनों को दी स्वीकृति।
➡️ जिलाधिकारी ने 14 मृतक वारिसान से संबंधित और 1 वृद्ध वारिसान से संबंधित शस्त्र लाइसेंस के कुल 15 आवेदनों को दी है स्वीकृति।

📰✍️ जनपद के कुछ पेट्रोल पंपों पर जनहित सुविधाओं की हो रही अनदेखी, पंपों से गायब है निशुल्क हवा और पेयजल की सुविधाएं।
➡️ कस्बे और तहसील के कुछ पेट्रोल पंपों पर तो सुरक्षा के लिए अग्निशमन और फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा भी नहीं है उपलब्ध। संबंधित विभाग नहीं दे रहा है कोई ध्यान।

📰✍️ सिकंदराबाद के बिलसुरी स्थित महिंद्रा शोरूम में लगी आग में हुआ करोड़ों का नुकसान, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां और स्पेयर पार्ट्स का काफी सामान जलकर हुआ राख।

➡️शनिवार शाम लगी थी आग, सूचना मिलने में फायर ब्रिगेड को हुई देरी जिसकी वजह से करनी पड़ी कड़ी मशक्कत और हुआ करोड़ों का नुकसान, शोरूम की बिल्डिंग को भी पहुंचा है बहुत नुकसान। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्राउंड फ्लोर पर रखी सैकड़ो गाड़ियों को समय रहते निकाला बाहर।

📰✍️ बीती रात जिला प्रदर्शनी की रविंद्र नाट्यशाला में कुल हिंद के मुशायरे का हुआ आयोजन।

➡️इस अवसर पर नवाज देवबंदी, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, डा० कलीम कैसर, डा० राकेश तूफान, नदीम फर्रुख, इकबाल अशहर, कुंवर जावेद, नदीम शाद, रियाज सागर, सिकन्दर गड़बड़, डा० तारिक कमर, मोहन मुंतजिर, नज्म इकबाल, खालिद आजमी, वारिस वारसी, राहुल शर्मा, मोनिका देहलवी आदि शेयरों ने अपनी शायरी से उपस्थित श्रोताओं का किया मनोरंजन।

📰✍️ जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल में कल दिन में हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शानदार आयोजन, जनपद की 25 मातृशक्तियों और बेटियों को किया गया सम्मानित।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने किया आयोजन, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी और सब रजिस्ट्रार वंदना सिंह रही मुख्य अतिथि। जनपद के अनेक प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने अपने डांस से जीता उपस्थित अतिथियों और जनता का दिल।

📰✍️ औरंगाबाद के गांव सुरजावली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में लिखा मिला नौशाद का नाम।

➡️ मस्जिद की दुकान में रेडीमेड व्यापारी मृतक विपिन लोधी दुकान खाली कराने से था परेशान, मृतक की पत्नी रजनी ने पुलिस को दी तहरीर में मस्जिद कमेटी के तीन पदाधिकारियों पर दुकान खाली करवाने का लगाया है आरोप, सीओ सिटी ने कहा प्राप्त शरीर के आधार पर जांच में जुटी है पुलिस।

📰✍️ सिकंदराबाद कोतवाली के गांव बिलसुरी की एक पीड़ित मां ने अपने बेटे के गायब होने पर 7 महीने बाद गुमशुदगी का सिकंदराबाद कोतवाली में लिखवाया मुकदमा।
➡️ पीड़ित मां बबीता के अनुसार बेटा आशीष करीब सात महीने से गायब है। पीड़ित मा ने गांव के दो लोगों पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है तथा उनके खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

📰✍️ सिटी में दिल्ली रोड पर एआरटीओ ने एआरएम के साथ मिलकर चलाया डग्गामार बसों की चेकिंग का अभियान।

➡️ इस दौरान अनियमितता मिलने पर चार डग्गामार बसों को किया गया सीज, साथ ही 66000 रूपए का किया गया चालान। एआरटीओ ने बताया की चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा, उनका उद्देश्य अवैध वाहनों को रोकना है।

📰✍️ खुर्जा नगर पालिका में ईओ का तुगलगी फरमान, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित।

➡️नगर पालिका में जेई निर्माण भीष्म सिंह के ऑफिस के गेट पर लगा नोटिस, बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी ही कर सकते हैं प्रवेश, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल।

📰✍️ थाना स्याना पुलिस ने हाजीपुर पुलिया के पास से 3 शातिर चोरों मुकर्रम, सादाब और कैलाश को किया गिरफ्तार।

➡️ प्रभारी निरीक्षक थाना स्याना शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 21,200/- रुपये नकद, 4 सफेद धातु के सिक्के, 6 मोबाइल फोन व 2 चाकू आदि बरामद।

📰✍️थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने 2 शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये रुपये, अवैध असलहा कारतूस आदि बरामद।

➡️ सिकंदराबाद-चोला रोड पर गांव जुनेदपुर के पास से हुई गिरफ्तारी, आरोपी राज और करन ने एक रिक्शा चालक से लूट की घटना को दिया था अंजाम।

📰✍️ अनूपशहर में मोबाइल चोरी होने के बाद दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में उपचार के दौरान एक युवक की मौत, दरोगा निलंबित।
➡️ 10 जुलाई को गांव खुशहालगढ़ निवासी मोहित का चोरी हुआ था मोबाइल, उसे सूचना मिली कि फोन प्रभात के पास है। मामले में मोहित के पक्ष और प्रभात और उसके पिता मनोज के बीच हुई कहा सुनी और मारपीट, जिसमें मनोज की हो गई मौत। मामले में शिकायत मिलने के बाद भी आवश्यक कार्रवाई न करने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी विपुल कुमार को किया निलंबित।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ नोएडा में बैंक का सर्वर हैक कर उडा़ए 16 करोड़।
➡️ साइबर ठगो ने नोएडा में नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर 16 करोड रुपए से ज्यादा की राशि को अलग-अलग खातों में किया ट्रांसफर, बैंक की बैलेंस शीट का मिलान करने पर हुआ खुलासा, साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज।
📰✍️संगीतमय भागवत कथा का 17 जुलाई से गाजियाबाद स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में होगा आयोजन।

➡️ कथा से एक दिन 16 जुलाई पूर्व कलश यात्रा भी निकाली जाएगी, आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने दी जानकारी। कथा वाचन प्रसिद्ध भागवत और रामकथा प्रवक्ता पंडित संजीव शर्मा के श्रीमुख से किया जाएगा। मनवीर चौधरी ने बताया कि आरडब्लूए और सोसायटी के सभी हरि भक्तों के सहयोग से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर परिसर में किया जा रहा है। 16 जुलाई को सांय 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे कलश कथा स्थल से ही मिलेंगे। भागवत कथा 17 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से सांय 7 बजे तक हुआ करेगी। कथा समापन के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से भागवत कथा में शामिल होने का आग्रह भी किया है।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।