चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर अवकाश: बुलंदशहर में ठंड का कहर, विजिबिलिटी जीरो; सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी के आदेश पर अत्यधिक ठंड व कोहरे को देखते हुए छात्रहित के दृष्टिगत आज 15 जनवरी का कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों का अवकाश अध्यापकों सहित किया गया घोषित।

📰✍️अतिक्रमण हटाने की तरफ नहीं ध्यान, जाम की समस्या से नगर की जनता परेशान।
➡️ हालात इतने खराब है कि अतिक्रमण के कारण लोग वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा कर रहे हैं और सड़कों पर पैदल चलने वालों को बीच सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है।
➡️अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों की स्थिति बदहाल है। रात में चौड़ी दिखने वाली सड़कों की स्थिति दिन में इतनी खराब है कि वाहनों से निकलना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में बार-बार लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। शहर में सियाना रोड, अंसारी रोड, चौक बाजार, अंबर सिनेमा, डिप्टी गंज, काला आम से अस्पताल रोड, खुर्जा बस स्टैंड समेत कई बाजारों में स्थिति खराब है।

📰✍️गंगनहर में पांच दिन पहले बहे दो युवकों में से दूसरे युवक का भी शव बरामद, थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में मऊखेड़ा गंगनहर में मिला अनिरुद्ध चौहान का शव।
➡️कल एक युवक अर्पित शर्मा के शव को एनडीआरएफ की टीम ने किया था बरामद, पांच दिन पहले कार सवार दो युवक वलीपुरा गंगनहर में कार समेत गिर गए थे।

📰✍️ मकर संक्रांति के अवसर पर मोहनकुटी वृद्ध आश्रम में ऊनी कपड़ों और भोजन का किया गया वितरण।

➡️श्री राधा माधव सत्संग मंडल बुलंदशहर द्वारा मकर संक्रांति के अवसर सुबह मोहनकुटी वृद्धाश्रम में ऊनी कपड़ों और भोजन प्रसाद किया गया वितरित तथा शाम को शिव माता मंदिर मेडिसिन मार्केट में सुंदरकांड का शानदार आयोजन।

📰✍️नरसैना निवासी महिला रोगी की किडनी निकालने के आरोप में फंसे मेरठ के 6 डॉक्टर्स, कोर्ट के आदेश पर KMC हॉस्पिटल मेरठ के 6 डॉक्टर्स और कर्मचारियों के खिलाफ FIR।
➡️ मेरठ के 6 डॉक्टर्स के ख़िलाफ़ किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर दर्ज, एसीजेएम तृतीय की कोर्ट के आदेश पर नरसेना थाने में दर्ज हुई एफआईआर, महिला ने डॉक्टर्स पर 2017 में इलाज के दौरान एक किडनी निकाल लेने का लगाया आरोप, महिला को 2022 में अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई एक किडनी गायब होने की जानकारी, बुलंदशहर निवासी कविता ने 2017 में मेरठ के बागपत रोड स्थित केएमसी में कराया था बुखार का इलाज।

📰✍️इनर व्हील क्लब ऑफ़ बुलंदशहर शाइन ने मकर संक्रांति पर किया गरीबों को कंबल और प्रसाद का किया वितरण।

➡️ इनर व्हील क्लब ऑफ़ बुलंदशहर शाइन ने मकर संक्रांति के अवसर पर काला आम चौराहे पर पुलाव, मूंगफली, बिस्किट्स और कंबल का गरीबों को वितरण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वन्दना अग्रवाल, मोनिका मित्तल, गरिमा चड्ढा, एकता चौधरी, शिम्पी गुप्ता, नीलम गर्ग और रीना अग्रवाल उपस्थित रही।

📰✍️सेवा भारती ने मकर संक्रांति पर्व पर सरस्वती शिशु मन्दिर शिवपुरी पर किया खिचड़ी सहभोज का आयोजन।
➡️ कार्यक्रम संचालन कवि अक्षय प्रताप सिंह व उमेश चतुर्वेदी ने किया, अध्यक्षता डाक्टर राजीव अग्रवाल और मुख्य अतिथि शारदा बहन ने की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गंगाराम ने कहा देश हमें देता है सब कुछ तो हमे भी देश के लिए काम करना चाहिए जिससे हमारा योगदान देश को मिले और देश आगे बढ़े और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखें व कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता, तथा संस्कृति नृत्य प्रस्तुत किए।
➡️इस अवसर पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह, सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल, अशोक शर्मा, दिग्विजय सिंह सिरोही, भीष्म शिशोदिया, बिल्लू पंडित, यशपाल सोलंकी, सचिन गर्ग, नीरज अग्रवाल, कमल किशोर गोयल, विवेक उपाध्याय, रामौतार प्रजापति, इन्द्र मोहन लोधी, संदीप गोयल, अजय, अजीत सक्सेना, लक्ष्मी, कमलेश, सोनिया, गीता बंसल, दीपमाला, मनीषा, रमा अग्रवाल, व व्यापारी, अधिवक्ता, डाक्टर, महिलाएं व बच्चे एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

📰✍️ सिकंदराबाद सीओ पूर्णिमा सिंह की मौजूदगी में 1854 लीटर अवैध शराब को कराया गया नष्ट।
➡️सिकंदराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर निर्णयशुदा 68 मुकदमों से सम्बन्धित लगभग 1854 लीटर अवैध शराब को गढ्ढे में दबवाकर कराया नष्ट। इस दौरान CO पूर्णिमा सिंह, अभियोजन अधिकारी कविता रानी, आबकारी निरीक्षक शालिनी, SHO रवि रतन सिंह मौजूद रहे।

📰✍️ कोतवाली देहात पुलिस ने मोबाइल फोन लुटेरे साबिर को किया गिरफ्तार।

➡️ कब्जे से मोबाइल फोन, अवैध असलहा कारतूस, बाइक बरामद। आरोपी 10 जनवरी को डीएवी फ्लाईओवर के नीचे से एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर हुआ था फरार, आरोपी के खिलाफ दर्ज है 8 मामले।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️वृंदावन में बस में लगी आग से तेलंगाना निवासी एक यात्री की मौत, खिड़की से कूदकर भागे यात्री।

➡️हादसा तब हुआ जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। लोग इतना घबरा गए बचाओ बचाओ चिल्लाकर भागे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर खाक हो गई। तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज कुंभ में जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा। इन लोगों की बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर रुकवा दिया बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद यात्री दर्शन करने चले गए। जबकि ड्राइवर परिचालक और एक यात्री बस में रह गए। बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी।
➡️बस में रह गए एक यात्री ने यात्रियों के जाने के बाद सिगरेट पीना शुरु कर दिया। इसी बीच उस पर किसी का फोन आ गया। यात्री सिगरेट को वहीं छोड़कर फोन पर बात करता हुआ वहां से चला आया। इसी बीच सिगरेट की वजह से बस की सीट ने आग पकड़ी और धीरे धीरे कर पूरी बस धू धू कर जलने लगी।

📰✍️मुरादनगर में पति की मौत से दुखी विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी।

➡️ मुरादनगर के गांव भदौली में विवाहिता अंकिता का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। चार माह पूर्व कैंसर से पति की मृत्यु के बाद वह गंभीर डिप्रेशन में थीं। घटना के दिन अंकिता ने अपने दोनों बच्चों को कमरे से बाहर भेजकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए जहां उन्हें अंकिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही एसीपी सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंचे।

📰✍️लखनऊ में पत्थर और केमिकल से बन रही चाय पत्ती फैक्ट्री पर मारा छापा, 11000 किलो माल जब्त।

➡️ एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां केमिकल और सेंडस्टोन मिलाकर चायपत्ती तैयार की जा रही थी। इसे अलग-अलग नाम के रैपर में लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था। फैक्ट्री मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में स्थित फैक्ट्री से टीम ने 11 हजार किलो नकली चायपत्ती, सिंथेटिक कलर और सेंडस्टोन बरामद किया है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए है। अधिकारियों ने चायपत्ती, सिंथेटिक रंग और सेंडस्टोन के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा, बारिश का यलो अलर्ट जारी।

➡️ देश की राजधानी दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। वही, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की वर्षा की संभावना है।

📰✍️कारगिल में ट्रक से भिड़ी कार, टक्कर के बाद खाई में गिरी दोनों गाड़ी; 5 लोगों की मौत।

➡️ लद्दाख के कारगिल में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कारगिल के शिलिकचाय बाईपास के पास मंगलवार दोपहर को तेज गति से चल रहे स्कॉर्पियो वाहन की एक टिप्पर से टक्कर हो गई।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇