चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️संभल में डीएम और एसपी ने 46 साल से बंद मंदिर खुलवाया, अफसरों ने खुद की मूर्ति साफ।

➡️46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को अचानक खोला गया। बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान डीएम-एसपी को यह मंदिर दिखा। दोनों ने गेट खुलवाया और मंदिर की सफाई कराई। खग्गू सराय में बना यह मंदिर 1978 में संभल में हुए दंगे के बाद से मंदिर बंद रहता था।
डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा इलाके में बिजली चोरी ज्यादा होती है। टीम यहां आती नहीं थी। आज सुबह हम आए तो एक मंदिर देखा। बंद मंदिर को खुलवाया। यह जिस समाज का है उसे सौंप देंगे। मंदिर के तीन तरफ अतिक्रमण है। सिर्फ एक तरफ खाली था। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंदिर करीब 400-500 साल पुराना है। मंदिर के पास ही एक कुआं मिला। इस पर रैंप बना दिया गया था। इसका अतिक्रमण हटवाया तो कुएं की बनावट मिली।

📰✍️ सिकंदराबाद में मोबाइल शोरुम में चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 17 मोबाइल बरामद।

➡️ सिकंदराबाद निवासी तरुण गर्ग की जीटी रोड स्थित न्यू महालक्ष्मी शोरूम में 8 दिसंबर की रात की थी चोरी, मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्त मुस्तकीम और आसिफ को चोरी के 17 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। सिकंदराबाद के ही रहने वाले हैं दोनों शातिर चोर।

📰✍️ आज रविवार 15 दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे अडानी टोटल गैस लिमिटेड के सीएनजी फीलिंग स्टेशन संचालक, संचालकों के मुताबिक कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है और फीलिंग स्टेशन संचालक उठा रहे हैं घाटा।
➡️अपनी मांगों को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे से हड़ताल पर जाएंगे सीएनजी फिलिंग स्टेशन संचालक। फिलिंग स्टेशन संचालको का अडानी टोटल गैस लिमिटेड पर मनमानी का आरोप। फिलिंग स्टेशन संचालकों की कमीशन बढाने, बिजली बिल भुगतान समेत कई अन्य हैं मांग।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह।

➡️ रैन बसेरे में महिला- पुरुष के लिए अलग अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है। बसेरे में आने वाले लोगों के संबंध में एंट्री करने के लिए बनाए गए रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। ठहरे व्यक्तियों से भी रैन बसेरे में रात्रि विश्राम के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई जिस पर लोगों द्वारा की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए हीटर भी लगाया गया है। रैन बसेरे में नियमित साफ सफाई के निर्देश भी दिए। रैन बसेरे में कार्य देख रहे केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि चौराहे पर घूमकर देख ले कि कोई व्यक्ति खुले में नहीं सोने पाए।

📰✍️साइबर क्राइम से कैसे बचें; इनर व्हील क्लब ऑफ बुलंदशहर शाइन ने छात्राओं को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का की आयोजन।

➡️ साइबर क्राइम के बारे में जागरुकता हेतु एक गोष्ठी ललता प्रसाद सरस्वती बालिका विद्या मंदिर डीएम रोड पर आयोजित की गई जिसमें छात्राओं को साइबर क्राइम शाखा के इंस्पेक्टर राम खिलाड़ी यादव, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और हेड कॉन्स्टेबल राकेश शर्मा ने बचाव के तरीके बताए।
अधिकारियों ने प्रोजेक्टर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाकर समझाया किस प्रकार नए नए तरीकों से अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं और किस प्रकार जागरुकता से बच सकते हैं। क्लब अध्यक्ष वंदना अग्रवाल एवं सचिव भारती गोविल ने साइबर साइबर क्राइम टीम एवं प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्राएं, अध्यापिकाएं एवं सदस्य सोनम मित्तल, योगिता गर्ग उपस्थित रहीं।

📰✍️अनूपशहर में मानवता शर्मसार; सब्जियों पर थूकते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
➡️ अनूपशहर के सब्जी मंडी में मुस्लिम सब्जी विक्रेता का सब्जियों पर थूकते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से छोटी कांशी के नाम से प्रख्यात गंगा नगरी अनूपशहर में हड़कंप मचा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सब्जी विक्रेता शमी को किया गिरफ्तार।

📰✍️ स्याना में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया।
➡️ गांव बरौली वासुदेवपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बरौली वासुदेवपुर निवासी काजल की शादी अजीत के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी। मृतका के भाई ने अपने बहनोई, उसके बड़े भाई और पिता पर दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा हो सकेगा।

📰✍️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना कोतवाली नगर के समस्त विवेचको का किया अर्दली रूम।

➡️ कप्तान ने थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एएसपी ऋजुल भी रहे मौजूद।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️संभल में डीएम और एसपी को छापे में छत पर मिला अवैध पावर हाउस, 100 घरों में हो रही थी बिजली सप्लाई।

➡️ सुबह पांच बजे डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई ने छापा मारकर लदनिया मस्जिद की छत पर अवैध पावर हाउस बनाकर 100 घरों में बिजली सप्लाई किए जाने का मामला पकड़ा। साथ ही तीन घंटे अभियान चलाकर 20 घरों और चार धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पकड़ी गई। थाना नखासा क्षेत्र के दीपा सराय एवं नई सराय में डीएम एसपी ने बिजली विभाग, पालिका टीम और पुलिस फोर्स के साथ बिजली चोरी की चेकिंग की । अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया यहां कई बार निरीक्षण करने गई टीम के साथ मारपीट की गई। इसलिए प्रशासन के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

📰✍️मेरठ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में धराशाई हुआ दिल्ली में डबल मर्डर का आरोपी इनामी बदमाश सोनू मटका।

➡️ उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में दिल्ली के वांटेड गैंगस्टर अनिल उर्फ सोनू मटका को धराशाई कर दिया। सुबह हुई मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी साथ थी। एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू मटका 31 अक्टूबर दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में कारोबारी परिवार के चाचा भतीजे की हत्या में वांटेड था। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम था।

📰✍️नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग पकड़ा, 5 महिला–पुरुष गिरफ्तार।

➡️ Google पर “रियल मीट गर्ल” लिखने पर आने वाली कई वेबसाइट के थ्रू कस्टमर इन लड़कियों से कॉन्टैक्ट करते थे। फिर ये मिलने को बुलाती थीं। फिर रेप में फंसाने की धमकी देकर पैसा वसूलती थीं। अंजली बैंसला, सोनिया, लालू यादव, अंकित वाजपेई, ललित गिरफ्तार हैं। ये गैंग अब तक 2 दर्जन लड़कों से पैसा वसूल चुका है। लालू–अंजली मास्टरमाइंड हैं और लिव इन में रहते हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में पिलर गिरने से चार बच्चे दबे, एक की मौत, तीन घायल।

➡️ यमुनानगर जिले के बूड़िया क्षेत्र में खंडहर मकान में खेल रहे चार बच्चे पिलर गिरने से मलबे में दब गए। एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक बच्चे की पहचान अमान के रुप में हुई। घायल बच्चों में अब्दुल सोवाग, नेविश और सूफियान शामिल हैं। परिजनों के मुताबिक चारों बच्चे खंडहर मकान की बालकनी की रेलिंग पर झूल रहे थे। जिस वजह से पिलर गिरा और चारों बच्चे दब गए। चारों बच्चे एक ही परिवार से हैं। बच्चों की उम्र 7 से 8 साल है।

📰✍️नई दिल्ली सीट पर मुकाबला होगा त्रिकोणीय, प्रवेश वर्मा ने किया कन्फर्म; केजरीवाल को दी नसीहत।

➡️नई दिल्ली विधानसभा सीट से फिलहाल अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇