चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
🇮🇳दैनिक पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम की तरफ से सभी जनपद वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।🇮🇳
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सज गए स्मारक, चौक चौराहे और कार्यालय, रोशनी से सजा शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित काला आम शहिद पार्क, बाजारों में भी हर तरफ लहराता दिखा राष्ट्रध्वज तिरंगा, राष्ट्रभक्ति गीतों से जागृत हुआ वीर रस, सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस।
➡️ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर पहुंचेंगे मंत्री नरेंद्र कश्यप, सुबह 8:00 बजे जिला कारागार में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण। 9:30 बजे कलेक्ट्रेट में तिरंगा रैली का हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ।


📰✍️ जनपद में FDA ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर भरे आठ सैंपल, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप।
➡️सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दिनभर विभिन्न स्थानों में छापामारी कार्यवाही करते हुए झमका फ्लाई ओवर के निकट एक मिठाई निर्माणशाला से मैदा व रिफाइण्ड ऑयल कुल दो नमूने लिये और जेवर रोड से एक दूध का नमूना भरा।
➡️राज मिष्ठान भण्डार छतारी से घेवर, राजेश मिष्ठान भण्डार छतारी से घेवर, अग्रवाल डेयरी डिबाई से पनीर, अग्रवाल ट्रेडर्स डिबाई से सरसों तेल का नमूना संकलित किया गया। मिलावट का संदेह होने पर कुल 8 नमूने भरकर जांच को भेजे जा रहे है।


📰✍️ मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार का इनामियां बदमाश जुल्फी गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल हुआ इनामी जुल्फी।
➡️स्वाट टीम व अगौता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ इनामी, निर्माणाधीन बायो गैस प्लांट में डकैती का आरोपी है जुल्फी, आरोपी के कब्जे से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद। आरोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 32 मुकदमे।


📰✍️कार सवार गौकशों से खुर्जा पुलिस की मुठभेड़, 2 शातिर गौकश अवैध असला, कारतूस और गौकशी के उपकरणों सहित गिरफ्तार।
➡️ खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर के निकट कमलापुर रोड पर हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से गुलावठी निवासी शातिर सुलेमान हुआ घायल, दूसरे बदमाश चांद ने साथी सुलेमान को गोली लगने पर किया आत्मसमर्पण। अस्पताल में भर्ती कराया गया शातिर, नोएडा के जारचा से वांछित है सुलेमान।


📰✍️ सिटी क्षेत्र के पुरानी जेल स्थित बिजली घर में बीसीबी लगाते समय हुआ फ्लैश ओवर, 2 घंटे तक बिजली रही गुल।
➡️ फ्लैश ओवर होने से एक कर्मचारी भी हुए घायल, अस्पताल रोड फीडर की सप्लाई रात करीब 2 घंटे तक रही बाधित, बीसीबी सही होने के उपरांत सप्लाई सुचारू रूप से की गई चालू।


📰✍️ मंगलवार शाम सिटी पुलिस ने अतिक्रमण के नाम पर उठाए राजे बाबू रोड स्थित दो दर्जन से अधिक व्यापारी, थाने में किया बंद, गाड़ियां भी की सीज।
➡️ घटना के बाद शहर के व्यापारियों ने व्यापारी सुरक्षा फॉर्म प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्ति के नेतृत्व में रात में ही कोतवाली का किया घेराव, पुलिस के साथ नोंकझोंक बाद छूटे सभी व्यापारी।
➡️ बुधवार को जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल और जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल के नेतृत्व में नारे लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे व्यापारी, कोतवाली प्रभारी द्वारा 6 गाड़ियों को सीज कर जुर्माना करने व व्यापारियों को बंद करने की घटना का किया विरोध। एसएसपी ने तत्काल सभी सीज वाहनों को छोड़ने एवं व्यापारियों को उत्पीड़न नहीं करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यापारियों को भी अपने वाहनों को सड़क पर नहीं खड़ा करने तथा दुकानों पर एक हिदायती तक पट्टी लगवाने को कहा।

📰✍️ स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व पत्रकारों से मिले डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय ध्वज का किया वितरण।

➡️इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद में कल से सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हो रहा है। ऐसा करने वाला जनपद प्रदेश में पहला जिला होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे।

📰✍️ बैरन हॉल में विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस का भाजपा ने किया आयोजन, मंत्री सुरेश राणा मुख्य वक्ता रहे।

➡️ सुरेश राणा ने कहा जब सरदार भगत सिंह को फांसी दी जा रही थी तो उनकी मां ने रोते-रोते कहा कि तेरे जैसे 10 बेटे भी होते तो माँ भारती पर बलिदान कर देती। डाक्टर भोला सिंह सांसद ने कहा लगभग 800 साल तक हम मुगलों से लड़ते रहे।
➡️कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने एवं संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी सिंह, दीप्ति मित्तल, दीपक ऋषि, संजय माहेश्वरी, कमल मकवाना, कुलदीप चौधरी, बबीता सिंह, राजपाल लोधी, प्रयाग मोहन लोधी आदि मौजूद रहे।

📰✍️ इनर व्हील क्लब शाइन ने बच्चों के लिए स्कूल को दी एलईडी, साथ ही यूनिफॉर्म का भी किया वितरण।

➡️ यमुनापुरम प्राथमिक विद्यालय में हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत एक एलइडी टीवी बच्चों को स्मार्ट क्लास के लिए दी। साथ ही 14 बच्चों को यूनिफॉर्म दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, सचिव भारती गोविल, पूर्व अध्यक्ष मोनिका मित्तल, डॉ पारुल, प्रीति घंसल तथा योगिता गर्ग उपस्थित रहे।

📰✍️ थाना खानपुर के क्षेत्र गांव परवाना महमूदपर के गंग नहर के किनारे पड़ा मिला युवक का शव।
➡️ चंद्रपाल बताया जा रहा है युवक का नाम, मौके पर पहुंच कर थाना खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया

📰✍️सपा के पुर्व नगर अध्यक्ष फैसल शमशाद ने केक काटकर मनाया आजम खान का 77 वां जन्मदिन।
➡️ फैसल ने अपने निवास मोहल्ला अंसारियान में आजम खान का 77वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान निसार अहमद, नरेन्द्र मोंटू, अल्लाह दिया, मलिक इस्लाम, अबुल अली, इनसाफ मलिक आदि रहे मौजूद।


📰✍️ खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में दंपति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या।
➡️ कमरे में पति व आंगन में मिला पत्नी का शव, दोनों ने आपस में हुए विवाद के बाद लगाया फंदा, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, किसी भी प्रकार की कार्रवाई से किया इंकार।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में स्टांप व पंजीयन विभाग के अफसरों पर कार्यवाही, मचा हड़कंप।
➡️बिना बताए नेपाल गए डीआईजी स्टांप हटाए गए और जांच में लापरवाही पर अपर महानिरीक्षक को भी हटाया। बिना अनुमति विदेश जाने पर डीआईजी स्टांप राम अकबाल सिंह को हटाया गया, साथ ही डीआईजी स्टांप को आगरा से हटाकर मुख्यालय अटैच किया। जांच रिपोर्ट नहीं देने पर सहायक महानिरीक्षक स्टांप सुनीता बाजपेयी को भी हटाया गया है।

📰✍️मेनका गांधी की याचिका लखनऊ हाईकोर्ट से खारिज सुल्तानपुर के सपा सांसद राम भुआल निषाद के चुनाव को किया था चैलेंज।
➡️सुल्तानपुर लोकसभा सीट को लेकर भाजपा नेता मेनका गांधी की याचिका को लखनऊ हाईकोर्ट ने आज खारिज कर दिया। जस्टिस राजन रॉय की बेंच ने 5 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

📰✍️ आजमगढ़ के एक कॉलेज में डीएलएड परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई, वसूला गया 18 लाख कैश रिकवर हुआ।
➡️ स्टूडेंट्स की कॉपी के बगल में ही रखी हुई थीं बुक्स। इसके लिए बाकायदा स्टूडेंट्स से पैसा वसूला गया था। प्रिंसिपल और टीचरों समेत 12 लोग गिरफ्तार हैं।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मध्यप्रदेश : दमोह जिले में कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी। ये मालगाड़ी कटनी से सागर जा रही थी। 7 डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए। रेल पटरियां उखड़ गईं।

📰✍️भारतीय सेना के 25 साल के कैप्टन दीपक सिंह आज J&K में आतंकी मुठभेड़ में शहीद, हरादून के रहने वाले कैप्टन दीपक हॉकी के शानदार खिलाड़ी थे।

ऐ➡️जून-2020 में सेना में कमीशन्ड हुए थे, सर्च ऑपरेशन में क्विक रिएक्शन टीम को लीड करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
स्पेशल लेटेस्ट न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश दुनिया की सभी खबरें👇
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।