14 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️वेस्ट यूपी संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला न्यायालय परिसर में बुलंदशहर के अधिवक्ताओं ने फूंका जिला जज गाजियाबाद का पुतला, जूते चप्पल भी बरसाए।

➡️ बुलंदशहर के अधिवक्ता गाजियाबाद के जिला जज के स्थानांतरण की कर रहे हैं मांग। जिला जज गाजियाबाद पर अपनी कोर्ट में पुलिस बुलाकर अधिवक्ताओं को पीटने का है आरोप।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड स्थित मेरठ रेलवे लाइन पर ट्रेन की टक्कर से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम।

➡️ मज़दूरी करने खुर्जा की ओर आ रहे थे गांव इस्लामाबाद निवासी उमरुद्दीन व अकील, रेलवे लाइन पार करते दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू।

📰✍️दिन निकलते ही घने कोहरे ने जनपद को अपने आगोश में लिया, कोहरे की छाई घनी चादर ने रोकी वाहनों की रफ़्तार।

➡️ शहर के अलावा देहात में भी कोहरे की चादर से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। कोहरे की धुंध के चलते सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोहरे की चादर छाई होने से विजिबिलिटी कम हो गई है। वहीं राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नगर में सुबह को मार्निंग वॉक पर जाने वालों ने बताया कि जैसे ही बाहर कोहरे की चादर देखी विजिबिलिटी नहीं होने के चलते घर लौट आए। कुछ लोगों ने बताया कोहरे की चादर छा जाने से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

📰✍️ शहर में निकली बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा, जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत।

➡️ खाटू श्याम बाबा की शहर में निकाली गई निशान यात्रा का लगभग पांच किलोमीटर लंबी निकली पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया और बाबा श्याम के जयकारों से पूरा शहर भक्ति मय हो गया। बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा में सुनील अग्रवाल सर्राफ, विजय कुमार गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रजत बंसल, संजय गर्ग, दीपांशु अग्रवाल, अनिल बंसल, विशाल अग्रवाल, सचिन राठौर आदि मौजूद रहे। निशान यात्रा में महिलाओं की उपस्थिति भी रही।

📰✍️जायस विजन एक्सपर्ट होने पर मनाया जश्न, ओजस आई केयर में संचालित थिया ऑप्टिक स्टोर  Zeiss vision expert होने पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर अखिलेश अग्रवाल ने काटा केक।

➡️ सफलता के लिए अधीनस्थों को बधाई दी। जर्मनी और दिल्ली से कंपनी के वरिष्ठों ने विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश अग्रवाल, मैनेजर सुलभ माथुर, सुनील गोपीनाथ, शिवम चौधरी, सुधांशु, नितिन कौशिक, शाहरुख उपस्थित रहे।

📰✍️मिजल्स-रूबेला का टीका लगवाने से वंचित बच्चों को लगाया जाएगा टीका, खसरा और रुबेला संक्रामक बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 25 नवंबर से कैचअप टीकाकरण अभियान आरंभ करेगा।

➡️ नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका लगाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए 18 नवंबर तक माइक्रो प्लान तैयार करने में अफसर जुट गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कैचअप अभियान की शुरुआत 25 नवंबर और समापन छह दिसंबर को होगा। कैचअप अभियान बुधवार व शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां का दूध पीने वाले बच्चों को नौ महीने खसरा होने की आशंका नहीं होती है। जो बच्चे मां का दूध नहीं पीते उन्हें खसरा होने की आशंका रहती है। मां अपने बच्चों को दूध जरूर पिलाएं।

📰✍️डीएम ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

➡️ बैठक में विभिन्न देयकों में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएम डैश बोर्ड, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️श्री रामलीला सभा की बैठक में आय व्यय का रखा गया सदस्यों के समक्ष पूरा हिसाब किताब, ध्वनि मत से हुआ पारित।

➡️ बैठक की अध्यक्षता नीरज जिंदल व संचालन अमित कुमार मित्तल ने किया। महामंत्री अमित कुमार मित्तल ने बताया इस वर्ष रामलीला में आम जनता की अच्छी सहभागिता रही। प्रभारी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रामलीला मंचन में सुखदेव शर्मा, राजू मित्तल, संजय सिंघल, शोभित कंसल, महावीर प्रसाद सिंघल, योगेश वर्मा आदि ने सफल बनाने में प्रमुख भूमिका प्रदान की। सुशील कुमार कंसल ने रामलीला मंचन सकुशल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। आय-व्यय के संबंध में कोषाध्यक्ष मनमोहन
गुप्ता द्वारा इस वर्ष होने वाला आय व्यय का पूरा लेखा-जोखा उपस्थित सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और बताया रामलीला के कोष में वृद्धि हुई है। सुशील कुमार कंसल, संजय सिंघल, अरविंद अग्रवाल लोहे वाले, अतुल गर्ग, चंद्रकांत सिंघल, शैलेंद्र कोहली आदि सदस्यों के परीक्षण उपरांत ठीक पाया गया और ध्वनि मत से आय-व्यय पर सहमति व्यक्त की।

📰✍️नागालैंड में उग्रवादियों के हमले में बुलन्दशहर का आर्मी जवान घायल, आर्मी जवान दीपक को लगी कई गोलियां।

➡️ बुलन्दशहर के जहांगीराबाद कस्बे का रहने वाला है जवान दीपक। हमले और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। बुलन्दशहर के घायल जवान दीपक का मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है उपचार। नागालैंड में उग्रवादियों ने आर्मी की यूनिफार्म पहनकर किया था जवानों पर हमला। बुलन्दशहर में परिजन जवान की सलामती की मांग रहे दुआ।

📰✍️डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने की डूडा कार्यों की समीक्षा, लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश।

➡️बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से संबंधित योजनाओं स्वरोजगार कार्यक्रम, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास, शहरी बेघरों के लिए आश्रय की योजना, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व-निधि योजना, एफएसटीपी, शक्ति रसोई आदि की समीक्षा तथा योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया समय-समय पर समीक्षा बैठक कराकर समस्त योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को बनवाना होगा धर्म प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रमाणपत्र के आवेदन फार्म को लेकर तहसील तहसील घूम रहे युवा।

➡️ आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए पहली बार बनवाया जा रहा है धर्म प्रमाण पत्र। शिकारपुर तहसील में धर्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जुटे आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले युवा। महाराष्ट्र और एमपी में लगेगा आर्मी भर्ती कैम्प। फिलहाल तहसील प्रशासन नहीं बना रहा है धर्म प्रमाण पत्र।

📰✍️ खुर्जा तहसील की ग्राम पंचायत झमका में एक वाहन से टकराई गाय, एक्सीडेंट में गाय की मौत।

➡️ सूचना मिलने पर सुबह-सुबह पहुंचे ग्राम पंचायत सहायक पवन सोलंकी, किया गौ माता को दफ़न, पहासू रोड ग्राम झमका ए एन गार्डन के पास हुआ हादसा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रतापगढ़ में शराब पीकर पहुंचा दूल्हा, लड़की ने किया शादी से इनकार, दूल्हा बोला बस थोड़ी सी ही पी थी।

➡️ दूल्हा शराब पीकर शादी करने पहुंचा और द्वार पूजा पर लड़खड़ाने लगा। यह देख दुल्हन भड़क गई। उसने शादी करने से इनकार कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया। कई घंटे तक पंचायत चली लेकिन बात नहीं बनी। दूल्हे के परिजनों ने लड़की के घरवालों को 95 हजार रुपए दिए। इसके बाद दुल्हन के घरवालों ने बारात को छोड़ा।

➡️दूल्हे ने कहा थोड़ी सी ड्रिंक कर ली थी इसलिए यह मामला हो गया। शादी टूट गई। घटना कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव की है। दूल्हे के पिता जीत लाल ने बताया हम बारात लेकर आए थे। हमारी गाड़ी पीछे थी। दूल्हे की गाड़ी आगे थी। हमें नहीं पता कि बेटे ने कब शराब पी ली। बस इसी के चलते पूरा मामला गड़बड़ा गया। 95 हजार रुपए लड़की पक्ष को देकर मामला समाप्त कर लिया गया।

📰✍️ फतेहपुर में ट्राले से टकराई मेजर की बारात में जा रही बस, महिला-बच्ची समेत तीन की मौत।

➡️ मेजर की शादी में जा रही बारातियों से भरी बस जीटी रोड पर ट्रोले से टकरा गई। हादसे में महिला और बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई  6 लोग घायल हो गए। बस प्रयागराज स्थित बिसुनापुरी कालोनी से गाजियाबाद जा रही थी। बस में 23 लोग सवार थे। हादसा गोविंदपुर मोड़ के पास हुआ। नरेंद्र सिंह के पुत्र मेजर मंजीत सिंह का गाजियाबाद में 14 नवम्बर को विवाह होगा। इसी शादी में शामिल होने के लिए बाराती बस से गाजियाबाद जा रहे थे। हादसे में मुंडेरा निवासी सरोज पत्नी रामेश्वर, आदित्य कुमार पुत्र शशिकांत, कुमकुम पुत्री आमोद की मौके पर मौत हो गई।

📰✍️उपभोक्ताओं के लिए अमर्यादित भाषा बोलने वाले एसई विधुत को एमडी ने किया सस्पेंड।

➡️ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान धीरज कुमार जायसवाल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय सहारनपुर द्वारा अधीनस्थों को उपभोक्ताओं के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किये जाने का वीडियो वायरल होने पर उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया गया है। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा धीरज कुमार जायसवाल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय सहारनपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया हैं प्रबन्ध निदेशक ने बताया पूर्व मे वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठको मे अवगत कराया गया है अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं के प्रति नैतिक, सौम्य आचरण एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा निगम के लिये उपभोक्ता सर्वोपरि है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कर्नाटक सरकार गिराना चाहती है BJP, कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ के ऑफर, CM सिद्दरमैया का बड़ा आरोप।

➡️ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन कांग्रेस का कोई भी विधायक इसके लिए तैयार नहीं हुआ।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर।

➡️ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। यह 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: