चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर में आंधी, तूफान और बारिश का कहर; बीती शाम अचानक बदला मौसम; आंधी बारिश में उड़े टीन शेड, गिरे पेड़ और बिजली के खंभे।
➡️जगह जगह टूटे पेड़। होर्डिग्स और फ्लैक्स भी तेज आंधी में गिरे। आम के बागों में आम की फसल को भारी नुकसान।
हालांकि बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली निजात।
➡️ नगर कोतवाली क्षेत्र की वलीपुरा नहर के पास आंधी की वजह से आदमी पर टूटकर गिरा विशाल पेड़, हादसे में पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौके पर मौत, पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी।

📰✍️ बीती रात अनियंत्रित होकर खाई में पलटी अतरौली डिपो की रोडवेज बस, दिल्ली से जा रही थी बदायूं।

➡️डिबाई के भीमपुर और दौलतपुर के बीच में हादसा। बस चालक की अचानक आंख लगने के कारण हुआ हादसा। हादसे में 13-14 यात्री हुए चोटिल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, चालक की हालत गंभीर। दिल्ली से बदायूं जा रही थी हादसे का शिकार होने वाली अतरौली डिपो रोड़वेज बस।

📰✍️ शिकारपुर में बड़ी कार्रवाई; एसडीएम ने पकड़ा एक हजार कुंतल गेहूं, मचा हड़कंप।

➡️ एसडीएम ने गेहूं कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर के चैनपुरा चौराहे के पास स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी में गोदाम से 1000 क्विंटल से अधिक गेहूं बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान एसडीएम दीपक कुमार पाल के साथ मंडी सचिव, मंडी निरीक्षक और पीसीएफ के अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने मौके पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई कालाबाजारी रोकने के लिए की गई है।

📰✍️CBSE ने 1 घंटे के अंतराल पर मंगलवार को जारी किया पहले कक्षा 12 फिर कक्षा 10 का रिजल्ट, दोपहर में बच्चों को साइट डाउन के चलते करनी पड़ी काफी मशक्कत।
➡️बुलंदशहर में डीपीएस की छात्रा रिद्धिमा सिंह ने किया कक्षा 12 में टॉप कर जनपद का नाम रोशन, प्राप्त किया 500 में से 498 अंक।

➡️सेंट आरजे विद्यालय बुलंदशहर की होनहार छात्रा सलोनी बंसल ने कक्षा 12 में 96.4% अंक प्राप्त कर परिवार सहित अपने पिता नीरज बंसल को किया गौरवान्वित।

➡️सेंट आरजे विद्यालय बुलंदशहर के कक्षा 10 के छात्र रौनिक सिंघल ने 99.4% मार्क्स प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन।


📰✍️रेनेसां स्कूल का शत प्रतिशत रहा कक्षा 10 व 12 का परिणाम, देव और शिवांश रहे अव्वल।

➡️रैनेसा स्कूल के देव अग्रवाल ने जिले में मारी बाजी। कक्षा 12 के छात्र देव अग्रवाल ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित किया। रैनेसा स्कूल का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। प्रियांशी चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिवांश अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दिशा अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के मुख्य प्रशासक डॉ अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा और शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक और प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

📰✍️संतोष इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने इंटर व हाईस्कूल में लहराया परचम।

➡️इंटरमीडिएट परिणामों में छात्रा कनिका गुप्ता ने 97.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं गीता सिंह ने 97.2% द्वितीय, भानू प्रताप सोलंकी 95.81% तीसरे, यश कुमार सिंह 94.8% चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में छात्रा साक्षी ने 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वैष्णवी मलिक ने 95.4% द्वितीय, अदिति सिंह ने 94.2% तीसरा और आदर्श सिंह ने 93.8% चौथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की अथक मेहनत का परिणाम ह छात्रों पर गर्व है और विश्वास है छात्र भविष्य में ऐसे ही उपलब्धियाँ हासिल करते रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार ने भी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डी वी सिंह एवं उप-प्रधानाचार्या शिखा शर्मा ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

📰✍️होटल, मेरिज होम, शोरुम और बैंकों में नहीं है पार्किंग व्यवस्था; विभाग बना हैं अनभिज्ञ।
➡️ जनपद में शासन के आदेश का असर नहीं दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि बैंक, होटल, मेरिज होम, शोरुम के लिए निर्माण से पहले पार्किंग की व्यवस्था होना आवश्यक होती है मगर विकास प्राधिकरण की अनदेखी के कारण अधिकांश जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं। होटलों में आएदिन पार्टी और शादियां होती है और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है संबंधित विभाग अनभिज्ञ हो मगर वो इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। चाहे डीएम रोड हो या काला आम से दिल्ली रोड तक, ऐसी ही स्थिति बैंकों के आसपास हैं।अनेकों बार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं बाजारों में भी अतिक्रमण बढ़ रहा है जिसको हटाने के लिए अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

📰✍️पुलिस ने विक्रम हत्याकांड का किया सफल अनावरण; हत्या में संलिप्त आरोपी अंकित को किया गिरफ्तार, निशानदेही से आलाकत्ल दरांती भी बरामद।

➡️मृतक विक्रम और हत्यारे अंकित ने साथ मिलकर की थी शराब पार्टी, दोनों में शराब पीने के दौरान बचपन की बातों को लेकर हुआ था विवाद। गाली गलौच व धक्का-मुक्की के बाद आरोपी अंकित ने स्कूटी में रखी दरांती से विक्रम का रेत दिया था गला, विक्रम का दरांती से गला रेतकर आरोपी अंकित हो गया था फरार।

📰✍️बैठक मे अनुपस्थित अफसरों से स्पष्टीकरण तलब करने के डीएम ने दिए निर्देश।

➡️ राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिए कि आरसी की वसूली नियमित कराई जाए और राजस्व लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने वादों को मेरिट के आधार पर समय से निस्तारित करें। न्यायालय से जारी आदेशों को रजिस्टर पर ऑनलाइन दर्ज प्रतिदिन कराया जाए अविवादित विरासत पोर्टल पर लम्बित न रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छतारी कस्बे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
➡️ वायरल वीडियो में लाठी डंडे लेकर जमकर मारपीट करते नज़र आ रहे कुछ लोग। एक पक्ष पर दूसरे पक्ष की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप। महिलाओं के साथ गंगास्नान करके टाटा मैजिक से वापस गांव लौट रहा था पीड़ित पक्ष।बाइक सवार युवकों द्वारा अश्लील कमेंट करने के बाद जमकर चले लाठी डंडे।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र स्थित मुंडाखेड़ा नहर में स्नान के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर।
➡️ घंटो की तलाश के बाद भी युवक का नहीं लगा कोई सुराग, अपने दोस्त के साथ अपर गंग नहर में नहाने गया था खुर्जा निवासी 22 वर्षीय विकास, खुर्जा देहात और कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंची।

📰✍️खुर्जा जंक्शन पर कालका-हावड़ा मेल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत।
➡️ मृतक की पहचान टूंडला थाना क्षेत्र के जलेसर खेड़ा निवासी बनवारी लाल के रुप में हुई । जीआरपी प्रभारी मोनू सिंह के अनुसार घटना सुबह की है। बनवारी लाल की सुबह पत्नी से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वह ईएमयू से खुर्जा जंक्शन पहुंचे। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। आरपीएफ ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है। हालांकि परिजन इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं।

📰✍️ खुर्जा के डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट में लंबित आपराधिक केस रद्द।
➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर की चिकित्सा लापरवाही पर महत्वपूर्ण फैसला देते हुए खुर्जा के निजी नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर नीरज कुमार के खिलाफ सीजेएम की अदालत में लंबित आपराधिक केस कार्यवाही को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के जैकब मैथ्यू केस फैसले के हवाले से कहा कि डॉक्टर की योग्यता पर सवाल नहीं है और इंजेक्शन देने, असावधानी बरतने के कारण अपराधी नहीं माना जा सकता। यह नहीं कह सकते कि डॉक्टर ने मरीज की हालत बिगड़े, इसलिए जानबूझकर इंजेक्शन दिया था।
कोर्ट ने डॉक्टर की सामान्य व गंभीर लापरवाही को परिभाषित करते हुए कहा एक सिविल दायित्व तो दूसरी आपराधिक दायित्व तय करती है। प्रश्नगत मामले में सामान्य लापरवाही मानी जा सकती है इसलिए आपराधिक केस कार्यवाही नहीं चल सकती। यह फैसला न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान की एकलपीठ ने डा नीरज कुमार की धारा 482 की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में लगी भयंकर आग से पचास दुकानें और कई वाहन जले, करोड़ों का नुकसान।
➡️ दोपहर में कलक्टर गंज की पुरानी गल्लामंडी में अचानक आग लगने से गल्ला, किराना, मूंगफली और दवा की चार दर्जन दुकानें जल गईं। आग से 5 सिलेंडर फट गए।
ई- रिक्शा की बैटरियों में भी जोरदार धमाके हुए। कुछ तेल और मोबिल आयल के ड्रमों में भी विस्फोट हुआ। आग में 3 चार पहिया वाहन, 12 ई-रिक्शा और करीब 20 दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। आसमान में उठा धुएं का गुबार 3 किमी दूर तक देखा गया। 6 लोग भी झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया करीब 50 दुकानों और गोदामों में आग लगी। यहां पर बारदाने और बोरे सिलने का भी काम किया जाता है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आईं। पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यह इलाका थोक व्यापार के लिए जाना जाता है। यहां गल्ला और दाल मंडी है। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

📰✍️हरदोई में नदी में नाव पलटी, तीन बच्चों की डूबने से मौत।
➡️ रामगंगा नदी में नाव पलटने से हादसे में एक परिवार के 7 सात लोग डूब गए चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे । चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना अरवल थाना क्षेत्र के कटियारी गांव की है। परिवार रात 9 बजे खेत से फल सब्जी लेकर लौट रहा था। बीच नदी में पहुंचते ही नाव पलट गई। चैनसिंह गांव के दीवारी लाल और रामफेरे उर्फ बलराम अपने परिवार के साथ नदी के पार खेत से तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की रखवाली कर नाव से लौट रहे थे। बीच नदी में नाव तेज बहाव में असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के दौरान नाव पर सवार लोग नदी मे डूबने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का प्रयास किया।
➡️गांव वालों ने दिवारी लाल, सुमन, काजल और निर्मल को बचा लिया लेकिन तेज बहाव में रामफेरे का बेटा शिवम बेटी सुनैना, भांजी सोनिका बह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम, उपजिलाधिकारी संजय अग्रहरि और पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की टीम के साथ लापता लोगों की तलाश की। रात 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। शिवम, सुनैना और सोनिका का शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला।

📰✍️10वीं में ऑल इंडिया टॉपर बना ग्रेटर नोएडा का आरव मल्होत्रा।
➡️ CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज आ गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डीपीएस स्कूल के छात्र आरव मल्होत्रा ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया टॉप किया। आरव को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना का ऐक्शन, एनकाउंटर मे लश्कर के तीन आतंकी ढेर।

➡️ शोपियां जिले में सेना ने आज आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया गया है आतंकियों की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन आतंकियों का पहलगाम हमले से कनेक्शन है या नहीं। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शुकरु केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु किया।

📰✍️भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को किया निष्कासित, 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का दिया आदेश।

➡️ भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया उन्हें 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी उच्चायोग को आपत्तिपत्र जारी किया गया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇👇