14 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बीती रात सिकंदराबाद में आग का तांडव, बिलसुरी स्थित महिंद्रा शोरूम में लगी भीषण आग।

➡️शोरूम में खड़ी कई गाड़ियां जलकर ख़ाक, दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।

➡️शाम करीब 6:15 बजे दिखा था धुआं, लेकिन पुलिस को सूचना करीब 9:15 पर मिली, ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लगी थी आग, आग लगने का कारण अभी नहीं है स्पष्ट, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शोरूम में खड़ी कई गाड़ियों को आज की चपेट में आने से बचाया। सुनिए पूरी घटना

📰✍️ कल यूपी में हुए IPS और PPS पुलिस अफसरों के हुए तबादलों में जनपद बुलंदशहर में सीओ वरुण कुमार सिंह का हुआ तबादला।

➡️ सीओ वरुण कुमार सिंह को भेजा गया अलीगढ़, वहीं जालौन के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी आ रहे हैं बुलंदशहर।

📰✍️थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी ने सिकंदराबाद कोतवाली में सुनी फरियादियों की समस्याएं, कहां गुणवत्ता पूर्ण हो समस्याओं का समाधान, फरियादियों को ना आना पड़े बार-बार।

➡️कुछ का मौके पर किया निस्तारण, अन्य शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश। इस मौके पर कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ मार्गो पर चल रही तैयारी का भी किया गया निरीक्षण।

📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र में गुलावठी रोड स्थित एक धार्मिक स्थल के सेक्रेटरी ने थाना समाधान दिवस में जाकर दुकानदारों पर लगाया किराया न देने का आरोप, दी तहरीर।

➡️कहा करीब दर्जन पर दुकानदार धार्मिक स्थल की दुकानों का नहीं दे रहे हैं किराया, दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार।

📰✍️ सिटी के टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता, जिला प्रदर्शनी के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जूडो खिलाड़ियों ने लिया भाग।

➡️जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने किया शुभारंभ, जूडो प्रशिक्षक पुनीत कुमार आर्य ने किया संचालन। प्रतियोगिता में चुनमुन, गगन, काजल, सागर, शीतल, विकास, नैतिक, प्रिंस और ऋषभ ने अलग-अलग भार श्रेणियां में किया प्रथम स्थान प्राप्त।

📰✍️ औरंगाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष सलमा पर दर्ज हुई एफआईआर, ईद के दिन फेसबुक आईडी पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर शुभकामना संदेश देने के मामले में धारा 153 ए 295 ए और 66 के तहत दर्ज हुई है एफआईआर।

➡️10 दिन पहले मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक विपिन चिकारा ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में दी थी तहरीर, शुभकामनाओं में फिलिस्तीन का झंडा लगाकर लोगों की भावनाओं को आहत करने का लगाया था आरोप, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को दर्ज की एफआईआर।

➡️नगर पंचायत की चेयरपर्सन सलमा ने कहा कि हमने कोई ऐसी पोस्ट नहीं डाली है, किसी ने फेसबुक आईडी हैक करके ऐसी घिनौनी हरकत की है जिसकी मैं निंदा करती हूं।

📰✍️ भाई की सगाई के लिए पत्नी को बुलाकर लोहे की रोड से पीट-पीट कर दी हत्या, खानपुर कस्बे के गांव जवासा का मामला।

सीओ स्याना मामले की जानकारी देते हुए

➡️आरोपी धीरेंद्र का अपनी पत्नी बबली से चल रहा था विवाद जिसके चलते वह मायके में कह रही थी, शुक्रवार देर रात ससुराल वाले बबली को वापस मायके से लेकर आए। इस बात से नाखुश धीरेंद्र ने रात में अपनी ही पत्नी की कर दी हत्या। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद आरोपी पति धीरेंद्र और रिश्तेदार हो गए फरार।

📰✍️ अनूपशहर क्षेत्र के गांव डबका में मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर राख।

➡️शनिवार तड़के अज्ञात कारणों से 50 वर्षीय सतवीर की झोपड़ी में लगी आग, कुछ माह पूर्व ही बेटी का रिश्ता किया था पक्का जिसका धीरे-धीरे जोड़ रहा था सामान, आग में सब जलकर हुआ खाक।

➡️एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि लेखपाल को गांव में भेजकर मौका मुआयना कराया गया है, प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शासन से पीड़ित को दिलाई जाएगी मदद।

📰✍️ सिकंदराबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, ईदगाह के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार एक युवक और एक युवती को रौंदा।

➡️ युवती निकिता की हादसे में हुई मौत जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल, बस चालक मौके से बस छोड़कर हुआ फरार।

📰✍️ कचहरी परिसर में हुआ वृक्षारोपण, रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ लगाए पौधे।

➡️स्थाई लोक अदालत की वरिष्ठ सदस्य नीतू सिंह, सिविल बार एसोसिएशन से विशन कुमार, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप अग्रवाल और रोटरी क्लब से जुग्नेश बंसल, लवकेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल सहित अन्य सदस्य रहे मौजूद।

📰✍️ सिटी में आवाज एनजीओ ने ‘गो ग्रीन गो क्लीन’ के अंतर्गत डायट परिसर में किया वृक्षारोपण, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश।

➡️जामुन, अमरुद, बंबू, कनेर, हरसिंगार, सागौन, पीलखान आदि के लगाए गए वृक्ष। इस मौके पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका भारती एवं अबरार खान, शीतल, कुसुम, प्रीति, अर्चना और अध्यक्ष करनजीत मलिक, प्रोजेक्ट हेड जॉनी समर्थ, निशु, विनय, शुभ आदि रहे मौजूद।

📰✍️खुर्जा स्थित सिटी स्टेशन इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते 2 दिन से बिजली गुल, गुस्साए लोगों ने तेलिया घाट बिजली घर पर किया हंगामा

➡️भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति न होने से परेशान स्थानीय नागरिकों ने हंगामा कर समूचे इलाके की सप्लाई को भी जबरन बंद करवा दिया, पुलिसकर्मियों से भी हुई नोंक-झोंक।

📰✍️ककोड़ में मामा के घर रह रही भांजी लापता, परिजनों ने गांव निवासी युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।

➡️रिपोर्ट में मामा ने बताया कि उसने भांजी को ले रखा है गोद जिसकी उम्र 16 वर्ष है, 8 जुलाई की रात से है लापता। पुलिस ने धारा 137(2) के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

📰✍️बुलंदशहर की मातृशक्तियों और बेटियों का होगा सम्मान, आप सभी है सादर आमंत्रित

➡️जिला प्रदर्शनी बुलंदशहर 2024 के तत्वाधान में भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में जनपद की 25 मातृशक्ति एवं बेटियों का सम्मान जिन्होंने जनपद का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन किया 14 जुलाई रविवार दोपहर बारह बजे से स्थान बैरन हाल में आप सादर आमंत्रित हैं।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बीती रात यूपी में पांच जिलों के बदले डीएम, कुल 11 आईएएस अफसरों के हुए तबादले।


📰✍️मेरठ के परतापुर में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो किमी दूर तक दिखा धुआं

➡️ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका के साथ दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया है। आग को बुझाने के लिए 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पानी की बौछार डाली जा रही है। फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल के ड्रम में ब्लास्ट हो रहे हैं। यह घटना परतापुर के काशी इंडस्ट्रियल एरिया की है। फैक्ट्री से उठ रहा धुआं 2 किमी दूर से दिखाई दे रहा था।



देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ उद्धव ठाकरे को मिलेगा ममता दीदी का साथ👇




आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: