14 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर में दरिंदगी और बहशीपन की सभी हदें पार, 6 साल की मासूम बच्ची और बकरी को बनाया हवस का शिकार, 57 साल का आरोपी सरकारी कर्मचारी एडीओ गजेंद्र सिंह गिरफ्तार।

➡️जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के अंतर्गत के एक गांव निवासी दलित के घर 12 अगस्त की शाम को शिकारपुर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात गजेंद्र सिंह पहुंचा, जहां उसने पहले 6 साल की मासूम बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ किया दुष्कर्म और फिर उसके बाद बकरी के साथ भी की दरिंदगी,‌ इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्ची की हालत गंभीर है और उसे मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया है।

➡️इस पूरी घटना को गांव के ही एक बच्चे ने अपने कैमरे में कर लिया कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह हो गई है वायरल।  फिलहाल आरोपी गजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और साथ ही क्योंकि वह एक सरकारी कर्मचारी है उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

📰✍️ लखनऊ पहुंचा बुलंदशहर में हुई दरिंदगी का मामला, मुख्यमंत्री योगी ने लिया मामले का संज्ञान, सीएम के आदेशों पर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे डीएम और एसएसपी।

➡️परिवार को दिया न्याय और सुरक्षा का भरोसा, उन्होंने बताया पारिवारिक लाभ योजना समेत कई योजनाओं का भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा लाभ। पीड़ित परिवार को 8.25 लाख रुपये से होगी आर्थिक मदद, शासन को भेजी गई स्वीकृति के लिये फ़ाइल। स्पीडी ट्रायल के साथ आरोपी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️ “तैनाती स्थल पर ही करें रात्रि विश्राम, जनता की समस्यायों का करें निस्तारण”.. अफसरों से बोले डीएम

➡️ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की राजस्व और कर करेत्तर की समीक्षा, अफसरों को जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश, कम वसूली वाले विभागों को लक्ष्य पूरा करने के भी दिए निर्देश। बैठक में एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम (प्रशासन) डा प्रशांत कुमार, एडीएम (न्यायिक)  प्रियंका सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के मोती बाग स्थित चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने “एलजी फ्रीडम फेस्ट” का किया सफल आयोजन।

➡️आस-पास के स्कूलों के लगभग 500 छात्र मस्ती, रचनात्मकता और सामुदायिक भावना से भरे दिन के लिए आए एक साथ। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनकी उपलब्धियों और प्रतिभाओं का जश्न मनाते हुए पदक और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित। प्रत्येक छात्र को भागीदारी प्रमाण पत्र भी किए गए प्रदान। इस अवसर पर मुकेश चंद्र मित्तल, पुष्पा मित्तल, पुनीत मित्तल और अंकित मित्तल रहे मौजूद।

📰✍️जनता से मिलने के वक्त दफ्तर से गायब रहते हैं कई विभागों में अफसर, शासन का आदेश हवा में।

➡️ अधिकारी दफ्तरों से गायब रहते हैं और जनता अपनी शिकायतों के लिए इधर से उधर भटकती रहती है। जनपद में अधिकांश दफ्तरों में अधिकारी सुबह दस बजे से बारह बजे तक आम जनता की समस्यायों को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे ऐसा आदेश शासन का है और इस समय अधिकांश कार्यालय में अफसर सीट से गायब मिलते हैं।

➡️जब इस संबंध दफ्तर में कर्मचारियों से जानकारी की जाती है तो एक ही जवाब मिलता है कि साहब बैठक में गए हैं या क्षेत्र में हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब शासन का स्पष्ट आदेश है तो फिर बैठक या क्षेत्र में होने का क्या औचित्य है।
वहीं जनता अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए इधर से उधर दफ्तर में चक्कर लगाती रहती है और उसकी सुनवाई नहीं होती है। शासन के निर्देशो का भी अफसरों को कोई खौफ नहीं है।

📰✍️हर घर तिरंगा अभियान… बुलंदशहर जनपद के पेट्रोल पंप एसोसिशन ने डीएसओ कार्यालय को दिए  10500 झंडे।

➡️जिला पूर्ति अधिकारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय ध्वज किए भेंट।

📰✍️ कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए 20 अगस्त से शुरू होगा एमबीबीएस में दाखिले के लिए पंजीकरण

➡️ 20 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण, 31 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों की होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, कुल 100 सीटों पर होगा प्रवेश।

📰✍️ कोतवाली देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ठंडी प्याऊ चौकी के पास सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत।

➡️ अलीगढ़ के रामघाट रोड का रहने वाला है 38 वर्षीय मृतक चंद्र प्रकाश सिंह, बुलंदशहर में एक रिश्तेदारी में आए थे जहां से वापस जाते समय नेशनल हाईवे पर गांव बसौली के निकट हुए हादसे का शिकार।

📰✍️ अनूपशहर में चौथे दिन भी जारी रहा भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।

➡️ तहसीलदार के स्थानांतरण सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा है धरना प्रदर्शन, किसान नेताओं की चेतावनी है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी और समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा तब तक धरना रहेगा जारी।

📰✍️ बुलंदशहर की गलियों में शान से लहरा तिरंगा, सिटी क्षेत्र समेत खुर्जा, अनूपशहर और डिबाई हर जगह भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा रैली।

➡️ बुलंदशहर में जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने किया तिरंगा रैली का शुभारंभ, बाइक रैली नुमाइश मैदान से देवीपुरा भूरा बाजार, चौक बाजार, अंसारी रोड होते हुए काला आम स्थित शहीद स्मारक पर आकर हुई समाप्त। इस दौरान जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद भोला सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद।

📰✍️ पहासू क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर गाली गलौज, छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी को जुर्म करने के 9 साल बाद मिली सजा।

➡️ मोहल्ला छपैटी का रहने वाला है आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र राधेश्याम, साल 2015 में एक नाबालिग लड़की के साथ की थी छेड़छाड़ और मारपीट, स्पेशल पोस्को एक्ट के तहत 4 साल की जेल और ₹19000 अर्थ दंड की हुई सजा।

📰✍️ 3 साल से फरार ढाई हजार रुपए के इनामियां बदमाश को स्याना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ स्याना क्षेत्र के नयाबांस का रहने वाला है अपराधी रवि कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी।

📰✍️ जहाँगीराबाद में छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा, एसडीएम नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

➡️ नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सी.पी अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हर घर तिरंगा अभियान सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू की गई एक सकारात्मक पहल है, जिससे लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी के छात्र-छात्राएं व निधिष गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

📰✍️जहांगीराबाद में शहीद स्मारक पर अंशु शर्मा ने अपनी महिला साथियों के साथ साफ सफाई कर किया माल्यार्पण

➡️ अंतराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ की प्रदेश महामंत्री अंशु शर्मा ने अपनी महिला साथियों ज्योति शर्मा, राखी वर्मा, कुमकुम शर्मा, दीप्ति शर्मा, इशु शर्मा, रितु शर्मा आदि के साथ साफ सफाई कर माल्यार्पण किया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आईएएस अधिकारी से वसूली, डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपए लूटे।

➡️उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी शिवप्रसाद से डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपये की वसूली कर ली गयी है दिल्ली का पुलिसकर्मी बनकर लाखों की वसूली की गयी है उनके पार्सल में ड्रग्स की बात कहकर साइबर अपराधियों ने जाल में फंसाया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।

📰✍️अच्छे कार्य के लिए सूबे के सात डीएम होंगे सम्मानित।

➡️उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात जिलाधिकारियों को राजस्व परिषद के चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कलेक्टरों ने प्रदेश में ई_खतौनी (घरौनी) बनाने का काम अपने ज़िले में सरकार के दिये गये निर्धारित समय मे पूरा कर लिया है। यह जिलाधिकारी सहारनपुर, रामपुर, सुल्तानपुर, जालौन, आगरा, मिर्जापुर और उन्नाव जनपद हैं।

📰✍️मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार सिपाही दंपति को रौंदा, दोनों की मौत।

➡️ भीषण हादसे में सिपाही दंपति की मौत, हादसे में डंपर ने पति को रौंद दिया जबकि पत्नी केबिन में फंस गई, उसे करीब 20 मीटर तक डंपर घसीटता हुआ ले गया। आगे जाकर डंपर बिजली के पोल से टकरा गया। ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई जिससे आग लग गई। पलक झपकते ही पूरा डंपर जल गया।

➡️लोगों ने महिला सिपाही को आग से बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि लोग निकाल नहीं पाए। हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट पर हुआ। पति-पत्नी मुरादाबाद में पोस्टेड थे। सुधीर कटघर और सोनिया नागफानी थाने में तैनात थी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी, बाबा राम रहीम भी आया बाहर।

➡️ये पैरोल सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज कराने के लिए मिली है। यौन शोषण के मामले में आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आज ही बाबा राम रहीम भी 21 दिन के लिए बाहर आया है।

📰✍️हिमाचल प्रदेश में शिमला में भर-भराकर गिर पड़ा निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा।

➡️कर्मचारियों ने वहां से भागकर जान बचाई, हादसे की आशंका के मद्देनजर टनल से मशीनों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।


स्पेशल लेटेस्ट न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश दुनिया की सभी खबरें👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: