चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️शुभारंभ के आधा घंटे बाद शुरु हुई बी प्राक नाइट, भीड बढ़ने पर एंट्री पर लगाई गई रोक, जमकर चले डुप्लीकेट पास, सौ मिनट में संपन्न हुई नाइट।

➡️ जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर सबसे महंगी बी प्राक नाइट में साउंड सिस्टम सही नहीं होने से जहां श्रोताओं को आवाज क्लीयर नहीं सुनने को मिली वहीं शुभारंभ के आधा घंटे बाद बी प्राक की मंच पर एंट्री हुई। उन्होंने कई गानों को रिमिक्स कर एक बात बताओ अब भी यादों में मरते हैं से सुनाकर किया।
➡️बी प्राक नाइट का शुभारंभ सीडीओ कुलदीप मीना, एएसपी रिजुल, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक सिंह ने साढ़े आठ बजे दीप प्रज्वलित कर किया। बी प्राक की मंच पर एंट्री नौ बजे हुई। अब तक की सबसे महंगी स्टार नाइट में दिनभर पास के लिए जनता इधर से उधर घूमती रही और जिनके पास पास थे उनकी एंट्री हाउस फुल होने पर रोक दी गई बताते हैं कि नाइट के खूब नकली पास बिना हस्ताक्षर वाले बांटे गए हैं इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहे हैं वो लोग पहले ही बैठ गए।
➡️बी प्राक ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी, जिलाध्यक्ष भाजपा भी मौजूद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की कई बार लोगों से नोंक-झोंक भी हुई । आम जनता का कहना है कि नाइट के डुप्लीकेट पास कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए और उस पर कड़ी कार्रवाई।

📰✍️पूरे दिन बी प्राक नाइट के पास के लिए इधर से उधर घूमते रहे लोग, जनता के लिए हो रही नाइट के जनता को ही नहीं मिले पास।
➡️ बुलंदशहर महोत्सव में ओपन स्टेज पर बी प्राक नाइट के लिए पूरे दिन पास के लिए आम जनता ही नहीं जिला प्रदर्शनी के आजीवन सदस्य, मीडिया इधर से उधर घूमती रही। लगभग पचास लाख रुपए के बजट से हो रही सबसे बड़ी नाइट के पास आम जनता तक नहीं पहुंचे और व्यापारी वर्ग भी पास के लिए परेशान दिखे। दोपहर तक पास के लिए कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ मौजूद रही। ऐसे में आम जनता खासकर जिला प्रदर्शनी के आजीवन सदस्य, मीडिया कर्मी, समिति सदस्यों में नाराजगी दिखाई दी।

📰✍️पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के आरोपियों के घर ढोल बजाती पहुंची पुलिस, ललित के गांव जौली में कराई मुनादी।

➡️ खाकी ने गाँव में की मुनादी, कहा जो ललित का पता बताएगा 25 हज़ार इनाम पायेगा। सीओ पूर्णिमा सिंह और सिकंदराबाद कोतवाल अनिल शाही की अगवाई में पुलिस ने कराई मुनादी। तीन दिन पहले पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर ललित और सचिन ने पंप मैनेजर की की थी गोली मारकर हत्या।

📰✍️हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दर काण्ड और कीर्तन का हुआ आयोजन।

➡️ नगर में काला आम पर स्थित कलश होटल में बालाजी दरबार के महंत स्वामी परम देव महाराज के सौजन्य से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बालाजी भंडारा, कीर्तन व सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य लोगो व सनातन धर्म प्रेमियों ने धर्म लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर सोनू पाठक, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, एसपी रिजुल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस शयोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा दिनेश गुर्जर, रणवीर सिंह, किसान नेता धर्मेंद्र सिंह, मांगेराम त्यागी, व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल, गौरव बंसल, दिनेश कुमार धन्नू, नरेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे।

📰✍️वन स्टॉप सेंटर पर युवती की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल, खाना मांगने पर की गई युवती की चप्पल लात घूसों से पिटाई।
➡️ वायरल वीडियो में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक करते नजर आ रहे हैं युवती की पिटाई। महिला उत्पीड़न का वीडियो वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी ने बनाकर किया वायरल। जुल्म की शिकार महिला और बच्चियों की मदद के लिए बनाए गए है वन स्टॉप सेंटर। वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटा पुलिस प्रशासन। खुर्जा पुलिस ने युवती को भेजा था वन स्टॉप सेंटर।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बस्ती में सुबह आग लगने से कारोबारी की पत्नी और दो बच्चों की मौत।

➡️ कारोबारी गंभीर रुप से झुलस गया है। पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। सुबह 4 बजे अचानक मकान में आग लग गई। कमरे में धुआं भर गया। दम घुटने से पत्नी, 4 साल की बेटी और 3 माह के बेटे की मौत हो गई। बेटे का अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना हरैया थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी की है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गल्ला मंडी में सुनील केसरवानी का मकान है। जहां वो परिवार के साथ रहते हैं। मकान में कपड़े की दुकान है। सुनील अपनी पत्नी पूजा, बेटी सौरभी और 3 माह के बेटे बाबा के साथ कमरे में सो रहे थे। अचानक सुबह 4 बजे मकान में आग लग गई। कमरे में पूरी तरह से धुआं भर गया।

📰✍️वृंदावन में जगतगुरु रामानंदाचार्य अभिनंदन समारोह संपन्न।

➡️ जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य के शिष्य और तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को वृंदावन स्थित छत्तीसगढ़ कुंज का महंत बनाया गया। इस अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संतो का विशाल समागम देखने को मिला। समारोह में श्री पंच हरि व्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा, ज्ञान गुदड़ी, छत्तीसगढ़ के महंत गोपी कृष्ण दास द्वारा छत्तीसगढ़ कुंज की चादरपोसी जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र के भजनों से किया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी संतो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

📰✍️राजस्थान में लखनऊ के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत।

➡️ लखनऊ के एक परिवार के 5 लोगों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार खाटूश्यामजी जा रहा था। सुबह टोल नाके के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। रायसर थानाध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया हादसा सुबह जमवारामगढ़ में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ। लखनऊ का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया था। वर्ना कार में पांच लोग सवार थे जिनमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस को आशंका है ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बेल्जियम में भगोड़ा मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत के कहने पर हुआ एक्शन।

➡️ भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत को हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक लोन घोटाले में उसकी और नीरव मोदी की तलाश थी। भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर बेल्जियम ने चोकसी को पकड़ा है।

📰✍️जालंधर ब्लास्ट केस में बहुत बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में रची गई थी हमले की साजिश।

➡️ जालंधर ब्लास्ट मामले में खुलासा हुआ है कि भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी और गैंगस्टर जीशान अख्तर ने रची थी। यह योजना यू-ट्यूबर रोजर संधू के घर हमले के समय ही बनाई गई थी। मकसद पंजाब का माहौल खराब करना था और पुलिस ने मुख्य आरोपी सईदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇