चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️यातायात माह का नहीं दिखा कोई असर; तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही है आम जनता को जाम की समस्या से निजात।
➡️ जाम के कारण लोग परेशान हैं। इससे निबटने के लिए नगर पालिका, एआरटीओ और ट्रेफिक पुलिस ने अभियान चलाकर ई-रिक्शों के रुट निर्धारित किए थे। रुटों का निर्धारण होने के बावजूद भी ई-रिक्शा अपने रुट पर संचालित नहीं हो रहे हैं। जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।
➡️ अधिकारियों ने जाम से निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार की और योजना के तहत नगर में चल रहे ई-रिक्शों पर नंबर डालकर उनका रुट निर्धारण किया गया। मगर अभियान ई-रिक्शों पर नंबरिंग करने तक सीमित होकर रह गया। कार्रवाई नहीं होने के कारण ई-रिक्शा मनमाने ढंग से संचालित हो रहे है। नगर में काला आम, अस्पताल रोड, अंसारी रोड, अंबर सिनेमा रोड, काली नदी रोड, डिप्टी गंज सहित रास्तों में जाम की स्थिति बनी हैं।

📰✍️पोक्सो एक्ट में बुलंदशहर जेल में निरुद्ध विचाराधीन बन्दी की मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम।
➡️ 4 दिन पहले उलटी और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल भेजा गया था बंदी, मेरठ मेडिकल हायर सेंटर में उपचार के दौरान बंदी की हुई मौत। 24 सितंबर को कोतवाली खुर्जा नगर से जेल भेजा गया था अरुण कुमार।

📰✍️डिबाई में शीशपाल हत्याकांड का खुलासा, चाचा ने भाड़े के शूटरों से कराई थी हत्या, चार हत्यारोपी गिरफ्तार।

➡️दो दिन पहले डिबाई मे हुई शीशपाल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए हथियार भी बरामद किए हैं। जांच में खुलासा हुआ मृतक शीशपाल के चाचा ने भतीजे की हत्या के लिए भाड़े के शूटरों की मदद ली।
➡️पुलिस के अनुसार शीशपाल अपने चाचा की बेटी से छेड़छाड़ करता था और पिता के साथ मारपीट करता था। परिवार वाले उसकी हरकतों से परेशान रहते थे। चाचा ने भाड़े के शूटरों के साथ मिलकर शीशपाल की हत्या की साजिश रची। हत्या से पहले एक आरोपी ने महिला की डीपी लगाकर शीशपाल से बातचीत की और उसे घटना स्थल पर बुलाया और मौका पाते ही उसकी हत्या कर दी गई। डिबाई के मौहल्ला महादेव निवासी 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र ओमप्रकाश का शव दो दिन पहले गोविंदपुर फाटक के पास जलालपुर भट्टे पर मिला था।

📰✍️राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हुई व्हाइट कोट सेरेमनी, नए चिकित्सकों को मिली प्रेरणा।

➡️ चिकित्सा छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें डॉक्टर बनने के मार्ग पर चलने के लिए हिम्मत दी गई। कार्यक्रम का शुभांरभ राज्य मंत्री वन, पर्यावरण डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रदीप चौधरी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों को व्हाइट कोट पहनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

📰✍️अगौता पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश इस्माइल।

➡️ फतेहपुर बम्बा पर पुलिया के पास पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका और पुलिस को देख बाइक पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी।
➡️पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान इस्माईल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निडोरी थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

📰✍️ खुर्जा के रोटरी आई हॉस्पिटल में इनरव्हील क्लब शाइन ने कराया दो निर्धन लोगों की आंखों का आप्रेशन।

➡️ इनरव्हील क्लब ऑफ़ बुलंदशहर शाइन द्वारा रोटरी आई हॉस्पिटल खुर्जा में दो निर्धन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया। साथ ही मरीजों की आंखों का चेकअप भी कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित मरीजों को फल वितरित किए गए। क्लब के इस सेवा कार्य में क्लब अध्यक्ष वन्दना अग्रवाल और सचिव भारती गोविल उपस्थित रहीं।

📰✍️अनूपशहर में पुलिस कांस्टेबल पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार, कप्तान ने दिए कार्रवाई के आदेश।
➡️ युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने एवं गर्भवती होने पर धोखे से गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
➡️एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव निवासी आरोपी पुलिस कांस्टेबल पिछले एक वर्ष से उनकी पुत्री को शादी का झांसा देकर एटा एवं अलीगढ़ ले गया, जहां आरोपी ने जबरदस्ती पीड़िता के साथ में शारीरिक संबंध बनाए। जिससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। इस बारे में पीड़िता ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल की मां एवं बहन को बताया। जिस पर उनके द्वारा आरोपी पुलिस कांस्टेबल से शादी करने का आश्वासन भी दिया गया। एसएसपी ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं

📰✍️ सिटी क्षेत्र के लाल तालाब सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर में देवोत्थान एकादशी पर महिलाओं ने धूमधाम से संपन्न कराया माता तुलसी और सालिगराम का विवाह।

➡️ महिला मंडल और भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा माता तुलसी जी और सालिगराम के विवाह का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माता तुलसी जी का श्रृंगार किया गया और सभी ने अपनी अपनी तरफ से नेग एवं उपहार देकर मां तुलसी जी का विवाह सालिगराम के साथ संपन्न कराया। महिलाओं ने मां तुलसी जी की फेरी लगाई और फल, मेवा, मिठाई का भोग लगाकर भजन कीर्तन करते हुए जमकर नृत्य किया।
➡️इस अवसर पर चित्रा मित्तल, शकुंतला बंसल, शकुंतला मित्तल, दीपाली, सुधा गुप्ता, लाज रानी, हिरदेश गुप्ता, कुसुमलता, शोभा शर्मा, किरन शर्मा, उषा गोयल, कमलेश, मंजू, राजकुमारी, अर्चना मित्तल, निर्मला गौड़, अलका, जैन बहन आदि महिलाएं उपस्थित रही।

📰✍️स्याना में प्रसव के दौरान महिला की मौत, पति ने निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का लगाया आरोप।
➡️गांव मांकड़ी निवासी सौरभ पुत्र सुनील ने अपने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के निजी अस्पताल में कराया था भर्ती। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने लापरवाही बरती और मेरठ अस्पताल में ले जाने की बात कह दी। मेरठ ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई।
➡️परिजनों ने चिकित्सकों व स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

📰✍️ डिबाई के नरौरा क्षेत्र में दुकान में कूमल कर चोर ले गए लाखों का सामान, मुकदमा दर्ज।

➡️बेलौन तीर्थ स्थल के पास वघेल मार्केट में एक रेडीमेड और जूते-चप्पल की दुकान में अज्ञात चोरों ने पवन कुमार की दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपए का माल चुरा लिया और साथ ही दुकान के गल्ले से 7000 नगद भी ले गए। चोरी का पता सुबह तब चला जब पवन कुमार अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान के भीतर सामान अस्त-व्यस्त देखा। जब अंदर गए तो देखा कि दुकान की पीछे की दीवार को काटकर चोरों ने प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि पवन कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

📰✍️गुमशुदा की तलाश 👇

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा, धमाके के साथ लगी आग; 10 कर्मचारी झुलसे।
➡️मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ। रिफाइनरी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आग की चपेट में आकर 10 कर्मचारी झुलस गए।

📰✍️प्रयागराज में #UPPSC ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर FIR; इसमें अभिषेक शुक्ला, राघवेंद्र व 10 अज्ञात छात्र हैं।

➡️ आरोप है कि इन्होंने दृष्टि कोचिंग का बोर्ड, सरकारी बैरियर तोड़ दिया। आज ही मंत्री ओपी राजभर ने आंदोलन के सूत्रधार सपा वाले बताए हैं।

📰✍️कासगंज में मिट्टी की ढाय खिसकने से कई महिलाएं दबी, दो की मौत, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।

➡️ राहत बचाव कार्य जारी है। डीएम मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक घटना स्थल पर पहुंची हैं। डीएम ने बचाव कार्य के दौरान घायल महिलाओं को एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायल महिलाओं की संख्या आठ बताई गई है। राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की ढाई गिरने से दब गई। कुछ महिलाओं की चीख पुकार सुन राहगीर रुक गए और बचाव कार्य शुरु कर दिया। इस दौरान दो महिलाओं की मौत होने पर शव को निकाला गया है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️देहरादून में ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार इनोवा, हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत, एक घायल।

➡️ मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कार सवार सभी छात्र थे।
जानकारी के अनुसार ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं।

📰✍️गुजरात में ट्रेन में अचानक लगी आग, यात्रियों ने चलती रेल से ही लगा दी छलांग।

➡️रेलवे अधिकारी ने बताया कि मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को जीएस कोच (इंजन से दूसरा) में धुआं पाए जाने के कारण 1703-17.35 बजे अंकलेश्वर – भरूच स्टेशनों के बीच रोका गया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇