13 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️‘अब पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी’, देशवासियों को PM मोदी ने दिया भरोसा।

➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को सधे हुए शब्दों में कड़ा और स्पष्ट संदेश दे दिया। मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे भारत की सैन्य कार्रवाई के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। तीन दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह कर दिया जिससे पाकिस्तान दुनिया भर में गुहार लगाने लगा।

➡️PM मोदी ने पाकिस्तान के सामने रखी ये तीन शर्तें, कहा- ‘आतंकी ढांचे को पूरी तरह समाप्त करना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा टेरर के साथ ना तो टॉक होगी और ना ही ट्रेड। साथ ही खून के बदले पानी भी नहीं दिया जाएगा। आतंक को पोषित-प्रायोजित करने के साथ ही उसे हर तरह का संरक्षण प्रदान करने वाले पाकिस्तान को अब तक के सबसे अधिक कड़े और स्पष्ट शब्दों में भारत ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद पर उसके आचरण की हर दिन-हर क्षण निगरानी की जाएगी।

📰✍️ दिल्ली एनसीआर सहित बुलंदशहर में ‌भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, अगले 3 दिन में तापमान होगा 42 डिग्री पार।

➡️गर्मी ने 10-12 दिन की राहत के बाद फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार करेगा। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज हुआ।

📰✍️बुद्ध पूर्णिमा पर जनपद के गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब; गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना।

➡️जनपद में अनूपशहर, आहार, नरोरा, राजघाट, कर्णवास गंगा तट पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना करके पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद गंगा तट पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। साथ ही भगवान सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण कर दान-पुण्य किया। अहार में भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। यहां अवंतिका देवी मंदिर और मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे। बुद्ध पूर्णिमा को वैशाखी पूर्णिमा भी कहा जाता है। गंगा घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था रही।

📰✍️ जहांगीराबाद में रिश्ते हुए कलंकित, 25 साल के दादा ने 15 साल की रिश्ते की पोती से किया दुष्कर्म, हुई प्रेग्नेंट। 

➡️सात माह से लगातार कर‌ रहा था दुष्कर्म, 6 माह की गर्भवती हुई नाबालिक किशोरी। 15 अप्रैल को किशोरी को लेकर हुआ था फुर्र, पुलिस ने 8 मई को किशोरी को बरामद कर रिश्ते के दादा को पुलिस ने भेज दिया था जेल। बच्ची के पेट में दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड करने पर परिजनों को गर्भवती होने का पता लगा। पीड़िता का पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, पुलिस अब 376 और पॉक्सो की बढ़ाई धाराएं।

📰✍️आज सुबह तड़के मोती बाग़ तिराहे पर हुआ हादसा; शाहजहाँपुर की तरफ से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, लगी नींद की झपकी के कारण चालक खो बैठा संतुलन, मोती बाग तिराहा पर स्थित कर्पूरी ठाकुर जी की मुर्ति से टकराई कार, कार मे सवार सभी सुरक्षित।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में सौंदा हबीबपुर के पास तेज़ रफ़्तार अपाचे और पल्सर बाइक में आमने-सामने की हुई थी ज़ोरदार भिड़ंत, दो की मौत, 4 लोग घायल।

➡️ हादसे में खुर्जा निवासी सलमान और सम्भल निवासी सतेंद्र की मौत। नवी शेर, नवीन, भोले और मलखान घायल, दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित निजामपुर बिजली घर के पास कैंटर में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान।

➡️ बिस्कुट से भरा आइसर कैंटर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से जा रहा था सुलतानपुर ,आग की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटरों ने पाया आग पर काबू।

📰✍️सिकंदराबाद स्थित लाला के ढाबे पर मिष्ठान विक्रेता सनी गोयल के साथ मारपीट और फायरिंग।

➡️ पीड़ित ने जैसे तैसे ब्यूटी पार्लर में घुसकर बचाई जान। पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना में लव पुत्र सुनील, धमरू गुर्जर, राजू वर्मा और 12 अज्ञातों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।

📰✍️बुद्ध पूर्णिमा पर किया गया गोष्ठी का आयोजन।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर एक गोष्ठी का आयोजन सदस्य चन्द्र भूषण मित्तल के निवास पर किया गया। गोष्ठी में भगवान गौतम बुद्ध के जीवन का वर्णन करते हुए उन्हें याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान अध्यक्ष अनिल बंसल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, विशाल जालान, सोनू बृजवासी, नितिन सचदेवा, नमन गर्ग, ऋषि अग्रवाल, गोपाल बंसल, मेघा जालान, सुमन शर्मा, राधा सिंह, मुकुल शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के NH-34 स्थित श्याम वाटिका निर्माणाधीन होटल पर चोरों का धावा।

➡️ लाखों की कीमत के तार, एसी की मोटर व अन्य कीमती सामान लेकर चोर हुए चंपत। होटल के मालिक ने पुलिस को दी सूचना। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच जाँच में जुटी।

📰✍️डिबाई पुलिस ने फरार चल रहे 3 वांछितों को किया गिरफ्तार।

➡️ CO शोभित कुमार ने बताया कि पुलिस ने राहुल पुत्र अलीशेर निवासी घुसराना हरी सिंह, ओमकार पुत्र हजारी लाल निवासी तलवार और जाविद पुत्र इशाक निवासी दानपुर को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। तीनो पर कई संगीन मामले दर्ज है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में महिलाओं को लाठी डंडों से पीटने पर कप्तान ने पांच पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर।

➡️आखिर योगी जी की पुलिस क्यों नहीं सुधर रही है जबकि स्पष्ट निर्देश हैं कि आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखा जाए जिससे पुलिस की छवि में सुधार हो। अब ऐसे ही मामले में लावड़ में दलित महिलाओं को दौड़ा-दौड़कर पीटने के मामले में एसएसपी ने पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद भीम आर्मी सेना, कांग्रेस और सपा ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था। एसएसपी विपिन ताड़ा ने इंचौली थानाध्यक्ष नितिन पांडेय, लावड़ चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह, दरोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी, सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

➡️मामला एससी-एसटी और महिला आयोग तक पहुंच गया है। लावड़ गांव में 7 मई को दो भाइयों अनिल और सुशील के बीच मकान के विवाद की सूचना पुलिस पहुंची थी। दोनों भाइयों को थाने ले जाने लगी तो परिवार की महिलाओं ने विरोध किया। आरोप है पुलिस ने महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर किया। इसके बाद सभी को थाने ले गए‌। सोने-चांदी के गहने छीन लिए। पुलिस ने अनिल और सुशील पर बलवा समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। फिर दोनों भाइयों और उनकी मां को जेल भेज दिया। पूरी घटना का वीडियो बनाकर मोहल्ले वालों ने कप्तान को सौंपा था। भीम आर्मी ने पुलिस पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

📰✍️उन्नाव में युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दी।

➡️ पति ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब सुबह भाई उसे बुलाने आया। उसने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो उसने आसपास के लोगों और पुलिस को बुलाया। दरवाजा खोला तो कमरे में बेड पर पत्नी और दोनों बेटियों के शव पड़े थे बरामदे में पति की लाश लटकी थी। पुलिस जांच के मुताबिक शवों पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को आशंका है पति ने पत्नी और बेटियों की गला दबाकर हत्या की। घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के साहब खेड़ा की है। यहां अमित यादव अपनी पत्नी गीता, दो बेटियां खुशी और निधि के साथ रहता था। गांव वालों का कहना है अमित कुछ समय से तनाव में था। उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मशहूर कलाकार व कामेडियन राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन।

➡️कर्नाटक में मशहूर कलाकार व कॉमेडियन राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 34 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ का हिस्सा बनकर वह काफी मशहूर हुए थे। राकेश ने कन्नड़ धारावाहिक ‘हिटलर कल्याण’ में भूमिका के जरिए खास पहचान बनाई। रियलिटी टीवी के अलावा कन्नड़ और तुलु सिनेमा दोनों में नजर आएं। तुलु फिल्मों में वह ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’, ‘उमिल’ और ‘इलोकेल’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

📰✍️विराट कोहली ने किया टैस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान।

➡️विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगी भर मुझे याद रहेंगे। विराट कोहली ने 10 मई को BCCI से कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। BCCI ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था। 11 मई को बोर्ड के एक अधिकारी ने उनसे बात की की थी। विराट कोहली 123 टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए। 2017 और 2018 में वे टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए।

📰✍️अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब का कहर, 14 लोगों की मौत; 6 की हालत गंभीर

➡️ पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर साक्षी सोनी ने प्रभावित गांवों का दौरा किया है।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: