13 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें‌

📰✍️सिटी क्षेत्र के स्नेहा गार्डन में 43 मुस्लिम जोड़ो सहित 223 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न।

➡️ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत डीएम श्रुति, सीडीओ कुलदीप मीना, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर शासन की योजना से कराया लाभान्वित।

📰✍️सिकंदराबाद में अवैध कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर।

➡️ टीम ने साहिद और मुरसलीन द्वारा 10 बीघा, वीरवती नागर और आरिफ अंसारी द्वारा 8 बीघा में काटी जा रही अनधिकृत तरीके से कालोनी, प्लाट्स की नींव, खंभे आदि उखाड़े।

📰✍️जिला प्रदर्शनी की तैयारी में जुटे अफसर, आ सकते हैं मशहूर सिंगर बी प्राक।

➡️ होली के बाद आरंभ होने वाली जिला प्रदर्शनी की तैयारी शुरु हो गई है। शुभारंभ की तिथि मुख्य अतिथि का समय मिलने पर ही निर्धारित हो सकती है। बताते हैं कि इस बार जिला प्रदर्शनी में पंजाबी गायक बी प्राक के आने की संभावना है। जिला प्रदर्शनी में अलीगढ़ की नुमाइश का समापन होने के बाद दुकानदार आने शुरु हो गए हैं और संभावना है शुभारंभ से पहले काफी हद तक जिला प्रदर्शनी भर सकती है। अभी जिला प्रदर्शनी में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

📰✍️वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया चोरों को गिरफ्तार।

➡️ मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक चोर घायल। गिरफ्तार चोरी के आरोपियों से ACM, बाइक तमंचा और कारतूस बरामद। चोरों ने थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में किया था ACM चोरी। अंबेडकर नगर दिल्ली के हैं रहने वाले गिरफ्तार चोरी के आरोपी।

📰✍️होली पर उज्जवला योजना का तोहफा: 3.85 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर।

➡️बुलंदशहर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होली पर जिले के 3.85 लाख लाभार्थी परिवारों को एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आधार प्रमाणीकरण या ईकेवाईसी आवश्यक है। पहले से प्रमाणीकृत उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य लाभार्थी गैस एजेंसी जाकर प्रमाणीकरण करा सकते हैं। लाभार्थियों को पहले सिलेंडर की पूरी कीमत देनी होगी। इसके 3-4 दिन बाद सब्सिडी राशि उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

➡️योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक समिति डीएम की अध्यक्षता में बनी हुई है इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी शामिल हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। मौके पर लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर के लिए चेक वितरित किए गए।

📰✍️ककोड थाना क्षेत्र के प्रेम गार्डन के पास दो मोटरसाइकिल की हुई आपस में टक्कर, एक युवक की हुई मौत, दूसरा घायल।

➡️ युवक अपने गांव से ककोड थाना क्षेत्र में अपने होटल पर मोटरसाइकिल से आ रहा था, ककोड थाना क्षेत्र के प्रेम गार्डन के पास उसकी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भेज दिया। दूसरा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

📰✍️रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा भूड़ चौराहे स्थित होटल में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, लोकेश तूफानी पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत।

➡️ क्लब के सदस्यों ने मिलकर फूलों, चंदन और गुलाल से होली का आनंद लिया और जमकर धमाल किया। अध्यक्ष जुगनेश बंसल एवं कोषाध्यक्ष CA अंशितअग्रवाल ने समय पर उपस्थित होने वाले सदस्यों को गिफ्ट प्रदान किया। प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,अर्जित गर्ग, विभु ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। दीपक बंसल, शेखर अग्रवाल, अजय मित्तल, डॉ नवीन मित्तल, नवीन गर्ग CA आयुष बंसल, CA अंशित अग्रवाल, मनोज गर्ग, दिव्यांशु कंसल, अमित गर्ग, विपिन गर्ग, हार्दिक बड़ी संख्या में सदस्य से परिवार उपस्थित रहे।

📰✍️चोला पुलिस की लग्जरी कार में बकरी चोरी कर ले जा रहे बदमाशो से हुई मुठभेड़।

➡️दिल्ली का बदमाश मनीष पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा, सुजल को भी घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। कई बकरी, कार, अवैध असहले आदि किए बरामद, पशु चोरी की 3 वारदातों का हुआ खुलासा।

📰✍️सड़क निर्माण में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल, सिकंदराबाद तहसील के ककोड़ क्षेत्र के नंगला बांजरपुर रोड का मामला।

➡️ स्थानीय युवक ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो रेकॉर्ड करके किया वायरल। वायरल वीडियो में बहुत आसानी से मामूली लकड़ी से सड़क उखाड़ता नज़र आ रहा है युवक। हसनपुर रजवाहे के बराबर में करीब 15 किलोमीटर रोड का हो रहा है निर्माण। जेवर-सिकंदराबाद स्टेट हाइवे, दर्जनों गांव व ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है यह संपर्क मार्ग।

📰✍️अनूपशहर में नई मंडी आढ़ती व्यापार यूनियन का  श्री रामलीला सेवा समिति धर्मशाला में किया गया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, कार्यक्रम में आढ़ती यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त आढ़तियों ने उपस्थित होकर एक दूसरे को दीं होली की शुभकामनाएं।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उन्नाव में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, कप्तान ने किया सस्पेंड।

➡️ दरोगा को एंटी करप्शन टीम कोतवाली से खींचकर ले गई। देर शाम को टीम ने दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लेकिन दरोगा रौब दिखाने लगा। टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ और भागने की कोशिश करने लगा इस पर टीम ने उसे दबोच लिया। दरोगा खुद को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा टीम उसे कार तक ले गई और कार में ठूंस दिया और लखनऊ लेकर रवाना हो गई।मामला पुरवा कोतवाली का है फिलहाल एसपी दीपक भूकर ने आरोपी दरोगा राजेंद्र पासवान को सस्पेंड कर दिया है।

📰✍️सहारनपुर में पांच दिन पहले न्याय के लिए भटक रहे आग लगाने वाले किसान की मौत।

➡️न्याय के लिए भटक रहे एक पीड़ित ने पांच दिन पहले खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। आग से झुलसे किसान सरदार वेद प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत के बाद प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। बताते हैं कि 60 साल के वेद प्रकाश ने 8 मार्च को उस वक्त खुद को आग लगा ली थी। जब प्रशासनिक टीम जमीन की पैमाइश करने पहुंची थी। वेद प्रकाश का जैन समुदाय से 550 वर्गमीटर जमीन को लेकर विवाद था। कोर्ट ने जैन समुदाय के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद प्रशासनिक टीम पैमाइश करने पहुंची थी।

📰✍️अयोध्या में फिर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिमों ने होली पर बदला जुमे की नमाज का समय।

➡️ अयोध्या में एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है। मुस्लिम समुदाय ने होली के पर्व को देखते हुए जुमे की नमाज का समय बदल दिया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बिहार में पत्नी की मौत से दुखी व्यक्ति ने बच्चों सहित खाया जहर, तीन की मौत।

➡️ पिछले साल पत्नी की मौत होने से दुखी देर रात इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे तभी इन लोगो ने जहर कीटनाशक खा लिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई। मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई।

📰✍️‘4 करोड़ दो… आपको CM बनाया जा सकता है’, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर ठगी की कोशिश।

➡️ मणिपुर पुलिस ने तीन युवकों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे बनकर मणिपुर के कई विधायकों को फोन करने का आरोप है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: