13 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिटी में चल रहे अतिक्रमण अभियान का नहीं दिख रहा कुछ असर, आखिर क्यों नहीं खोजा जा रहा कोई ठोस समाधान?

➡️ अतिक्रमण की समस्या के लिए जितना जनता है जिम्मेदार उससे ज्यादा सरकारी विभागों की है जिम्मेदारी, जब भी होता है कोई अवैध निर्माण या सड़कों को घेरकर रखा जाता है सामान, उस समय संबंधित विभाग क्यों नहीं देता ध्यान।

➡️अंसारी रोड से काला आम, अंसारी रोड से अंबर सिनेमा साठा रोड, कचहरी रोड, राजे बाबू रोड आदि जगहों पर हर जगह लगे हुए हैं अवैध खोखे और ठेले, सरकारी भूमि पर किए हुए हैं अवैध कब्जा। जनता बोली, सख्ती के साथ निष्पक्ष रूप से जब तक नहीं चलेगा अभियान तब तक नहीं मिलेगा अतिक्रमण से छुटकारा। संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी हो निर्धारित।

📰✍️ बीती रात पुलिस लाइन में लगा पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा, एसएसपी श्लोक कुमार ने की क्राइम मीटिंग।

➡️  अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों की व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा। साथ ही विभिन्न पदाधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र भी किया गया प्रदान।

📰✍️ ककोड़ थाना क्षेत्र में अधेड़ की सिर पर हथौड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या, शुक्रवार सुबह खेत में पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡️ गांव आजमपुर हुसैनपुर का रहने वाला है 50 वर्षीय मृतक गजेंद्र, नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करके परिवार का करता था भरण पोषण। मृतक को शराब पीने की थी आदत, मौके से बरामद हुई शराब की बोतल और गिलास। जांच में जुटी पुलिस।

सुनिए मामले में सीओ पूर्णिमा सिंह की बाइट

📰✍️ बीती रात जिला प्रदर्शनी में डॉ सीमा मोदी ग्रुप ने नोमोफोबिया यानी ‘नो मोबाइल फोन फोबिया’ के खिलाफ जागरूकता अभियान हेतु नृत्य नाटिका की जोरदार प्रस्तुति की पेश, देवा श्री गणेशा गीत से हुई कार्यक्रम की शुरुआत।

➡️ कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि मोबाइल फोन की लत जब लग जाती है तो लोगो को भय, चिंता, घबराहट होने लगता है, मानसिक और शारीरिक समस्याएं बढ़ने लगती है, इसे ही नोमोफोबिया यानी नो मोबाइल फ़ोन फोबिया कहा जाता है।

➡️सन्देश में बताया गया कि लोगों के पास समय नही है लेकिन मोबाइल फोन लोगो का वक्त, पड़ोस की दोस्ती और मेल मिलाप खा गया।

📰✍️ कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने अनूपशहर पहुंचे डीएम और एसएसपी, जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

➡️ बैठक में कावड़ यात्रा मार्ग, जलाभिषेक वाले प्रमुख मंदिर और गंगा घाटों पर चल रही तैयारी की ली जानकारी। कावड़ मार्गो में स्थित जर्जर विद्युत तारों को प्लास्टिक के पोल से कवर करने की, सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

📰✍️ जहांगीराबाद की दो बेटियों यशिका और निक्की ने सीए की परीक्षा पास कर नगर और माता पिता का नाम किया रोशन

➡️ शिक्षक नीरज वार्ष्णेय की पुत्री यशिका वार्ष्णेय ने सीए फाइनल ग्रुप में 194 अंक और किराना व्यापारी कमल अग्रवाल की पुत्री निक्की अग्रवाल ने 200 अंकों के साथ पास की परीक्षा। यशिका और निक्की ने माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय।

📰✍️ बुलंदशहर के बेटे चिराग ने अपने परिवार के वर्षों के सपने को किया सरकार, परीक्षा पास कर बने सीए।

➡️रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के वरिष्ठ सदस्य राजीव अग्रवाल के बेटे हैं चिराग अग्रवाल, क्लब के सदस्यों
जुग्नेश बंसल, मनोज गोयल, दीपक बंसल, अजय कंसल, अनुराग अग्रवाल, अरविंद गर्ग आदि ने चिराग की कामयाबी पर घर पहुंच कर दी शुभकामनाएं।

📰✍️ सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बिलसूरी पुल से अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर गिरा नीचे, गिरने के बाद ट्रक के उड़े परखच्चे।

➡️ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से ड्राइवर को निकाला बाहर, गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र के गांव मौजपुर में चला बुलंदशहर -खुर्जा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, 11 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त।

चलते बुल्डोजर की वीडियो

➡️ जंक्शन रोड पर कैलाश अग्रवाल की 6 बीघा और सुषमा की लगभग 5 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉक्टर अंकुर लाठर के निर्देशन में सक्षम अधिकारी ज्योत्सना यादव ने की कार्रवाई।

📰✍️ औरंगाबाद में शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत में गमगीन माहौल में निकाला दुलदुल घोडे़ का जुलूस।

➡️ जुलूस बड़ बाले इमामबाडे से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुए पुनः इमामबाड़े में पहुंचकर हुआ संपन्न।

📰✍️ कालोनाइजर सुधीर गोयल के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर प्लाट बेचने का एक और मुकदमा दर्ज, अब तक कुल तीस रिपोर्ट हो चुकी हैं दर्ज

➡️ सिटी क्षेत्र की मोहनकुटी निवासी शीला देवी ने सुधीर गोयल पर उसके प्लॉट को दूसरे व्यक्ति को बेचने के मामले में दर्ज कराई है रिपोर्ट। उन्होंने 83 वर्गमीटर का एक प्लॉट जमीन के मालिक लियाकत अली के मुख्तयारनामे पर सुधीर गोयल से राधिका एन्क्लेव कॉलोनी में अप्रैल 2019 को खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने प्लॉट पर कब्जा ले लिया और उसकी चहारदीवारी करा दी थी। आरोप है कि अब जमीन के असली मालिक लियाकत अली ने सुधीर कुमार गोयल के साथ मिलकर उनके प्लॉट का बैनामा निरंजन निवासी यमुनापुरम के नाम कर दिया है।

📰✍️ जनपद में हुई बारिश के बाद शिकारपुर और खुर्जा में पानी भरने की वीडियो हुई थी वायरल, जिस पर डीएम के सख्त एक्शन लेने के बाद नगर पालिकाओं ने निकलवाया सड़कों पर भरा पानी।

➡️ शिकारपुर में भरे पानी में फंसी थी बच्चों से भरी स्कूल की बस, वहीं खुर्जा में बारिश के कारण भरे गंदे पानी में छात्राओं को निकलने में हुई थी परेशानी, दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के सख्त निर्देशों के बाद नगर पालिकाओं ने निकलवाया सड़कों पर भरा पानी।

📰✍️ 11 साल पहले वर्ष 2013 में हुई हत्या के पांच आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास और 60-60 हजार रुपए अर्थदंड की हुई सजा।

➡️ आरोपी सलमान, दानिश, बबलू, सईद और गुड्डू ने शास्त्रों से लैस होकर कालिंदी कुंज खुर्जा निवासी प्रेमपाल के पुत्र को किया था घायल और भाई नवीन की कर दी थी हत्या। बुलंदशहर पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के क्रम के तहत हुई सजा।

📰✍️ नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ की घटना के आरोपी को 4 साल की जेल और ₹10000 के अर्थ दंड की हुई सजा।

➡️ थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर निवासी संजय पुत्र फतहचंद शर्मा ने दुस्साहसिक घटना की थी कारित, बुलंदशहर पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के क्रम में दिलवाई सजा। अभियोजक सुनील कुमार शर्मा और महेश राघव का सराहनीय योगदान।

📰✍️ जिला प्रदर्शनी में रविवार 14 जुलाई को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का होगा आयोजन। 

➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा करा रही है आयोजन, दोपहर बारह बजे शुरू होगा कार्यक्रम, जनपद की 25 विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली मातृ-शक्तियों और बालिकाओं को किया जाएगा सम्मानित।

📰✍️ शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार चंकी पांडे, लल्ला बाबू चौराहा स्थित एक शोरूम का किया उद्घाटन।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ नोएडा: हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पिता की याद में लगाए 200 पौधे, साथ ही देखभाल करने का भी लिया संकल्प

➡️ गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने अपने पिता स्व. महेंद्र सिंह की याद में पैतृक गांव चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुद्धनगर में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांव में नीम, पीपल, पिलखन, बरगद और जामुन के 200 फलदार और छायादार वृक्ष लगाए। इस मौके पर महंत मछंदर पुरी महाराज, सेल टैक्स कमिश्नर ए के दोहरे, धन सिंह सेंगर, जज ए बी सिंह, आर के सिंह ,रविंद्र रिहानी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, सुभाष गर्ग, जी सी गर्ग, बासुदेव तिवारी, गौरव बंसल आदि मौजूद रहे।


📰✍️बारिश से भरा पानी भी नहीं पाया रोक, यूपी में गोंडा, हरदोई और बाराबंकी के 3 दूल्हे नाव पर पहुंचे अपनी दुल्हनों को लेने, देखें वीडियो 👇


📰✍️ “शिक्षा मंत्री होश में आओ, होश में आओ” के नारों के साथ बस्ती में ऑनलाइन हाजरी का हुआ जमकर विरोध। देखें वीडियो


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️’सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’, केजरीवाल को SC से अंतरिम जमानत के बाद AAP की प्रतिक्रिया

➡️मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर एक के बाद एक कई हमले किए।


📰✍️ “मुझसे मिलना है तो लाइए आधार कार्ड”, बोली मंडी क्षेत्र की सांसद कंगना राणावत। देखिए वीडियो 👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: