चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, छोटी काशी अनूपशहर के गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब।

➡️हजारों श्रद्धालुओं ने जेपी घाट, परशुराम, लाल महादेव, कुंज घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरुप घाट पर हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जरुरतमंदों को आटा, वस्त्र, धन आदि देकर भोजन कराया। मस्तराम गंगा घाट पर व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए पुलिस द्वारा कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर गंगा की ओर जाने वाले मार्गों का डायवर्जन किया गया। अहार, राजघाट, रामघाट, कर्णवास नरोरा में भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

📰✍️ नहीं रहे राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास, मुख्यमंत्री ने निधन पर व्यक्त किया दुख।

➡️अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में स्ट्रोक के कारण तीन फरवरी को पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था। पीजीआई निदेशक डॉक्टर आर के धीमान के मुताबिक डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जताया है।

📰✍️खुर्जा में जीएसटी टीम की छापेमारी से हड़कंप, एक साथ दो पॉटरी फैक्ट्री और उसके संचालकों के ठिकानों पर छापे के दौरान खंगाले दस्तावेज, जीएसटी चोरी का बताया जा रहा मामला।

📰✍️नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई बीस साल की सजा।
➡️ न्यायालय ने दोषी रामबाबू को 20 साल की सजा के साथ 19 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। मामला 2022 का है जब आरोपी रामबाबू ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में कुल 6 गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज कराई जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया। अधिवक्ताओं की मजबूत पैरवी के चलते यह सजा संभव हो पाई। पीड़िता के परिजनों ने न्यायालय के फैसले को न्याय की जीत बताया है। यह फैसला समाज में एक मजबूत संदेश देता है कि अपराध को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

📰✍️अहमदगढ़ में शांति समिति की बैठक में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जनता से अपील।

➡️ बैठक में एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले प्रशासन से अनिवार्य रुप से अनुमति प्राप्त करें। बैठक में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। एसडीएम ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली फर्जी खबरों से सावधान रहने की और कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने सभी से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। अधिकारियों ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

📰✍️बीबीनगर थाना क्षेत्र में दबंग से परेशान MA की छात्रा ने ख़ुद को लगाई आग, मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की हुई मौत।
➡️ पूर्व में आरोपी और मृतक छात्रा के बीच बताया जा रहा प्रेम प्रसंग, मृतका ने सुसाइड नोट में दबंग और उसके परिजनों को मौत का ज़िम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर युवक व उसके परिजनों मामला दर्ज किया।
मामले में सीओ सिकंदराबाद की बाइट:

📰✍️जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमरगढ़ के जंगलो में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवक का शव; सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, मंगलपुर का निवासी मुकेश के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त।


📰✍️ लूट व गैंगस्टर के आरोपी को जेल; रतन सिंह पुत्र विजयपाल निवासी खान कटीरी थाना नरसैना को 2 वर्ष के कारावास व 9 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा; नरसैना थाने पर वर्ष 2009 में संगठित गिरोह बनाकर लूट करने का मामला हुआ था दर्ज।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अलीगढ़ में नुमाइश देखकर लौट रहे परिवार को आटो ने टक्कर मारी, मासूम की मौत।

➡️ हादसे में ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। यह परिवार लखनऊ का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिवार ने सरकारी एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंची जिससे इलाज के अभाव में बच्ची की मौत हो गई। लखनऊ से आया परिवार नुमाइश देखकर ई-रिक्शे में वापस लौट रहा था। बन्नादेवी के रसलगंज में ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें छोटी बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद ऑटो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

📰✍️कुंभ यात्रियों को लेकर जा रही बस गिट्टी भरे डंपर में पीछे से टकराई, बस चालक सहित तीन की मौत।
➡️ दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी ट्रैवल बस, बस में सवार थे चालक सहित 21 यात्री। नई दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही ट्रैवेल बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास गिट्टी भरे डंपर में पीछे से टकराई और फंस कर एक किमी तक चली गई। दुर्घटना में बस चालक विवेक, यात्री प्रेम कांत झा, सतीश मिश्रा लोगों की मौत हुई है। 13 घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज से जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोग की मौत हुई है। कुछ लोगों की हालत गंभीर है। हादसा सुबह चार बजे का है।

📰✍️प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे मेरठ पुलिस के सब इंस्पेक्टर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मुनेश सिंह, अपने मन में उठ रहे प्रश्नों को महाराज जी के सामने रखा।
➡️ मुनेश बोले– मैंने बहुत एनकाउंटर किए। मेरे सीने में गोली लगी। मौत का समाचार जारी हो गया। प्रभु कृपा से बच गया। अब मेरा मन विचलित रहता है। मैं अपने पद पर रहूं या प्रभु शरण में आ जाऊं?
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भिवानी में दोस्त के घर बेटा होने की खुशी में आए व्यक्ति को डीजे पर डांस करते वक्त आया हार्ट अटैक, मौत।

➡️हरियाणा के भिवानी में डीजे पर नाचते हुए एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने दोस्त के यहां बेटा पैदा होने की खुशी में छठी समारोह में आया था। उसकी मौत से खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। समारोह में आए लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक की पहचान किशोरी लाल के रुप में हुई है। वह भिवानी के किरावड़ गांव का रहने वाला था। भिवानी के खानक गांव में रहने वाले रामबीर के यहां बेटा पैदा हुआ था। दोपहर के समय सभी लोग डीजे पर नाच रहे थे कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ किशोरी लाल भी पहुंचा था। वह भी डीजे पर था। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आए तो जमीन पर गिर गया। लोगों ने उसे संभाला। उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे लेकिन वह उठा नहीं।

📰✍️ सिख विरोधी दंगे में सज्जन कुमार दोषी, 41 साल बाद न्याय, 18 को होगी बहस।

➡️नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगे के एक और मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को सरस्वती विहार में बाप-बेटे की हत्या करके जला देने के मामले में दोषी पाया गया है। सज्जन कुमार की सजा पर 18 फरवरी को बहस होगी। दंगे के एक अन्य केस में वह इस समय उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇