चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ स्याना में एक मुस्लिम व्यक्ति को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करना पड़ा भारी, उसके ही समुदाय के लोग उसे दे रहे धमकियां, दे डाली जिंदा जलाने की धमकी, मस्जिद में एंट्री पर रोक और गांव छोड़ने पर कर रहे मजबूर।
मामले में एसएसपी की बाइट के साथ पुष्प वर्षा का वीडियो 👇
➡️ सिंभावली के अब्दुल्ला कारी ने 30 जुलाई को डीएम और एसएसपी के साथ नहर चौकी पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का किया था आयोजन, हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हुए भगवान शिव के लगाए थे जयकारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसके ही समुदाय के लोग उसी का बहिष्कार करने की कर रहे हैं बात।
➡️ पीड़ित ने थाने में 4 लोगों फारूक मेवाती, हारून मेवाती, बिलाल व महबूब के खिलाफ तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

📰✍️ अचानक छापा मारने खुर्जा में सब रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, कमियों पर हुए नाराज, दिए सुधार के निर्देश।

➡️जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने लगभग एक सप्ताह की रजिस्ट्री पोर्टल पर तहसील को न भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्रता से सभी रजिस्ट्री को तहसील भेजे जाने के निर्देश दिए, कार्यालय में कोई प्राइवेट व्यक्ति तो कार्य नहीं कर रहा है उसका लिया जायजा, माह की लक्ष्य प्राप्ति के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

➡️ सिर्फ रजिस्ट्रार ऑफिस तक ही नहीं रुके डीएम, इसके बाद पहुंचे खुर्जा तहसील, विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण। सुने खुद डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने दी निरीक्षण की पूरी जानकारी 👇

📰✍️ आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने तैयारियां की शुरू, जिले के कप्तान श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग, कहा अपने क्षेत्रों में बरतें सतर्कता और जनता में बनाए पुलिस की स्वच्छ छवि।

➡️ अपराध-नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, आगामी पर्व, महिला उत्पीड़न आदि अपराधों की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने और जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश। बैठक में सभी एसपी, सीओ, थाना प्रभारी रहे मौजूद।

📰✍️ शहर में धूमधाम से निकली भोले की बारात, उमड़ा भक्तों का सैलाब, पिछले दिनों काफी विवादों में घिरी बारात का राजराजेश्वर मंदिर से हुआ शुभारंभ, नंदी पर सवार भगवान शिव और भूत प्रेत को देखने भक्तों की रही भारी भीड़।
देखें पूरी बारात को इस छोटी सी वीडियो में 👇

📰✍️ सिकंदराबाद में तिरंगा यात्रा, भाजपाइयों की तिरंगा यात्रा में बाइक चलाते दिखे भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह।
➡️ सैकड़ो बाइकों और ट्रैक्टर के साथ निकाली गई यात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत, भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात, यात्रा में विधायक लक्ष्मीराज के साथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और जिला अध्यक्ष विकास चौहान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद।

📰✍️ लड़की को बहलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को 9 साल बाद मिली सजा, स्पेशल पोस्कों एक्ट के तहत 12 वर्ष का कठोर कारोबार और 30000 रुपए के आर्थिक दंड की हुई सजा।
➡️ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ताजपुर गांव का रहने वाला है आरोपी फरमान पुत्र युसूफ, वर्ष 2015 में लड़की को बहलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने की दुस्साहसिक घटना को दिया था अंजाम।

📰✍️ औरंगाबाद में आज सुबह तड़के बिजली विभाग ने चलाया मॉर्निंग रेड अभियान, कई घरों में पकड़ी चोरी।
➡️ मीटर से अलग सीधे एलटी लाइन पर तार डालकर बिजली चोरी करते मिले बिजली उपभोक्ता, जिनके खिलाफ धारा 135 के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर, एसडीओ कुलदीप कुमार और जेई पप्पू कुमार के नेतृत्व में नाइट स्टाफ ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाया गया मॉर्निंग रेड अभियान।

📰✍️ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की अवैध उगाही और प्राइवेट कर्मचारियों की तैनाती पर डीएम से मिला व्यापारी सुरक्षा फार्म का एक प्रतिनिधिमंडल।

➡️ इससे पहले सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, डीएम ने कहा कोई भी प्राइवेट कर्मचारी आपके प्रतिष्ठान पर आए उसकी वीडियोग्राफी मोबाइल से कर लें, उसके खिलाफ की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️ अंजू गुप्ता बनी तीज क्वीन, भूड़ चौराहा स्थित एक होटल में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने आयोजित किया तीज महोत्सव।

➡️ कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने डांस, मेहंदी आदि कंपटीशन में लिया भाग। ममता बंसल, पूनम गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, दीपा बंसल, नीतू मित्तल, ईशा गर्ग रहीं कार्यक्रम की संयोजिका।

📰✍️ जर्जर मार्ग में लगातार बड़े वाहनों के फंसने से परेशान बुगरासी कस्बे के गांव सुलैला के निवासी, इससे गांव में जाम की स्थिति हो रही पैदा।

➡️ सुलैला-भगवानपुर मार्ग तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का मार्ग जर्जर, स्थिति यह है कि मार्ग में कीचड़ के साथ-साथ गड्ढे होने के कारण आए दिन इसमें बड़े वाहन फंसते रहते हैं। वाहनों के फंसने से रास्ता बंद हो जाता है। पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। रविवार को भी आमने-सामने से आ रहे वाहन बस और डीसीएम रास्ते में फंस गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला।
➡️सुलैला में जर्जर मार्ग को लेकर ग्रामीण पिछले दो दशक से बनवाने के लिए मांग उठाते आ रहे हैं। इस बार लोकसभा के चुनाव में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने के कारण चुनाव का बहिष्कार भी किया था।

📰✍️ बुगरासी में वैश्य समाज की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर, सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने की जताई प्रतिबद्धता।

➡️अध्यक्ष नरेश जिंदल के आवास पर हुआ आयोजन, बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के युवा वर्ग को संगठन के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें नेतृत्व के गुणों से परिचित कराया जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज के हित में कार्य करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष नरेश जिंदल, उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष मनी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मुकुल जिंदल, पिंटू जिंदल, हर्ष सिंघल, अमित सिंघल, आकाश जिंदल, अनिल मित्तल, मनीष सिंघल, देवेंद्र जिंदल, सोनू गोयल आदि रहे मौजूद।

📰✍️युवा दिवस पर छात्र छात्राओं को नगर पालिका जहांगीराबाद ने स्वच्छता के प्रति किया जागरुक।

➡️ अंतराष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वच्छ पाठशाला के अंतर्गत अनेकों विद्यालयों में प्रधानाचार्य, अध्यापक और ब्रांड एंबेसडर के साथ स्कूल में बच्चों ने चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्वच्छता के दो रंग गीले एवं सूखे कचरे के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया।

📰✍️ मुर्गी फार्म के पास रास्ते में जल भराव से परेशान सिकंदराबाद के काला पीर सिद्धिक नगर निवासी।
➡️निवासियों ने बताया कि रास्ता सही न होने के कारण यहां पानी भरा रहता है जिससे आने-जाने में होती है मुश्किल, स्कूल के बच्चे भी गिर जाते हैं, नगर पालिका अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, हादसे में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत।

➡️ कार में सवार सभी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस कहना हैं कार चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ होगा। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया आज सुबह थाना सेक्टर126 क्षेत्र में मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर कार पोल से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
➡️मृतकों में दो की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप के रुप में हुई है। इनके पिता सुनील कश्यप नोएडा अथॉरिटी में जेई पद पर तैनात हैं।

📰✍️ कन्नौज में अखिलेश के करीबी सपा नेता ने उतरवाए नाबालिग के कपड़े, की रेप की कोशिश, SP बोले- कमरे से पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा।

➡️नाबालिग लड़की के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए डिंपल यादव के पूर्व प्रतिनिधि सपा नेता नवाब सिंह यादव, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज।
➡️ पुलिस ने रविवार रात एक कॉलेज में छापा मारकर सपा नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग बच्ची संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, आरोप है कि ये लड़की नौकरी मांगने अपनी बुआ संग कॉलेज गई थी, वहां कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए गए, मौक़ा पाकर लड़की ने डॉयल 112 पर मदद के लिए किया था फोन, जिसकी बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नेताजी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार।

📰✍️शासन स्तर पर पांच वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले।

➡️ योगी सरकार ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें एम देवराज को तकनीकी शिक्षा के साथ नियुक्ति विभाग का प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा हैं, मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
➡️रविंद्र कुमार को प्रमुख सचिव दुग्ध विकास एवं पशुधन विभाग के स्थान पर कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ दुग्ध विकास का प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा है। लीना जौहरी को आयुष विभाग के प्रमुख सचिव के साथ महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार की जिम्मेदारी मिली।

📰✍️एनकाउंटर मैन के नाम से चर्चित IPS अजय पाल शर्मा ने जौनपुर में बनाया रिकॉर्ड, 18 महीने में 75 एनकाउंटर 3 बदमाश भी हुए ढ़ेर।

➡️2011 बैच के IPS अजय पाल शर्मा के अब तक के कार्यकाल में 300 से ज्यादा एनकाउंटर, इस दौरान 25 खूंखार बदमाशों को किया ढ़ेर।

📰✍️कानपुर में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला 70 वर्षीय मुख्तार हुआ गिरफ्तार।
➡️कानपुर पुलिस ने 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने के आरोप में 70 वर्षीय मुख्तार को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद मुख्तार को न्यूड हालत में पकड़ लिया गया था, लेकिन वह तब भागने में सफल हो गया था, पुलिस ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है।

📰✍️सहारनपुर में करोड़ों के कर्ज में डूबे सर्राफा कारोबारी और उसकी पत्नी ने गंगा में कूदकर किया सुसाइड, सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो, दोनों सुसाइड करने के लिए बाइक से हरिद्वार पहुंचे, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बिहार में जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।
➡️ सावन के चौथे सोमवार को जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें सात श्रद्धालुओं की दबने से मौत हो गई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।
➡️घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। मृतकों के परिजन का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है। बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतरकर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे प्रशासन के कर्मचारी लाठी भांजने लगे। इससे भगदड़ मची और जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए।

📰✍️ एक झटके में मौत बन गई ज़िंदगी, उत्तराखंड में यमुनोत्री हाईवे पर चलती हुई बुलेरो गाड़ी पर अचानक पहाड़ से एक मोटा पत्थर ऊपर आकर गिरा, ड्राइवर की मौत।
देखें बुलेरो की हालत 👇
100 सेकेंड में देश विदेश की बड़ी खबरें
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।