चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जिला प्रदर्शनी में आज होगी इस बार की सबसे महंगी नाइट, बी प्राक अपने गानों से जनता को झूमने पर करेंगे मजबूर।


📰✍️ सिटी क्षेत्र के आवास विकास प्रथम में अवैध भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, 4 दलाल और मशीन संचालक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार।

➡️ झज्जर और बुलंदशहर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से चार दलालों और मशीन संचालक को हिरासत में लिया है। झज्जर से मिली शिकायत के बाद एक मिथ्या ग्राहक को बुलंदशहर भेजा गया। दलाल प्रविंदर ने ग्राहक से स्याना बस अड्डे पर 28 हजार रुपये लिए। फिर उसे दूसरे दलाल अजय के साथ आवास विकास प्रथम स्थित किराए के मकान में ले जाया गया।
➡️टीम ने दलाल परविंदर और अजय के साथ दो युवक शिवम और विवेक को पकड़ा और 28 हजार में से 10 हजार रुपये बरामद किए। जांच में पता चला पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन अनुज कुमार से दिहाड़ी पर ली जाती थी। बाद में अनुज को भी हिरासत में लिया गया। उल्लेखनीय है जनवरी में भी पलवल की टीम ने इसी क्षेत्र में चंपा देवी मैटरनिटी सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया था।

📰✍️ बीती रात जिला प्रदर्शनी में ज्योति नूरन ने अपनी आवाज से श्रोताओं की वाही वाही लूटी।
➡️ जिला प्रदर्शनी में ओपन स्टेज पर हुई सूफी नाइट ज्योति नूरन का शुभारंभ प्रभारी मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जिला जज, सिकंदराबाद विधायक, डीएम और एसएसपी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया। मंहगी नाइट और अच्छी कलाकार होने के बाद श्रोताओं की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही। सवा नौ बजे शुरु हुई सूफी नाइट ज्योति नूरन ने यह जमीं जब नहीं थी चांद सूरज जब नहीं थे से की उन्होंने एक के बाद एक मैं सुनाऊं नहीं जो तेरी शर्ट पे लागी मैं थारे पांव की जूती ना जब जी करें उतार दी, मैं जहां भी रहूं कहीं भी रहूं तेरी याद साथ है, मुझसे नैना मिलाइके, बजरंगबली आदि गानों से उपस्थित श्रोताओं की वाही वाही लूटी।
➡️कार्यक्रम में जिला जज, डीएम श्रुति शर्मा, एसएसपी श्लोक कुमार, सीडीओ कुलदीप मीना, एएसपी रिजुल, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा विकास चौहान, एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार सिंह, पीयूष चौधरी, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, दिनेश कुमार धन्नू, नीरज कंसल, रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

📰✍️अब स्टार नाइट तीन-चार घंटे नहीं एक-डेढ़ घंटे तक सिमट कर रह गई, आखिर क्यों?
➡️ बुलंदशहर महोत्सव में ओपन स्टेज या रविन्द्र नाट्यशाला में हो रही बड़े बजट की नाइट अब तीन चार घंटे की नहीं डेढ़ दो घंटे तक ही सिमट कर रह गई है कुछ नाइट तो एक घंटे में ही खत्म कर दी गई। अब से पहले स्टार नाइट का एक अलग ही क्रेज होता रहा है। स्टार नाइट में मेल कलाकार के साथ फीमेल सिंगर या फीमेल कलाकार के साथ मेल सिंगर और एक कामडेयिन, एक दो टीवी कलाकार और डांस ग्रुप आता था और वो कम से कम तीन चार घंटे तक कार्यक्रम अलग अलग अंदाज में पेश करके लोगों को आखिर तक बैठे रहने के लिए मजबूर करते रहें हैं।
➡️अब स्टार नाइट का क्रेज बदल गया है और एक ही सिंगर मंच पर एक डेढ़ घंटे तक ही परफॉर्मेंस करके चले जाते हैं। आम जनता का कहना है कि स्टार नाइट का पुराना क्रेज रखा जाए। साथ ही कम बजट में अच्छी नाइट इवेंट के माध्यम से नहीं बल्कि कार्यक्रमों के संयोजक बनाकर कराई जाए जिससे आम जनता की सहभागिता बढ़ सके।

📰✍️ एसएसपी श्लोक कुमार के आदेश पर जनपद के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया विशेष पेट्रोल पंप चैकिंग अभियान।

➡️ अभियान के दौरान सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा पेट्रोल पंप संचालको को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिये गये। पेट्रोल पंप कर्मचारियों का सत्यापन किया गया तथा पैट्रोल पंप मैनेजर / मालिक से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हें बताया गया कि सुरक्षा संबंधित कोई भी समस्या होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

📰✍️जहांगीराबाद पुलिस ने किया 6 बदमाशों को गिरफ्तार; कब्जे से दो बाइक, कारतूस तमंचा, पांच चाकू और 12 हजार की नकदी बरामद।
➡️6 लुटेरे असलाह के साथ गिरफ्तार, बाइक और जूलरी लूट के आरोप में 6 लुटेरों को किया गया अरेस्ट। पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने 2 बाइक और ज्वेलर्स से लूटे थे चांदी के गहने।

📰✍️लखावटी इंटर कालेज का डीएम ने किया निरीक्षण और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।

➡️ जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने अमर सिंह इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और प्रभारी प्रधानाचार्य से शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने टीसी वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय अभिलेखों और लैब की जांच की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्कूल में सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ पुस्तकालय की पुस्तकों को व्यवस्थित रखने और पुस्तकों की जिल्द कराने के आदेश दिए। कॉलेज की खाली भूमि पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।

📰✍️खानपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।
➡️ हादसे में एक किशोर भी बाल-बाल बचा, हाईटेंशन लाइन की ज़द में आने से हादसा। डपिंग ग्राउंड पर जमा कूड़े करकट से प्लास्टिक चुनने गए थे युवक और किशोर। गुलावठी का निवासी बताया जा रहा मृतक।

📰✍️भारत सरकार में कृषि सचिव ने किया सिकंदराबाद में सनशाइन वेजिटेबल फूड प्रोसेसिंग का निरीक्षण।

➡️ कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं संयुक्त सचिव प्रिया रंजन ने गाजर की पूरी वैल्यू चैन और मशीन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद भी किया। सचिव देवेश चतुर्वेदी, सचिव प्रिय रंजन ने खुर्जा रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड पर गाजर की खेती के संबंध में जानकारी की। इस दौरान गाजर बोने, खोदने एवं धोने, गाजर स्टोरेज, पॉलिशिंग वॉशिंग, हाइड्रो कूलिंग, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग का निरीक्षण किया। कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गाजर प्लांट का निरीक्षण के दौरान गाजर के किसानों से वार्ता कर किसानों की समस्या सुनी और सरकार की योजनाओं के विषय में बताया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और मशीनों पर सब्सिडी दिलाई जाए। सचिव द्वारा कर्नल देशवाल से गाजर के मॉडल को अन्य सब्जियों में भी लागू करने के लिए कहा जिसे प्रधानमंत्री का सपना साकार हो और हमारे देश का किसान समर्थ बने। इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति शर्मा, सीडीओ कुलदीप मीणा, एसडीएम संतोष, सीओ पूर्णिमा सिंह, लाल कृष्ण यादव, अशोक चौधरी, राजीव देशवाल मौजूद रहे।

📰✍️ वांछित अभियुक्त, सूचना देने वाले को पुलिस ने 25000 का इनाम किया घोषित।


📰✍️वांछित अभियुक्त, सूचना देने वाले को पुलिस ने 25000 का इनाम किया घोषित।


📰✍️राणा सांगा की जयंती बनाने के लिए आगरा में एकत्रित हुई करणी सेना; सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर कूच करने का किया ऐलान।

➡️ बुलंदशहर से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव ठा० पृथ्वीराज सिंह व जिलाध्यक्ष ठा० लोकेंद्र पाल सिंह भी सैंकड़ों साथियों के साथ शामिल होने पहुंचे आगरा।

📰✍️जहांगीराबाद में पुख्ता बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या का किया गया आयोजन।

राजीव खदाना एंड पार्टी ने भक्तों को भजन सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। पूजा अर्चना आचार्य धर्मेंद्र वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी भक्तजनों का सहयोग रहा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अयोध्या में पति-पत्नी में विवाद के बाद पति पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार।
➡️ आरोपी झोपड़ी में शवों को छोड़कर फरार हो गया।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर की है। सुबह आरोपी का बड़ा बेटा घर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। बेटे ने बताया कि रात मम्मी-पापा में झगड़ा हुआ था।
एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया असम के बरबटा का रहने वाला शहजान खंडकर 8 माह पहले अयोध्या आया था। वह गांव बछड़ा सुलतानपुर में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। यह लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। शहजान ने पत्नी नेशिया बेगम की बांके से गला काटकर हत्या कर दी। पास में सो रहे बेटे सहादकर खेडकर को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।

📰✍️गोरखपुर-मऊ समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

➡️ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश और वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मंडी में बड़ा सड़क हादसा, दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई; 30 लोग घायल।

➡️ हिमाचल के मंडी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। रविवार तड़के सुबह दिल्ली से कसोल जा रही बस कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी से टकराकर पलट गई। 30 लोग घायल हो गए हैं।

📰✍️दिल्ली-यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित।

➡️ आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश और तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇