चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️लाहौर से लेकर दिल्ली एनसीआर तक धुआं-धुआं, फेफड़ों में घुलता जहर; चौंकाने वाली तस्वीर आईं सामने।

➡️ठंड की दस्तक के साथ ही एक बार फिर गंभीर वायु प्रदुषण ने उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। खासकर कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में स्थिति बेहद ही गंभीर है। इस बीच नासा ने एक चौंकाने वाली तस्वीर जारी की है जिसे देखकर हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

📰✍️13 नवम्बर को उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 हिमानी अग्रवाल PWD सर्किट हाउस में करेंगी जनसुनवाई।
➡️ जिला प्रोबेशन अधिकारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक व्यवस्था स्थिति और प्रावधानों को समाप्त करने, महिलाओ की गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने, हर क्षेत्र में उन्हें विकास के समान अवसर दिलाने, महिलाओ पर होने वाले अत्याचारों एवं अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करने एवं महिला उत्पीडन की रोकथाम करने के उद्देश्य से डा0 हिमानी अग्रवाल द्वारा 13 नवम्बर 11.00 बजे सर्किट हाउस बुलंदशहर में जनसुनवाई की जायेगी। पीडित महिलाएं अपनी समस्या के समाधान हेतु उक्त जनसुनवाई में लिखित शिकायत के साथ उपस्थित हो।

📰✍️सड़क हादसे में गांव प्रधान की मौत, पुत्र और पुत्रवधू घायल।

➡️ डिबाई तहसील के कर्णवास गांव के प्रधान संजीव कुमार (55 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई। संजीव कुमार अपनी गाड़ी से पुत्र गौरव और पुत्रवधू रेनू के साथ अलीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में अलीगढ़ से पहले तेजपुर के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
➡️हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को कार से बाहर निकाल सभी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे गौरव और पुत्रवधू रेनू की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।

📰✍️अहमदगढ़ में कप्तान ने दरोगा सहित दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई।
➡️ अहमदगढ़ क्षेत्र में एक महिला की मारपीट के बाद उपचार के दौरान मौत के मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। मामले में थाना अहमदगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक सौरभ कुमार और कांस्टेबल आशु की लापरवाही सामने आई। जब महिला के पति ने थाने में तहरीर दी थी तब दोनों पुलिसकर्मियों ने उचित कार्रवाई में कोताही बरती जिसके चलते एसएसपी श्लोक कुमार ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। क्षेत्राधिकारी शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मृतक महिला के पति ने तहरीर दी थी जिसके आधार छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

📰✍️नगर क्षेत्र में जगह जगह पनप रही है अनाधिकृत कॉलोनियां, बीडीए को करना चाहिए फ्लेक्स लगाकर स्वीकृत कालोनियों से जागरुक।
➡️ जनपद में भले ही बुलंदशहर विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों और प्लाटिंग पर बुल्डोजर चला रहा है मगर यहां भी कालोनाइजर खेल कर रहे हैं। बताते हैं कि मानचित्र स्वीकृति कराते हैं कम जमीन की और उसकी आड़ में अधिक जमीन को एप्रुव्ड बताकर मनमानी कीमत पर प्लाट बेच रहे हैं। जिससे जहां आम जनता को ठगा जा रहा है वहीं विकास प्राधिकरण को भी मिलने वाले विकास शुल्क की क्षति हो रही है।
➡️सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में ही अनेकों जगह पर कालोनी कट रही है और अधिकांश अनाधिकृत हैं। सूत्रों ने बताया कि अवैध कालोनियां और प्लाटिंग चांदपुर रोड, कुड़वल बनारस रोड, दिल्ली रोड, अनूपशहर रोड, सियाना रोड, चोला रोड, मामन रोड आदि स्थानों पर हो रही है।

📰✍️जहांगीराबाद क्षेत्र में भईपुर दोराहे के पास बाइक और प्राइवेट एम्बुलेंस की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल, टायर फटने से हुआ हादसा।

➡️हादसा एम्बुलेंस के टायर फटने के कारण हुआ जिसके बाद एम्बुलेंस बाइक से जा टकराई, दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने एक युवक मनीष को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अहमदगढ़ के ककरिया खेड़ा गांव निवासी मनीष (25) और उसका दोस्त सुधीर अहमदगढ़ से जहांगीराबाद जरूरी सामान खरीदने पहुंचे थे। जैसे ही दोनों भाईपुर दोराहे के निकट पहुंचे एक एम्बुलेंस का अचानक टायर फट गया और वह बाइक से टकरा गई।

📰✍️ सिटी के शिवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लगा निशुल्क जांच शिविर, बच्चों की गई आंखों की जांच।

➡️ भारत विकास परिषद गौरव ने नेत्र जाँच शिविर का किया आयोजन। कार्यक्रम संयोजक संदीप सक्सैना, अध्यक्ष विजय गोयल और प्रधानाचार्या अनीता सिंह की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर आचार्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️गाजियाबाद में वकीलों ने किया रोड जाम, पश्चिम यूपी के बुलंदशहर सहित 22 जिलों के अधिवक्ताओं से की अपील।
➡️ वकील आंदोलन का प्रारूप बदल गया। अब गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में वकील 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम करेंगे। जिसकी शुरुआत में भारी संख्या में अधिवक्ता रोड पर नजर आ रहे हैं।
➡️11 से 15 नवंबर तक प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, एटा और बिजनौर में दोपहर 12 बजे से 2 तक रोड जाम किया जाएगा। इस दौरान इन जिलों में अधिवक्ता कोई कार्य नहीं करेंगे। इसके बाद 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महापंचायत होगी। जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा।

📰✍️बाबा श्याम की निशान यात्रा; भूतेश्वर मंदिर से आज शहर में निकलेगी बाबा श्याम की निशान यात्रा, श्याम खाटू मंदिर पर होगी समाप्त।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी के इटावा में सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की जहर देकर की हत्या।
➡️ इसके बाद सुसाइड करने के लिए रेल पटरी पर पहुंच गया। पुलिस ने सुसाइड से पहले ही पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी।

📰✍️दो एग्जाम एक दिन कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में 10 हजार छात्रों का प्रदर्शन; पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, बैरिकेडिंग तोड़ी।

➡️ लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। भगदड़ मचने से कई छात्र घायल हो गए। पीसीएस और आरओ, एआरओ के हजारों कैंडिडेट ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया।
➡️यूपी, एमपी, बिहार सहित कई राज्यों से करीब 10 हजार कैंडिडेट लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे। आयोग से करीब 500 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। इसे तोड़ते हुए कैंडिडेट आगे बढ़े हैं। पुलिस ने कैंडिडेट्स को खदेड़ा तो भगदड़ मच गई।

📰✍️अलीगढ़ में बदमाशों ने जज अनिल कुमार को घेरा, काफी दूर तक किया पीछा, की कार रोकने की कोशिश।
➡️ जज ने पुलिस चौकी पर गाड़ी रुकवाकर जान बचाई। इन जज साहब ने वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दूसरे टी-20 में तीन विकेट से हारा भारत, हारी हुई बाजी जीता साउथ अफ्रीका।

➡️डरबन में साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। चार मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले मैच में भारत जीता था।

📰✍️‘कोई भी धर्म नहीं सिखाता प्रदूषण फैलाना’, दिल्ली में पटाखे फूटने पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार।
➡️ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है क्योंकि पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने में विफल रही और सिर्फ केवल कच्चा माल ही जब्त किया। जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि पटाखों की बिक्री और निर्माण पर रोक सुनिश्चित करें।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇