12 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले दो लोगों को जनपद की पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।

➡️ फेस बुक पर भारत विरोधी वीडियो पोस्ट करने पर खानपुर निवासी कामिल खान पुत्र इजलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

➡️सिकंदराबाद में देश विरोधी स्टेटस लगाने पर युवक को भेजा जेल। भारत पाक युद्ध के बीच युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, “क्या बोलते हो दोस्तों चले पाकिस्तान, उन्हें सपोर्ट करने, चाहे जो हो जाए सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को करेंगे”। ये स्टेटस लगाने पर शहजाद पुत्र इरशाद निवासी सिकंदराबाद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किया गिरफ्तार।

📰✍️ शनिवार की रात शिकारपुर तहसील प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही; तीन डंपर, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन करते हुए पकड़ा,‌ मचा हड़कंप।

➡️ अंधेरे का फायदा उठाकर खनन माफिया कर रहे थे बिना परमिशन के खनन। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम ने तीन डंपर, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन करते हुए पकड़ा। तहसील प्रशासन की कार्यवाही से शिकारपुर क्षेत्र के खनन माफिया में मचा हड़कंप। तहसील प्रशासन की टीम ने खनन करने वाले तीन डंपर, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को शिकारपुर पुलिस के किया हवाले।

📰✍️ जनपद के नए कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने की पहली क्राइम मीटिंग, अधीनस्थों को दिए निर्देश।

➡️कानून व्यवस्था की अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/ईनामी वारंटियो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

📰✍️ट्रक में 21 पशुओं को भरकर ले जा रहे ट्रक चालक सहित 4 पशु व्यापारियों को पहासू पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ पुलिस ने चारों पशु व्यापारियों इस्तकार पुत्र अशरफ निवासी बेहटा बिल्सी बदायूं, रिजवान पुत्र अकबर, अमन पुत्र इसरार, आकिल पुत्र यामीन निवासीगण देहगमा जरीफनगर बदायूं के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज।

📰✍️ मदर्स डे पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने मातृशक्ति को किया सम्मानित, ग्रीन इंडिया होटल में शाखा की  महिला विंग ने कार्यक्रम का किया आयोजन

➡️  उपाध्यक्ष महिला सहभागिता मेघा जालान के संचालन में हुए मातृशक्ति दिवस कार्यक्रम में सभी मातृ-शक्तियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तंबोला का गेम सोनी वाधवा ने खिलाया जिसमें 16 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शालू ग्रोवर ने विभिन्न गेम खिलाए जिसमें प्राची अग्रवाल और नेहा तायल को विजेता होने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा माताओं के लिए नृत्य भी किए गए।

➡️कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, चित्रा मित्तल, नेहा गोयल, सुमन शर्मा, निधि गर्ग, सोनिया अग्रवाल, तेजस्वी मित्तल, प्रीति गर्ग, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह, राधा सिंह, सोनाक्षी सिंह, कामना मित्तल आदि सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे। अंत में तीन लकी ड्रा निकाले गए जिसमें सीमा गुप्ता, नेहा तायल और दीप्ति सिंह को पुरस्कृत किया गया।

📰✍️ एडीएम वित्त से मिला व्यापारी सुरक्षा फोरम का प्रतिनिधि मंडल; मंडी में व्यापारियों से अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर गेहूं खरीद करने की शिकायत की गई।

➡️ प्रतिनिधिमंडल में अनिल देशभक्त, विनोद पहलवान, मुकेश अग्रवाल, परविंदर नागर, नवीन गर्ग साथ रहे। शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि व्यापारियों से दबाव में गेहूं खरीदारी नहीं होगी। जो व्यापारिक स्वेच्छा से सरकार को गेहूं देना चाहे उसका स्वागत किया जाएगा। ऐसे निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिए गए हैं।

📰✍️सैनिकों और आम नागरिकों की मदद करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

➡️ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा देश में आपातकाल की स्थिति में युवा हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर सैनिकों की मदद के लिए यह एक प्रयास है।‌ युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से ना तो कमजोरी आती है और ना ही कोई स्वास्थ्य समस्या होती है। यह शरीर में नए रक्त के निर्माण को बढ़ावा देता है। एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर चंद्रशेखर शर्मा, मुनीर अकबर, सादिक सैफी, सचिन वशिष्ठ, शुभम कौशिक, उम्मेद सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम श्रीवास्तव, तुषार पंडित, रितेश कुमार और सुरेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।

📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में कंट्रोल केबिल चोर गिरोह का आतंक, विद्युत एसडीओ के मुताबिक़ बीते 5 दिनों में काटी गयीं 15 कंट्रोल केबिल।

➡️ फैक्ट्रियों के बाहर लगे मीटरों के पास से केबिल काट ले जाता है चोर गिरोह। बीती रात विशाल पाइप कंपनी के बाहर लगे मीटर से भी काटी गई केबिल। एसडीओ विनेश कुमार का दावा, विभाग चौकी में कल दे चुका लिखित शिकायत।

📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया सेवानिवृत्ति और सम्मान समारोह कार्यक्रम।

➡️ कार्यक्रम में सर्वप्रथम ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व प्राचार्य डॉ मणि शर्मा का महाविद्यालय के सचिव आफाक उर रहीम, अंजुमन कमेटी के सचिव हाजी राशिद अली खान, मुख्य अतिथि डॉ जुबैद उर रहमान, सैंट मोमिना स्कूल के अध्यक्ष फैसल साहब एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रश्मि फौजदार के द्वारा माला डालकर बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा तिलावत ए कुरान, दुआ, सरस्वती वंदना एवं लघु नाटिका वीरांगना झांसी की रानी एवं देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक द्वारा किया गया।

➡️कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य द्वारा पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल 1995 से 2023 तक की समस्त उपलब्धियां का एक वीडियो चलाकर उनके मुख्य कार्यों को प्रोजेक्टर के द्वारा दर्शाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण, गैर शिक्षकगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मुस्लिम इंटर कॉलेज का भी समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी में इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, जारी होने वाली है 20वीं किस्त।

➡️ वे लोग किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है जिससे किसानों को ऋण बीमा और आपदा राहत में सुविधा होगी।

📰✍️तिलक में दूल्हे ने की फायरिंग, दावत में आए व्यक्ति को लगी गोली, मौत, दूल्हा हिरासत में।

➡️लखीमपुर में तिलक समारोह में दूल्हे ने तमंचे से फायरिंग की और दावत में आए ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लड़की वाले लौट गए। ग्रामीण भी बिना भोजन किए अपने घर चले गए। दूल्हा घायल ग्रामीण को कार में रखकर हॉस्पिटल के लिए निकल गया। घटना फूलबेहड़ थाना के जोधपुर गांव की है। मृतक के बेटे की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर दूल्हे को हिरासत में ले लिया। घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जोधपुर निवासी रामविलास के पुत्र विश्वनाथ का तिलक था। रात में 11 बजे कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दूल्हे विश्वनाथ ने हर्ष फायरिंग शुरु कर दी। तमंचे में गोली लोड करते समय ट्रिगर दब गया। गोली सामने बैठे हर करण सिंह के गले में लग गई। हर करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

📰✍️रिहायशी इलाके में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, दम घुटने से मची अफरातफरी; घर छोड़कर भागे लोग।

➡️ मथुरा के महोली रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। गैस फैलने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और कुछ लोग अपने घरों से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एक महिला को बचाया। रिफाइनरी से टीम बुलाई और इलाके में यातायात रोक दिया गया था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारत-पाक में सुधरने लगे हालात, बीती रात नहीं हुआ कोई हमला; सेना का आया बयान।

➡️ भारत-पाक में सीजफायर के बाद सीमा पर हालात सामान्य हो रहे हैं। भारतीय सेना के अनुसार, अब तनाव की स्थिति नहीं है और बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में शांति बनी रही।

📰✍️ रायपुर के खरोरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई माजदा गाड़ी, 10 से अधिक की मौत।

➡️ छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा परिक्षेत्र के बाना गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोग लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: