चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिटी पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों को किया बरामद, 16 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा CEIR PORTAL के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों के सम्बंध में कार्यवाही करते हुए 16 मोबाइल बरामद किये गये हैं। कुल बरामद 16 मोबाइल को सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।

📰✍️कृष्णा फाउंडेशन ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, दिव्यांग बच्चों के साथ खेली फूल और गुलाल से होली।

➡️ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा खुशी का त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाना चाहिए बच्चों के लिए सुविधा देने के लिए आगे रहना चाहिए। कृष्णा फाउंडेशन की संचालिका रॉबिन नागर ने बताया छोटी-छोटी खुशियों से इन बच्चों को बहुत बड़ी खुशी मिलती है।कृष्ण फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा बंसल ने बच्चों के साथ त्यौहार मनाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सदस्य चिन्तन चौधरी ने बच्चो को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर गजेंद्र नागर, पुष्पेंद्र नागर, प्रभाकर तिवारी, संजय कुमार, विवेक कुमार वर्मा, रश्मि अग्रवाल और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

📰✍️डाक्टर अंतुल तेवतिया का उत्तर प्रदेश में एकमात्र अपने कार्य के दम पर सम्मान प्राप्त करने पर किया गया जोरदार स्वागत।

➡️ सशक्त पंचायत नेत्री अभियान अन्तर्गत विज्ञान भवन नई दिल्ली में महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्यों को कुशलतापूर्वक संपादित करने को लेकर भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय की ओर से डॉ० अंतुल तेवतिया अध्यक्ष जिला पंचायत बुलन्दशहर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। जिसके उपलक्ष्य में डॉ० अंतुल तेवतिया अध्यक्ष जिला पंचायत गाड़ियों के काफिले के साथ रोड-शो करते हुए कार्यक्रम स्थल निकुंज हाल पहुंची जहां पर डॉ० अंतुल तेवतिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया भविष्य में हर संभव मदद करते हुए जनपद को और विकास की ओर अग्रसर करने का आश्वासन दिया गया।
➡️इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के लिए और नए पहलुओं के आधार पर भी कार्य करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ० भोला सिंह, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पंकज प्रधान जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, संजय गुर्जर जिला महामंत्री, अजय त्यागी जिला महामंत्री, ठाकुर सुनील सिंह, हितेश गर्ग जी, दिनेश कुमार धन्नु, जयप्रकाश शर्मा, नीरज जिंदल, चंद्रभूषण मित्तल, नरेंद्र बंसल, शरद त्रिवेदी आदि की उपस्थिति रही।
➡️हमारी बेटी हमारा अभिमान कार्यक्रम निकुंज हाल में सशक्त नारी जिन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में अकेली महिला देश में 24 में से एक राष्ट्रीय सम्मान पाने वाली देश में बुलंदशहर का नाम रोशन करने वाली अपने काम के दम पर अपनों के आशीर्वाद से जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ० अंतुल तेवतिया के सम्मान समारोह में शामिल होकर डॉ अंतुल तेवतिया जी का स्वागत किया गया। डॉ0 अंतुल तेवतिया ने भी पूरे व्यापारी समाज के हितों का हमेशा ध्यान रखने का वादा किया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

📰✍️छतारी में घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज।
➡️छतारी क्षेत्र के सहार गांव में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया राहुल, अमित, अर्जुन और उसकी पत्नी नीरज उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने देवेंद्र और उनके भाई प्रेम कुमार के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला आरोपी ने देवेंद्र की पत्नी को भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित देवेंद्र ने पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने की खबर सुन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को थाने ले जाकर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

📰✍️आवास विकास द्वितीय स्थित किड्स कैसल एकेडमी में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार।

➡️ बच्चों ने होली के कई तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा जिसमें गुजिया, पकौड़े, कचरी, फल आदि के स्टॉल लगाए गए। बाद में रंग गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल रूपम शर्मा ने बच्चों को होली के त्यौहार के बारे में बताया और होली खेलते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

📰✍️फ़ूड सेफ्टी विभाग का पनीर प्लांट पर छापा, खुर्जा के सौंदा हबीबपुर में की मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई।
➡️ छापामार कार्रवाई में पकड़ा गया भारी भारी मात्रा में पनीर। फूड सेफ्टी अफसरों ने मिलावट के शक में पनीर के लिए नमूने।

📰✍️दलित किशोरी का अपहरण कर रेप करने के दोषी जितेंद्र पुत्र सोरन घोसीपुर डिबाई को 10 साल के कठोर कारवास और ₹27000 जुर्माने की सुनाई सजा।
➡️ 2015 में अनूपशहर कोतवाली में हुआ था मामला दर्ज, ADJ/विशेष पॉक्सो कोर्ट 1 के न्यायधीश संजय यादव ने सुनाई सजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में फारेस्ट स्पा सेंटर बिल्डिंग में लगी आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू।

➡️ सेक्टर-93 में फारेस्ट स्पा सेंटर बिल्डिंग की 17वें फ्लोर पर देर रात आग लग गई।आग शॉट सर्किट से लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मे किसी के फंसे होने और किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बताया गया आग छत पर बने एक बंद कमरे में लगी थी सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी को रवाना किया गया। आग बंद कमरे में शॉट सर्किट और वहां पड़े कबाड़ में लगी। हवा होने से आग तेजी से फैली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सर्च के दौरान कोई भी व्यक्ति वहां नहीं फंसा था।

📰✍️मुरादाबाद में रेलिंग तोड़ ट्रक नीचे गिरा, हादसे में चालक और हैल्पर की मौत।

➡️ पुल की रेलिंग को तोड़ ट्रक 40 फीट नीचे जा गिरा जिससे हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था पुल से नीचे गिरने पर ट्रक के परखच्चे उड़ गए। रात 2 बजे के आसपास का हादसा बताया जा रहा है। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर राजेड़ा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर सरियों से भरा ट्रक नीचे गिरा। ट्रक गाजियाबाद की ओर से सरिया भर कर हल्द्वानी की जा रहा था। ड्राइवर को नींद आई या किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए संतुलन बिगड़ने पर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ड्राइवर वसीम और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️‘भारत हमेशा आपके साथ खड़ा है… मैं महाकुंभ का जल लाया हूं’, मॉरीशस में बोले पीएम मोदी।

➡️ दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ते काफी गहरे हैं। भारत हमेशा ही मॉरीशस के साथ खड़ा है। मॉरीशस के संकट के समय भारत पहला साथी है। रक्षा क्षेत्र में दोनों देश साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

📰✍️ओडिशा विधानसभा में BJP और कांग्रेस विधायकों में हाथापाई, कॉलर खींचने के बाद बढ़ा विवाद।

➡️ ओडिशा में भाजपा विधायक जयनारायण मिश्र के विवादित बयान को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओडिशा के इतिहास में पहली बाहर किसी प्रसंग को लेकर शासक एवं विरोधी दल के विधायकों के बीच हाथापाई होने की घटना सामने आयी है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇