चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️दिव्यांग की फरियाद सुनने कुर्सी छोड़ बाहर आए एडीएम प्रमोद पाण्डेय, तत्काल निस्तारण का दिया आश्वासन।

➡️बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में दिव्यांग व्यक्ति की समस्या सुनने एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय खुद अपनी कुर्सी छोड़कर आ गए बाहर। फरियादी की बात गंभीरता से सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द निस्तारण का दिलाया भरोसा। एडीएम द्वारा दिव्यांग के पास जाकर समस्या सुनने की जनता ने की सराहना।

📰✍️डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर अनूपशहर में अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मैराथन मीटिंग—CCTV, सफाई, ट्रैफिक, मेडिकल, बसों, सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश– कहा कावड़ियों के साथ शालीनता का दे परिचय।

➡️अनूपशहर के एलडीएवी कॉलेज सभागार में हुई मीटिंग में डीएम श्रुति ने की गंगा घाट, शिवालय, मार्गों पर CCTV, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, मेडिकल, सफाई, जल, ट्रैफिक, बसों, वॉलंटियर आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सादी वर्दी में पुलिस, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, डीजे पर नियंत्रण व कंट्रोल रूम अलर्ट रखने के दिए निर्देश। कहा बिना अनुमति नहीं लगेंगे शिविर, सभी अधिकारी भ्रमणशील रहकर यात्रा को कराएं सकुशल। मीटिंग में एडीएम प्रमोद कुमार पांडे, अभिषेक सिंह व भरत राम, एसपी सिटी, देहात और क्राइम, सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम आदि रहे उपस्थित।

📰✍️दिल्ली – एनसीआर में दो दिनों में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके; गुरुवार सुबह आया था पहला भूकंप, शुक्रवार शाम को फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता, इस बार भी हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र, जान माल का नहीं कोई नुकसान।



📰✍️काले आम स्थित कलश होटल में गुरु पूर्णिमा पर सुंदरकांड, बालाजी कीर्तन एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

➡️महंत स्वामी परमदेव महाराज व सनातन धर्म प्रेमियों ने कराया आयोजन, श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे मुख्य अतिथि, पूर्व कैबिनेट मंत्री डीपी यादव रहे विशिष्ट अतिथि। कार्यक्रम में अनूपशहर विधायक संजय शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधियों और शहर के लोगों ने पहुंचकर लाभ किया अर्जित।

📰✍️जनपद में 135 गो-आश्रय स्थलों में 16,209 गोवंश संरक्षित, डीएम ने जनपद की सातों तहसीलों के उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

➡️बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने दी जानकारी। डीएम ने सिकंदराबाद स्थित निर्माणाधीन कोन्दू-2 व दानपुर के मोहम्मदपुर खुर्द-2 को जल्द शुरू करने, मृत गोवंश के विधिपूर्वक निस्तारण, बीमार व मृत गोवंश हेतु अलग कक्ष, समय से भरण-पोषण भुगतान, गोचर भूमि पर हरा चारा उगाने व वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड लगाने के दिए निर्देश।



📰✍️ 31 जुलाई तक धान, बाजरा, मक्का, उर्द, अरहर की फसल का 2% प्रीमियम देकर बीमा कराएं, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया को जिम्मेदारी।
➡️बुलन्दशहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को नामित किया गया है। कृषक 31 जुलाई तक pmfby पोर्टल, CSC या बैंक शाखा के माध्यम से केवल 2% प्रीमियम देकर धान (1760 रु), बाजरा (948 रु), मक्का (998 रु), उर्द (1072 रु), अरहर (1260 रु) का बीमा करा सकते हैं। ऋणी कृषक यदि बीमा नहीं कराना चाहते तो अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व बैंक में प्रार्थना पत्र दें। आपदा की सूचना 72 घंटे में 14447 या ऐप पर दें, फसल कटाई के बाद 14 दिन तक नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा।

📰✍️कुड़वल बनारस बंबे पर दो शातिर बाइक सवार लुटेरों के साथ कोतवाली देहात पुलिस की मुठभेड़, लंगड़ा कर किया गिरफ्तार, चैन-तमंचा-बाइक बरामद।
➡️मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे आलम (भईपुरा) व इरफान (धमेड़ा अड्डा) गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार। दोनों ने 7 जुलाई को ब्लू मून होटल के सामने महिला से लूटी थी चैन। दोनों के खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट के कई मुकदमे दर्ज। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक समेत 11 सदस्य शामिल।

📰✍️ सिटी के अंसारी रोड स्थित मैक्स फैशन पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक, ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापार घटने पर जताई चिंता।

➡️ जिला प्रभारी पृथ्वीराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, रईस अब्बासी ने किया संचालन। जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने ऑनलाइन शॉपिंग से बिक्री गिरने, किराया-सैलरी न देने की उठाई परेशानी। संगठन मंत्री नरेंद्र चौधरी ने नए व्यापारियों का स्वागत कर दिलाई सदस्यता। जिला युवा अध्यक्ष गुफरान गाजी और मंत्री साजिद गाजी ने 24 घंटे व्यापारियों के साथ रहने की कही बात। बैठक में व्यापार मंडल से जुड़े कई व्यापारी रहे मौजूद।

📰✍️फरसा, चाकू और लोहे की रॉड से वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को 5-5 वर्ष कारावास व ₹11,000-₹11,000 जुर्माने की सजा।
➡️थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में 2021 में गोविंदा व शिवकुमार उर्फ शिवपूजन ने घटना को दिया था अंजाम, एसीजे-14 कोर्ट ने सुनाई सजा। पैरवी में अभियोजक आशुतोष कुमार, योगेश वर्मा, प्रभारी यशपाल सिंह, का. दीपक टेकवानी व कोर्ट मोहर्रिर का. विकास पवार की भूमिका रही सराहनीय।



📰✍️ उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किए गए डायल 112 पर तैनात चार पुलिसकर्मी, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने चारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

➡️ कोतवाली नगर थाने की पीआरवी 3685 के आरक्षी जैकी और होमगार्ड जितेन्द्र कुमार ने मई माह में विशेष उपलब्धि की हासिल। डिस्पैच से एकनोलेज, एकनोलेज से इनरुट और इनरुट से अराइव तक की प्रतिक्रिया में सर्वश्रेष्ठ किया समय दर्ज। वहीं गुलावठी थाने की पीआरवी 3693 के आरक्षी शैलेन्द्र और होमगार्ड दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई का दिया परिचय, खुद को पुलिसकर्मी बताकर अवैध वसूली करने वाले चार लोगों को पकड़वाया।

📰✍️खेलों में भी बुलन्दशहर पुलिस नंबर वन! यूपी पुलिस टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मलिक व आरक्षी चालक विशाल का शानदार प्रदर्शन, SSP ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित।
➡️ उत्तर प्रदेश पुलिस की वार्षिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बुलन्दशहर जिले से उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मलिक व आरक्षी चालक विशाल ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता स्थान प्राप्त किया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने की दोनों की कड़ी मेहनत और खेल प्रतिभा की सराहना, दोनों विजेताओं को मेडल पहनाकर व खेल प्रमाणपत्र प्रदान कर किया सम्मानित।

📰✍️छिनैती में वांछित अलीगढ़-एटा के दो बदमाशों को अरनिया पुलिस ने बिजलीघर अंडरपास से दबोचा, असलहा- मोबाइल- बाइक समेत गिरफ्तार।
➡️पुलिस ने बदमाश गौरव पुत्र हरीओम (एटा चुंगी, अलीगढ़) व अतुल पुत्र उपेंद्र (दरकपुर बरनी, एटा) को गिरफ्तार कर उनके पास से वीवो मोबाइल, अपाचे बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। दोनों ने 9 जुलाई को खुर्जा क्षेत्र में शिवम कुमार से छीना था मोबाइल। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत पुलिस टीम की भूमिका रही सराहनीय।

📰✍️गुलावठी में 2011 में बच्चे का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को 10-10 साल की सश्रम कैद व ₹10-10 हजार जुर्माने की सजा।
➡️ गुलावठी क्षेत्र निवासी सुरेश के अपहरण मामले में दो आरोपियों—अमर सिंह पुत्र श्याम सुंदर व सावित्री देवी पत्नी मुनेश कुमार, निवासी मोहल्ला नई आबादी, थाना गुलावठी—को ADJ-4 श्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुनाई सजा। प्रभावी पैरवी में नितिन त्यागी, यशपाल सिंह, शांतनु व अरविंद की सराहनीय भूमिका।

📰✍️विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, एसडीएम राकेश कुमार मौर्य को सौंपा प्रधानमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन।

➡️जिलाध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं महामंत्री पिंटू गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता, हेमन्त सिंह ने कहा हमारी सरकारों की अदूरदर्शिता और देश के नागरिकों के असहयोग के कारण दुर्भाग्य से भारत अब विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाला बन गया है देश। भारत के भविष्य को बचाने हेतु जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है व्यापक जन आंदोलन और जनजागरण अभियान।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आजमगढ़ में हैड कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारकर किया सुसाइड।
➡️ सुबह साथी सिपाही ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। सूचना पर एसपी समेत पुलिस फोर्स दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो हेड कॉन्स्टेबल नंदलाल का शव कुर्सी पर पड़ा था। उनके हाथ में रिवॉल्वर था। हेड कॉन्स्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नंदलाल की तैनाती मेहनाजपुर के मालखाना में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर थी। वह दस साल से यहां पर तैनात थे।

📰✍️ कन्नौज में ट्रेनी महिला सिपाही ने बाथरूम में फांसी लगाकर दी जान।
➡️ साथी ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल ने देखा तो अफसर को बताया। आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर पुलिस अफसर जिला अस्पताल ले आए। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और मृत घोषित किया। अभी सुसाइड की वजह पता नहीं चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला सिपाही की पहचान रानू जादौन पुत्री श्यामवीर सिंह निवासी एटा के रुप में हुई है। रानू इसी साल पुलिस में भर्ती हुई थी। कन्नौज की पुलिस लाइन में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी।

➡️ बिहार सरकार नागरिकों को मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है। ऊर्जा विभाग ने प्रति परिवार 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रस्ताव रखा है जिसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद यह योजना लागू हो जाएगी।

📰✍️NIA का मोस्ट वांटेड, सिर पर 10 लाख का इनाम… कौन है कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह ‘लाडी’?

➡️_मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में एक कैफे खोला था। हाल ही में उनके कैफे पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। हमलावर की पहचान हरजीत सिंह उर्फ लाडी के रूप में हुई है जो खालिस्तान समर्थक है। एनआईए के अनुसार लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे संगठनों से जुड़ा है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है। वह वीएचपी नेता की हत्या में भी शामिल था।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇