चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️मौसम ने ली करवट; देर शाम जनपद के कई कस्बों में हुई बारिश से बढ़ी ठंड, सर्दी के सितम से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा। बारिश से आलू और सरसों की फसल के लिए बताया जा रहा नुकसानदायक, तो गेहूं की फसल के लिए बताया जा रहा लाभदायक।

📰✍️ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में केमिकल फैक्ट्री में देर रात से भीषण आग लगी है, दमकल की 32 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

📰✍️कानपुर में तैनात 2011 बैच की पीसीएस अफसर एडीएम रिंकी जायसवाल सस्पेंड, वीडीओ परीक्षा कराने में की थी गड़बड़ी।

➡️ उन पर 2018 में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया। वह कानपुर में पोस्टेड हैं। वीडीओ परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिंकी जायसवाल की शिकायत की थी। जांच एसआईटी को सौंपी गई। एसआईटी जांच में आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की पुष्टि हुई। माना जा रहा है कि आयोग में तैनात कुछ अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। 2018 में लखनऊ में उपसचिव अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पद पर तैनात थीं। उनके कार्यकाल के दौरान ही वीडीओ की परीक्षा हुई थी।

📰✍️संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें, सीएम योगी ने दिया आदेश।
➡️महाकुम्भ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की यूपी रोडवेज ने की है तैयारी, मेला तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी। योगी ने कहा स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए भी सभी जिलों से हो बसों की सुविधा, नहीं होनी चाहिए ओवरलोडिंग, किराया वही लें जो तय है।

📰✍️ बीती रात थाना कोतवाली नगर पुलिस की शातिर गौकश बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 10,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद।
➡️ खालसा स्कूल के तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों पर पुलिस को हुआ था शक, रोकने पर भागने का किया प्रयास, पुलिस ने पीछा करने पर ज्ञानलोक कॉलोनी के पास घेरा, हुई मुठभेड़ में शातिर इनामिया शानू उर्फ नन्हे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार जबकि दूसरा साथी भागने में हुआ सफल।

📰✍️ शनिवार को समाधान दिवस पर थाना कोतवाली देहात परिसर में सुनी डीएम और एसएसपी ने जन समस्याएं।

➡️ प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश। इसके पश्चात डीएम और एसएसपी ने वलीपुरा नहर पर जाकर ली रेस्क्यू ऑपरेशन की रिपोर्ट, रेस्क्यू टीम को नहर में डूबे दोनों दोस्तो की तलाश में तेजी लाने पर संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाने के दिए निर्देश, परिजनों का भी बंधाया ढांढस।

📰✍️नगर पालिका परिषद शिकारपुर ने की अलाव की व्यवस्था।

➡️ ठंड से राहत हेतु नगर पालिक परिषद शिकारपुर ईओ नीतू सिंह ने पालिका में रैनबसेरा का इंतजाम किया है और अलाव के लिए पच्चीस वार्डों में लकड़ियों की व्यवस्था कराई है। एक सप्ताह से सूर्यनारायण बादलों के बीच आंख मिचौली कर रहे हैं। सुबह को पाले के साथ भारी धुंध की स्थिति बनी है। सर्दी से बचाव के लिए पालिका द्वारा अलाव जलाए जा रहे है। वही ईओ खुद नगर में अलावों की व्यवस्था देखने के लिए निकली रात्रि में सड़कों पर निकली। ईओ ने कहा कि सभी जगह अलाव जलते हुए मिले हैं।

📰✍️हादसे के 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिले स्विफ्ट सवार दोनों युवक अर्पित और अनिरुद्ध।

➡️ सिकंदराबाद विधायक और भाजपा नेताओं ने की लापता युवकों के परिजनों से मुलाकात। वलीपुरा नहर पर पहुंचकर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने दिया ढूढ़ निकालने का आश्वासन। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवकों की कर रही है नहर में तलाश।

📰✍️दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अमर सिंह हत्याकांड का ककोड़ पुलिस ने किया का खुलासा, 7 जनवरी को हुई थी अमर सिंह की हत्या।

➡️ चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था अमर सिंह का कातिल, अमर सिंह के नींद से जाग जाने से आरोपी रवि भाटी ने कर दिया कत्ल। सिर में पत्थर से कई वार करके की गई अमर सिंह की हत्या। निशानदेही पर चारपाई का पाया, स्कूटी, आधार कार्ड, पहचान पत्र किया बरामद।

📰✍️शिकारपुर क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा चुना गया स्कूल ऑफ दी वीक।
➡️ बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने साथी शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स से स्कूल को किया संतृप्त।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चाइनीज मांझा से बाइक सवार सिपाही की मौत।

➡️शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से एक सिपाही की शाहरुख हसन की मौत हो गई। अमरोहा के रहने वाले शाहरुख पुलिस लाइन से बाइक पर जा रहे थे तभी उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है। मांझे से गर्दन कटने के बाद शाहरुख बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक चाइनीज मांझे के कारण हुई जो कई बार जानलेवा साबित होता है।

📰✍️महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस, महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित।

➡️ महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने कहा- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।

📰✍️सहारनपुर में भ्रष्टाचारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को डीआईजी अजय साहनी ने पुलिस सेवा से बर्खास्त किया।

➡️ इंस्पेक्टर ने माफिया हाजी इकबाल की 49 बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम खरीद ली। जांच में आरोप सही पाए गए।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बर्फबारी और बारिश के साथ उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, आज भी बूंदाबांदी के आसार।
➡️ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई। इस कारण तापमान गिरने से उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है।

📰✍️बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार, एके-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद।

➡️जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के तीन सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ये तीनों 7 जनवरी को बारामूला में सैन्य शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी थे।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇