12 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बारिश के साथ खुली आपके अपने बुलंदशहर की सड़कों की पोल, हर तरफ धंसने लगी है शहर की सड़कें, पूरा शहर बन गया है गड्ढा युक्त।

➡️सिटी क्षेत्र का काली मंदिर वाला इलाका हो या अंसारी रोड या या अंबर सिनेमा या हो मुख्यालय हर जगह जलभराव और गढ्ढों में डूबा शहर।

➡️जर्जर हो चुकी सड़कों को पुनः बनाने के तरफ क्यों नहीं जा रहा नगर पालिका का ध्यान, क्या बड़े हादसे का कर रहे हैं इंतजार, आम जनता में बढ़ रहा रोष।

➡️सैकड़ो करोड़ की लागत से बिछाई गई सीवर लाइन के बाद बड़ी है समस्या, आम जनता खुद अपने घरों की बाहर धंसी सड़कों को कर रही है ठीक, सीवर लाइन बिछने के बाद नगर पालिका को हैंडओवर की गईं थी सड़के, दुरुस्त करने का किया था दावा, सारे वादे हुए हवा हवाई।

आप में से ही कुछ लोगों के द्वारा भेजी गई तस्वीरें और वीडियो के माध्यम से बनाई गई आप ही के शहर गड्ढा युक्त बुलंदशहर की यह वीडियो आप खुद देखें 👇

📰✍️ रविवार को शेयर मार्केट निवेशकों को नहीं आई नींद, हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में सेबी चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा अडानी घोटाले की एक कंपनी में सेबी चेयरमैन की है हिस्सेदारी और घोटाले में शामिल है।

➡️ खबर के बाद बजार टूटने की आशंका से निवेशकों में डर का माहौल, इससे पहले भी हिंडेनबर्ग ने जब अडानी की दी थी रिपोर्ट, शेयर मार्केट में आई थी भारी गिरावट, फिलहाल सभी कर रहे हैं आज सोमवार को बाजार खुलने का इंतजार।

📰✍️भारी भरकम आपराधिक इतिहास वाले 3 गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली मार लंगड़ा कर किया गिरफ्तार।

➡️ गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्याना रोड स्थित ग्राम हसनपुर‌ का इलाका, दोनों तरफ से चली गोलियां, पुलिस ने तीनों को घेर गोली मारकर किया लंगड़ा। अवैध असला, कारतूस,‌ 2 बाइक व पशु काटने के औजार सहित शहनवाज उर्फ गंजा, नौशाद उर्फ चीपा और भूरा बंजारा को किया गिरफ्तार।

➡️स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी और थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई गिरफ्तारी।

📰✍️ गुम हुए मोबाइल फोन‌ वापस पाकर 19 लोगों के खिले चेहरे, सिकन्द्राबाद पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए की कीमत के कुल 19 मोबाइल फोनों को ढूंढ कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द।

➡️ ओप्पो, विवो, रेडमी, रियलमी, सैमसंग आदि कंपनियों के थे मोबाइल, सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाल प्रभारी रवि रतन ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान।

➡️जनपद में गुम/खोए हुए मोबाइल की रिकवरी हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जिसमें लिंक-https://forms.gle/mLEWDm64NvUDwJL69 के माध्यम से मोबाइलों के सम्बंध में शिकायत कर सकते है दर्ज।

📰✍️ सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले तीनों युवकों पर दर्ज हुई एफआईआर, बीबी नगर के गांव खैरपुर का मामला।

➡️ फायरिंग करने वाले तीनों युवकों अनिकेत फौजी उर्फ शांतनू, मनप्रीत सिंह मल्ली, तरुण सिरोही के रूप में हुई है पहचान, आरोपी फरार, थाना बीबी नगर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️ नहीं रुक रहा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने का आतंक, फिर एक बार अवैध हथियारों के साथ कुछ युवकों के फोटो हो रहे सोशल मीडिया पर वायरल।

➡️ खुर्जा देहात क्षेत्र के दोस्तपुर के बताए जा रहे हैं युवक और वायरल फोटो, पुलिस की तरफ से अभी नहीं हुई है कोई आधिकारिक पुष्टि।

📰✍️बुलंदशहर में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो वायरल करने पर व्यक्ति पर केस दर्ज।

➡️धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया, आरोपी गुलावठी के एक गांव का बताया जा रहा है निवासी, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीओ पुर्णिमा सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

📰✍️ जिला कारागार में जोरों शोरों से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, जिसकी 11 अगस्त को बंदियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई शुरुआत।

➡️प्रतियोगिता में देशभक्ति, क्रान्तिकारियों और शहीदों के टॉपिक पर 6 महिला एवं 12 पुरूष कुल 18 बंदियों ने बनाई पेंटिंग, इसी के साथ निबंध प्रतियोगिता भी हुई आयोजित, जिला कारागार निरीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने दी जानकारी।

📰✍️सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

➡️ समिति कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र विभाग अध्यक्ष का किया स्वागत, प्रधानाचार्य रामू कुमार ने किया प्रतियोगिता का कुशल नेतृत्व, आचार्य राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया मंच का संचालन।

➡️इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल कोषाध्यक्ष अनिल बंसल और समाजसेवी राहुल अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

📰✍️ खाद्य सुरक्षा विभाग पर व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने लगाए अवैध उगाही के गंभीर आरोप।

➡️ कहा, जिले में DO के अतिरिक्त सात इंस्पेक्टर कार्यरत हैं, सातों ने अपने साथ 3 से 5 प्राइवेट कर्मचारी रख रखे हैं। यह इन्स्पेक्टर नगरों, कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र में भी सैंपल भरने का डर दिखाकर मोटी उगाही करते हैं। एक अनुमान के अनुसार इन दोनों हर महीने खाद्य पदार्थ विक्रेताओं से 2 से 3 करोड रुपए महीने की व्यापारियों से उगाही चल रही है। यह सब खाद्य सुरक्षा विभाग के DO के नेतृत्व में हो रहा है।

➡️ व्यापार मंडल इसकी शिकायत डीएम और सांसद से करेगा, इसके बाद भी खाद्य विभाग की अवैध उगाही बंद नहीं हुई तो व्यापारी इन अधिकारियों का मुंह काला करेंगें।

📰✍️थाना नरसेना क्षेत्र के गांव गेसुपुर में आम के बाग में युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी।

➡️ 25 वर्षीय कासिफ के रूप में हुई है मृतक की पहचान, शव पोस्टमार्टम को भेज हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस।

📰✍️ चोरी हुआ 6 कुंटल सरिया और अवैध चाकू के साथ थाना चोला पुलिस ने गिरफ्तार किया सरिया चोर

➡️ कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मरगूपुर का रहने वाला है शातिर चोर इमरान पुत्र शौकत अली, श्मशान घाट में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान वहां रखे सरिया को अपने साथी के साथ मिल किया था चोरी।

📰✍️बुगरासी में भगवानपुर गंगा किनारे लगे 300 पेड़़, गंगा को बचाने की मुहिम में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने अतुल्य गंगा ट्रस्ट के तत्वावधान में रौपे पौधे।

➡️ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल मनोज केश्वर ने कहा कि जमुना लगभग विलुप्त हो चुकी हैं और गंगा लगातार विलुप्त होने के कगार पर हैं। गंगा को पुनः उसके रूप में नियोजित करने के लिए वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण है। ग्रुप एनसीसी गाजियाबाद के ग्रुप कमांडर बिरगेडियर शलभ सोनल ने कहा एनसीसी का हर सदस्य प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाता ही है। आर्मी से सेवानिवृत्त आर्किटेक्ट इंजीनियर गोपाल शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ गंगा मां के नाम लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहार कोई भी हो लेकिन एक पेड़ जरूर लगाएं।

📰✍️रेनेसां स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।

➡️ समारोह में सीबीएसई द्वारा 2023-24 में आयोजित 10 की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय में द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रही छात्रा अनन्या बंसल व दिव्यांश गौड, तृतीय स्थान पर रहे शुभ अग्रवाल और चतुर्थ स्थान पाने वाली छात्रा तमन्ना को उनके अभिभावकों के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

📰✍️पुलिस लाइन मे शहीद स्मारक पर काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रगीतों की धुन पर वादन का हुआ भव्य आयोजन, एसपी देहात रोहित मिश्रा और एएसपी अनूप कुमार रहे मौजूद।

➡️गुलावठी मे भी शहीद स्मारक पर समारोह का भव्य आयोजन कराया गया, जिसमे को सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह सहित तमाम पुलिस फोर्स रहा मौजूद।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️लखनऊ में CM आवास के पास पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली अंजली जाटव की हुई मौत।

➡️महिला का ससुरलवालों से विवाद था, इसमें दरोगा पर रिश्वत लेकर एक्शन नहीं लेने का आरोप था, हालांकि पेट्रोल डालने की सलाह जिस वकील ने दी, वो जेल जा चुका है।

📰✍️जिला गाजियाबाद में चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर चुराईं करीब 3 करोड़ रुपए की ब्रांडेड घड़ियां।

➡️इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 स्थित ‘साइ क्रिएशन’ घड़ियों के शोरूम से ब्रांडेड घड़ियों की चोरी हो गई, चोर शटर तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए औऱ करोड़ों रुपये कीमत की महंगी घड़ियों पर हाथ साफ फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात 👇

📰✍️शाहजहांपुर में पंजाब मेल में आग की अफवाह से भगदड़, ट्रेन से कूदे यात्री, बीस घायल

➡️ हादसे में 7 की हालत गंभीर, घटना बरेली और कटरा स्टेशन के बीच हुई। हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सुबह करीब आठ बजे आग लगने की अफवाह के चलते यात्री घबरा गए। उस वक्त ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। चालक ने जब गाड़ी रोकी तो यात्री जल्दीबाजी में ट्रेन से कूदने लगे जिससे भगदड़ मच गई। घायल यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की गाड़ी पर फेंकी गईं गोबर और चूड़ियां, ठाणे में हो रही उद्धव की सभा का विरोध कर रहे थे मनसे कार्यकर्ता, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

📰✍️दिल्ली में हिंदू सगठनों ने तोड़ डाली मंदिर के पास बनी झुग्गी–झोपड़ियां, उनका सामान फेंक दिया बाहर।

➡️ इससे पहले गाजियाबाद (UP) में भी बांग्लादेशी बताकर मुस्लिम परिवारों को पीटा गया और उनके सामान में आग लगा दी गई थी।


स्पेशल लेटेस्ट न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश दुनिया की सभी खबरें👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: