12 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आंधी, तूफान और बूंदाबांदी ने लगाया काका नाइट में भीड़ पर ब्रेक, खाली रह गई कुर्सियां।

➡️ जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में पंजाबी गायक काका नाइट में आंधी, बूंदाबांदी और तेज हवा ने भीड़ पर ब्रेक लगा दिया। वहीं आंधी से ओपन स्टेज पर लगा एक रोलर भी गिरने की सूचना है। शाम सात बजे आई तेज आंधी और हवा से नुमाइश की काफी देर तक लाइट गुल हो गई। साथ ही मौसम को देखते हुए आम जनता जो दिनभर पास के लिए इधर से उधर घूम रही थी वो खराब मौसम के कारण नहीं आ सकी। काका नाइट में आज जनप्रतिनिधि नहीं दिखाई दिए। वहीं ओपन स्टेज पर पंजाबी नाइट का शुभारंभ साढ़े नौ बजे के बाद हुआ।

📰✍️खराब मौसम के कारण एक घंटे में ही हो गई संपन्न काका नाइट।

➡️जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में पंजाबी गायक काका नाइट का शुभारंभ जैसे ही हुआ वैसे ही बारिश की बूंदों ने दस्तक दे दी। काका नाइट का शुभारंभ जिला जज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौसम की खराबी के कारण सिर्फ एक घंटे में ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। बताते हैं कि काका नाइट को लेकर लोगों में काफी उत्साह था मगर मौसम ने निराश कर दिया। वहीं ओपन स्टेज पर साउंड सिस्टम कमजोर होने की समस्या आज भी रही। लोगों का कहना है कि ओपन स्टेज पर होने बी प्राक नाइट में जिला प्रदर्शनी समिति को साउंड सिस्टम अवश्य ही सही कराना चाहिए जिससे कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेर सकें।

📰✍️ कल रविवार 13 अप्रैल को जिला प्रदर्शनी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी बी प्राक नाइट; तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन।

➡️ओपन स्टेज पर भीड़ का सैलाब होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर गेट पर एसडीएम और सीओ की ड्यूटी लगाई है। साथ ही कई प्वाइंट बनाए गए हैं जहां मजिस्ट्रेट के हाथ में सुरक्षा की कमान होगी। एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया बी प्राक नाइट के आयोजन को अलग-अलग ब्लॉक मे मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। साथ ही एसडीएम और सीओ पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेंगे।

📰✍️थाना पहासू इलाके में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल।

➡️ थाना पहासू पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग, जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। बदमाशों की पहचान बहुचर्चित लुटेरे ईरानी गैंग रूप में हुई है। ये बदमाश 6 अप्रैल को कस्बा पहासू इलाके में स्वर्णकार की दुकान से 21 सोने की अंगूठी लेकर हुए थे फरार। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस वह दो खोखा कारतूस 21 सोने की अंगूठी, 60 ग्राम सोना और एक मोटरसाइकिल को किया बरामद।

📰✍️निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ और बेतहाशा महंगाई पर जिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

➡️ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। ज्ञापन में कांग्रेस ने निजी  स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि करने और अभिभावकों पर ड्रेस व किताबें विशेष दुकान से खरीदने को संगठित लूट बताते हुए  रोकने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि महंगाई से आम आदमी पहले से ही परेशान है, निजी स्कूलों मनमानी फीस बढ़ोत्तरी और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों ने कमर तोड़कर रख दी है । उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र में सरकार होते हुए लगातार जनविरोधी फैसले हो रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, मुनीर अकबर और शकील अहमद ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। किसान, नौजवान और गरीब आदमी महंगाई से परेशान है।

📰✍️होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बुलन्दशहर के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथिक दिवस।

➡️ डा सी.एफ.एस.हैनिमैन का 270 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शभारंभ दीप प्रज्वलित डाक्टर राघवेन्द्र चौधरी अध्यक्ष होम्योपैथिक मैडिकल एसोसिएशन व वरिष्ठ होम्योपैथ डा सी बी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा प्रमोद यादव, डा शिव हरि शर्मा, डा एस वी शर्मा, डा वी कुमार, डा एस पी सिंह, डा अशोक कुमार, डा योगेन्द्र सिंह, डा सी पी गुप्ता, डा मनीष कुमार,
डा संदीप गर्ग, डा पुनीत गर्ग, डा राधे सिंह,  डा विपिन कुमार, डा अमीषा कंसल, डा प्रग्या गर्ग, डा संजय तौमर, डा आकाश गुप्ता, डा संतोष सिंह आदि सदस्य शामिल हुए।

📰✍️सिकंदराबाद के ईदगाह रोड पर स्थित पेट्रोल पंप सेल्समैनों से दबंगों ने की मारपीट।

➡️ प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल न देने पर बाइकों पर आए 5 लोगों पर पिटाई करने का आरोप। घटना के बाद सेल्समैनों ने एक आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा। बीती परसों रात एक अन्य पंप पर बोतल में तेल न देने पर कर दी गई थी मैनेजर की हत्या। पुलिस जांच में जुटी।

📰✍️भाजपा युवा मोर्चा ने शहर में निकाली बाइक रैली।

➡️ सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सुखविंदर सोम, जिलाध्यक्ष विकास चौहान और सदर विधायक प्रदीप चौधरी रहे। बाइक रैली कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज आरंभ हुई और काले आम शहीद चौक पर संपन्न हुई। बाइक रैली में संयोजक जिला महामंत्री युवा मोर्चा केपी सिंह, जिला मंत्री रजत सिंह, दिव्यांश त्यागी, लव बंसल, जन प्रिय सिंह, मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित, भीष्म सिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि शर्मा, प्रवेश शर्मा, कल्पना वर्मा, बबीता सिंह आदि मौजूद रहीं।

📰✍️उधोग बंधु की बैठक में पूर्व शिकायतों की डीएम ने की समीक्षा।

➡️ जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक में सिकंदराबाद एवं खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र के उधमियों द्वारा विगत बैठक में समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए आवेदन पत्रों पर विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देर्शित किया कि उद्यमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता निस्तारण किया जाए। दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी, अभिषेक सिंह, उपायुक्त उद्योग अशुतोष सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️जहांगीराबाद में वार्ष्णेय समाज द्वारा अक्रूर जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर किया गया मिष्ठान वितरित।

➡️श्री कृष्ण भगवान के चाचा श्री अक्रूर जी महाराज एक धर्मनिष्ठ और सदहृदय व्यक्ति थे। उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, विशाल गुप्ता, सचिन वार्ष्णेय, दिनेश कुमार गुप्ता आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

📰✍️ जहांगीराबाद में कार सवार कुछ लोग हुडदंग करते हुए आए नजर, वीडियो में कैद हुई करतूत, कार में से निकल रही थी गोलियों की आवाज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में एसएसपी ने गोकशी में अंकुश लगाने में नाकाम होने पर पुलिस चौकी को किया सस्पेंड।

➡️ अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने के कारण इंचौली थाने की लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
लावड़ चौकी के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश व शुभम को निलंबित किया गया है। इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गोकशी और अपराध को रोकने में विफल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

📰✍️दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, फसलों को भारी नुकसान।

➡️ मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी बदला दिखा। सुबह का समय सुहना रहा तो दिन में खिली धूप ने लोगों को परेशान किया। शाम के समय उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार व झारखंड के साथ ही कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली में आंधी के कारण पांच मंजिला मकान की गिरी दीवार, तीन लोग दबे; एक की मौत।

➡️‌ दिल्ली में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण पांच मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

📰✍️दिल्ली में खराब मौसम का दिखा जबरदस्त असर, 42 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

➡️ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तेज आंधी के कारण 42 उड़ानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट किया गया। खराब मौसम के चलते विमानों को जयपुर, लखनऊ, अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में उतारा गया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: