11 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की खाई में पलटी टाटा सूमो गाड़ी; एक महिला की मौत, सात घायल।

➡️ औरंगाबाद क्षेत्र से मेहंदीपुर गए थे ये लोग, शनिवार की रात दर्शन करके वापस लौटते समय हुआ हादसा। हादसे में गीता की हो गई मौत और 7 लोग घायल हो गए, घायलों की हालत गंभीर।

📰✍️खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के बस अड्डे के निकट संदिग्ध परिस्थिति में नाले में गिरा मिला अधिवक्ता का शव, सीसीटीवी देख जांच में जुटी पुलिस।

➡️ नाले की रेलिंग टूटी होने के कारण गिरे अधिवक्ता अखिल गुप्ता उर्फ निक्की, खुर्जा बार के अधिवक्ताओं में भारी रोस, थाने एकत्र होकर पहुंचे अधिवक्ता। परिजनों ने हत्या कर शव नाले में फेंकने का लगाया आरोप।

📰✍️मुख्यमंत्री के आदेशों का नहीं है कोई असर, जनपद में बनी सड़कों की वैधता सिर्फ एक साल हैं।

➡️ भले ही दो महीने पहले मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि सड़कों की वैधता कम से कम पांच साल होनी चाहिए और सभी निर्माण विभाग इसका विशेष ध्यान रखें मगर जनपद में इन आदेशों का निकायों में कोई असर नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहें हैं खुद निकाय के अफसर कह रहे हैं और लिखकर दे रहे हैं कि डेढ़ महीने पहले बनी सीमेंटेड और मिक्स सड़कों की वैधता एक एक साल है जबकि यह दोनों ही सड़क मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही बनी है।

➡️ नवरात्रि पर नगर पालिका परिषद बुलंदशहर ने अंसारी रोड से चौक बाजार तक सीमेंटेड और अंसारी रोड से डिप्टी गंज तक मिक्स सड़कों का निर्माण कराया था और मुख्यमंत्री ने इससे पहले ही सड़कों की वैधता कम से कम पांच साल होनी चाहिए निर्देश दिए थे।जब सड़क बनने के बाद नगर पालिका परिषद बुलंदशहर से आरटीआई के तहत पत्रकार चन्द्र भूषण मित्तल ने जानकारी मांगी तो जवाब में लिखकर बताया गया कि इन सड़कों की वैधता एक एक साल है और यह जून 2021 के नियमों पर हैं।

➡️अब सवाल यह है कि लगभग 75 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनी सड़कें सिर्फ एक एक साल तक ही मजबूत रहेगी और माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई भी असर नहीं हैं। अब इसकी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत भेजी जा रही है।

📰✍️औरंगाबाद के गांव मूढ़ी बकापुर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

➡️ पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।

➡️एक साल पहले हुई थी सपना की शादी ससुराल में मिली लाश मृतका सपना (32) की शादी एक साल पहले गांव मूढ़ी बकापुर निवासी दीपक से हुई थी। दीपक गाजियाबाद में वेल्डिंग का कार्य करता है, जबकि सपना अपने ससुराल में रह रही थी।सपना ने अपने कमरे में सोने के लिए दरवाजा बंद कर लिया था। सुबह सास और जेठानी ने जब सपना को उठाने की कोशिश की तो दरवाजा बंद मिला और कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर सास ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।

📰✍️थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में दबंगों की पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत।

➡️ तालाब से सिंघाड़ा तोड़कर घर लौट रही सुनीता की दबंगों ने मामूली बात पर की थी  बेरहमी से पिटाई,  अहमदगढ़ पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप। महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई।

📰✍️भोपाल में बुलंदशहर की दो बालिकाओं ने बाक्सिंग में जीते पदक, वापसी पर दी शुभकामनाएं

➡️ऑल इंडिया इंटर साई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 साईं एन सीईओ भोपाल में 4 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित की गई। सब जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में वहां पर बुलंदशहर के खेलो इंडिया बॉक्सिंग सेंटर से दो बच्चियों ने प्रतिभा किया गुंजन चौधरी ने 43 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और  प्रियांशी शर्मा ने 55 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

➡️भोपाल से वापसी पर बुलंदशहर के जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह और उनके खेलो इंडिया बॉक्सिंग कोच सचिन शुक्ला द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी गई ।

📰✍️नगर क्षेत्र में लाल तालाब निवासी सोनिया उर्फ सोना पुत्री रामचंद्र ने एसएसपी को पत्र लिखकर अपने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए ससुराल वालों के खिलाफ की शिकायत।

➡️सोनिया का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले डाबर थाना अरनिया निवासी सत्यप्रकाश शर्मा के पुत्र रिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की खातिर उसे घर से निकाल दिया और वो अपने मायके में रह रही है, उसका पति भी उसके साथ ही रहता था।

➡️जून में उसकी सास की मौत होने पर वो अपने पति के साथ ससुराल गई जहां पर ससुराल वालों ने तेरहवीं के बाद 10 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया और उसके पति को रोक लिया। सोनिया का आरोप हैं कि तब से वो कई बार ससुराल में फोन कर रही है उसके पति से बात नहीं कराई जा रही है उसने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में दस आईएएस अधिकारियों के तबादले

📰✍️नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मां-बाप और बेटे सहित पांच लोगों की मौत, ट्रक में घुसी कार।

➡️नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वैगन-आर कार रोड पार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में मां-बाप, बेटे सहित  पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। यह सभी निठारी अस्पताल से दादरी जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में वैगनआर कार ट्रक से टकरा गई। कार में देवी सिंह, उनकी पत्नी राजकुमारी, बेटा अमन सवार थे। इसके साथ ही अमन की दो मौसी कमलेश और विमलेश भी सवार थीं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

📰✍️बिजनौर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटे की हत्या, दो कमरों में मिले शव।

➡️ पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर के दो कमरों में मिले हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात शहर कोतवाली के मिर्दगान इलाके की है।
पुलिस ने बताया कि भूरा (50) उसकी पत्नी उवैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब का खून से लथपथ शव मिला है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि पेंचकस और चाकू से गोदकर हत्या की गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड का आरोपी शिवा बहराइच में गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर समेत पांच पकड़े गए।

➡️बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शिवा समेत पांच आरोपी बहराइच में गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। नानपारा कोतवाली में पकड़े गए आरोपियों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। इससे पहले भी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ बलिदान, 3 जवान घायल।

➡️जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह ऑपरेशन दो वीडीजी की हत्या के बाद चल रही गहन तलाशी के बीच हुआ। शहीद जवान की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: