11 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सीजफायर के ऐलान के बाद भी नहीं सुधरी पाक की नापाक सेना, नियमों के खिलाफ जाकर भारत के कई इलाकों में की फायरिंग और गोलीबारी, भारत के जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब।

➡️ भारतीय सेना की सख्ती से काबू में आया पाकिस्तान।
सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में हमले किए जो कि नियमों के खिलाफ थे। केंद्र सरकार ने सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जिसके बाद भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ पलटवार किया जिसके बाद पाकिस्तान शांत हो गया।

📰✍️ समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं को सुनने थाना कोला पहुंची जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह; समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।

📰✍️चलती कार में नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़;  दो आरोपियों को मुठभेड़ करके किया गिरफ्तार, मुख्यारोपी अमित की तलाश जारी।

➡️ पुलिस की गोली लगने से गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल। आरोपियों ने साथी अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में किया था रेप। ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ लाये थे आरोपी। आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को चलती कार से मेरठ में धक्का देकर उतारा था मौत के घाट। खुर्जा में बमुश्किल आरोपियों चुंगल से बचकर किसी तरह थाने पहुंची थी पीड़िता। तमंचा, कारतूस बरामद, खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम से हुई दोनों शातिरों से मुठभेड़।

📰✍️किराना व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा।

➡️ सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर बदमाश सुमित निवासी जौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम जौली गेट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए।श पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने 30 अप्रैल को जेवर तिराहे पर किराना व्यापारी को गोली मारी थी। इस मामले में थाना सिकंदराबाद में केस दर्ज है।

📰✍️सोता रहा परिवार, घर खंगाल ले गए चोर, लगभग 13 लाख का माल किया साफ, पुलिस जांच में जुटी।

➡️चोला में गांव कैथला निवासी जिशान अहमद ने बताया उनका रिश्तेदार निजी अस्पताल में भर्ती था जिसको देखने परिवार के साथ गए थे। घर पर चचेरे भाई को छोड़ कर गए। जब छोटे भाई की सुबह आंखे खुली तो बाहर देखा गेट का ताला खुला हुआ था। और जिस कमरे में जेवरात और केश रखा था उस कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनके घर में रखा दस तोला सोना और 50 तोला चांदी लगभग 3 लाख रुपए केश चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी चोला ने बताया कि चोर सीसीटीवी में जाते हुए नजर आ रहे है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कर टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

📰✍️पुलिस हिरासत में मेडिकल कराने आया आरोपी फरार, ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज।

➡️ गुलावठी में एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। घटना सरकारी अस्पताल में हुई जहां नत्थूगढ़ी गांव के नाली विवाद में सात लोगों का मेडिकल कराया जा रहा था। तीन पुलिसकर्मी आरोपियों को अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस बीच नत्थूगढ़ी निवासी अंकित नाम का आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में नवीन, राजकुमार, अशोक, संजीव, राजीव, अनन्त, अजय बोस, चंद्रबोस, प्रीत, दीपक और अंकित शामिल हैं।

📰✍️स्याना क्षेत्र के गांव बिगरूऊ में आम के पेड़ पर मिला 62 वर्षीय नंन्द किशोर का शव, मचा हड़कंप।

➡️ग्राम पंचायत के बाग में मिला 62 वर्षीय का आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा हुआ शव। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी।

📰✍️थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के करैथा के रजवाहे के पास युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या।

➡️ करैथा के रजवाहे के पास मिला शव टीटोटा निवासी विक्रम का लहूलुहान शव। कल से लापता था विक्रम, पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️गेहूं क्रय केंद्र खुर्जा प्रभारी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर; 10 दिन से विभागीय पोर्टल पर अनुपस्थित थे केंद्र प्रभारी दीपक कुमार।

➡️ गेहूं खरीद के लक्ष्य में कमी आने पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में हुई एफआईआर। सहायक आयुक्त एवं निबंधक के निर्देश पर कोतवाली खुर्जा नगर में दर्ज की गई एफआईआर।

📰✍️इनरव्हील क्लब ने मनाया मदर्स डे।

➡️इनर व्हील क्लब ऑफ बुलंदशहर शाइन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों से पोस्टर बनवाये और कविता पाठ कराया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों की सुविधा के लिए एक पानी का कैंपर दिया गया तथा पढ़ने वाले बच्चों को नोटबुक और पेन भी वितरित किए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, योगिता गर्ग, और सीमा कंसल आदि उपस्थित रहे।

📰✍️ सिटी के कृष्ण नगर पहुंचे सदर विधायक प्रदीप चौधरी; पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं कृष्ण नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा।

➡️ जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल के निवास स्थान पर हुई बैठक, साथ ही कृष्णा नगर में भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान जिला अध्यक्ष नरेश,  मंडी गल्ला जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, योग गुरु नरेंद्र बंसल सहित बड़ी संख्या व्यापारी उपस्थित रहे।

📰✍️भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के समर कैंप का आखिरी दिन; लाल तलाब स्थित प्राइमरी स्कूल में शाखा की महिला समिति ने सभी बच्चों को आज COOK WITHOUT FIRE (बिना गैस जलाए खाना) बनाना सिखाया गया, जिसमें बच्चों को भेलपुरी, सैंडविच आदि बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम में अंशु, सीमा, मनीषा, दीपा, लवली, रेनू, शुभ्रा, गरिमा, अंशिका आदि महिलाओं की भागीदारी रही।

📰✍️नरसैना क्षेत्र के रूखी गांव में बंदर के हमले से महिला की छत से गिरकर हुई मौत।

➡️मृतक महिला छत पर लकड़िया लेने गई थी इसी दौरान बंदर ने हमला कर दिया, 32 वर्षीय महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को भेजा मोर्चरी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️डीएम अंकल बहुत गर्मी लगती हैं, छात्र ने किया मेल तो स्कूल पहुंच गए डीएम।

➡️हापुड़ डीएम को एक छात्र ने मेल करके स्कूल की मनमानी की शिकायत की, छात्र ने कहा लाइट चले जाने पर कमरों में पंखे नहीं चलते हैं जबकि उनसे फीस में जेनरेटर शुल्क लिया जाता है। वहीं दोपहर में साढ़े 12 का आदेश होने के बावजूद उनकी छुट्टी दो बजे की जाती है। उस समय भीषण गर्मी होती है। मेल प्राप्त होते ही डीएम स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन स्कूल प्रबंधन को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं प्रधानाचार्या और प्रबंधक को अहसास नहीं होने दिया कि वह शिकायत पर आए हैं। मेल मिलने के बाद ऑफिस जाने से पहले डीएम संबंधित स्कूल में पहुंचे। वहां पर प्रधानाचार्य व प्रबंधक के साथ बैठक की। डीएम करीब 30 मिनट तक स्कूल में रुके।

📰✍️बांदा में सास की प्रताड़ना से दुखी युवक ने पत्नी और बच्चे की हत्या कर फांसी लगाकर जान दी।

➡️ सास की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी और 3 महीने की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगा ली । पुलिस ने तीनों के शव बरामद किए। पड़ोसियों ने मकान से लगातार बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला और उसकी बेटी की लाश बेड पर, जबकि पति का शव फंदे पर लटकता मिला। घटना अतर्रा कोतवाली स्थित अतर्रा कस्बे की है। पुलिस को जांच में सुसाइड नोट मिला है। जिसे तीन दिन पहले जितेंद्र ने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया था। नोट में उसने अपने सास-ससुर और पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। तरहटी निवासी लल्लू प्रजापति के बेटे जितेंद्र की शादी 20 अप्रैल 2024 को अतर्रा निवासी ममता की बेटी गौरा से हुई थी। 3 महीने पहले गौरा ने एक बच्चे को जन्म दिया। जितेंद्र के छोटे भाई गोविंद ने बताया शादी के बाद से जितेंद्र को उसकी सास ममता ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। सास कहती थी कि तुम अपने परिवार के साथ मेरी बेटी को नहीं रखोगे। ससुराल के पास ही रहो। पत्नी गौरा भी अपनी मां के कहने पर जितेंद्र से झगड़ा करती थी।

📰✍️दादरी, होली चाइल्ड एकेडमी रेलवे रोड दादरी  मातृ दिवस का हुआ आयोजन; विनीता सिंह ने बच्चों को मां की महिमा के बारे में दी जानकारी।

➡️ विद्यालय के बच्चों द्वारा मां को समर्पित सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य एस के सिंह, एन के शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर पी शर्मा द्वारा भी अपने उद्बोधन में मां के त्याग व बलिदान के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय में आज मदर्स डे के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जम्मू-कश्मीर के अखनूर-राजौरी और श्रीनगर में सुनाई दी धमाकों की आवाज, सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर किया पोस्ट।

➡️ श्रीनगर में पाकिस्तान ने सीजफायर के एलान के कुछ घंटों बाद ही उल्लंघन किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई। अखनूर और जोगवां में गोलीबारी फिर से शुरू हो गई।

📰✍️चारधाम यात्रा पर हेलिकॉप्टर सेवा बंद, यात्रियों की एडवांस बुकिंग रद्द।

➡️ उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है भारत- पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के मध्य चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है। यह रोक अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी। जिन यात्रियों के हेलिकॉप्टर बुकिंग कराए गए थे। उनको भी रद्द किया जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुताबिक चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है। दरअसल केदारनाथ धाम के लिए गुप्त काशी, सिरसी और फाटा से हेलिकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को दी जाती है। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालातों को देखते हुए हेलिकॉप्टर सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: