11 मार्च 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️होली और जुमे को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क, पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात।

➡️ जनपद में पुलिस और प्रशासन होली रंग और जुमे की नमाज को लेकर काफी सतर्क है। जनपद को सात जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है, हर जोन में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की तैनाती की गई है। एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ बैठक में सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा प्रमुख लोगों से संपर्क कर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जा रही है।

➡️पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच कर रही है। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। हाईवे पर बैरियर लगाए जाएंगे। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में दोपहर 2 बजे के बाद नमाज कराने का निर्णय लिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है होली पर शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी या हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

📰✍️ जनपद के नए एडीएम न्यायिक भरत राम ने संभाला दायित्व।

➡️जनपद में एडीएम न्यायिक के रिक्त पद का दायित्व प्रतापगढ़ से आए पीसीएस अफसर भरत राम ने संभाल लिया। एडीएम न्यायिक का पद पिछले एक साल से अधिक समय से रिक्त चल रहा था।

📰✍️नगर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा, मौत।

➡️जनपद में मिट्टी खनन कर रहे वाहन आम जनता के लिए खतरा बन गए हैं और पुलिस प्रशासन अवैध खनन कर रहे वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। आज नगर कोतवाली क्षेत्र में मामन रोड पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां और डंपर लगातार दुर्घटनाएं कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई। आएदिन अवैध खनन कर वाहन तेज रफ्तार दौड़ते हैं और आम जनता के लिए खतरा बने हुए हैं। अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

📰✍️फूड सेफ्टी विभाग ने छापा मारकर भरे छह सेंपल, साथ ही दूषित सामग्री कराई नष्ट।

➡️ फूड सेफ्टी विभाग ने स्याना रोड हीरापुर में स्थित मेघना ट्रेडर्स पर जिसके प्रोपराइटर राजेश्वर शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा हैं पर छापा मारकर मौके पर स्वीट व्हे पाउडर 20 बैग, लैक्टोज मोनोहाईड्रेट (कोलिया ब्रांड) 7 बैग, लैक्टोज (बोलैग ब्रांड) के 3 बैग, व्हे परमिएट पाउडर (इनका ब्रांड) के 3 बैग, व्हे परमिएट पाउडर (अरला ब्रांड) के 13 बैग, लैक्टोज (अरला ब्रांड) के 3 बैग भण्डारित पाये। जिसका अनुमानित मूल्य 122800 रुपए हैं उपरोक्त सभी ब्रांडो से कुल 6 नमूने भरकर जॉच हेतु भेजे  है। साथ ही मौके पर उक्त खाद्य पदार्थों की खरीद व बिक्री के बिल खाद्य कारोबारकर्ता नहीं दिखा पाया।

➡️कारोबारी राजेश्वर शर्मा द्वारा नकली दूध निर्माण करने वाले विक्रेताओं को खाद्य पदार्थ विक्री किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। मौके पर लेक्टोज पाउडर, व्हे पाउडर, स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा 15 बोरी मात्रा लगभग 375 किग्रा० की एक्सपायर्ड ड्राई ग्लूकोज पाउडर को नगरपालिका के डम्पिंग ग्रांउण्ड में नष्ट कराया गया।

📰✍️ककोड़ में खुर्जा रोड पर स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम की बाइक और ट्रैक्टर सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़।

➡️ दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली। एक बदमाश घेराबंदी कर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार। चोरी किये गए ट्रैक्टर को ठिकाने लगाने जा रहे थे पुलिस से मुठभेड़ करने वाले बदमाश। आरोपियों से 2 तमंचे, दो ज़िन्दा व दो खोखा कारतूस, बाइक और ट्रैक्टर बरामद।

📰✍️अरनिया पुलिस की भेस चोरों से मुठभेड़; बलराऊ के निकट बम्बे पर पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़।

➡️ चैकिंग के दौरान भेस चोरों से पुलिस की मुठभेड़ चोरों ने पुलिस पर की फायरिंग। पुलिस की जबाबी फायरिंग में शौकीन के दोनों पैरो में लगी गोली, दो बदमाश मौके से फरार, कमिंग जारी। घायल बदमाश शौकीन को अस्पताल में कराया भर्ती। बदमाश से एक तमंचा 315, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस  एक पिकअप गाड़ी, एक कटर, एक रस्सा पुलिस ने किया बरामद। बदमाश का लंबा चौड़ा इतिहास करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।

📰✍️अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने होली मिलन समारोह किया आयोजित।

➡️ क्षत्रिय महासभा बुलन्दशहर द्वारा कलश होटल में होली मिलन एवं नयी कार्यकारिणी का स्वागत व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की शान कवि देवेन्द्र कुमार ‘देव, सुखवीर सिंह चौहान व हमारे सर्वप्रिय कवि अक्षय प्रताप सिंह ‘अक्षय’ के ओजस्वी कविता पाठ का आयोजन किया गया। कवियों ने अपने हास्य रंग व देश भक्ति की कविता के साथ होली में रंग का रसपान सभी को कराया कार्यक्रम में सभी अग्रज महानुभावों ने अपने विचार और सुझाव के साथ होली के रंग को और भी मनमोहक बना दिया । कार्यक्रम संचालन राष्ट्रीय सचिव ठा० पृथ्वीराज सिंह जी ने किया।

➡️नई कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण करने वालों में ठा० सुनील चौहान महामंत्री, ठा० अजय सिंह कोषाध्यक्ष, ठा० सतेन्द्र पाल सिंह उपाध्यक्ष, ठा० राजेन्द्र सिंह व ठा. ओमवीर सिंह संगठन मंत्री, ठा. मुनेश पाल सिंह व ठा. पुष्पेन्द्र सिंह व ठा. विकास सोलंकी जिला मंत्री, व ठा. लोकेंद्र सिंह, ठा. कपिल राणा, ठा. हेमंत सिंह, ठा. हिमांशु राणा, ठा. दुष्यंत सिंह, ठा. धर्मेंद्र सिंह राणा व ठा. मनोज सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर स्याना विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, अनिल सिसोदिया, हेमन्त सिंह, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, एस.के सिंह, अमित सिंह, विकास शर्मा, पंकज अग्रवाल, नीरज जिंदल ने अपने विचार रखे। जिलाध्यक्ष ठा० लोकेन्द्र पाल सिंह ने एकजुट करने के लिए एक दूसरे से प्रेम की भावना बनाए रखने का आव्हान किया जिससे समाज से द्वेष की भावना खत्म हो।

📰✍️अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता की मूर्ति को किया गया था खंडित, डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने को लेकर दलित समाज में रोष।

➡️ थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौजपुर पार्क मैं लगी थी अंबेडकर की मूर्ति। विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर जमकर की नारेबाजी और प्रदर्शन। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराए प्रदर्शनकारी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कैंसर से पीड़ित जीएसटी विभाग में अफसर ने अपार्टमेंट से कूदकर की आत्महत्या।

➡️ जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सुबह अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उनको तुरंत अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संजय सिंह गाजियाबाद जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे। घटना नोएडा के सेक्टर-75 एपेक्स सोसाइटी की है। पुलिस के अनुसार संजय सिंह परिवार के साथ फ्लैट में रहते थे। परिजनों ने बताया वह कैंसर से पीड़ित थे। कैंसर की अंतिम स्टेज के कारण काफी समय से तनाव में थे।

📰✍️बस्ती में कार और कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत में एक बिजनेसमैन समेत कार सवार पांच लोगों की मौत।

➡️ तीन की हालत गंभीर हैं। कार सवार गुजरात से होली मनाने गोरखपुर आ रहे थे। हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी और डिवाइडर नहीं होने की वजह से सामने से आ रही कार टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कार गुजरात निवासी मालिक प्रेमचंद्र पासवान खुद चला रहे थे। वह गोरखपुर में जसोपुर गांव के रहने वाले थे। गुजरात के गांधीनगर में विशाल फैब्रिकेशन के नाम से उनकी कंपनी है। कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी गोरखपुर के काम करते थे। होली मनाने के लिए कार से कर्मचारियों को लेकर गांधीनगर से आ रहे थे। मृतकों की पहचान प्रेमचंद्र, शकील, बहारन, बिस्वजीत, शिवराज सिंह के रुप में हुई है।

📰✍️यूपी में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या, आरोपियों ने घर में घुसकर जहर का इंजेक्शन लगाया और फरार।

➡️ संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी गई। बाइक सवार युवकों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगाया। वह तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे। उनकी पत्नी जावित्री देवी लगातार तीन बार से गांव की प्रधान हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से छापेमारी कर लौट रही ED की टीम पर हमला, अधिकारियों की गाड़ियों पर फेंके गए पत्थर।

➡️ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर आज ईडी की टीम ने छापेमारी की। ये छापेमारी वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई।

📰✍️CCTV से हुई उपद्रवियों की पहचान, हिरासत में 13 लोग; भारत की जीत के बाद महू में भड़की थी हिंसा।

➡️ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद इंदौर जिले के महू में देर रात जीत का जश्न मनाया गया। जीत के बाद महू में निकाले जा रहे विजयी जुलूस में पथराव और आगजनी की गई।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: