चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ “आपने पहचाना नहीं, मैं सांसद भोला सिंह के यहां से बोल रहा हूं, भोला जी आपसे बात करना चाहते हैं”.. सांसद के नाम पर गुमराह कर पैसे मांगने का मामला आया सामने।
➡️ बुलंदशहर निवासी हिमांशु गर्ग के पास आया फोन, बोला सांसद जी आपसे बात करना चाहते हैं, फिर सांसद की आवाज में रिश्तेदारी में कॉलेज की फीस भरने का झांसा देकर ₹26832 ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा, कहा मेरे कार्यालय आकर आप पैसे ले जाना।
सुने है पूरा ऑडियो, साथ ही ऐसे किसी फोन पर ना करें विश्वास।👇

📰✍️ फिर आया तमंचे के साथ फायरिंग करने का वीडियो, थाना बीबीनगर क्षेत्र के खेरपुर में हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे तीन युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
➡️ वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस, तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कर जांच में जुटी पुलिस, सीओ स्याना ने की जानकारी।

📰✍️ यूपी में जारी है तबादला एक्सप्रेस, सात पीपीएस अफसरों के फिर हुए तबादले, गाजियाबाद के एसीपी रवि कुमार का गोरखपुर हुआ ट्रांसफर। देखें पूरी लिस्ट 👇


📰✍️स्याना में हापुड़ रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत।

➡️प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली हापुड़ मार्ग पर गांव करोठी और निखोब के बीच अचानक पलट गई। दुर्घटना के समय चालक गंभीर घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️छात्रा से छेड़छाड़ करने के शक में लोगों ने युवक को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
➡️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो, स्कूल आते जाते समय छात्रा पर फब्तियां कस्ता था आरोपी, लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पिता की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस।

📰✍️ जहांगीराबाद में दरिंदगी, शादी का झांसा देकर 17 वर्षीय किशोरी से 6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी, किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा।
➡️ पीड़िता के भाई का आरोप है कि 4 अगस्त को अचानक उसकी छोटी बहन के पेट मे दर्द हुआ, उपचार के दौरान छात्रा के करीब तीन माह की गर्भवती होने की जानकारी हुई। पीड़िता ने कई बार परिजनों को आपबीती बतानी चाहिए लेकिन आरोपी ने डरा-धमका कर उसे चुप करा दिया था। गर्भवती होने पर आरोपी उसे अबॉर्शन कराने तथा मामले की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के भाई ने मामले की शिकायत आरोपी के माता-पिता से की तो उन्होंने भी रुपए लेकर फैसला करने का दवाब बनाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।


📰✍️ खेतों से लगातार मोटर चोरी होने से परेशान सिकंदराबाद के गांव नगला काला के किसान, समाधान दिवस पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे सिकंदराबाद कोतवाली, दी तहरीर।
➡️कहा काफी दिनों से हमारे खेतों से मोटर चोरी हो रही है मगर चोर पकड़े नहीं जाते। किसान ने बताया कि पिछले 1 महीने में उसके खेत से चार बार मोटर चोरी हो चुकी है उसने आरोप लगाया कि क्षेत्र से लगभग 50 किसानों की मोटर खुल चुकी हैं, साथ ही कहा कि वह थाना और चौकी के बराबर चक्कर लगा रहे हैं उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती है। मोटर चोरी होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

📰✍️ हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सड़कों पर उतरा हिन्दू महासंघ, बुगरासी चौराहे पर बंग्लादेश सरकार का पुतला फूंक की जमकर नारेबाजी।
➡️बंग्लादेश में हिन्दू समाज पर अत्याचार को लेकर हिन्दू महासंघ ने फूंका पुतला, हिन्दू महासंघ ने बंग्लादेश की अंतरिम सरकार से की हिन्दू समाज पर अत्याचार रोकने की मांग।

📰✍️ बुलन्दशहर समेत यूपी के तमाम जनपदों में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हुई संविधान स्तंभ मान की स्थापना।

➡️सभी वर्ग और समुदायों के हितों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी कार्यालय में की गई संविधान मान स्तम्भ की स्थापना, इस मौके पर समाजवाद पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद।

📰✍️ बुलन्दशहर में हाथ में तिरंगा लेकर निकले पुलिस अफसर, शहीद स्मारकों पर राष्ट्रगीतों की धुन पर किया वादन।

➡️ काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह का हुआ भव्य एवं कुशल आयोजन। इस अवसर पर एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम व सीओ सिटी समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी रहे मौजूद।

📰✍️जहाँगीराबाद में बाल मनोरंजन प्रदर्शनी की शुरुआत, क्षेत्रीय विधायक के बड़े भाई अश्विनी कुमार व पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

➡️मेले के आयोजक पंकज ठाकुर और सैंकी पाठक ने मुख्य अतिथियों का किया स्वागत, मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, मौत का कुआ, 12 डी वीडियो, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इस मौके पर रामपाल सिंह लोधी, मुकेश पंवार, यूसुफ, संजय लोधी, केपी सैनी आदि सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

📰✍️पहासू क्षेत्र के सुरजावली गांव में दबंगों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की सरकारी जमीन पर किया कब्जा, झोपड़ी डालकर ट्रैक्टर और अन्य सामान किया खड़ा।
➡️इस पर चुप्पी साधे हुए हैं स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी। प्रशासन भी अब तक अनजान बना हुआ है। देखना होगा कि जिला और शिक्षा विभाग के अधिकारी कब कार्रवाई करते हैं।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में एक फ्लैट में चल रही थी शराब और रेव पार्टी, पुलिस पहुंची तो मिले दो दर्जन से अधिक लड़के लड़कियां।

➡️शुक्रवार देर रात थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर के एक फ्लैट से गिरने लगी शराब की खाली बोतलें, पुलिस पहुँची तो 2 दर्जन से अधिक लड़के- लड़कियां मिले, चल रही थी हाईप्रोफाइल शराब और रेव पार्टी, सभी लड़के और लड़कियां एनसीआर के कॉलेजों के बताएं जा रहें हैं स्टूडेंट्स, ₹500 पर पर्सन और ₹800 कपल की थी एंट्री, रेजिडेंशियल इलाके में चल रही थी कमर्शियल पार्टी।

📰✍️इटावा में लेखपाल की रिश्वत नहीं मिलने पर किसान से दबंगई, वीडियो वायरल होने पर डीएम ने किया सस्पेंड।

➡️ लेखपाल की तानाशाही सामने आई है। जमीन की पैमाइश के लिए चारपाई पर बैठा लेखपाल किसान से पैसे की डिमांड करता है। जमीन पर बैठा किसान और उसकी पत्नी जब पैसे देने में असमर्थता जताते हैं तो गाली देता है। जूता दिखाकर कहता है- यही उतारकर मारुंगा ठीक हो जाओगे।
➡️मामला ताखा तहसील के कुदरैल गांव का है। यहां किसान राहुल शर्मा के जमीन का मामला ताखा तहसील में चल रहा है। इसी सिलसिले में लेखपाल किसान के घर आया था। घटना पुरानी है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

📰✍️लखनऊ में हिप्नोटाइज करके सामान चुराने के शक में चार नकली साधुओं की लोगो ने की जमकर पिटाई।
➡️ लखनऊ पुलिस की जांच में पता चला- ये कोई साधु नहीं हैं, सपेरे हैं, सिर्फ सम्मोहित करके ठगी करते हैं। मेरठ के रहने वाले हैं चारों युवक अमित, आकाश, सागर और अक्षय हैं। इन्हें गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

📰✍️आपसी खींचतान के चलते उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों पर नहीं हो पा रही है कार्यकर्ताओं की नियुक्ति।
➡️भाजपा में काफी समय से चल रही खींचतान में जहां एक खेमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है, वहीं दूसरा खेमा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का है, तो तीसरा खेमा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का है और चौथा खेमा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और संघ से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
➡️पार्टी सूत्रों का कहना हैं कि मुख्यमंत्री योगी राजनीतिक नियुक्तियों में दखल नहीं देते हैं। संगठन की तरफ से जब पूछा जाता है तो वह अपने नाम देते हैं। पार्टी की ओर से जो प्रस्ताव आता हैं उसे मंजूरी दे देते हैं। लेकिन बाकी तीन खेमों में अपने करीबी लोगों को राजनीतिक नियुक्तियों में उपकृत करने की होड़ लगी हुई है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जयपुर के होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी।
➡️हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी थी। इस दौरान 14 साल का बच्चा दूल्हे की मां का बैग उठाकर ले गया। बैग में ज्यादातर ज्वैलरी डायमंड की थी। होटल में कुल 180 लोग मौजूद थे।

📰✍️ब्राजील में कटी पतंग की तरह गिरा विमान, दर्दनाक हादसे में 62 लोगों की मौत की खबर, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के मेंबर शामिल।
देखिए लाइव दृश्य👇
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।