चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ नुमाइश में आज शाम पंजाबी सिंगर काका लगाएंगे पंजाबी तड़का, एंट्री पास को लेकर लोगों में मची होड़, सुरक्षा हेतु प्रशासन अलर्ट।


📰✍️ दिल्ली एनसीआर में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली कुछ राहत; आंधी, तेज हवा और बारिश ने बदला मौसम का मिजाज।

📰✍️ जिला प्रदर्शनी में बुधवार रात विभिन्न शहरों से आए मशहूर शायरों ने जमाई मुशायरे की महफिल, नदीम अख्तर के संयोजन में हुआ कार्यक्रम, श्रोताओं की रही भारी संख्या।

➡️ शायर प्रो वसीम बरेलवी की सदारत और मशहूर बदायूं से आये शायर डा० हिलाल बदायूनी की निजामत में शायरों ने अपने कलामो को सुनाकर शमायीन को बांधे रखा। मुशायरे का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा एवं ठाकुर सुनील सिंह ने किया। सभी शायरो ने आयोजक नदीम अख्तर को शानें अदब अवार्ड से सम्मानित किया। शायर निजामी राही, शबीना अदीब, प्रोफ़ेसर वसीम बरेलवी साहब, जौहर कानपुरी, मंगल नसीम, डा अना देहलवी को सुनने के लिए श्रोता देर रात तक जमे रहे। शायर जहाज़ देवबन्दी, शायरा वंदना अनम, अज़हर इक़बाल, डॉ हिलाल बदायूँनी, फहद रईस अंसारी को भी श्रोताओं ने पसंद किया।

📰✍️ तीन बेटों ने मिलकर किया पिता का कत्ल, पुलिस ने घटना का खुलासा कर दो बेटों को किया गिरफ्तार।

➡️ ककोड़ क्षेत्र में पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने दो बेटों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान सत्यवीर के रुप में हुई। वह धनौरा गांव का रहने वाला था। पुलिस जांच में पता चला कि सत्यवीर के नाम 38 बीघा जमीन थी। वह शराब पीने, जुआ और सट्टा खेलने का आदि था। उसके दोनों बेटों इंद्रजीत और जैकी को डर था कि पिता जमीन बेच देंगे। इसी वजह से दोनों ने पिता की हत्या की योजना बनाई।
➡️एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार 1 अप्रैल की रात सत्यवीर शराब पीकर घर आया। बड़े बेटे इंद्रजीत ने उसके खाने में नींद की गोली मिला दी। जब सत्यवीर सो गया तब दोनों भाइयों ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों भाई शव को मोटरसाइकिल पर गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में फेंक आए। ककोड़ थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया दुपट्टा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है।

📰✍️कलश होटल में हुआ आनस्ट क्लब बुलंदशहर का शपथ ग्रहण समारोह, तुषार गुप्ता ने ली अध्यक्ष पद की शपथ।

➡️ आगामी सत्र के लिए तुषार गुप्ता को चुनाव अधिकारी मनीष मित्तल ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। आनस्ट क्लब की टीम को वरिष्ठ सदस्य डाक्टर वीरेंद्र गर्ग, विनय अग्रवाल, महेश अरोरा, शैलेन्द्र कौशिक की उपस्थिति में तुषार गुप्ता ने शपथ दिलाई और विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब में सहयोग करने वाले, सर्वाधिक उपस्थिति आदि कार्यों के लिए सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार धन्नू, सुनील अग्रवाल सर्राफ, संदीप अग्रवाल, डाक्टर कमलेन्द्र भारद्वाज, सीए मुकुल शर्मा, व्यापारी नेता नरेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

📰✍️चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, दंपति ने कूदकर बचाई जान।

➡️स्याना में अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। बुगरासी मार्ग स्थित हाजीपुर पुलिया के पास हादसा हुआ। स्कूटी पर सवार दंपति ने कूदकर अपनी जान बचाई। ग्राम रवानी कटीरी के रहने वाले रविंद्र और उनकी पत्नी कुंती नगर से घरेलू सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे। हाजीपुर रजवाहे के पास पहुंचते ही स्कूटी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी।
रविंद्र के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से स्कूटी में आग लगी। इस घटना ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

📰✍️पशु पक्षियों की सेवा में समर्पित श्री राधा माधव सत्संग मंडल बुलंदशहर द्वारा अमरमाया कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर में कराया गया सुंदरकांड का भव्य आयोजन।

➡️कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बुलाई गई सुंदरकांड मंडली का संस्था के अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने किया स्वागत। व्यवस्थाओं में अमित गोयल, विनोद गुप्ता, ध्रुव, पीयूष गोयल आदि का रहा विशेष सहयोग।

📰✍️बुलंदशहर के लाल तलाब को पुनर्जीवित कराने की कोशिश; श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल व महिला समिति ने किया सहयोग का वादा, जल्द शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बाराबंकी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दी।

➡️ मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पेड़ पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे। युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक सूरज पहाड़पुर गांव का निवासी था जबकि युवती निशा बानो पड़ोसी बिहुरा की रहने वाली थी। दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था। सामाजिक बंदिशों के चलते शादी संभव नहीं हो पाई। कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे लेकिन परिजनों के दबाव में लौट आए। इसके बाद सूरज के परिजनों ने तीन महीने पहले शादी कर दी।

📰✍️सीतापुर, यूपी में सनसनीखेज खुलासा; पुजारी ने छोटे बच्चों के साथ किए अपने कुकर्म छिपाने के लिए 4 लाख की सुपारी देकर करवाई थी दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बिहार में पारिवारिक विवाद में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या।

➡️ खगड़िया के बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चौथम थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला कैथी और जयप्रभा नगर के बीच गोदाम के निकट की बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मेदनी नगर निवासी कौशल सिंह के रुप में हुई है। मृतक कौशल सिंह जदयू में जिला महासचिव पद पर थे।
कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गोदाम गया हुआ था मृतक की पत्नी के मुताबिक उसी वक्त कौशल सिंह के भतीजे ने आकर गोली मार दी।

📰✍️जम्मू-कश्मीर: आतंकी घुसपैठ के बीच भारत-पाक सेना के अधिकारियों की मुलाकात, LoC पर काफी देर तक चली बैठक।

➡️ पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। बैठक में सीमा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। भारतीय सेना ने घुसपैठ और सीजफायर के उल्लंघन का मुद्दा भी उठाया।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇