चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ शहर के भूड़ चौराहा से सदर तहसील तक बनाए जा रहे डिवाइडर निर्माण में नहीं रखा जा रहा गुणवत्ता का ध्यान, सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने डीएम को लिखा पत्र।
➡️ डिवाइडर निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने डिवाइडर निर्माण की तकनीकि टीम से जांच कराने के लिए डीएम को एक पत्र लिखा है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने पत्र लिखकर बताया नगर के भूड़ चौराहा से डीएवी तिराहा तक बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है। डिवाइडर के निर्माण पर करीब नौ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। विधायक का आरोप है कि डिवाइडर निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके चलते जल्द ही इसके टूटने की संभावना है।

📰✍️ समाधान दिवस पर सिटी कोतवाली में डीएम और एसएसपी ने सुनी जनता की समस्याएं।

➡️नवंबर माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने कोतवाली नगर में समस्यायों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सिकंदराबाद कोतवाली में एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, आई दो शिकायत नहीं हुआ निस्तारण।

📰✍️शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दबंगों ने पीट पीटकर की युवक की हत्या, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत।

➡️ युवक शाम अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो दबंगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
लोगों को आता देख दबंग मौके से भाग गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे घर वाले युवक को लेकर सीएचसी भागे जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अरुण कुमार (22) के रुप में हुई है। मृतक के चाचा ने दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में सीओ शिकारपुर की बाइट👇

📰✍️नगर क्षेत्र में लाल तालाब निवासी सोनिया उर्फ सोना पुत्री रामचंद्र ने एसएसपी को पत्र लिखकर अपने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए ससुराल वालों के खिलाफ की शिकायत।
➡️सोनिया का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले डाबर थाना अरनिया निवासी सत्यप्रकाश शर्मा के पुत्र रिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की खातिर उसे घर से निकाल दिया और वो अपने मायके में रह रही है, उसका पति भी उसके साथ ही रहता था।
➡️जून में उसकी सास की मौत होने पर वो अपने पति के साथ ससुराल गई जहां पर ससुराल वालों ने तेरहवीं के बाद 10 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया और उसके पति को रोक लिया। सोनिया का आरोप हैं कि तब से वो कई बार ससुराल में फोन कर रही है उसके पति से बात नहीं कराई जा रही है उसने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

📰✍️सिकंदराबाद में निकली खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा, जगह-जगह पुष्ष वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत।

➡️श्री श्याम सेवा समिति की और से पांच दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव अखाड़े का आयोजन के तहत नगर में भव्य खाटू श्याम निशान यात्रा का शुभांरभ राधा कृष्ण मंदिर से हुआ। यात्रा नगर के हाईवे, दनकौर तिराहा, विजय द्वार, चौधरी बाजार, बड़ा बाजार, हनुमान चौक से होते हुए भजन लाल मंदिर पर सम्पन्न हुई। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया।

📰✍️गोपाष्टमी पर राष्ट्रीय क्रांति दल के अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने विधि-विधान से किया, गौ माता की सेवा कर किया आशीर्वाद प्राप्त।

➡️ जिलाध्यक्ष कुलवीर सिंह व जिला सचिव प्रशांत वर्मा ने कहा कामधेनु के रुप में गाय माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं। उन्होंने 5 कुंटल चारा, पालक, लोकी , गोभी अन्य हरि सब्जी खिलाकर सेवा की। इस अवसर पर भरत गौड़, ध्रुव शर्मा, ध्रुव ठाकुर, दीपेंद्र कुमार, भूरी चौधरी, आशीष, आकाश, हिमांशु, प्रिंस, कपिल रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

📰✍️ जहांगीराबाद में अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ की प्रदेश महामंत्री अंशु शर्मा ने की गौ माता की सेवा।

➡️ गौ माता की सेवा कर अंशु ने कहा कि गौ माता की सेवा से मिलते हैं अनेक लाभ। आम जनता से गोमाता की सेवा से मिलने वाले फल की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गौशाला में गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया।

📰✍️बुलन्दशहर के ग़ुलावठी थाना क्षेत्र के गाँव कैथाला में इंस्टाग्राम ने भैंसे को मालिक से मिलवाया, एक साल पहले चोरी हुआ था किसान मोहित का भैंसा।
➡️ एक माह पूर्व मोहित को दिखा था इंस्टाग्राम पर भैंसे का फोटो। पुलिस की जांच में मेरठ के मवाना क्षेत्र में एक किसान के पास मिला मोहित का भैंसा। पुलिस ने मोहित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की शुरू।

📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र के भटपुरा रोड स्थित रघुनाथ गौशाला पर गोपाष्टमी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शांतिकुंज की टीम ने हवन करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
➡️ इस दौरान सभी भक्तों द्वारा गौ पूजन किया गया एवं इसके बाद प्रसादी की व्यवस्था की गई। आयोजन को सफल बनाने में अरुण चीनी वाले, अवधेश कुमार गोयल, हरिओम मित्तल, सुधीर जैन और अरविंद कुमार गोयल का रहा विशेष सहयोग। गौशाला के प्रबन्धक प्रवीण कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल एवं गौ सेवक प्रियंक मित्तल ने प्रतिवर्ष गौशाला में इसी प्रकार के कार्यक्रम कराने का दिया आश्वासन।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️22 जिला जज सहित 24 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना।

➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 22 जिला जजों व 2 एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया है। बबिता रानी को जिला जज सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली, रंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है।
➡️रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असिम कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किया गया है।

📰✍️आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर में घुसी बस, 5 की मौत, 17 घायल, मरने वालों में मां बेटी शामिल।

➡️फिरोजाबाद में एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई, बस सवार सभी एक ही परिवार के हैं। मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी बस का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। बस सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया।
➡️लखनऊ निवासी संदीप के 4 साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन था। बस से पूरा परिवार मथुरा गया था। रात में परिवार लौट रहा था तभी हादसा हो गया। मौके पर संदीप की पत्नी नीता (42) और बेटी लव शिखा (13) और नैतिक (15) की मौत हो गई। हादसे में 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान सुनीता (28) और अनुज (16) की मौत हो गई।

📰✍️सीएम योगी ने कहा- AMU में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए, जनता से खिलवाड़ कर रहे सपा-कांग्रेस।

➡️ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एएमयू में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए। एएमयू को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर बहस हो रही है लेकिन यह कैसे हो सकता है कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र से बजट मिलता हो वहां अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत कोटा देने की तैयारी हो रही है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारत ने 61 रन से जीता पहला टी-20, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैमसन की सेंचुरी।

➡️डरबन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर भारत ने 202 रन बनाए। साउथ अफ्रीका 141 रन बनाकर सिमट गई। भारत से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़, दहशतगर्द ढेर।

➡️ जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇