10 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ बीती रात भारत का पाकिस्तान पर प्रचंड प्रहार… इस्लामाबाद में भारतीय सेना ने दागी मिसाइलें; कई एयरबेस पर भीषण ब्लास्ट।

➡️भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह कई पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर शक्तिशाली विस्फोटों की सूचना मिली, जिसमें राजधानी इस्लामाबाद के पास एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भी शामिल है।

📰✍️भारत पाक युद्ध के बीच जनपदके रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में शुरू हुई सघन चैकिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, RPF और GRP के जवान यात्रियों पर रख रहे पैनी नजर।

📰✍️भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ IPL.

➡️आईपीएल 2025 को लेकर खबर आई हैं इसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए नहीं बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक सभी जिम्मेदारों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों की भावनाओं और चिंताओं ब्रॉडकास्टर से संबंधित बातें भी हुईं। इस पर बीसीसीआई ने भारतीय सैन्य बलों की ताकत और उनकी तैयारी पर पूरा भरोसा जताया। साथ ही सभी हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया। बता दें इससे पहले आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए जाने की बात आई थी। पाकिस्तान से चल रहे युद्ध को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी रद्द कर दिया गया था।

📰✍️नए कप्तान के सख्त एक्शन से अधीनस्थों में मचा हड़कंप।

➡️बुलंदशहर में नए कप्तान को सिर्फ दो सप्ताह हुए हैं जनपद का चार्ज संभालें हुए और सख्त एक्शन से अधीनस्थों में हड़कंप मचा है। शिकायतों पर कार्रवाई के बाद बताते हैं कि कोतवाली प्रभारियों की गोपनीय जांच कराई जा रही है।
जनपद में कई थानों में तैनात कोतवाल जल्द ही हटाए जा सकतें हैं बताया जा रहा है कि कप्तान जल्द फेरबदल कर सकते हैं। कई सर्किल के सीओ भी जा सकते हैं। कप्तान को चार्ज संभालें अभी 15 दिन हुए हैं और 15 पुलिसकर्मी नप चुके हैं। जिसमें एक दारोगा समेत 3 सिपाही पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। वहीं लापरवाही पर दो कोतवाली प्रभारी नप चुके हैं। इसके अलावा दो दरोगा लाइन हाजिर किये हैं कुल 7 सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है।

📰✍️घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपी पकड़कर भेजे गए जेल।

➡️ कोतवाली देहात में गांव मंशागड़ी नगलिया में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों एवं महिलाओं पर धारदार हथियारों से हमला बोला और फरार हो गए। एएसपी ऋजुल कुमार के निर्देश पर घटना के 12 घण्टों के भीतर चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। थाना कोतवाली देहात में एक ही जाति के दो पक्षों में पूर्व से चल रही रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इस प्रकरण में थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस ऋजुल कुमार का कहना है कि मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

📰✍️ अचानक डिबाई थाने पहुंचे डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी, मचा हड़कंप।

➡️थाने के समस्त रिकॉर्ड चेक कर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए बस स्टैंड में कराए गति नियंत्रण का एनाउंसमेंट, मौजूदा हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर रखे निगरानी, निरीक्षण के दौरान एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, सीओ शोभित कुमार भी उपस्थित रहे।

📰✍️12 मई को बुलंदशहर के शांतिदीप गार्डन में होगा भाजपा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंडल अध्यक्ष सम्मेलन।

➡️ भाजपा कार्यालय पर 12 मई को पश्चिम क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की होने जा रही बैठक की व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि 12 मई को शांतिदीप गार्डन में भाजपा पश्चिम क्षेत्र के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की उपस्थिति होगी। बैठक में संतोष वाल्मीकि, भवतोष गुर्जर, दीपक दूल्हेरा, भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, आनंद चौधरी और अभिनव वर्मा मौजूद रहे।

📰✍️राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने अफसरों के साथ समीक्षा करते हुए जनसमस्याओं को सुना।

➡️ अध्यक्ष राज्य महिला आयोग डॉ बबीता चौहान द्वारा जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना, इत्यादि योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह रुकवाकर काउंसिलिंग कराई जाती है और अनाथ बच्चों का पुनर्वास कराया जाता है।

➡️बैठक में 10 महिलाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए जिनका सम्बन्धित विभागों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष द्वारा ग्राम मिर्जापुर आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर बेटियों का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही महिला चिकित्सालय बुलन्दशहर में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की।

📰✍️बुलंदशहर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आज लगेगी लोक अदालत, हाई कोर्ट के न्यायधीश सिद्धार्थ करेंगे लोक अदालत का शुभारंभ।

📰✍️अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और सामाजिक संगठनो ने मिलकर धूमधाम से मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती।

➡️ इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा को महाराणा प्रताप चौक से निकाला गया। सुबह हवन पूजा की गई। महासभा के राष्ट्रीय सचिव ठा० पृथ्वीराज सिंह, उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, अनिल सिसोदिया, सांसद भोला सिंह, जीतू ठाकुर, विकास चौहान, डम्बर प्रधान, हिमांशु राणा, हर्ष ठाकुर, प्रशांत सिंह, हेमन्त सिंह आदि मौजूद रहे।

📰✍️भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा समर कैंप का तीसरा दिन; महिला समिति द्वारा लाल तलाब स्थित प्राइमरी स्कूल में अंशु जिंदल, सीमा बंसल एवं गरिमा ने बच्चों को सिखाया मेहंदी लगाना। कार्यक्रम में अंशु, शुभ्रा, दीपा, रेनू, सीमा, गरिमा, अंशिका आदि सभी महिलाओं की भागीदारी रही।

📰✍️महाराणा प्रताप जयंती पर बच्चों को कराया स्कूल में भोजन।

➡️ चोला क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी सिद्धार्थ सोलंकी उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त हो गए है। महापुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ सोलंकी ने सुंदर किरण पब्लिक स्कूल खानपुर में विद्यार्थियों को भोजन खिलाया। स्कूल प्रबन्धक रिंकू सोलंकी ने बताया सिद्धार्थ सोलंकी ने सुंदर किरण पब्लिक स्कूल में काफी समय दिया सभी बच्चों को लगन से पढ़ाया। सिद्धार्थ सोलंकी का सिलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस में हो गया है। सिद्धार्थ सोलंकी के पिता संजीव सोलंकी का कहना है कि महापुरुष महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है इस बार स्कूल के बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है।

📰✍️औरंगाबाद के मौहल्ला अजीजाबाद में स्थित मां चामुण्डा मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव; खाटू श्याम के भजनों पर जमकर थिरके सैकड़ों श्रद्धालु

➡️ देर रात्रि तक आयोजित महोत्सव में भजन गायक हिमांशु अग्रवाल, सोनू सैनी, अजय गोयल, सुरेश चंद्र पंसारी, चन्द्रभान शर्मा उर्फ चंदू आदि द्वारा गाए श्याम प्यारे के मनोहारी भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य यजमान सुरेन्द्र शर्मा ने सपत्नी शारदा शर्मा संग श्री श्याम प्यारे की अखण्ड ज्योति प्रचण्ड करके किया गया। बाबा के भोग-आरती के उपरांत श्रद्धालुओं छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सीडीओ से अभद्रता करने पर शाहजहांपुर में विद्युत एसई सस्पेंड।

➡️ मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी की संस्तुति पर की गई है। आफिसर्स कालोनी में सीडीओ अपराजिता सिंह के आवास पर लगे स्मार्ट मीटर में तकनीकी खराबी से हाई वोल्टेज आने पर कई उपकरण खराब हो गए थे। जब सीडीओ ने इस मामले में अधीक्षण अभियंता से संपर्क किया तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि अधीक्षण अभियंता के खिलाफ आम जनता और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली हैं। एक बैठक में पार्षदों ने भी अभद्रता का आरोप लगाया था।

📰✍️फिरोजाबाद में बंद फैक्ट्री में मिले दो शव, पुलिस जांच में जुटी।

➡️ नगला मवासी गांव में बंद फैक्ट्री परिसर में दो व्यक्तियों के शव मिले। शवों के पास नींबू, पानी का ग्लास और लड्डू पड़े थे। मौके पर एक पेड़ पर पुतला भी टंगा मिला। मृतकों की पहचान जसराना के गोकुल का नगला निवासी रामनाथ और इंदिरानगर निवासी पूरन सिंह के रुप में हुई। दोनों दूर के रिश्ते में साले-बहनोई थे। पूरन राजगीरी के साथ भगत का काम करता था। रामनाथ तीन दिन पहले शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह पूरन के घर गया । गुरुवार सुबह दोनों एक घंटे में लौटने की बात कहकर बाइक से निकले और फिर वापस नहीं लौटे।

📰✍️लखनऊ में पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, सभी को वापस काम पर बुलाया।

➡️ पुलिस विभाग ने लखनऊ पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अगले आदेश तक कोई भी जवान वरिष्ठ अधिकारियों की इजाजत के बिना छुट्टी पर नहीं जा सकता। पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें तत्काल डयूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार सीएल और ईएल किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं मिलेगी। आदेश में कहा गया है विशेष परिस्थितियों में छुट्टी मिल सकती है। इसके लिए कमिश्नरेट स्तर का कोई भी अधिकारी स्वीकृति नहीं देगा। छुट्टी लेने के लिए अग्रिम आदेश तक संबंधित पुलिस उपायुक्त से स्वीकृति लेनी होगी। संयुक्त आयुक्त ने लिखा हैं यह आदेश लखनऊ पुलिस आयुक्त की और से दिया जा रहा है। इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पंजाब के फिरोजपुर में धमाका, बजने लगा इमरजेंसी सायरन; पठानकोट समेत कई जिलों में ब्लैक आउट।

➡️ पंजाब के फिरोजपुर में धमाके की आवाज़ सुनी गई जिसके बाद वहां इमरजेंसी सायरन बजने लगा। फिरोजपुर धमाका के बाद गुरदासपुर जालंधर और पठानकोट सहित कई जिलों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। पहले ही पावर कट कर दिया गया था।

📰✍️’जहां मैं हूं, वहां धमाके हो रहे हैं’, CM उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की अपील; बोले- सड़कों पर न निकलें।

➡️ जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम को धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जम्मू और सांबा में ब्लैक आउट हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जम्मू के आसपास धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: