चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जनपद में पहली बारिश ने ही दिखा दिया अफसरों की लापरवाही का आइना, मंगलवार रात हुई बारिश ने खोली काफी समय से चल रही नालों की सफाई की पोल।
➡️ शहर की मुख्य सड़के हो गई जलमग्न, बारिश से डीएम रोड, चार खंबा तिराहा, साठा, ईदगाह रोड, काला आम चौराहा आदि स्थानों पर देखने को मिला जलभराव। बारिश ने जल निकासी व्यवस्था की कमियों को भी किया उजागर, इसमें सबसे अधिक ईटा रोड़ी, टीचर्स कालोनी और साठा इलाके के लोगों को हुई परेशानी, सड़कों से होते हुए घरों में घुस गया बारिश का पानी, जिससे लोगों को हुआ काफी नुकसान।
➡️साठा में प्राचीन देवी मंदिर में भर गया डेढ़ से दो फीट पानी, लोगों का कहना है महीनों से नहीं हुई नालों की सफाई, नगर पालिका में कई बार की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई। जलभराव से पानी में गंदगी और मच्छरों का हुआ जमावड़ा, बीमारियों का बढ़ा खतरा।

📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुँची फायर फाइटर्स की पाँच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
➡️ मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे लगी फैक्ट्री में आग, आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से ही आसमान में दिख रहा था धुंए का गुब्बार और आग की लपटें। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की फैक्ट्रियों को आग का दायरा बढ़ने की आंशका के चलते कराया गया खाली। अग्निकांड से टायर फैक्ट्री में बताया जा रहा बड़ा नुकसान।


📰✍️ मिठाई नहीं जहर खा रही बुलंदशहर की जनता; नरसेना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री पर की गई छापामार कार्रवाई में मिली 350 किलो जहरीली मिठाई और 13 पेटी एक्सपायर्ड नूडल्स।

➡️फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम की कार्रवाई के बाद इलाके में मचा हड़कंप, आम की पेटियों में पैक कर किया जाता था जानलेवा मिठाई को सप्लाई। फैक्ट्री में रिफाइंड, पामोलीन ऑयल और स्किम्ड मिल्क पाउडर से बनाई जा रही थी जानलेवा मिठाई। टीम ने मिठाई, पामोलीन आयल, रिफाइंड, स्किम्ड मिल्क पाउडर समेत 6 नमूने भेजे प्रयोगशाला। साथ ही 350 किलो जहरीली मिठाई और 13 पेटी एक्सपायर्ड नूडल्स को भी किया गया नष्ट।

📰✍️40 लाख पौधारोपण लक्ष्य के साथ बुलंदशहर में वृक्षारोपण अभियान शुरू, चोला फायरिंग रेंज से मंत्री दिनेश खटीक ने की शुरुआत।

➡️चोला फायरिंग रेंज में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पौधारोपण जन अभियान 2.0 का किया शुभारंभ, 40 लाख पौधारोपण लक्ष्य के साथ शक्ति वन, शौर्य वन व सहजन भंडारा जैसे नवाचारों की शुरुआत; जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, आयुक्त, डीएम, एसएसपी, वीसी विकास प्राधिकरण, सीडीओ समेत कई अफसर व स्कूली बच्चे रहे शामिल।

📰✍️अरनिया क्षेत्र के गांव नागलिया मुनि में हंगामा; ग्राम समाज की भूमि पर बिना अनुमति ग्रामीणों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा कर दी स्थापित।

➡️ सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, मामला बढ़ता हुआ देख मौके पर पहुंचे एडीएम और एसपी देहात, साथ ही कई थानों की पुलिस और PAC बल बुलाया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर हटवाई प्रतिमा, मामले को कराया शांत। गांव को छावनी में तब्दील कर ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात।


📰✍️सावन व कांवड़ यात्रा को लेकर रामघाट, अनूपशहर और नरौरा घाटों पर डीएम-एसएसपी का निरीक्षण; बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोर व चेंजिंग रूम के निर्देश।

➡️जिलाधिकारी श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सावन व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डिबाई स्थित रामघाट, नरौरा बैराज व अनूपशहर के मस्तराम व बवस्टरगंज गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोर की तैनाती, कटान वाले स्थानों पर ठोस प्रबंध करने व महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए। नगर पंचायतों को साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, एनएचएआई को नरौरा बैराज की सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डिबाई के एसडीएम अंगद यादव, अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका, डीपीआरओ नवीन मिश्रा व नगर निकाय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

📰✍️दो दिन पहले महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा से बदसलूकी करने वाले दोनों सिपाही निलंबित।
➡️दोनों सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी से नशे की हालत में की थी बदसलूकी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर एएसपी ऋजुल को सौंपी थी जांच। एएसपी ऋजुल की रिपोर्ट पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड।

📰✍️महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत का खुर्जा दौरा, किया जटिया अस्पताल निरीक्षण व महिला जनसुनवाई।

➡️राज्य महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत ने खुर्जा जटिया अस्पताल में मरीजों से संवाद कर सफाई के निर्देश दिए, तहसील सभागार में महिला-बाल कल्याण योजनाओं की समीक्षा कर पात्रों तक लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए; जनसुनवाई में 22 शिकायतें सुनीं, दादू पॉटरी की महिला कारीगरों से संवाद किया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी और तहसील स्तरीय अफसर रहे मौजूद।

📰✍️1200 ग्राम गांजा सहित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कपिल गिरफ्तार, बीबीनगर पुलिस की सक्रियता से अपराधी पहुंचा जेल।
➡️पुलिस ने कुचेसर साईं मंदिर के पास चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर कपिल को किया गिरफ्तार। नंगला उग्रसैन निवासी कपिल पर पहले से लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट व गुण्डा एक्ट समेत बीबीनगर और कोतवाली देहात थानों में 9 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज।


📰✍️दानपुर हत्याकांड: 3 दोषियों को उम्रकैद, 20-20 हजार जुर्माना! सख्त पैरवी, तेज़ कार्रवाई – बुलन्दशहर पुलिस की बड़ी सफलता।
➡️ डिबाई क्षेत्र के दानपुर निवासी अतुल कुमार के पिता की 2022 में गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों—एहसान उर्फ जोडिया (नदरई, कासगंज), सोनू व सेठ (दोनों रोहिन्दा, अरनिया)—को एडीजे अनूपशहर विनीत चौधरी की अदालत ने सुनाई सजा। मॉनीटरिंग सैल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह की निगरानी, अभियोजक भूपेन्द्र सिंह राजपूत की प्रभावी पैरवी, तथा कोर्ट कार्यवाही में सिपाही अमित कुमार व विशाल कुमार का रहा अहम योगदान।

📰✍️पहासु में कासगंज-अलीगढ़-बुलन्दशहर में सक्रिय संगठित चोरी गैंग का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, नकदी-तमंचा-कार बरामद।

➡️थाना पहासु व स्वाट टीम देहात ने अटैरना बंबा के पास आम के बाग से गैंग के 4 सदस्यों—नीरज (बजेडा, गुलावठी), उसकी पत्नी दीपा, अंकित व उसकी पत्नी पूनम (छेरत सिकंदरपुर, जंवा, अलीगढ़)—को किया गिरफ्तार। इनके कब्जे से 16,370 रुपये नकद, सोने-चांदी जैसे दिखने वाले आभूषण, 1 तमंचा, कारतूस, छुरी, चोरी में प्रयुक्त ईको कार व बाइक बरामद। गिरोह ने 23 अप्रैल को कस्बा पहासु में घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम। गिरफ्तार चारों के विरुद्ध डिबाई, स्याना, कासगंज, अलीगढ़ समेत कई थानों में लूट, चोरी, शस्त्र व BNS की गंभीर धाराओं में मुकदमे हैं दर्ज।

📰✍️जहांगीराबाद में शराब ठेके पर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 46 पेटी शराब बरामद।

➡️ बुद्ध की पैठ चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरों ने दुकान से 76 पेटी शराब, 5000 रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर चुराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, फुटेज में चोर अलीगढ़ से एटा की तरफ जाते दिखे। इस सुराग पर चलते हुए पुलिस ने एटा और कासगंज से तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला आरोपियों ने 30 पेटी शराब बेच दी। पुलिस ने 46 पेटी शराब बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में एटा निवासी अनूप और लालू उर्फ राहुल और कासगंज निवासी अनूप को पकड़कर इनके पास से एक टीयूवी कार और तीन तमंचे बरामद किए हैं।

📰✍️निजी कालेज प्रबंधन पर छात्रों ने लगाया फेल करने और गैर हाजिरी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप।

➡️ एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ वसूली का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश के समय अच्छी फैकल्टी और हॉस्टल सुविधाओं का वादा किया था लेकिन अब इन वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है। एनएसयूआई शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ के नेतृत्व में छात्र जिला प्रशासन से मिले। छात्रों ने कॉलेज के डायरेक्टर और स्टाफ पर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कॉलेज प्रबंधन फेल करने और गैर हाजिरी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। विरोध करने पर छात्रों को फेल करने और परीक्षा में न बैठने देने की धमकी दी जा रही है।

📰✍️बुलंदशहर के छतारी निवासी निवासी देवर भाभी की फिरोजाबाद में रेल से कटकर मौत।
➡️ प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 3 की तरफ रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से शनि और उसकी भाभी सोनमति की हो गई मौत। शनि अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण समारोह में आए थे। वो अपने साथ आए बच्चों को प्लेटफॉर्म 2 से 3 पर ले जा रहे थे। हादसे में 4 बच्चे बाल-बाल बच गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर यात्रियों ने फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल किया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश के 22 सीनियर पीसीएस अफसरों को मिला आईएएस कैडर। 👇


📰✍️468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत; गाजियाबाद में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 468 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

📰✍️कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच मतभेद के बाद आया नया मोड़, हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. हरिदत्त नेमी ने बतौर सीएमओ किया ज्वाइन।

➡️ वहीं शासन से नियुक्त सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी सीएमओ दफ्तर में डटे हैं। फिलहाल शासन को इस मामले की सूचना दे दी गई है। दफ्तर में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सीएमओ दफ्तर में अब डॉ. नेमी के ज्वाइन करते ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं डॉ. नेमी ने यहां ज्वाइन करने के साथ ही कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर बहाली हुई है। इसी आदेश पर उन्होंने ज्वाइन भी किया है। फाइलों को भी पलटना शुरु कर दिया है। सीएमओ के चैंबर में ही डॉ. उदयनाथ बगल में बैठे नजर आए। डॉ. नेमी ने सभी एसीएमओ के साथ बैठक भी की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️वडोदरा, गुजरात में टूटा 45 वर्ष पुराना महीसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज, मरने वालों की संख्या हुई 9, और 6 घायल।
➡️गुजरात के वडोदरा में मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना ब्रिज मंगलवार सुबह अचानक टूट गया। इस हादसे में ब्रिज से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो समेत कई वाहन नदी में गिर गए। हादसे में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच चुकी है, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

📰✍️राजस्थान के चूरु में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौत।
➡️ राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। हादसे से पहले तकनीकी कारणों से पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए। सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह जेट ट्विट सीटर था ट्विन सीटर जेट ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाता है।

📰✍️पटना एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, पक्षी से टकराने पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग।
➡️ फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद पायलट को विमान के थरथराने का एहसास हुआ। जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान पटना एयरपोर्ट पर वापस सुरक्षित तरीके से उतार दिया। जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E 5009 ने बुधवार सुबह 8.45 में पटना से उड़ान भरी और नौ बजे के आसपास रनवे पर लौट गई।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇