10 फरवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ स्याना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन; कमिश्नर ने किया शुभारंभ, डीएम श्रुति भी रहीं मौजूद।

➡️त्यागी समाज साझी विरासत न्यास के तत्वाधान में यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का शुभारम्भ आयुक्त डॉ० ऋषिकेश भास्कर यशोद द्वारा किया गया। जांच शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच करके परामर्श दिया गया। आयुक्त ने शिविर का आयोजन करने पर यथार्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर कपिल त्यागी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के गरीब, जरुरतमंदों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यकता के अनुसार उपचार के लिए परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, एडीएम प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, एसडीएम गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️ खुर्जा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह और ज्वेलर को पकड़कर चोरी के जेवरात किए बरामद।

➡️ खुर्जा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। किला मेवई गांव से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ज्वैलर सहित पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण, 90 हजार रुपए नगद, बाइक और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने 24 जनवरी की रात खुर्जा नगर की चंद्रलोक कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर के अनुसार यह गिरोह क्षेत्र में सक्रिय था। गिरोह में शामिल ज्वैलर चोरी का माल खरीदकर उसे गलाने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम वर्मा, अमित, दीपक, सत्यम और राहुल शामिल हैं ।

📰✍️योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन; भाजपा विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की कवायद शुरू।

➡️ माननीयों को बेदाग करने की सरकार की तैयारी शुरू,  जिला प्रशासन ने शासन को भेजी सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह और खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के खिलाफ दर्ज केस स्टेट्स रिपोर्ट।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।

➡️युवक की मौत से ग्रामीण और परिजनों में सस्पेंस, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अहमदगढ़ थाना पुलिस, चिता से युवक के शव को उठाया। पुलिस ने चिता पर से शव को उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️सिकंदराबाद में 6 वर्षीय मासूम बच्ची से अज्ञात युवक ने की दरिंदगी, दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया।

➡️ घर के आगे खेल रही बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया था अज्ञात बाइक सवार। परिवार की शिकायत पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ईंट के भट्टे के पास हुई बच्ची से हैवानियत, ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता है पीड़ित परिवार।

📰✍️कृष्णा फाउंडेशन के दिव्यांग मूकबधिर बच्चों ने महामहिम राज्यपाल से की भेंट।

➡️ भेंट के दौरान श्रीमती पटेल ने मूक बधिर बच्चों गायत्री, विनेश राजपूत, परी चौधरी, दीपांशी बैंसला से सांकेतिक भाषा में वार्तालाप किया। नुमाइश मैदान के समीप स्थित कृष्णा फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र के दिव्यांग बच्चों को संस्था के संरक्षक राजा सैफी द्वारा लखनऊ राज भवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कराई। मूक बधिर बच्चों को राजभवन में विजिट कराई और विशेष शिक्षा के बारे में बताया। राजा सैफी ने बताया कि हम दिव्यांग बच्चों को समय समय पर इस प्रकार भ्रमण करा रहे है ताकि दिव्यांग बच्चे अपने आप को किसी से भी कम ना समझे। पुनर्वास विशेषज्ञ श्रीमती रॉबिन नागर ने मूक बधिर बच्चो की सांकेतिक भाषा को अनुवाद कर राज्यपाल महोदया को बताया किस प्रकार इन बच्चों को समाज और शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है। कृष्णा फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र पर शिक्षा प्राप्त कर रहे मूक बधिर बच्चे सिलाई कढ़ाई बुनाई कंप्यूटर शिक्षा में भी निपूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर कृष्णा फाउंडेशन ट्रस्ट के पुष्पेन्द्र नागर, गौरव शर्मा और मूक बधिर बच्चे साथ रहे।

📰✍️स्याना में बीमार महिला को अस्पताल लेकर जा रहे बाइक सवारों में कार ने मारी टक्कर, कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।

➡️हादसे में बीबी नगर निवासी नितिन, वीरपाल और उसकी पत्नी आशा घायल, आशा की हालत गंभीर, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज की‌ एफआईआर।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सोनभद्र में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और ट्रेलर में टक्कर; चार लोगों की मौत, छह लोग घायल।

➡️ हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ जा रहे थे। सुबह यह दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर लक्ष्मीबाई पत्नी रामकुमार यादव निवासी छत्तीसगढ़, अनिल प्रधान निवासी पुसौर, ठाकुर राम निवासी छत्तीसगढ़ और रुक्मिणी यादव पत्नी ठाकुर राम की मौत हो गई।

📰✍️मथुरा में महाकुंभ गए फौजी के घर से चोर ले गए लाखों की नगदी और जेवरात।

➡️ जमुनापार क्षेत्र में गुजरात में तैनात फौजी राजेंद्र सिंह के घर से चोरों ने 30 लाख रुपये के आभूषण और नकदी साफ कर दी। घटना उस समय हुई जब परिवार महाकुंभ स्नान के लिए गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक श्रीजी कुंज कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह 3 फरवरी को अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए जहां से 6 फरवरी को लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बाहरी गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। थाना प्रभारी छोटे लाल के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की है लेकिन अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।

📰✍️प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला।

➡️ अखाड़े की ही आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर हमले का आरोप है। ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के खिलाफ थीं हिमांगी सखी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️शादी में डांस करते समय अचानक आया हार्ट अटैक, स्टेज से गिरी युवती और हो गई मौत।

➡️ विदिशा में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 22 वर्षीय परिणीता जैन की अचानक मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

📰✍️बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, अब तक 31 नक्सली ढेर; दो जवान भी शहीद।

➡️ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि, हमले में दो जवान भी शहीद हुए हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: