चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ एक के बाद एक छापों से मिलावटखोरों के छूट रहे पसीने, शुक्रवार को FDA ने खुर्जा, अनूपशहर और जहांगीराबाद में की छापेमारी, मचा हड़कंप।
➡️खुर्जा की पुरानी सब्जी मण्डी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मोहम्मद जाहिद के किराना स्टोर से मिर्च पाउडर व हल्दी पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया और मोहम्मद कासिम के किराना स्टोर से मिर्च पाउडर के साथ हल्दी पाउडर का नमूना संग्रहित किया । दोनो दुकानों में लगभग 35 हजार रुपये का मिर्च व हल्दी पाउडर सीज किया, 8 हजार रुपये के एक्सपायरी डेट के मसाले नष्ट कराये।
➡️इसके अलावा तहसील अनूपशहर में जहांगीराबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुनेन्द्र सिंह ने स्वीट्स विक्रेता दिपांशु के यहां से खोया का नमूना लिया तथा अनूपशहर में पेठा विक्रेता राजेश कुमार से पेठा का नमूना लिया है। डीएम और एडीएम के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार की देखरेख में हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी की जनपद में हो रही है प्रशंसा।

📰✍️ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डीप फ्रीजर में बीयर की कैन मिलने के बाद सीएमओ ने लिया एक्शन, अधिकारी सस्पेंड।
➡️बुलंदशहर के सरकारी अस्पताल में वेक्सीन की कोल्डचेन में बीयर की बोतलें ठंडी होने के प्रकरण में सीएमओ ने किया टीकाकरण अधिकारी को सस्पेंड , सरकारी अस्पताल में चल रहे मयखाने के खुलासे में संलिप्त विभागीय कर्मचारी को भी तलाश रहा है विभाग ।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, जिला प्रदर्शनी के बैरन हाल में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, हवा में गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

➡️ सेल्फी पॉइंट पर बच्चों के साथ ली सेल्फी, भारत के वीर सपूतों को किया याद, जनपद के क्रांतिकारी आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को भी किया गया सम्मानित। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह चौहान, डीएम, दोनों एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और पालिका अध्यक्ष रहे मौजूद।

📰✍️ किसानों ने किया चक्का जाम, 50 से अधिक ट्रैक्टरों में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों किसान।
➡️एमएसपी कानून और गन्ना समर्थन मूल्य समेत तमाम मांगों को लेकर भाकियू-संयुक्त किसान मोर्चा ने किया चक्का जाम, किसानों ने कलक्ट्रेट गेट पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ की नारेबाजी। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस का रहा कड़ा पहरा।

📰✍️ ककोड़ पुलिस के हत्थे चढ़े बिजली की लाइन चोरी करने वाले गिरोह के 8 शातिर गुर्गे, 800 क्विंटल विद्युत तार सहित गिरफ्तार।
➡️गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे स 800 क्विंटल विद्युत तार, कार, माल वाहक, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद। बुलन्दशहर और मथुरा समेत कई जनपदों में विद्युत लाइन का तार चोरी कर मचा रखा था आतंक।

📰✍️काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष महोत्सव, दो दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

➡️ जिला अस्पताल में राष्ट्र चेतना मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप रहे मुख्य अतिथि। इस दौरान विधायक लक्ष्मीराज सिंह, डीएम, एसपी देहात, सीएमओ, राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह आदि रहे मौजूद।

📰✍️ भोले के विशाल भंडारे का भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने किया आयोजन, हजारों लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण।

➡️काला आम पर स्थित कलश होटल में भंडारे में भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्यों ने बारह बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों को प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, संगठन सचिव सुमन शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, अंकुर अग्रवाल, सोनू बृजवासी, तरुण गोयल, राजपाल सिंह वर्मा, नीरज तायल, नितिन सचदेवा, विशाल जालान, सतेन्द्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जिला महिला संयोजिका आश्री अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, सरदार जोगेन्दर सिंह आदि सदस्यों ने किया सहयोग।

📰✍️ महाचंडी कमेटी की बैठक, शहर में 12 अक्टूबर को निकाली जाएगी महाचंडी जी की शोभायात्रा, अजय वर्मा बने अध्यक्ष।

➡️ कमेटी की बैठक में अजय वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, वरिष्ठ प्रभारी प्रताप वर्मा ने किया संचालन। बैठक में वरिष्ठ प्रभारी नीरज अग्रवाल व प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अखाड़ा उस्ताद प्रदीप कुमार भारद्वाज अध्यक्ष अजय वर्मा, मंत्री विभोर मित्तल, महामंत्री मनीष वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, अमित वर्मा, सुमित वर्मा, ज्ञानेश्वर दयाल, विमल वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन वर्मा, विवेक गुप्ता, गौरांश शर्मा, कमल पंडित, कपिल गौड़, जेपी गुप्ता, निखिल गुप्ता, मनोज वर्मा, योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

📰✍️ सिटी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बाइक रैली निकाल दिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन।

➡️ डीआईओएस ऑफिस से मोटरसाइकिल/स्कूटी रैली निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी को दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष मौहम्मद जाकिर ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

📰✍️सिकंदराबाद में परचून व्यापारी से नोटों का थैला छीनकर भागने वाला लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 19300 रुपये बरामद।
➡️एक सप्ताह पूर्व परचून व्यापारी से थैला छीनकर भाग गया था लुटेरा आसिफ, मुखबिर की सूचना पर सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी आसिफ पर सिकंदराबाद में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज।
➡️ उस समय व्यापारी ने थैले में 1 लाख 20 हजार रुपए, चाबी का गुच्छा व मोबाइल होने की रिपोर्ट लिखाई थी। लेकिन गिरफ्तार मुजरिम के पास से पुलिस को 19 हज़ार 300 ₹ बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने थैले में इतने ही रुपए होना कबूला व कहा इसके अलावा थैले में और कुछ भी नहीं था।

📰✍️अनूपशहर में बाइक चोरों का आतंक, पिछले 2 हफ्ते में आधा दर्जन बाइक हुई चोरी।
➡️ कस्बे में बैंकों, घरों और गंगा घाट के बाहर खड़ी बाइको को निशाना बना रहा है बाइक चोर गैंग, जांच में जुटी है पुलिस पर नही आ रहे बाइक चोर हाथ।

📰✍️ जहांगीराबाद में बेटे को खाना देने गई मां की ट्रक की चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
➡️ नगर के नवीन अनाज मंडी में बेटे को खाना देकर वापिस लौट रही थी मोहल्ला रोगनग्रान निवासी 50 वर्षीय महिला बाला, अचानक ट्रक की चपेट में आने से मौत, पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।

📰✍️ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को 5 साल की जेल और ₹20000 के अर्थ दंड की हुई सजा।
➡️ खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी आशु पुत्र अनवर ने साल 2018 में शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, न्यायाधीश शिवानंद ने दोषी पाए जाने पर सुनाई सजा।

📰✍️ गला काटकर हत्या करने के दो आरोपियों को आजीवन कारावास, 10 -10 हजार रुपए का लगाया गया आर्थिक दंड।
➡️ खुर्जा क्षेत्र के गांव सौधा हबीबपुर निवासी अरविंद और सुनील ने अपने ही गांव निवासी शिवम की वर्ष 2018 में गला काटकर करती थी हत्या, न्यायाधीश विजयपाल सिंह ने दोषी सिद्ध पाए जाने पर सुनाई सजा।

📰✍️ नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कठोर जेल और ₹25000 के अर्थ दंड की हुई सजा।
➡️ औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ीबकापुर निवासी नेमपाल पुत्र अमीचंद ने साल 2018 में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की दुस्साहसिक घटना को दिया था अंजाम, न्यायाधीश तरुण कुमार सिंह ने दोषी सिद्ध पाए जाने पर सुनाई सजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कंटेनर में पीछे से घुसी डीसीएम।

➡️शुक्रवार सुबह हाइवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से बेकाबू डीसीएम घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि डीसीएम सवार सभी पांच लोग केबिन फंस गए। कड़ी मशक्कत के सभी को बाहर निकाला गया। सभी लोगों की मौत हो गई।
➡️हादसा नेशनल हाइवे 31 पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास हुआ। पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहे ट्रेलर में डीजल कम हुआ तो ड्राइवर जगदीश सिंह ने जुनेदपुर कट के पास गाड़ी साइड में रोकी।
गाड़ी में गाड़ी मालिक सुखवंत सिंह का भतीजा जसविंदर सिंह भी सवार था। राहगीरों से पेट्रोल पंप की जानकारी करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रही बेकाबू डीसीएम उसमें टकरा गई।

📰✍️“मेरी मौत की जिम्मेदार अक्षरा है, इसे छोड़ना मत” बाँदा में मेरठ के MBBS स्टूडेंट रोहन ने जान देने से पहले बनाया लाइव वीडियो, गर्लफ्रेंड से पत्नि बनी अक्षरा को अपनी मौत का बताया जिम्मेदार।
सुसाइड से पहले का लाइव वीडियो…👇

📰✍️बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए भारत सरकार – गौरव बंसल
➡️ गाजियाबाद में गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं की हालत पर चिंता जताई है। गौरव ने कहा है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के षड्यंत्र के तहत बांग्लादेश के हालात बिगड़े हैं। जिसका सीधा असर वहां रहे रहे हिन्दू समुदाय पर पड़ रहा है। यह सब हमारे देश भारत को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।वहा की सेना और छात्र जमकर खूनी विद्रोह कर रहे हैं हिन्दू समाज के पुरुषों को मारा जा रहा है महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है। यह समय है कि भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और हिन्दू समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्हें भारत देश वापस लाकर स्थापित करना चाहिए।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पेरिस ओलंपिक: भारत को मिल गया छठा मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज।

➡️अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है, उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया, ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में छठा मेडल है, भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

📰✍️मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से आए बाहर, 17 महीने बाद हुए रिहा।
➡️आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए है, सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत दे दी, वो जेल से सीधे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की।

📰✍️फिर पटरी से उतरी रेल, कटिहार में पेट्रोल लदे 5 टैंकर वाली मालगाड़ी हुई बेपटरी।

➡️न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार (बिहार) आ रही तेल टैंकरों से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, ये हादसा शुक्रवार सुबह पौने 11 बजे कटिहार में कुमेदपुर के समीप हुआ।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।